जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा 02 अलग-अलग मामलो में 02 वांछित मुलजिम गिरफ्तार*
जैसलमेर
01 मुलजिम रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने तथा 01 मुलजिम पुलिस थाना कोतवाली के एनडीपीएस एक्ट में था वांछित
*गिरफ्तार कुंदनसिंह पुलिस थाना रामगढ़ में है स्थाई वारंटी*
जैसलमेर जिले में वांछित अपराधियो की धड़पकड़ हेतु जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह निपु के निर्देशन में सउनि खुशालचंद, कानि जेठुसिंह, गजेन्द्रसिंह, विजय, मुकेश, श्रीमति कमला के द्वारा रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने में वांछित मुलजिम कुंदनसिंह पुत्र आईंदानसिंह राजपुत निवासी जामडा पुलिस थाना खुहडी को आज दिनांक 27.09.2019 को अथक प्रयास कर गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
जो पुलिस थाना रामगढ जिला जैसलमेर का स्थाई वारंटी भी है। जो फरार चल रहा था ।
तथा दिनांक 26.09.2019 को पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुल्ज्मि ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्रराम जाति विश्नोई निवासी रोहिली पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर की सरगर्मी से तलाश की जाकर गिरफतार किया गया।
जैसलमेर
01 मुलजिम रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने तथा 01 मुलजिम पुलिस थाना कोतवाली के एनडीपीएस एक्ट में था वांछित
*गिरफ्तार कुंदनसिंह पुलिस थाना रामगढ़ में है स्थाई वारंटी*
जैसलमेर जिले में वांछित अपराधियो की धड़पकड़ हेतु जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह निपु के निर्देशन में सउनि खुशालचंद, कानि जेठुसिंह, गजेन्द्रसिंह, विजय, मुकेश, श्रीमति कमला के द्वारा रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने में वांछित मुलजिम कुंदनसिंह पुत्र आईंदानसिंह राजपुत निवासी जामडा पुलिस थाना खुहडी को आज दिनांक 27.09.2019 को अथक प्रयास कर गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
जो पुलिस थाना रामगढ जिला जैसलमेर का स्थाई वारंटी भी है। जो फरार चल रहा था ।
तथा दिनांक 26.09.2019 को पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुल्ज्मि ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्रराम जाति विश्नोई निवासी रोहिली पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर की सरगर्मी से तलाश की जाकर गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें