गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

बाड़मेर स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - नवरात्र महोत्सव का हुआ समारोह पूर्वक समापन

बाड़मेर स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
- नवरात्र महोत्सव का हुआ समारोह पूर्वक समापन


बाड़मेर 10 अक्टूबर 2019
श्री ब्राहमण स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित नवरात्र महोत्सव का समापन समारोह ढाणी बाजार स्थित समाज न्याति भवन में आयोजित हुआ। समारोह समाज अध्यक्ष राणुलाल जसमतिया की अध्यक्षता, शिव कुमार सोनी जोधपुर के मुख्य आतिथ्य, संरक्षक मुरलीधर सोनी, अरूण कुमार सोनी, अशोक कुमार सोनी, उपाध्यक्ष बोहरीदास सोनी, थापाराम सोनी बिशाला, नारायणदास सोनी बायतु, रतनलाल सोनी बिशाला के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इसके बाद समाज द्वारा कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा लाभार्थियों व प्रायोजकों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज के सभी मंडलों एवं ग्रुपों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
अतिथियों का शाही अंदाज में स्वागत:
कार्यक्रम में बाहर से पधारे अतिथियों को जगदम्बा माता मंदिर दर्शन के बाद अशोक सोनी, रामेश्वर सोनी एवं बसंत सोनी की अगुवाई में सजी-धजी गाड़ियों में समाज के 11 युवाओं द्वारा आगे-पीछे चलते हुए शाही अंदाज में शहर भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए। जहां समाज अध्यक्ष सहित सभी ने उनका स्वागत किया।
युवाओं की पीथ थपथपाई:
इस दौरान कार्यक्रम की नींव बने युवा संगठन की अतिथियों ने सराहना की। साथ ही स्वागत-सत्कार के उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया और आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें