शनिवार, 28 सितंबर 2019

जैसलमेर भारत पाक सरहद पर सेना का प्रमुख आस्था केंद्र माँ तनोट माता मंदिर

जैसलमेर भारत पाक सरहद पर सेना का प्रमुख आस्था केंद्र माँ तनोट माता मंदिर 


चन्दन सिंह भाटी 

जैसलमेर से करीब 130 किमी दूर भारत पाक सीमा पर स्थि‍त माता तनोट राय (आवड़ माता) का मंदिर है। तनोट माता को देवी हिंगलाज माता का एक रूप माना जाता है। हिंगलाज माता शक्तिपीठ वर्तमान में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लासवेला जिले में स्थित है।

भाटी राजपूत नरेश तणुराव ने तनोट को अपनी राजधानी बनाया था। उन्होंने विक्रम संवत 828 में माता तनोट राय का मंदिर बनाकर मूर्ति को स्थापित किया था। भाटी राजवंशी और जैसलमेर के आसपास के इलाके के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी तनोट माता की अगाध श्रद्धा के साथ उपासना करते रहे। कालांतर में भाटी राजपूतों ने अपनी राजधानी तनोट से हटाकर जैसलमेर ले गए परंतु मंदिर तनोट में ही रहा।

तनोट माता का य‍ह मंदिर यहाँ के स्थानीय निवासियों का एक पूज्यनीय स्थान हमेशा से रहा परंतु 1965 को भारत-पाक युद्ध के दौरान जो चमत्कार देवी ने दिखाए उसके बाद तो भारतीय सैनिकों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों की श्रद्धा का विशेष केन्द्र बन गई। 


सितम्बर 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ। तनोट पर आक्रमण से पहले श‍त्रु (पाक) पूर्व में किशनगढ़ से 74 किमी दूर बुइली तक पश्चिम में साधेवाला से शाहगढ़ और उत्तर में अछरी टीबा से 6 किमी दूर तक कब्जा कर चुका था। तनोट तीन दिशाओं से घिरा हुआ था। यदि श‍‍त्रु तनोट पर कब्जा कर लेता तो वह रामगढ़ से लेकर शाहगढ़ तक के इलाके पर अपना दावा कर सकता था। अत: तनोट पर अधिकार जमाना दोनों सेनाओं के लिए महत्वपूर्ण बन गया था।

17 से 19 नवंबर 1965 को श‍त्रु ने तीन अलग-अलग दिशाओं से तनोट पर भारी आक्रमण किया। दुश्मन के तोपखाने जबर्दस्त आग उगलते रहे। तनोट की रक्षा के लिए मेजर जय सिंह की कमांड में 13 ग्रेनेडियर की एक कंपनी और सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियाँ दुश्मन की पूरी ब्रिगेड का सामना कर रही थी। शत्रु ने जैसलमेर से तनोट जाने वाले मार्ग को घंटाली देवी के मंदिर के समीप एंटी पर्सनल और एंटी टैंक माइन्स लगाकर सप्लाई चैन को काट दिया था।

दुश्मन ने तनोट माता के मंदिर के आसपास के क्षेत्र में करीब 3 हजार गोले बरसाएँ पंरतु अधिकांश गोले अपना लक्ष्य चूक गए। अकेले मंदिर को निशाना बनाकर करीब 450 गोले दागे गए परंतु चमत्कारी रूप से एक भी गोला अपने निशाने पर नहीं लगा और मंदिर परिसर में गिरे गोलों में से एक भी नहीं फटा और मंदिर को खरोंच तक नहीं आई।

सैनिकों ने यह मानकर कि माता अपने साथ है, कम संख्या में होने के बावजूद पूरे आत्मविश्वास के साथ दुश्मन के हमलों का करारा जवाब दिया और उसके सैकड़ों सैनिकों को मार गिराया। दुश्मन सेना भागने को मजबूर हो गई। कहते हैं सैनिकों को माता ने स्वप्न में आकर कहा था कि जब तक तुम मेरे मंदिर के परिसर में हो मैं तुम्हारी रक्षा करूँगी। एक बार फिर 4 दिसम्बर 1971 की रात को पंजाब रेजीमेंट की एक कंपनी और सीसुब की एक कंपनी ने माँ के आशीर्वाद से लोंगेवाला में विश्व की महानतम लड़ाइयों में से एक में पाकिस्तान की पूरी टैंक रेजीमेंट को धूल चटा दी थी। लोंगेवाला को पाकिस्तान टैंकों का कब्रिस्तान बना दिया था।
1965 के युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल ने यहाँ अपनी चौकी स्थापित कर इस मंदिर की पूजा-अर्चना व व्यवस्था का कार्यभार संभाला तथा वर्तमान में मंदिर का प्रबंधन और संचालन सीसुब की एक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर में एक छोटा संग्रहालय भी है जहाँ पाकिस्तान सेना द्वारा मंदिर परिसर में गिराए गए वे बम रखे हैं जो नहीं फटे थे।

 लोंगेवाला विजय के बाद माता तनोट राय के परिसर में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया, जहाँ हर वर्ष 16 दिसम्बर को महान सैनिकों की याद में उत्सव मनाया जाता है। हर वर्ष आश्विन और चै‍त्र नवरात्र में यहाँ विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। अपनी दिनोंदिन बढ़ती प्रसिद्धि के कारण तनोट एक पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध होता जा रहा है।

इतिहास: मंदिर के वर्तमान पुजारी सीसुब में हेड काँस्टेबल कमलेश्वर मिश्रा ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि बहुत पहले मामडि़या नाम के एक चारण थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। संतान प्राप्त करने की लालसा में उन्होंने हिंगलाज शक्तिपीठ की सात बार पैदल यात्रा की। एक बार माता ने स्वप्न में आकर उनकी इच्छा पूछी तो चारण ने कहा कि आप मेरे यहाँ जन्म लें।

माता कि कृपा से चारण के यहाँ 7 पुत्रियों और एक पुत्र ने जन्म लिया। उन्हीं सात पुत्रियों में से एक आवड़ ने विक्रम संवत 808 में चारण के यहाँ जन्म लिया और अपने चमत्कार दिखाना शुरू किया। सातों पुत्रियाँ देवीय चमत्कारों से युक्त थी। उन्होंने हूणों के आक्रमण से माड़ प्रदेश की रक्षा की।

काँस्टेबल कालिकांत सिन्हा जो तनोट चौकी पर पिछले चार साल से पदस्थ हैं कहते हैं कि माता बहुत शक्तिशाली है और मेरी हर मनोकामना पूर्ण करती है। हमारे सिर पर हमेशा माता की कृपा बनी रहती है। दुश्मन हमारा बाल भी बाँका नहीं कर सकता है।

माड़ प्रदेश में आवड़ माता की कृपा से भाटी राजपूतों का सुदृढ़ राज्य स्थापित हो गया। राजा तणुराव भाटी ने इस स्थान को अपनी राजधानी बनाया और आवड़ माता को स्वर्ण सिंहासन भेंट किया। विक्रम संवत 828 ईस्वी में आवड़ माता ने अपने भौतिक शरीर के रहते हुए यहाँ अपनी स्थापना की।

विक्रम संवत 999 में सातों बहनों ने तणुराव के पौत्र सिद्ध देवराज, भक्तों, ब्राह्मणों, चारणों, राजपूतों और माड़ प्रदेश के अन्य लोगों को बुलाकर कहा कि आप सभी लोग सुख शांति से आनंदपूर्वक अपना जीवन बिता रहे हैं अत: हमारे अवतार लेने का उद्देश्य पूर्ण हुआ। इतना कहकर सभी बहनों ने पश्चिम में हिंगलाज माता की ओर देखते हुए अदृश्य हो गईं। पहले माता की पूजा साकल दीपी ब्राह्मण किया करते थे। 1965 से माता की पूजा सीसुब द्वारा नियुक्त पुजारी करता है।

बाड़मेर ,जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही, दो दर्जन कनेक्शन काटे -अब मामला होगा दर्ज, पेनल्टी वसूली जाएगी

बाड़मेर ,जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की कार्यवाही, दो दर्जन कनेक्शन काटे
-अब मामला होगा दर्ज, पेनल्टी वसूली जाएगी
बाड़मेर

आम जनता को समुचित पेयजल मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आम जनता तक पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करवाई जा रही है। शहर के कई इलाको में बढ़ रहे जल माफियाओ के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यवाहीं का दौर जारी है।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार की देखरेख में जिले भर में विभाग अलग अलग अभियान चला रहा है। शह्निवार की रोज शिवकर रोड़, टाउनशिप कोलोनी, गणेश विद्या मंदिर के पास समेत कई इलाको में जलदाय विभाग के अमले ने दो दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन काटे गए।जल कनेक्शन काटने के साथ साथ उपयोग में ली जा रही पाईप लाइन को भी जब्त किये गए।अवैध जल कनेक्शनों के साथ साथ उन जल माफियाओ के खिलाफ भी कार्यवाही की गई जो घरेलू पानी को एकत्रित कर महंगे दामों में पानी बेचते है।  विभाग इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने की कार्यवाही को अंजाम देगा साथ ही जिन जिन अवैध कनेक्शनों को काटा गया उनसे पेनल्टी वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि लोगो की शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। शह्निवार को सहायक अभियंता रिंकल शर्मा की टीम ने अवैध कनेक्शन काटने के साथ लोगो से समझाइस भी की।   बालवा ने जनता से किसी भी अवैध कनेक्शनों और जल माफियाओ की शिकायत विभाग से करने की अपील की है। जलदाय विभाग की कार्यवाही से जहां शिवकर रोड़ उसके आसपास के इलाके में जल माफियाओ में हड़कंप मच गया वही अब इन पर क़ानूनी तलवार के जल्द ही लटकने से इनको इनके जुर्म की सजा भी मिलेगी। जलदाय विभाग की कार्यवाही का दौर आगे भी जारी रहेगा।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंस्लन्टेन्ट अशोक सिंह के मुताबित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कार्य के प्रति जवाबदेही और दूरस्थ इलाको तक पेयजलापूर्ति में शुरू किये गए इस अभियान से लोगो को काफी राहत मिल रही है। । वही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर चल रहे अलग अलग अभियानों लेकर जनजागरण भी किया जा रहा है।

बाड़मेर स्व पार्षद दिलीप सिह गोगादेव को दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर स्व पार्षद दिलीप सिह गोगादेव को दी श्रद्धांजलि


दिनांक 28-9-2019

 स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में रावणा राजपूत नगर सभा मेजर दलपत शक्ति संगठन एवं राष्ट्रीय चामुंडा सेना के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय पार्षद दिलीप सिह गोगादेव की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि सर्वप्रथम स्वर्गीय पार्षद दिलीप सिंह  गोगादेव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस मौके पर रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया जिला महामंत्री फरस सिंह पंवार देवी सिंह राठौड़ पार्षद रविंद्र सिंह भाटी धन सिंह खींची हरि सिंह राठौड़ नारायण सिंह गोगादेव पृथ्वी सिंह पंवार छोटू सिंह पवार बाबू सिंह चौहान उगम सिंह सोलंकी खिमराज सिंह सोढा गोविंद सिंह सोढा आसू सिंह परिहार दिलीप सिह गोगादेव जेठू सिंह दांता मनोहर सिंह मेड़तिया भोम सिंह कुमावत अरुण सिंह गोगादेव अमर सिह नगर सोहन सिंह दांता गेन सिंह परिहार सूर्य सिंह दईया गजेंद्र सिंह राठौड़ राण सिंह सोलंकी देवी सिंह देवड़ा रघुवीर सिंह राठौड़ हरि सिंह परिहार अर्जुन सिंह परिहार आदि कई  समाज बंधु मौजूद रहे

जैसलमेर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जमकर अनियमितताएं ,जाँच कमिटी गठित, लाभार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन

जैसलमेर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में जमकर अनियमितताएं ,जाँच कमिटी गठित, लाभार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन 


चन्दन सिंह भाटी 
 
जैसलमेर महिला बल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में तीनो ब्लॉक में जमकर अनियमितताएं की गयी ,अनियमितताए सामने आने के बाद दो सी डी पी ो स्थानांतरण करा रातो रत रिलीव हो गए ,अब जब मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो जाँच कमिटी बिठाकर शेष भुगतान को रुकवा दिया

सूत्रानुसार महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवतियों को पौष्टिक आहार के लिए सीधे उनके खाते में उक्त सहायता प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दोनों योजनाओं से पहली बार गर्भवती होने वाली ग्रामीण महिला के खाते में कुल 6400 रुपये व शहरी गर्भवती के खाते में कुल 6000 रुपये  देने थे ।

इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपने नजदीक बाल विकास परियोजना अधिकारी को  गर्भवतियों को अपना आधार व खाता नंबर देना होता हे ।इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा मुख्य उद्देश्य था । योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजने का प्रावधान हैं ।
मगर इस योजना में सी डी पी ो जैसलमेर ,सम  सांकड़ा ने जमकर दुरूपयोग कर पचपन  साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भुगतान करवा दिया ,इन अधिकारियो ने डमी आवेदन करवा कर सरकारी राशि उठा ली  , सूत्रानुसार तीनो ब्लॉक्स में अपात्र महिलाओं को लाभ दिलाया गया ,सम में करीब २३ लाख और सांकड़ा में करीब छबीस लाख का भुगतान संदेह के घेरे में आ गया ,सूत्रानुसार नियमो को दरकिनार कर प्रथम बार  गर्भवती मनीलाओ की बजाय पचपन साठ साल की उम्र की महिलाओ को भुगतान करा सरकार को लाखो रूपये की चपत लगवा दी ,सूत्रानुसार सांकड़ा सी डीपी ओ ने तो अपने क्षेत्राधिकार से बाहर के क्षेत्र जोगा गांव पंचायत समिति सम की महिलाओ को इस योजना का भुगतान कर दिया ,ऐसे कई मामले सामने आये हैं  , इधर मामला प्रकाश में आते ही जैसलमेर सी डी पी ओ ने अपना स्थानांतरण करवा लिया ,स्थानांतरण आदेश के साथ हाथो हाथ रिलीव हो गया ,मामले की जानकारी उप निदेशक महिला बल विकास विभाग राजेंद्र चौधरी को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन करने और भुगतान की हर पहलु की जांच के लिए एक कमिटी का गठन कर लिया ,उप निदेशक ने बताया की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जाँच कमिटी बिठाई हे जो पुरे प्रकरण की बारीकी से जाँच करेगी साथ ही लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की बाकि भुगतान फ्रीज़ करवा दिया हैं ,

जैसलमेर अमरसागर विधायक कोष से पांच लाख का गबन के मामले में जाँच कमिटी बिठाई

जैसलमेर अमरसागर विधायक कोष से पांच लाख का गबन के मामले में जाँच कमिटी बिठाई 

*सरपंच ने कहा कि हमने समाज के कहने से मुक्तिधाम में काम करवाया,कोष के पैसे का दुरुपयोग नही किया*

*मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि स्वीकृत स्थान के अलावा अन्य स्थान पर कार्य करना गलत*



 जैसलमेर जिले की अमर सागर ग्राम पंचायत में विधायक कोष से जारी पांच लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया हैं।उक्त मामले की जाँच के  कार्यकारी अधिकारी ने जारी कर दिए हैं ,प्रकरण की जाँच के लिए विकास अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता में जांच कमिटी  किया हैं ।सूत्रानुसार तत्कालीन विधायक छोटू सिंह भाटी द्वारा भाटिया समाज को निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये विधायक कोष से जारी किए थे।।जिसकी कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत अमरसागर थी।।भाटिया समाज ने उक्त राशि का उपयोग निर्माण कार्य मे करने से मना कर दिया था।।दो रोज पूर्व अमर सागर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भाटिया बगीची पहुंचे ।तथा समाज के लोगो से आग्रह किया कि भवन पर विधायक कोष निर्माण का उद्घाटन पत्थर लगाकर फोटो खींचने दे।मगर समाज के लोगो ने ऐसा करने से मना कर दिया।।इधर इस फर्जीवाड़े की जानकारी समाज को मिली तो समाज के लोगो ने जिला परिषद में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगा सच्चाई जाननी चाही।।जिला परिषद द्वारा आर टी आई कि सूचना तैयार कर दी। सूत्रों के अनुसार पंचायत समिति जेसलमेर के तत्कालीन सहायक अभियंता और ग्राम पंचायत के कार्मिकों ने एम बी भर बिल बनाकर उक्त पांच लाख को राशि उठा ली। मामले में हुए भरष्टाचार से समाज भी सकते में हेकि आखिर समाज ने निर्माण कार्य करवाया नही तो 5 लाख की राशि कैसे उठ गई।इस मामले की जानकारी के लिए ग्राम सेवक अमर सागर को कई मर्तबा बाडमेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा कॉल किया गया।मगर फोन बंद आया।


इधर खबर चलने के बाद सरपंच अमरसागर ने दूरभाष पर इस प्रकरण को लेकर बताया कि विधायक कोष से मिले 5 लाख रुपये का उपयोग भाटिया समाज के तत्कालीन अध्यक्ष जग्गनाथ भाटिया ने उक्त राशि समाज के मुक्तिधाम में निर्माण कार्य लगाने को कहा था।उनके कहने पर किशनघाट के ठेकेदार के माध्यम से मुक्तिधाम में निर्माण कार्य कराया गया।।समाज मे आपसी गुटबाज़ी के कारण शिकायते की जा रही है।।हमने विधायक कोष का पैसा समाजहित में उनके कहने से लगाया ।निर्माण कार्य भी हो चुका है।चूंकि तत्कालीन अध्यक्ष का निधन हो गया ।।अब आनाकानी कर रहे है।इसको लेकर समाज के मौजिज लोगो से बातचीत चल रही है।मामला निपट जाएगा।।

स्वीकृत काम का स्थान परिवर्तन नही हो सकता।।जिस स्थान पर कार्य स्वीकृत है वहीं काम होना चाहिए। इस मामले की जांच के लिए विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी।।जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
ओमप्रकाश मेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी



जोधपुर की ये सरपंच 5 घंटे से गांववालों के संग चढ़ी हुई हैं टंकी पर, पढ़ें-पूरी कहानी
 यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.
राजस्थान के जोधपुर जिले के गगाड़ी गांव में शुक्रवार को महिला सरपंच ग्रामीणों के संग पानी की टंकी पर चढ़ गई. ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही इस सरपंच के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग भी हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी. महिला सरपंच सुमन चौधरी ने टंकी पर इस चढ़ाई के पीछे कारण उनकी ग्राम पंचायत को अन्य पंचायत में शिफ्ट करना बताया. ग्रामीणों के साथ पंचायत बदलने के विरोध में महिला सरपंच का विरोध प्रदर्शन दोपहर से जारी है. शाम तक प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास विफल रहे हैं और टंकी पर धरना जारी है. यह नजारा जोधपुर जिले के तिवारी स्थित गगाड़ी ग्राम पंचायत का है. यहां की सरपंच सुमन चौधरी ग्रामीणों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी हुई हैं.सरपंच और ग्रामीणों ने यह विरोध गगाड़ी ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल करने को लेकर हुआ है.तिवारी के गगाड़ी ग्राम पंचायत को पुनर्गठन के तहत बावड़ी स्थित जेलु पंचायत में शिफ्ट करने पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.सरपंच सुमन चौधरी ने बताया कि राजनीति फायदे के लिए नेता इस ग्राम पंचायत को जेलु पंचायत में शामिल कर रहे है. सरपंच और ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस समझाइश का प्रयास रही है.

PHOTOS: जोधपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16

PHOTOS: जोधपुर सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16
 जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर बालेसर (Balesar) के पास शुक्रवार दोपहर को एक ट्रैवलर बस (Traveller Bus) और जीप कैंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा इतना भीषण था कि आधा दर्जन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर से बस और कैंपर के परखच्चे उड़ गए और लोगों ने तड़प-तड़प कर गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. जब तक उन्हें बचाकर निकाला जाता तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल 6 घायलों को उपचार जारी है.

 यह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) शुक्रवार दोपहर में हुआ

 दुर्घटना में पहले चार लोगों की ऑन द स्पॉट मौत की सूचना मिली, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी

 इस हादसे में एक यात्री बस और कैंपर के बीच टक्कर के बाद मौके पर कोहराम मच गया

 दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 6 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को बालेसर अस्पताल भेजा गया

 बालेसर एसएचओ देवेंद्र सिंह के अनुसार गंभीर घायलों को बालेसर से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है


जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर बालेसर के पास शुक्रवार दोपहर को एक ट्रैवलर बस और जीप कैंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा इतना भीषण था कि आधा दर्जन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर से बस और कैंपर के परखच्चे उड़ गए और लोगों ने तड़प-तड़प कर गाड़ी में ही दम तोड़ दिया. जब तक उन्हें बचाकर निकाला जाता तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. फिलहाल 6 घायलों को उपचार जारी है.बालेसर एसएचओ देवेंद्र सिंह के अनुसार गंभीर घायलों को बालेसर से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है


हनुमानगढ़.मां से रेप, बेटी से ज्यादती की कोशिश के आरोपी की सरेआम पिटाई का VIDEO वायरल

हनुमानगढ़.मां से रेप, बेटी से ज्यादती की कोशिश के आरोपी की सरेआम पिटाई का VIDEO वायरल

मां से रेप, बेटी से ज्यादती की कोशिश के आरोपी की सरेआम पिटाई का VIDEO वायरल
हनुमानगढ़. शादी का झांसा देकर विवाहिता से रेप और उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें और रेप के प्रयास मामले में आरोपी भाजयुमो नगर मण्डल हनुमानगढ़ के पूर्व अध्यक्ष विकास नागपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है. इस वीडियो में रेप का आरोप लगाने वाली महिला विकास नागपाल की पिटाई कर रही है. पीड़िता के हाथों नागपाल और उसकी पत्नी के साथ मारपीट का ये घटनाक्रम एक वीडियो के रूप में पूरे इलाके में वायरल हो गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से टाउन थाना में परिवाद दिया गया है. जानकारी के अनुसार भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष विकास नागपाल और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह के बीच कई मुकदमें चल रहे हैं और कॉलेज फाटक पर हुए झगड़े को भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है.

पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट ने भेजा था जेल
विवाहिता से देहशोषण के बाद पीड़िता की बेटी से रेप के प्रयास मामले में नामजद विकास नागपाल को इसी साल मई में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भिजवा दिया गया. इस मामले में विकास का भाई विक्रम और इंद्रा नामक महिला भी आरोपी नामजद हैं.

ये है विवाद की पूरी कहानी
पीड़िता ने जैसा पुलिस को बताया उसके अनुसार 15 वर्ष पहले पीड़िता की शादी हुई थी. शादी के बाद उसे एक बेटा व एक बेटी हुई. उसके पति और भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नागपाल के बीच दोस्ती थी. घर भी आना-जाना था. पीड़िता के अनुसार इसी दौरान एक रोज विकास ने शादी करने की बात कही. मना करने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी. लेकिन बात नहीं बनी तो पीड़िता के अनुसार पति से उसे तलाक दिलवा दिया. इसके बाद जो हुआ उसके खिलाफ पीड़िता ने केस कर रखा है. दरअसल, विकास ने उसे किराए पर मकान लेकर दिया और शादी के झांसे में उसका देह शोषण करता रहा. विकास का अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद भी पीड़िता से शादी नहीं की और झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा.पीड़िता ने बताया की विकास ने तलाक के बाद इंद्रा नाम की महिला को घर पर रख लिया. इस पर जब उसने विकास पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने अपने भाई विक्रम को घर भेजा, जिसने पीड़िता का रेप किया. पीड़िता ने बताया कि करीब 3-4 महीने पहले जब उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी तो उसे पिस्तौल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

झालावाड़.8 साल की मासूम से रेप और फिर हत्या करने वाले कोमल लोधा को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा


8 साल की मासूम से रेप और फिर हत्या करने वाले कोमल लोधा को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
8 साल की मासूम से रेप और फिर हत्या करने वाले कोमल लोधा को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा
झालावाड़. राजस्थान के झालवाड़ाजिले के कामखेड़ा थाना इलाके में करीब एक साल पहले 8 साल की मासूम बच्ची  से रेप और फिर हत्या करने के आरोपी को दोषी पाए जाने पर पॉक्सो कोर्ट-1 ने गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. 26 साल के कोमल लोधा पर अपने ही गांव मोग्याबेह की मासूम बच्ची को बहलाकर खेत में ले जाने, वहां उसके साथ रेप करने और पहचान उजागर होने के डर से हत्या करने का आरोप था. यह वारदात पिछले साल 27 जुलाई 2018 को हुई थी. बच्ची खेत में लहुलूहान हालत में मृत मिली थी. झालावाड़ पुलिस ने इस केस में तीन दिन बाद ही रेप और हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए गांव के ही युवक कोमल लोधा को गिरफ्तार किया था.

पहले एक युवती से रेप की कोशिश कर चुका था कोमल
वारदात के समय झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक रहे आनंद शर्मा के अनुसार बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या का मुख्य आरोपी गांव का ही कोमल लोधा निकला. आरोपी मोहल्ले में कई बार घंटो तक बैठा रहता था. एक युवती के साथ रेप की कोशिश में उसके साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था. वारदात वाले दिन भी युवक गांव में ही मौजूद था और वारदात से पहले एक दुकान पर बैठा देखा गया था. शक होने पर युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया था.जानकारी के अनुसार वारदात के दिन कोमल गांव में ही एक दुकान पर बैठा था और मोबाइल पर वीडियो देख रहा था. इस दौरान एक बच्ची शौच के लिए गांव से बाहर जाते नजर आई तो वह उसके पीछे-पीछे चला गया. बच्ची को सड़क से दूर खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया. बच्ची से रेप के बाद कोमल ने जब बच्ची को किसी से कुछ भी नहीं बताने के लिए डराया और धमकाया था. लेकिन बच्ची लहुलूहान हालत में लगातार चीख रही थी ऐसे में उसने अपनी पहचान उजागर होने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

बाड़मेर,गांधी सप्ताह के तहत 2 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम -जिला कलक्टर ने बेहतरीन एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,गांधी सप्ताह के तहत 2 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
-जिला कलक्टर ने बेहतरीन एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 27 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिले में  2 से 9 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। संबंधित विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के साथ कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करें। जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में गांधी सप्ताह के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि गांधी सप्ताह के दौरान राज्य सरकार की ओर से जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। उनको गंभीरता के साथ बेहतरीन ढंग से आयोजित करवाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ इसकी कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शर्मा ने बताया कि गांधी सप्ताह की शुरूआत में 2 अक्टूबर को सर्व धर्म प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी के साथ ही गांधीजी के प्रिय भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके लिए उन्होंने नगरपालिका आयुक्त पवन मीणा को समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसी दिन पुलिस विभाग को शान्ति समितियों की बैठकें आयोजित कराने एवं जेल के अधिकारी को जेल सम्वासियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शर्मा ने ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी. दीपन को निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं रक्त संग्रहण की टीमें गठित करने के साथ अन्य समुचित व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकम के लिए महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह 4 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह तथा श्रमदान आयोजित करवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जेरियाट्रिक पीडित, शारीरिक रूप से असक्षम अपाहिज बच्चांे ओर कुष्ठ पीडितों के साथ सप्ताह पर्यन्त कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा 2 से 9 अक्टूबर तक खादी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और खादी विभाग की ओर से चरखा चलाने का जीवंत प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  उन्होंने खादी अधिकारी को खादी उत्सव का पूरे सप्ताह आयोजन कराने एवं गांधी दर्शन के आगे चरखें चलाने का जीवंत प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह को राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह के तहत 1 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों के लिए गांधीजी की 150 वीं जयंती वर्ष का लोगो का उपयोग लेकर हर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग बैनर बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महावीर बोहरा, सहसंयोजक अमित बोहरा, परियोजना अधिकारी जसराज चौहान, जिला परिवहन अधिकारी टीकू राम पुनड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालू राम चौधरी, जिला रसद अधिकारी कंवरा राम चौधरी, कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रात्रि चौपाल में सुनी परिवेदनाएं,दो दिन मंे समाधान करने के निर्देश

बाड़मेर, 27 सितंबर। जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गुरूवार को सनाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने अधिकाधिक प्रकरणांे को दो दिन मंे निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शौचालय का भुगतान नहीं करने , विद्युत कनेक्शन करवाने एवं जलापूर्ति संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिला कलक्टर शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका दो दिन मंे निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने आमजन से टिडडी नियंत्रण के लिए जागरूक रहने एवं किसी भी क्षेत्र में टिडडी आने की जानकारी मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम में सूचना देने की बात कही। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम, तहसीलदार , सरपंच, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तरलाई यार्ड मंे स्थित फाटक सी 322 मंगलवार को बंद रहेगा

बाड़मेर, 27 सितंबर। उत्तरलाई यार्ड मंे स्थित फाटक सी 322 को आवधिक अनुक्षण कार्य के लिए 1 अक्टूबर को बंद रखा जाएगा।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीईसी रेलपथ ने बताया कि ़ फाटक बंद रहने के दौरान आमजन को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी शहर यातायात को सूचित किया गया है।


जैसलमेर ’हर घर पोषण त्यौहार चलो अपनाए पोषण व्यवहार अभियान सम्पन

जैसलमेर ’हर घर पोषण त्यौहार चलो अपनाए पोषण व्यवहार अभियान सम्पन 



जैसलमेर महिला बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया ,उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जैसलमेर , राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह क तहत् जिला स्तरीय पोषण मेला तथा बेटी बचाओं बटी पढाओं के अन्तर्गत सुपोषित बेटी स्वस्थ बेटी जागरूकता अभियान समारोह का आयोजन हाट बाजार रामगढ रोड़ जैसलमेर मे किया गया।  जिसका प्रमुख ध्येय ’’हर घर पोषण त्यौहार चलो अपनाए पोषण व्यवहार ’’ रखा गया। सर्व प्रथम उपनिदेषक राजेन्द्र चैधरी ने सभी का स्वागत किया तथा पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों की विस्तरित जानकारी प्रदान की। तथा पोषण के उद्देष्य के महत्वता के बारे में बताया।  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने बताया कि पोषण की जिम्मेदारी न केवल विभाग की होती है अपितु परिवार मे प्रत्येक महिला की होती है, एवं महिला अत्याचार रोकने तथा महिला सुरक्षा के क्षेत्र मे भी आंगनवाड़ी मानदेय कर्मियों कि जन समुदाय कों जागरूक करने मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान कि जाने वाली गतिविधियो की सरहाना करते हुए कहा पोषण अभियान के उद्देषयो का जन-जन से पहुंचाकर जनआंदोलन का रूप देने के लिए प्रेरित किया । विषिष्ट अतिथि जैसलमेर प्रधान अमरदीन ने आंगनबाड़ी कार्मिको को कहा कि उनके कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठा एवं विभिन्न परिस्थियों में संषर्घ से अवगत कराकर पोषण अभियान को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया । सम प्रधान ने सभी का सम्बाधित करते हुए कहा की पोषण अभियान में  एवं अपने कार्य के प्रति कोई लापरवाही नही बरतनी चाहिए।
मेेले के आयोजन के दौरान मेले मे सभी विभागो द्वारा अपनी विषय वस्तु से सम्बन्धित प्रदर्षनी लगायी गई महिला एवं बाल विकास द्वारा विभिनन्न प्रकार के व्यंजनो की स्टाॅल लगवायी । चिकित्सा विभाग द्वारा एनीमीया लघु षिविर एवं विभिन्न प्रकार की स्वास्थय जांच स्टाॅल लगवायी पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको का अतिथियों द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सामूदायिक उत्सव अन्नप्राषन एवं गोद भराई एवं बेटी जन्मोत्सव का मेेले में आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म तथा 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राषन व केक काटकर बैटियो का जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।  अन्त में उपनिदेषक द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर अथितियों को प्रदर्षनी का अवलोकन करवायां गया।  इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेष सचिव अमृत सोनी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बी.के. बारूपाल,सहायक निदेषक हिमतंिसह कविया,एस.बी.पी.डाॅ.चेतन यादव, जिला समन्वयक अर्जुनसिह , कैलाष भाटी, अतिरिक्त प्रषानिक अधिकारी, पिरामल फाउन्डेषन की टीम उपस्थित रहे।

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा 02 अलग-अलग मामलो में 02 वांछित मुलजिम गिरफ्तार*

जैसलमेर  पुलिस थाना सदर द्वारा 02 अलग-अलग मामलो में 02 वांछित मुलजिम गिरफ्तार*

जैसलमेर

01 मुलजिम रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने तथा 01 मुलजिम पुलिस थाना कोतवाली  के एनडीपीएस एक्ट में था वांछित

*गिरफ्तार कुंदनसिंह पुलिस थाना रामगढ़ में है स्थाई वारंटी*

   जैसलमेर  जिले में वांछित अपराधियो की धड़पकड़ हेतु जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह निपु  के निर्देशन में सउनि खुशालचंद, कानि जेठुसिंह, गजेन्द्रसिंह, विजय, मुकेश, श्रीमति कमला के द्वारा रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने  में वांछित मुलजिम कुंदनसिंह पुत्र आईंदानसिंह राजपुत निवासी जामडा पुलिस थाना खुहडी को आज दिनांक 27.09.2019 को अथक प्रयास कर गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
जो पुलिस थाना रामगढ जिला जैसलमेर का स्थाई वारंटी भी है। जो फरार चल रहा था ।
तथा दिनांक 26.09.2019 को पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुल्ज्मि ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्रराम जाति विश्नोई निवासी रोहिली पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर की सरगर्मी से तलाश की जाकर गिरफतार किया गया।

जैसलमेर विश्व पर्यटन दिवस पर देशी रंग बिखेरे विदेशी सैलानियों ने

जैसलमेर  विश्व पर्यटन दिवस पर देशी रंग बिखेरे विदेशी सैलानियों ने 


 जैसलमेर शहरी क्षेत्र की तंग गलियों में सैकडों देशी-विदेशी पावणो का शहरवासियों ने पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया, तो यहां की अनूठी स्वागत परम्परा, साम्प्रदायकि सौहार्द और बहुरंगी संस्कृति देखकर विदेशी भी अभिभूत हो गए और उनके मुंह से अनायास ही निकल पड़ा, 'वाओ! इट्स ग्रेट'। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला रविवार को ऐतिहासिक सोनार किले की प्राचीर और   हवेलियों से शुरू विश्व पर्यटन दिवस के जश्न  के दौरान।

शुक्रवार  को सुबह 8 बजे से ही   हवेलियों के आसपास देशी-विदेशी पर्यटक एकत्रित होने लगे। हवेलियों की सूक्ष्म नक्काशी देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए और अपने कैमरों में इन दृश्यों को कैद करने की हौड़ सी देखने को मिली। कमायचा,खड़ताल और नड़   वादक  के कलाकारों ने जब स्वरलहरियां बिखेरनी शुरू की तो देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए।   नगाड़ों और चंग की थाप पर थिरकते लोगों का कारवां आगे बढ़ा। पर्यटन विभाग,  और स्थानीय लोगो ने विश्व पर्यटन दिवस पर आये पर्यटकों का शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

   अंदरूनी शहर के बच्चों ने विदेशी मेहमानों को देखकर 'हैलो, हाउ आर यू' से अभिवादन किया तो विदेशी पर्यटकों ने 'नमस्कार', 'पगेलागूं सा' और 'खम्मा घणी सा' कह जवाब दिया। सजे-संवेरे ऊंटों और ढोल की थाप के बीच मोहता चौक पहुंचे पर्यटकों ने यहां की पाटा संस्कृति के बारे में जानकारी दी तोकुछ मांगणियार लोक कलाकारों ने रावणहत्थे की लय के साथ 'केसरिया बालम' गीत सुनाई।

  पर्यटन दिवस पर आये देशी विदेशी सैलानी स्थानीय  पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में नजर आए तथा नगाड़ों की थाप पर अनेक स्थानों पर ठुमके लगाए। 

जैसलमेर*जिले जैसलमेर में केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की*

जैसलमेर*जिले जैसलमेर में केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की*

*केंद्र सरकार ने इसके लिए 325 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की*

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद ने इस संबंध में मंजूरी दी है, जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन भी आरक्षित की जा चुकी हैं
इसके लिए 55 बीघा जमीन भी आवंटित की जा चुकी है ,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ, केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,विधायक रूपा राम,व खास तौर पर
वरिष्ठ IAS अधिकारी सुंधाश पंत,  वरिष्ठ IAS हेमंत गेरा व जिला कलेक्टर नामित मेहता के अच्छे प्रयास रहे

बिग ब्रेकिंग जोधपुर के बालेसर के पास सड़क दुर्घटना में13 की मृत्यु एक दर्जन घायल

बिग ब्रेकिंग

जोधपुर के बालेसर के पास सड़क दुर्घटना में 13 की मृत्यु एक दर्जन घायल

बालेसर! बालेसर थाना क्षेत्र ढाढणिया के पास एनएसआई 125 पर बस एवं बोलेरो 13लोगों की मृत्यु एवं एक दर्जन घायल होने की सूचना है पुलिस पहुंची मौके पर घायलों को लाया राजकीय  अस्पताल बालेसर !
 टक्कर इतनी भीषण है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं
 मृतक एवं घायलों के नामों की सूची बना रही है पुलिस