शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

जैसलमेर ’हर घर पोषण त्यौहार चलो अपनाए पोषण व्यवहार अभियान सम्पन

जैसलमेर ’हर घर पोषण त्यौहार चलो अपनाए पोषण व्यवहार अभियान सम्पन 



जैसलमेर महिला बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को पोषण मेले का आयोजन किया गया ,उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जैसलमेर , राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह क तहत् जिला स्तरीय पोषण मेला तथा बेटी बचाओं बटी पढाओं के अन्तर्गत सुपोषित बेटी स्वस्थ बेटी जागरूकता अभियान समारोह का आयोजन हाट बाजार रामगढ रोड़ जैसलमेर मे किया गया।  जिसका प्रमुख ध्येय ’’हर घर पोषण त्यौहार चलो अपनाए पोषण व्यवहार ’’ रखा गया। सर्व प्रथम उपनिदेषक राजेन्द्र चैधरी ने सभी का स्वागत किया तथा पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों की विस्तरित जानकारी प्रदान की। तथा पोषण के उद्देष्य के महत्वता के बारे में बताया।  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने बताया कि पोषण की जिम्मेदारी न केवल विभाग की होती है अपितु परिवार मे प्रत्येक महिला की होती है, एवं महिला अत्याचार रोकने तथा महिला सुरक्षा के क्षेत्र मे भी आंगनवाड़ी मानदेय कर्मियों कि जन समुदाय कों जागरूक करने मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान कि जाने वाली गतिविधियो की सरहाना करते हुए कहा पोषण अभियान के उद्देषयो का जन-जन से पहुंचाकर जनआंदोलन का रूप देने के लिए प्रेरित किया । विषिष्ट अतिथि जैसलमेर प्रधान अमरदीन ने आंगनबाड़ी कार्मिको को कहा कि उनके कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठा एवं विभिन्न परिस्थियों में संषर्घ से अवगत कराकर पोषण अभियान को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया । सम प्रधान ने सभी का सम्बाधित करते हुए कहा की पोषण अभियान में  एवं अपने कार्य के प्रति कोई लापरवाही नही बरतनी चाहिए।
मेेले के आयोजन के दौरान मेले मे सभी विभागो द्वारा अपनी विषय वस्तु से सम्बन्धित प्रदर्षनी लगायी गई महिला एवं बाल विकास द्वारा विभिनन्न प्रकार के व्यंजनो की स्टाॅल लगवायी । चिकित्सा विभाग द्वारा एनीमीया लघु षिविर एवं विभिन्न प्रकार की स्वास्थय जांच स्टाॅल लगवायी पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको का अतिथियों द्वारा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सामूदायिक उत्सव अन्नप्राषन एवं गोद भराई एवं बेटी जन्मोत्सव का मेेले में आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म तथा 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चो का अन्नप्राषन व केक काटकर बैटियो का जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।  अन्त में उपनिदेषक द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त कर अथितियों को प्रदर्षनी का अवलोकन करवायां गया।  इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेष सचिव अमृत सोनी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बी.के. बारूपाल,सहायक निदेषक हिमतंिसह कविया,एस.बी.पी.डाॅ.चेतन यादव, जिला समन्वयक अर्जुनसिह , कैलाष भाटी, अतिरिक्त प्रषानिक अधिकारी, पिरामल फाउन्डेषन की टीम उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी: