शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

बाड़मेर,बेटियांे को हर क्षेत्र मंे प्रोत्साहित करेंः रतनू

बाड़मेर,बेटियांे को हर क्षेत्र मंे प्रोत्साहित करेंः रतनू


बाड़मेर,11 अक्टूबर। मौजूदा समय मंे बेटियां सभी क्षेत्रांे मंे अपना नाम रोशन कर रही है। अभिभावक एवं शिक्षक उनको नियमित रूप से बेहतरीन परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मंे अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियांे ने विभिन्न क्षेत्रांे मंे कीर्तिमान स्थापित किए है। अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमंे बेटियांे की भूमिका नहीं है। उन्हांेने बालिकाआंे से उच्च अध्ययन करके अपना एवं देश का नाम रोशन करने का आहवान किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी बालिकाआंे से आत्म निर्भर बनने पर जोर दिया। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने महिला अधिकारिता विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बालिकाएं इन योजनाआंे का फायदा उठाए। प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता चौधरी ने बालिकाआंे का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम कर उंचाइयां छूने का आहवान किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह राठौड़, शिक्षाविद अमृता कोर, पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक अजय कल्याण, जिला आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी, मदनसिंह राठौड़ के साथ विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस दौरान बालिकाओं ने नृत्य, नाटक, भाषण, रंगोली तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कॉलेज छात्रा जयश्री छंगाणी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
     

बाड़मेर,आकस्मिक निरीक्षण मंे मिली अनियमितताएं,तीन वीडीओ को चार्जशीट

 बाड़मेर,आकस्मिक निरीक्षण मंे मिली अनियमितताएं,तीन वीडीओ को चार्जशीट

-जिला कलक्टर अंशदीप ने समदड़ी क्षेत्र मंे सरकारी कार्यालयांे का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बाड़मेर,11 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को समदड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान गंभीर अनियमिताएं सामने आने पर जिला कलक्टर ने तीन ग्राम विकास अधिकारियांे को 17 सीसीए मंे चार्जशीट एवं एक कनिष्ठ सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय समदड़ी, चिकित्सालय एवं विभिन्न ग्राम पंचायत कार्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान रिकार्ड संबंधित अनियमितताआंे के साथ कार्मिक उपस्थित नहीं मिले। जिला कलक्टर अंशदीप ने खंडप ग्राम पंचायत मंे प्रपत्र 7 रजिस्टर, ग्राम सभा एवं परिसंपति रजिस्टर, केश बुक के साथ रिकार्ड अपडेट नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी तेजाराम माली, सेवाली ग्राम पंचायत मंे रिकार्ड अपूर्ण मिलने तथा चार्ज हस्तांतरित नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी माधोसिंह को 17 सीसीए मंे चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह सावरड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी आंबसिंह को बाड़मेर पंचायत समिति मंे स्थानांतरण होने के उपरांत चार्ज नहीं देने तथा ग्राम पंचायत भवन मंे रिकार्ड नहीं मिलने पर 17 सीसीए तथा ग्राम पंचायत सेवाली के कनिष्ठ सहायक धीरेन्द्रसिंह को रिकार्ड अपडेट नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने सिवाना तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ संपादित किए जा रहे कार्याे की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर पंचायत समिति कार्यालय मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी लेने के साथ जन प्रतिनिधियांे से रूबरू हुए। जिला कलक्टर अंशदीप ने समदड़ी चिकित्सालय का निरीक्षण कर दवाइयांे की उपलब्धता एवं चिकित्सा सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय मंे जेनेरिक दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने समदड़ी प्रवास के दौरान विभिन्न विद्यालयांे मंे मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचने के साथ विद्यार्थियांे से रूबरू होकर उनके शिक्षा के स्तर को जाना। इस दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी,तहसीलदार राकेश जैन,विकास अधिकारी रामावतार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर,नगर विकास न्यास जैसलमेर द्वारा न्यास स्वामित्व भूमि पर से अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाये गये

 जैसलमेर,नगर विकास न्यास जैसलमेर द्वारा न्यास स्वामित्व भूमि पर से अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाये गये

        जैसलमेर, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास जैसलमेर नमित के निर्देषानुसार हाल ही में बुधवार व गुरुवार को सचिव नगर विकास न्यास श्रीमती चंचल वर्मा ने न्यास स्वामित्व की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को आवष्यक कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से हटवाए गये।

        सचिव नगर विकास न्यास श्रीमती चंचल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर रोड़ एवं राजस्व ग्राम बड़ाबाग रामगढ़ रोड़ पर मुख्य सड़क मार्ग के पास न्यास की स्वामित्व भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण न्यास प्रषासन व पुलिस इमदाद के साथ जे.सी.बी द्वारा तुरंत हटाए गये। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही न्यास स्वामित्व भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को हटाये जाने का अभियान जारी रहेगा। न्यास स्वामित्व भूमि पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण न करें और ऐसा कृत्य करने पर आपके विरुद्ध अर्थ दण्ड से कठौर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गई है कि न्यास की भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं करें।

जैसलमेर महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गो एवं बुजूर्गो के साथ अच्छा व्यवहार रखे, पुलिस अधीक्षक

जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन

थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के दिये निर्देश

आगामी त्यौहारों के मध्यनजर मीटिंग का आयोजन

जैसलमेर  महिला, बच्चों एवं कमजोर वर्गो के खिलाफ होने वाले प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश

जैसलमेर  थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ0 किरन कंग सिंघू द्वारा आज दिनांक 11.10.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में राकेश बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम एवं जिले के समस्त थानाधिकारी, अर्जुनसिंह सउनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, नारायणसिंह सउनि अपराध शाखा उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे मंे जानकारी प्राप्त की गई।
आगामी त्यौहारांे के मध्यनजर मीटिंग का किया गया आयोजन दिये गये विशेष निर्देश
आज आयोजित अपराध गोष्ठी का आयोजन आगामी दीपावली त्यौहार  के उपलक्ष में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त आयोजनों के संबंध में अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

विभिन्न शीषर्कोे में कार्यवाही करने के निर्देश

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में इसदादी कार्यवाही, लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही, एमवी एक्ट की कार्यवाही, अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही, सम्पति संबंधी अपराधों में बरामदगी अधिकाधिक करने, स्थाई वारंटियों/भगौडों एवं पीओज को गिरफतार करने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, केश आॅफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिये।

लपको के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को विशेषकर कोतवाली, सम, खुहडी, पोकरण एवं रामदेवरा को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय लपको पर कार्यवाही करने तथा लपको से सम्बधित होटल मालिको के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अवैध पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने अपने थाना हल्का क्षैत्र में अवैध पटाखा बेचने वालों तथा अवैध रूप से पैरासिलींग करवाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये तथा ज्यादा से ज्यादा नाकाबंदी एवं गश्त करने तथा रात में आठ बजे के बाद शराब के ठेके पूर्णतया बंद करवाने के निर्देश दिये गये।

अपराधों में आधुनिक तकनीक का उपयोग एवं पीएमएस व सीसीटीएनएस के संबंध में दिये निर्देश

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपराधों के अनुसंधान में अधिकाधिक आधुनिक तकनीक प्रयोग करने, अनुसंधान किट का उपयोग करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा थानों के मुल्यांकन हेतु शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना पीएमएस पर सही अपडेशन समय पर करने के निर्देश दिये गये। समस्त थानाधिकारियों को अच्छे कार्य करने के निर्देश दिये गये तथा थानाधिकारियों को सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा इन्द्राज करने के निर्देश दिये। तथा समस्त थानाधिकारीयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सीसीटीएनएस केस डायरी मोड्यूल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ रखे अच्छा व्यवहार, पीडित को दिलाये तुरंत न्याय

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थाना पर आने वाले परिवादियों केे साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये तथा उनके द्वारा प्राप्त परिवाद पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनको तुरंत न्याय दिलाये ताकि आमजन में पुलिस के प्रति अच्छी सोच जाग्रत हो सके।

महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गो एवं बुजूर्गो के साथ अच्छा व्यवहार रखे

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थाना पर आने वाली महिलाओं, बच्चों एवं बुजूर्गों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखने की बात कही तथा उनसे प्राप्त परिवाद पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही।
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोें/थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में जनसहभागिता की मिटिग करने के निर्देश दिये ताकि आमजन से आपसी मेल मिलाप एवं सामजस्य स्थापित हो सके तथा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाने पर सराहनीय कार्य करने की बात कही एवं अपने अधिनस्थ को भी सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

बाड़मेर अपराध मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की परम्परा शुरू की बाड़मेर पुलिस कप्तान ने

बाड़मेर अपराध मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की परम्परा शुरू की बाड़मेर पुलिस कप्तान ने 


 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन कर थानावार कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष

             बाड़मेर    शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 11.10.19 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारीगण के साथ राष्ट्रगान एवं राजस्थान पुलिस ‘‘सेवार्थ कटिबद्वता‘‘ अपराधियों में भय आमजन में विष्वास की शपथ दिलाई गई। ताबाद अपराध गोष्ठी में जिले के वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण से थाना क्षैत्र की कानून-व्यवस्था एवं अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्ष किया जाकर आगामी त्यौहारो पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणषील रहते हुए असामाजिम तत्वों पर निगरानी रखने, थानों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, जिले के तथा थानों के टाॅप 10 सक्रिय व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करने, मुलजिम गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मान्नीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों की पालना करने, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में अधिकाधिक कार्यवाही करने, अवैध शराब, मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की धरपकड करने, प्रकरणों का निस्तारण कर पेंडेंसी न्यूनतम रखने, न्यायालय सेे समन्वय रखकर मालखाना का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, दुपहिया वाहन चालको को हेलेमेंट पहनने हेतु प्रेरित करने, लूट, नकबजनी व चोरी की वारदातो को रोकने व अन्ट्रेस्ड वारदातों के पता लगान,े अपराधों की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरो की मोनिटरिंग करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने, परिवादों का समय पर निस्तारण करने, नियमित गस्त व निगरानी की जाकर संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये। 
              अपराध गोष्ठी में श्री सचिन मित्तल, महानिरीक्षक रेंज, जोधपुर पधारे जिनके द्वारा अपराधों एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा कर अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, थाना पर प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर तुरन्त मुकदमा दर्ज करने, प्रकरण दर्ज करने में किसी प्रकार की षिथिलता नही बरतने, महिला अत्याचार प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पिड़ित को राहत पहुंचाने, उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनपर निगरानी रखने, विभिन्ने आयोजनों पर उनकी समीक्षा कर आयोजन कर्ताओ को पूर्ण सुरक्षा प्रबंध हेतु पाबन्द करने एवं पुलिस व्यवस्था सुनिष्चित करने, सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, हार्डकोर व हिस्ट्रीषीट अपराधियों पर निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करने इत्यादि निर्देष दिये गये।
             अपराध गोष्ठी में श्री खींवसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा सहित जिले के सभी वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण, अपराध सहायक उपस्थित रहे।

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

पोकरण पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर ने साइकिल वितरण की , छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे

पोकरण पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर ने साइकिल वितरण की ,
छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे




: पोकरण आज स्व हेमराज छन्गानी माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा में आयोजित साईकिल वितरन कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर   शिव प्रताप माली   वहिदुल्ला मेहर  मनोहर जोशी    हेमशंकर जोशी  अशोक दैया विजय व्यास  ने साथ भाग लिया ||इस दौरान छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे,

पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने कहा की  छात्रों को सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई। छात्रों को साइकिल मिलने के बाद उनके चेहरे खिल उठे जिसे देख शकुन मिला । उन्होंने कहा कि अब उन्हें पैदल आने की बजाय साइकिल से स्कूल आने को मिलेगा। जिससे समय की बचत होने के साथ में ठीक तरह से पढ़ाई कर पाएंगे।  बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करके अपने ग्राम व देश का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया।

उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने ली क्राइम मीटिंग*

उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने ली क्राइम मीटिंग* 

  *अपराधों पर समीक्षा कर कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश* 

चित्तौड़गढ़। उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने पुलिस लाईन के अन्वेषण भवन में जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारीयों की क्राइम मीटिंग ली और जिले में होने वाले अपराधों पर समीक्षा कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण एवं सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के प्रयासों की भी गहन समीक्षा की।
     पुलिस महानिरीक्षक रेंज उदयपुर विनीता ठाकुर ने बताया कि उक्त अपराध गोष्ठी तीन प्रमुख उद्देश्यों को लेकर आयोजित की गई, जिसमें पुलिस महानिदेशक  राजस्थान के दिशा निर्देशों की पालना करना, आगामी प्रमुख त्योहारों पर कानून व्यवस्था एवं सामान्य अपराध शामिल हैं।
      अपराध गोष्ठी में आईजी द्वारा जिले के तथा थानों के टाॅप 10 सक्रिय व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करने, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में अधिकाधिक कार्यवाही करने, थानों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, अवैध फायर आम्र्स व एम्युनिशन के जब्ती के अभियान जारी रखने, समस्त प्रकार की पेंडेंसी कम करने एवं न्यायालय के समन्वय से मालखाना के निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करने एवं एनडीपीएस एक्ट के मालों का भौतिक सत्यापन करने के बारे में चर्चा की।
     उन्होनें सड़क सुरक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान देने पर जोर दिया। जिसमें विशेषतः हेलमेट के लिए पहले समझाइश और बाद में कार्यवाही कर जिले भर में सभी दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगवाए जाने पर बल दिया। चोरी, नकबजनी की अन्ट्रेस्ड वारदातों के पता लगाने के लिए निर्देश दिए।
     इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय, एएसपी आईजी ऑफिस उदयपुर स्वाति शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ कमल प्रसाद, गंगरार वृद्धि चंद गुर्जर, निम्बाहेड़ा जगराम मीना, कपासन दलपत सिंह, भदेसर अमर सिंह चम्पावत, बेगूं ऋषिकेश मीणा, रावतभाटा अशोक बुटोलिया, थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ सुमेर सिंह, सदर चित्तौड़गढ़ विक्रम सिंह, महिला थाना सुशीला खोईवाल, कोतवाली निम्बाहेड़ा हिमांशु सिंह, सदर निम्बाहेड़ा फूलचंद, कपासन योगेश चौहान, गंगरार लाभूराम, बड़ीसादड़ी बाबूलाल, रावतभाटा रामरूप पुलिस निरीक्षक, अपराध सहायक शिवलाल एवं जिले के अन्य थानों के थानाधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली राजस्थान की IAS पति की कार से जब्त चरस प्रकरण में नया मोड़

दिल्ली राजस्थान की IAS पति की कार से जब्त चरस प्रकरण में नया मोड़ 



शिक्षा विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री आईएएस मंजू राजपाल के पति दिल्ली में अफीम और चरस के साथ गिरफ्तार।
दिल्ली स्थित लोधी कॉलोनी पुलिस ने लिया हिरासत में।
IAS पति की कार से जब्त चरस प्रकरण में नया मोड़
दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते दोनों ने कार में रखा था चरस, कार मालिक को फंसाने की रची थी साजिश, CISF में कमांडेंट बताया जा रहा एक आरोपी, दूसरा आरोपी बताया जा रहा पेशे से एडवोकेट।

बाड़मेर स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - नवरात्र महोत्सव का हुआ समारोह पूर्वक समापन

बाड़मेर स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
- नवरात्र महोत्सव का हुआ समारोह पूर्वक समापन


बाड़मेर 10 अक्टूबर 2019
श्री ब्राहमण स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित नवरात्र महोत्सव का समापन समारोह ढाणी बाजार स्थित समाज न्याति भवन में आयोजित हुआ। समारोह समाज अध्यक्ष राणुलाल जसमतिया की अध्यक्षता, शिव कुमार सोनी जोधपुर के मुख्य आतिथ्य, संरक्षक मुरलीधर सोनी, अरूण कुमार सोनी, अशोक कुमार सोनी, उपाध्यक्ष बोहरीदास सोनी, थापाराम सोनी बिशाला, नारायणदास सोनी बायतु, रतनलाल सोनी बिशाला के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके बाद समाज द्वारा कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा लाभार्थियों व प्रायोजकों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज के सभी मंडलों एवं ग्रुपों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
अतिथियों का शाही अंदाज में स्वागत:
कार्यक्रम में बाहर से पधारे अतिथियों को जगदम्बा माता मंदिर दर्शन के बाद अशोक सोनी, रामेश्वर सोनी एवं बसंत सोनी की अगुवाई में सजी-धजी गाड़ियों में समाज के 11 युवाओं द्वारा आगे-पीछे चलते हुए शाही अंदाज में शहर भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए। जहां समाज अध्यक्ष सहित सभी ने उनका स्वागत किया।
युवाओं की पीथ थपथपाई:
इस दौरान कार्यक्रम की नींव बने युवा संगठन की अतिथियों ने सराहना की। साथ ही स्वागत-सत्कार के उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया और आभार प्रकट किया।

चूरू के प्राइवेट स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाया। 45 बच्चे अस्पताल में भर्ती। यह तो बहुत ही अमानवीय वारदात है।

चूरू के प्राइवेट स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाया। 
45 बच्चे अस्पताल में भर्ती। यह तो बहुत ही अमानवीय वारदात है। 
========


राजस्थान के चूरू के भालेर क्षेत्र के ड्रीमलैंड सीनियर सैकंडरी स्कूल की पानी की टंकी और मटकों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर (कीटनाशक पदार्थ) जहार मिला दिया। फलस्वरूप 10 अक्टूबर को पानी का सेवन करने वाले 45 बच्चों को डीबी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 11 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से चूरू क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है। अस्पताल के चिकित्सक बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जानकारों की माने तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर पीने के पानी की टंकी और मटकों में विषाक्त पदार्थ मिलाया है। यह निजी स्कूलों की प्रतिद्वंद्विता भी हो सकती है। लेकिन यह कृत्य बहुत ही अमानवीय है। जिन बच्चों ने कोई गलत नहीं की उन्हें सजा दी गई है। सवाल उठता है कि जहर मिलाने वाले व्यक्ति ने यह क्यों नहीं सोचा की उसके कृत्य से सैकड़ों मासूम बच्चों की जान भी जा सकती है। अभिभावक अपने बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए स्कूल भेजते हैं। चूंकि प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था और पढ़ाई होती है, इसलिए सरकारी स्कूलों के मुकाबले में प्राइवेट स्कूलों को तरजीह दी जाती है। अनेक अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी बच्चों के भविष्य के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलवाया जाता है। चूरू के जिस प्राइवेट स्कूल में यह अमानवीय वारदात हुई उसका नाम ड्रीमलैंड स्कूल है। जब अभिभावक अपने बच्चों के सपने पूरे करने के लिए इस स्कूल में प्रवेश दिलवा रहे हैं, तब बच्चों को जहर पीने को मिले तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है। प्रशासन को इस मामले में तत्काल और सख्त कार्यवाही करते हुए जहर मिलाने वाले व्यक्ति का पता लगा कर सजा दिलवानी चाहिए। यदि यह घटना प्राइवेट स्कूलों की आपसी प्रतिद्वंद्वीता की वजह से हुई है तो सरकार को और ज्यादा सख्त रुख अपनाने की जरूरत है। इस घटना को मामूली घटना मानकर टाला नहीं जा सकता है। इस मामले में स्कूल के संचालकों से भी सख्त पूछताछ होनी चाहिए, क्योंकि स्कूल की पानी की टंकी और मटकों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संचालकों की है। 

मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा-मैं चुनाव हरवा भी सकता हंू।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा-खींवसर और मंडावा उपचुनाव जीतेंगे। 
पर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा-मैं चुनाव हरवा भी सकता हंू। 
मंत्रियों का अपना-अपना अंदाज। 


=======
10 अक्टूबर को राजस्थाान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि 21 अक्टूबर को नागौर के खींवसर और झुंझनंू के मंडावा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी। वहीं मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहेंगे तो मैं मंडावा की कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी को चुनाव जीतवा दूंगा नहीं तो हरवा भी सकता हंू। बड़बोले मंत्री ने एक सार्वजनिक सभा में दावा किया कि एससी वर्ग के मतदाता उन्हीं के इशारे पर वोट डालते हैं। मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोन आया था। गहलोत ने आग्रह किया कि मंडावा में चुनाव प्रचार किया जाए ताकि कांग्रेस की जीत हो सके, लेकिन मैंने दो टूक शब्दों में मुख्यमंत्री को कह दिया कि मैं 12 अक्टूबर से पहले मंडावा नहीं जा सकता हंू। मेरे कार्यक्रम पहले से ही तय हैं। इसलिए मुख्यमंत्री कहेंगे तो 12 अक्टूबर के बाद चुनाव प्रचार करने मंडावा चला जाऊंगा। मैं मंडावा में कांग्रेस प्रत्याशी को हरवा भी सकता हंू। मंत्री मेघवाल का यह वीडियो अब टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। मेघवाल के इस बयान से साफ प्रतीत होता है कि उपचुनावों को लेकर सरकार के मंत्रियों का अंदाज अलग अलग है। एक ओर डिप्टी सीएम पायलट जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं मंत्री मेघवाल कांग्रेस को ही हराने की बात कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मंडावा से रीटा चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि खींवसर से पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा का कांग्रेस के उम्मीदवार है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल :
10 अक्टूबर को नागौर के खींवसर में भाजपा को तब झटका लगा जब खींवसर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल 21 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। मालूम हो कि भाजपा ने खींवसर की सीट आरएलपी को समझौते में दी है। नागौर के सांसद और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपने भाई नारायण बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है। देखना होगा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को कितना फायदा होता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल होने के समय पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, नागौर के कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन, वरिष्ठ नेता डॉ. सहदेव चौधरी आदि उपस्थित रहे। 

टोंक के मालपुरा में गहलोत सरकार का तंत्र विफल। सतीश पूनिया

कांग्रेस के शासन में हिन्दुओं में भय का माहौल। 
टोंक के मालपुरा में गहलोत सरकार का तंत्र विफल। 
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का सरकार पर हमला। 
भाजपा की नई टीम दिसम्बर में। 
=========


10 अक्टूबर को राजस्थान प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया से मोबाइल पर मेरा संवाद हुआ। पूनिया ने बताया कि मेरे द्वारा प्रतिदिन लिखे जाने वाले ब्लॉग को पढ़ते हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र आमेर की पानी की समस्या पर पूर्व में लिखे ब्लॉग को पूनिया ने स्वयं के लिए मददगार बताया। 10 अक्टूबर को पूनिया से प्रदेश के ताजा हालातों पर लम्बी चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गृह जिले टोंक के मालपुरा में लगे कफ्र्यू के ताजा हालातों पर पूनिया ने कहा कि मालपुरा में षडय़ंत्र के तहत दशहरे वाले दिन 8 अक्टूबर को राम बारात पर पथराव किया गया। पथराव के दृश्य कैमरे में कैद न हो, इसलिए पहले ही तार काट दिए गए। यानि कुछ लोग षडय़ंत्र करते रहे और प्रशासन को खबर तक नहीं लगी। मालपुरा में कफ्र्यू लगाकर सरकार और प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपा रहा है। इससे ज्यादा अमानवीय बात और क्या हो सकती है कि डेयरियों पर दूध का वितरण नहीं हुआ तथा हॉकरों को अखबार नहीं बांटने दिए गए। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मालपुरा में यह दूसरा अवसर है जब ऐसी वारदात हुई है। पिछले दस माह में जयपुर में छह बार साम्प्रदायिक तनाव हुआ है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में भी ऐसी घटाएं हो रही हैं। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हिन्दुओं में भय का माहौल हो जाता है। कुछ लोगों को लगता है कि कांग्रेस के शासन में उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। पूनिया ने कहा कि हिन्दुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में वारदात करने वालों को ही सरकार का संरक्षण मिलता है। इसलिए प्रदेश भर में हालात बिगड़ रहे हैं। सरकार को हिन्दुओं में डर की भावना को दूर करना चाहिए। कानून व्यवस्था का भी बुरा हाल है। आए दिन नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म हो रहे हैं। बच्चियों का घर से अकेले निकलना मुश्किल हो रहा है। बालात्कार ही नहीं, बल्कि सामूहिक बालात्कार और हत्या जैसे अपराध बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस के दस माह के शासन में सरकार विरोधी माहौल बन गया है। आमतौर पर किसी सरकार की कार्यकुशलता को तीन चार तक आंका जाता है, लेकिन अब दस माह में ही प्रदेश की जनता कांग्रेस से पीछा छुड़ाना चाहती है। अब यूपी जैसे प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधर रही है, जबकि राजस्थान में हालात बेहद खराब हैं। सरकार के डिप्टी सीएम सचिन पायलट स्वयं भी कानून व्यवस्था पर चिंता जता चुके हैं।
बुनियादी विकास और 370 हटाने का असर:
21 अक्टूबर को होने वाले खींवसर और मंडावा के उपचुनाव नवम्बर में 52 स्थानीय निकायों तथा फिर पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के संबंध में पूनिया ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा की एक तरफा जीत हुई, उसी प्रकार आने वाले चुनाव के परिणाम भी रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में घर घर शौचालय से लेकर नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। आयुष्मान भारत योजना में पांच करोड़ परिवारों को पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक किसान को छह हजार रुपए प्रति वर्ष का नकद भुगतान जैसे योजनाओं के जरिए बुनियादी विकास हुआ। इसका लाभ शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिला। दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने का ऐतिहासिक फैसला हुआ। अब देश की जनता को लगता है कि मोदी कार्यकाल में ही देश का विकास और सुरक्षा संभव है। 370 को निष्प्रभावी कर आतंकवाद का सफाया किया गया है।
दिसम्बर में नई टीम:
एक सवाल के जवाब में पूनिया ने कहा कि नवम्बर में होने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा के नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। एक व्यक्ति एक पद का नियम सांसद और विधायकों पर लागू नहीं होगा। नई टीम में कर्मठ कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी। 

बाड़मेर, जन सुनवाई में अधिकारी लगे रहें मोबाइल में, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की जन सुनवाई के दौरान

बाड़मेर,  जन सुनवाई में अधिकारी लगे रहें मोबाइल में,

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक  की जन सुनवाई के दौरान



बाड़मेर, 10 अक्टूबर ,जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में हमेशा की तरह ही आज भी गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान दोनों ही नये ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने पहली बार जनसुनवाई में शामिल हुए, पब्लिक ने सोचा होगा की दमदार अधिकारी होंगे लेकिन बाहर निकल कर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पहले वाले की तुलना में....

जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई मंे कुछ प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। कई प्रकरणांे मंे आमजन को राहत प्रदान करके साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में अधिकारियों की कलेक्टर के आदेश पर विशेष ध्यान देने की बजाय अधिकांश अधिकारियों को अपने मोबाइल पर ही चेटिंग करते देखा गया। जिला कलेक्टर ने जिले में तैनात अधिकारियों से परिवादियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर बात करने पर कई अधिकारियों को आंकड़ों की जानकारी नहीं होने से जिला कलेक्टर जनसुनवाई ने असंतुष्टि जाहिर की। आगे से आंकड़ों के अनुसार तैयार रहने की कहा गया।

जनसुनवाई में जिले के लगभग चालीस पचास अधिकारीयों ने हमेशा की तरह दस बजे से तीन बजे तक क्या क्या किया यह तो अगली जनसुनवाई में कलेक्टर साहब को पता चलेगा, वहीं फरियादी ओर फिर से वही अधिकारियों की फौज

 जिला अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में हमेशा की तरह से सुस्त देखा गया , पिछले चार पांच जिला कलेक्टरों की जनसुनवाई में आए फरियादीयो ने बताया कि कामकाज तो कोई करते नहीं है केवल सरकारी कर्मचारियों को इकट्ठा होकर समय बर्बाद किया गया है खानापूर्ति करने के लिए हमेशा की तरह।

सिरोही ट्रोला बेकाबू होकर केबिन में घुसा ,चार की मौत ,आधा दर्जन घायल

सिरोही ट्रोला बेकाबू होकर केबिन में घुसा ,चार की मौत ,आधा दर्जन घायल 


सिरोही अनादरा बस स्टैंड के नजदीक चाय के केबिन में एक ट्रोला बेकाबू हो कर जा घुसा जिससे चाय पीने को बैठे और आस पास खड़े जन ट्रोले की चपेट में आने से दर्जनों की तादाद में घायल हुए।जिसमे से गम्भीर रूप से घायल ग्यारह जन को राजकीय चिकित्सालय सिरोही तथा तीन घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अनादरा में इलाज के लिए दाखिल किया और चार घायलों ने दम तोड़ा ओर दो जन को गम्भीर हालत में इलाज के लिए रैफर किया।इस हादसे के दौरान जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन ओर चिकित्सा तन्त्र ने घायलों को लाने और उंन्हे त्वरित इलाज उपलब्ध कराने में ततपरता ओर मुस्तेदी बरती।।।

दोपहर जब ट्रोला केबिन में घुसा तो अनादरा बस स्टैंड ओर गाँव मे हाहाकार मच गया तथा घायलों की चीत्कार से आसमान गूंज उठा और ट्रोले ने पलटी खाई।सोसल मीडिया में खबर वाइरल होने के साथ ही वहा भारी भीड़ इक्कठी हो गई।इतने में अनादरा पुलिस और चिकित्सालय स्टाफ भी वहाँ पहुच गया।


जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमएचओ को इस दुःखद हादसे से निपटने में ओर घायलों के इलाज में ततपरता बरतने के निर्देश दिए।जिस पर आनन फानन में एम्बुलेंस सिरोही से अनादरा पहुची वहीं इस हादसे से उत्तेजित भीड़ से निपटने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।जिला कलेक्टर ओर अन्य प्रशासनिक अमला रेवदर से पहुँचा।

उधर सिरोही राजकीय चिकित्सालय में एडीएम सिद्धराज बुरड़क,एसडीएम हसमुख कुमार,सीएमएचओ,पुलिस उपाधीक्षक सिरोही, सीआई बुद्धाराम विश्नोई हस्पताल पहुचे ओर एडीएम के निर्देशों पे सभी बेड खाली करवाये गए और लाये गए ग्यारह घायलों का प्राथमिक इलाज शुरू किया इससे पूर्व घटना स्थल पे तीन जन ने दम तोड़ दिया था।ट्रॉमा सेंटर में घायल दर्द से कराह रहे थे।इस दौरान विधायक संयम लोढा ने भी दूरभाष पर जिला कलेक्टर ओर सीएमएचओ से बात की।

तथा कोंग्रेस नेता रतन देवासी,राकेश देवासी,सभापति धनपत सिंह राठौड़ ,महिपाल सिंह चारण भी घायलों को देखने राजकीय चिकित्सालय पहुचे।एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने इस हादसे को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है 2 घायलों को उदयपुर रेफेर किया गया है

बाड़मेर, आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश

बाड़मेर, आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश 
- जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी।


बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ आमजन की समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहे।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि आमजन की परिवेदनाआंे को यथाशीघ्र निस्तारित करते हुए राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को लंबित पैमाइश के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गोचर भूमि एवं राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने आमजन की सुनवाई करते हुए उनकी ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे से परिवेदनाआंे के संबंध मंे आवश्यक जानकारी ली। जन सुनवाई के दौरान नींबला ग्राम पंचायत मंे चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, गंगापुरा मंे अवैध खनन रूकवाने, शिक्षा विभाग मंे अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, इंदिरा आवास योजना के तहत बकाया किश्ते दिलवाने, पंचायत सहायक भर्ती की जांच करवाने, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाने, ग्राम पंचायत अमी मोहम्मद शाह की बस्ती के हरदानपुरा से लुंभाणियांे की ढाणी तक क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़क की मरम्मत करवाने, मारपीट के मामले मंे आरोपियांे के खिलाफ कार्रवाई करने, चौहटन कस्बे की आबादी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने, सुंदरा मंे पौधारोपण मंे अनियमितता की जांच करवाने, इंदिरा नगर मंे सीवरेज समस्या, खनन क्षेत्र का सीमांकन करवाने, भैसका मंे जल स्त्रोत का निर्माण करवाने, पनावड़ा एवं रड़वा गांव मंे दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करवाने, शिव नगर मंे गंदे पानी के नाले की समस्या से निजात दिलवाने संबंधित विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं आमजन की ओर प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचा एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण, जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय समीक्षा बैठक मंे अवगत करवाएंः जिला कलक्टर अंशदीप ने शिक्षा विभाग के सेवानिवृत कार्मिक के पेंशन प्रकरण के मामले मंे जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने तथा विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
स्थगन आदेश की पालना सुनिश्चित करवाएंः जन सुनवाई के दौरान एक ग्रामीण ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि बूठ राठौड़ान एवं सांवा मंे न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर अंशदीप ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चौहटन उपखंड अधिकारी को इस प्रकरण मंे स्थगन आदेश जारी होने की स्थिति मंे इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह धोरीमन्ना तहसीलदार को बकाया कृषि आदान अनुदान के मामले मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।