बुधवार, 18 सितंबर 2019

नगर परिषद जैसलमेर के वार्डों का आरक्षण निर्धारित

नगर परिषद जैसलमेर के वार्डों का आरक्षण निर्धारित

       जैसलमेर, 18 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद जैसलमेर के वार्डों का आरक्षण लाॅटरी के जरिये किया। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थें।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर जिले में नगर परिषद जैसलमेर के आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए परिषद के 45 वार्डों के वर्गवार आरक्षण हेतु बुधवार को लाॅटरी की प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान कुल 45 वार्डों में से अनुसूचित जाति के 5 वार्ड, अनुसूचित जनजाति के 2 वार्ड, अन्य पिछडा वर्ग के 9 वार्ड तथा सामान्य के 29 वार्डो की लाॅटरी निकाली गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड संख्या 08, 39 तथा सामान्य अनुसूचित जाति के लिए वार्ड संख्या 09, 31 व 29 निर्धारित किये गये। इसी तरह अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड संख्या 30 तथा सामान्य अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड संख्या 7 आरक्षित किया गया। इसी प्रकार अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए वार्ड संख्या 40, 27, 32 तथा सामान्य अन्य पिछडा वर्ग के लिए 03, 21, 25, 11, 44 तथा 15 आरक्षित किया गया। वहीं सामान्य वर्ग की महिला के लिए वार्ड संख्या 12, 17, 18, 26, 16, 41, 02, 37 तथा 14 आरक्षित किया गया एवं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड संख्या 35, 24, 01, 43, 28, 34, 05, 23, 19, 45, 06, 20, 33, 04, 10, 13, 38, 42, 22 तथा वार्ड संख्या 36 रखा गया।

       लाॅटरी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अजय जैसलमेर एवं विधायक जैसलमेर रूपाराम धनदेव समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थें।

----000-----

जैसलमेर गांधीजी की 150 वीं जयंती समारोह गांधीजी के जीवन से सीखंे भावी पीढ़ी-कल्ला

जैसलमेर गांधीजी की 150 वीं जयंती समारोह

 गांधीजी के जीवन से

सीखंे भावी पीढ़ी-कल्ला

       जैसलमेर, 18 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने कहा है कि गांधीजी का पूरा जीवन संघषर्, सत्य, त्याग और अहिंसा का पर्याय है। वे तीन दिवसीय गांधीजी की 150 वीं जयंती समारोह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थें।

        महात्मा गांधी के जन्म के 150 वे ंवर्ष के उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तिम दिवस पर शुक्रवार को अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने महात्मा गांधी को नमन किया और कहा कि देश की आने वाली पीढ़ियों को गांधीजी के जीवन संघर्ष और दर्शन से परिचित करवाने के उद््देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

       उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन को वही समझ सकता है जिसने गांधीजी के जीवन को करीब से पढ़ा, जाना और उनके सिद्धान्तों की अनुपालना की है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस को हासिल करने के लिए शासन में पारदर्शिता सबसे जरूरी है। राज्य सरकार न केवल गांधीजी के सिद्धान्तों व आदर्शों के प्रति श्रद्धा रखती है बल्कि गांधीजी के सिद्धान्तों को अपने कार्य में अपनाती है। शिक्षा, भोजन, सूचना, सुनवाई तथा सेवा प्रदान करने की गारंटी जैसे कानून गांधी दर्शन की अनुपालना के सबसे बड़े उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिस लोकतंत्र की कल्पना गांधीजी ने की थी उसे साकार करने में लोगों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार का यह प्रयास है कि आमजन हो या शासन में बैठे कर्मचारी/अधिकारी सभी गांधीजी के समर्पण और त्याग से भरे जीवन दर्शन से परिचित हो। उन्होंने कहा कि गांधीजी के जन्म के 150 वें वर्ष के उपलक्ष में हुए इन आयोजनों से भावी पीढ़ी को एक नई प्रेरणा मिलेगी और वे गांधी दर्शन को करीब से जान सकेंगे।

       इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने गांधीजी को याद करते हुए कहा कि गांधीजी के जीवन व दर्शन का लाभ समाज को मिले इसके लिए विभिन्न आयोजन किए गए। गांधीजी के सिद्धान्तों को हम अपने जीवन में अपनाए और आदर्श रामराज्य का निर्माण करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज की संगोष्ठी से युवा पीढ़ी को गांधीजी के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंग और प्रासंगिकता गहराई से समझने का अवसर प्राप्त हुआ है।

       मेहता ने कहा कि कहा कि जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के जरिये गांधीजी के आदर्षो तथा सिंद्वातों को आमजन के समक्ष रखने का प्रयास किया गया ताकि वे इसे आत्मसात कर सकें। मेहता ने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए गांधी दर्शन से बड़ा कोई दर्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता की स्थापना के लिए धर्म एवं जाति से उपर उठकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करें गांधी को अपनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत ही नहीं अपितु विष्व भर में गांधीजी की अहिंसा की नीति की सराहना की जा रही है।

       इससे पूर्व गांधीजी के ग्राम स्वराज पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमंे गांधीवादी विचारक एवं भारतीय प्रषासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एस.एस.बिस्सा, आईदानसिंह भाटी, ओमप्रकाष भाटिया, चन्द्रप्रकाष व्यास, राजूराम प्रजापत समेत वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य में गांधीजी के ग्राम स्वराज की प्रासंगिकता को महत्वपूर्ण बताया। बाद मंे गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाएं एवं अन्य वृतांतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बालकों ने प्रस्तुत किया। अन्त मंे तीन दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह् एवं प्रषस्ति पत्रों के जरिये सम्मानित किया गया।

       कार्यक्रम का आगाज जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के राज्य संयोजक मनीष शर्मा, जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर समेत अतिथियों ने गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। बाद में स्कूली छात्रा ने गांधीजी के प्रिय भजन   ‘‘ वैष्णव जन तो तेने कईये, पीर पराई जाने रे ‘‘ के जरिये माहौल को गांधीमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान करीब 1 दर्जन स्कूली छात्र गांधीजी की वेषभूषा में उपस्थित हुए। कार्यक्रम मंे बडी तादाद में स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थें।

----000-----






बाड़मेर,छह हजार बच्चे आज बनाएंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति

बाड़मेर,छह हजार बच्चे आज बनाएंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति
- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरूवार से।


बाड़मेर, 18 सितंबर। बाड़मेर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विधिवत शुरूआत राजकीय महाविद्यालय मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाने के साथ होगी। इस दौरान 6 हजार बच्चे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाएंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके तहत 19 से 31 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उनके मुताबिक गुरूवार को प्रातः 8 बजे राजकीय महाविद्यालय परिसर मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाएंगे। इसके उपरांत यहां से गांधी संदेश यात्रा की शुरूआत होगी। इसमंे जन प्रतिनिधिगण, आमजन, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेटस, स्काउट, पुलिस के जवान शामिल होंगे। यह संदेश यात्रा अहिंसा चौराहे तक जाएगी। इसके जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संदेश दिया जाएगा। इस संदेश यात्रा मंे कई बच्चे गांधी के रूप मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र मंे स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजन एवं वीरांगनाए प्रदर्शनी का उदघाटन करेगी। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 21 सितंबर तक खुली रहेगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बताया कि द्वितीय दिवस 20 सितंबर को प्रातः 10 बजे राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे होगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजित होगी। तृतीय दिवस 21 सितंबर को एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे दोपहर 1 बजे अस्पृश्यता निवारण विषयक संगोष्ठी एवं समापन समारोह आयोजित होगा। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से इन कार्यक्रमांे मंे शिरकत करने की अपील की है।

नागौर प्रेम प्रसंग प्रकरण 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया

नागौर प्रेम प्रसंग प्रकरण 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया

जयपुर 18 सितम्बर। महिला व एक पुरुष के बाल काटने व पेशाब पिलाने जैसे दुष्कृत्य में नागौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी मिलने के 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया है।
        पुलिस अधीक्षक नागौर डाॅ. विकास पाठक ने बताया कि प्रकरण में नागौर पुलिस ने बुधवार को जावा, थाना डेगाना, नागौर निवासी मुख्य महिला अभियुक्ता सायरी उर्फ सोउदी देवी पत्नि श्री चैनाराम जोगी (45) व सोबालिया,थाना बोरून्दा जिला जोधपुर  निवासी सहभियुक्ता श्रीमति चन्द्रकी पत्नि सुरजनाथ जोगी कालबेलिया (25) एवं सुरजनाथ पुत्र धन्नानाथ जोगी कालबेलिया (30) को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पीड़ित महिला के पुत्र व मुख्य अभियुक्त राजूनाथ व मोतीनाथ को मंगलवार को गिरफतार किया जा चुका है। नागौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की जानकारी मिलने के 36 घंटे के अन्दर वांछित पांचों मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लिया है
     डाॅ. पाठक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना श्री नितेश आर्य व वृताधिकारी डीडवाना श्री गणेशाराम के सुपरविजन में जिले में अलग अलग टीमें गठित कर आरोपियो की तलाश हेतु नागौर व सीमावृति जिलों में दबिशें दी गई थी। 
      प्रकरण की जानकारी देते हुए डॉ. पाठक ने बताया कि 16 सितम्बर को निम्बी जोधा में नाथ-सपेरा समाज के लोगों ने समाज के ही एक महिला व पाली निवासी एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार कर गले में चप्पल डाल मुह काला कर अपमानित करने व मारपीट करने, बाल काटने व पेशाब पिलाने संबधी घिनौना कृत्य किया था। पीड़ित महिला ने पर्चा बयान में अपने दो पुत्रो,जेठानी व दूर के रिश्ते में दामाद सहित एक अन्य महिला को अभियुक्त बनाया था।

सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर हथियार लहराते बदमाशाें का VIDEO वायरल, 2 गिरफ्तार

सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर हथियार लहराते बदमाशाें का VIDEO वायरल, 2 गिरफ्तार
सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर हथियार लहराते बदमाशाें का VIDEO वायरल, 2 गिरफ्तार

बीकानेर. सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर डांस करने वाले बदमाशों का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिसभी हरकत में आ गई है. वायरल वीडियो में दिखे बदमाशों की पहचान 007 गैंग से सदस्यों के रूप में हुई है. जोधपुर पुलिस ने इन बदमाशों की धरपकड़ करते हुए मंगलवार रात को दो बदमाशों को बीकानेरसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से दो लोडेड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

एसपी राहुल बारहट की टीम ने की कार्रवाई
जोधपुर पुलिस इन बदमाशों पर काफी दिनों से नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दोनों बदमाश बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके में एक मकान में ठहरे हुए हैं. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट के नेतृत्व में टीम बीकानेर पहुंची और मुक्ताप्रसाद में पूरी मुस्तैदी के साथ मकान की घेराबंदी कर दोनों आरोपी अशोक बिश्नोई और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज
पुलिस ने इनके पास से दो लोडेड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए. बदमाश फायरिंग नहीं करें इसके लिए धरपकड़ का समय पुलिस ने रात को तय किया. इन दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. हाल ही 007 गैंग के कुछ सदस्यों ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ डांस का एक वीडियो पोस्ट किया था.


एक बदमाश बिश्नोई गैंग के मुखिया का खास गुर्गा
वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस हरकत में आई थी. इस पूरी कार्रवाई की बीकानेर पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पकड़ा गया बदमाश अशोक बिश्नोई गैंग के मुखिया श्याम पूनिया का दायां हाथ ताया जा रहा है.

बहरोड़ विधायक ने कई हत्याएं करवाई, मेरी भी सुपारी देगा तो मर सकता हूं- पूर्व मंत्री

बहरोड़ विधायक ने कई हत्याएं करवाई, मेरी भी सुपारी देगा तो मर सकता हूं- पूर्व मंत्री

बहरोड़ विधायक ने कई हत्याएं करवाई, मेरी भी सुपारी देगा तो मर सकता हूं- पूर्व मंत्री

अलवर. जिले के बहरोड़ में राजनीति उबाल पर है. यहां बहरोड़ थानालॉकअप ब्रेक कांड के बाद से बहरोड़ विधायक बलजीत यादवऔर पूर्व विधायक और बीजेपी सरकार में मंत्री जसवंत यादव  के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व मंत्री जसवंत ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक बलजीत के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने बहरोड़ में बलजीत यादव पर कई हत्याएं करवाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा दलाली, हाईवे पर अवैध ओवरलोड ट्रकों ओर अवैध खनन से भरे ट्रकों से मंथली वसूली और परिवहन विभाग से मिलकर हाईवे पर डेढ़ सौ ट्रकों से 25 -30 हजार रुपए प्रति महीने वसूलने के आरोप लगाए.

बहरोड़ मर्डर केस में बलजीत का हाथ, सीबीआई जांच की मांग
जसवंत यादव ने बहरोड़ में हुए त्रिलोक, राकेश, जसराम, चास मर्डर में बलजीत का हाथ होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बलजीत सरकार में इसलिए समर्थन दिया ताकि अपराधिक गतिविधि पर पर्दा डाल सके. बलजीत अध्यापकों की क्या कब्जी तोड़ेगा, इसकी कब्जी तो मैं तोडूंगा

सरकारी विभागों से मंथली सेट
उन्होंने कहा कि एमएलए बलजीत की विभीन्न विभागों से मंथली सेट हो चुकी है. विकास की तरफ ध्यान नहीं है. अपराधों और दलाली की कमाई के 20 करोड़ चुनाव में खर्च किए. विधानसभा में भौंकने से काम नहीं चलता, गाली इसके संस्कार हैं और कीचड़ का गड्डा है.

मेरी सुपारी देगा तो मैं भी मर सकता हूं
पूर्व मंत्री ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं हर मोर्चे पर इसके साथ लड़ाई लडूंगा. इसका पीछा नहीं छोडूंगा. उन्होंने कहा कि बलजीत सुपारी देकर मरवा देगा तो मर सकता हूं, लेकिन आवाज को नहीं रोक सकता.

भरतपुर*हत्या,लूट, डकैती गैंग का एक सदस्य अवैध हथियार सहित गिरफ्तार*

भरतपुर*हत्या,लूट, डकैती गैंग का एक सदस्य अवैध हथियार सहित गिरफ्तार*

जयपुर 18 सितम्बर।  भरतपुर जिले की थाना चिकसाना पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत हत्या, लूट, डकैती के फरार अभियुक्त धर्मवीर को गांव आजादनगर के पास किसी वारदात की फिराक में घूमते पाये जाने पर 1अवैध कट्टा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतपुर श्री मूलचन्द राणा व वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर श्री हवासिंह के निर्देेशन में थाना चिकसाना पुलिस की एक विशेष टीम ने हत्या,लूट,डकैती की वारदात में शामिल अभियुक्त धर्मवीर पुत्र रमेश बावरिया (30) निवासी बोकोली थाना रूपवास को गांव आजादनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त बीती रात को अपने गैंग के साथियों के सम्पर्क में रहकर थाना ईलाका में किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
*तरीका बारदातः-*
     इस गैंग के व्यक्ति वारदात से पहले शहर या ग्रामीण ईलाके में गन्ना ज्यूस की मशीन चलाकर या मोटरसाईकिल से रैकी कर ईलाके के रास्तों की जानकारी अपने गैंग के साथियों को दे लूट, डकैती एवं हत्या की वारदातों को अंजाम देते है।
*गैंग के सदस्यों के नामः-*
*1.* नन्दकिशोर उर्फ नन्दू उर्फ भूरा पुत्र बिहारीलाल बावरिया निवासी बोकोली थाना रूपवास हाल निवासी आदर्शनगर बल्लभगढ हरियाणा
*2.* अजय पुत्र रामावतार बावरिया निवासी आदर्शनगर बल्लभगढ हरियाणा।
*3.* राजेश पुत्र जगदीश बावरिया निवासी लौंगवाला थाना गोलवाला जिला हनुमानगढ हाल हिसार हरियाणा।
*4.* रवि पुत्र जगदीश बावरिया निवासी लौंगवाला थाना गोलवाला जिला हनुमानगढ हाल हिसार हरियाणा।
*5.* संजय पुत्र भूपसिंह बावरिया निवासी हनुमान काॅलौनी नीमराना जिला अलवर।
*6.* अर्जुन पुत्र फकीरा बावरिया निवासी सरानी जिला एटा उत्तर प्रदेश।
*7.* बबलू पुत्र बिहारीलाल बावरिया निवासी बोकोली थाना रूपवास हाल गांव दासौत थाना बहरोड जिला अलवर।

     श्री जैदी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने गैंग के साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा, जयपुर एवं बीकानेर में डकैती की वारदात किया जाना स्वीकार किया जिससे अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

*संजीवनी क्रेडिट-कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड घोटाले का मुख्य अभियुक्त इन्द्रोई पुलिस रिमांड पर*

एसओजी की कार्रवाई*
         *संजीवनी क्रेडिट-कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड घोटाले का मुख्य अभियुक्त इन्द्रोई पुलिस रिमांड पर*

जयपुर 18 सितंबर। संजीवनी क्रेडिट-कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में राजस्थान में 953 करोड रूपए के घोटाले में मंगलवार को गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त विक्रम सिंह एसओजी ने बुधवार को न्यायालय में पेश कर 23 सितम्बर तक 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट-कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ निवेशकों से उनकी जमा पूंजी पर अधिक ब्याज व मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने में दर्ज प्रकरण का अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है।
      श्री पालीवाल ने बताया कि प्रकरण में एसओजी ने मंगलवार को घोटाले के मुख्य सरगना, संस्थापक प्रबंध निदेशक एवं भूतपूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पुत्र श्री छुग सिंह राजपूत (39) निवासी ग्राम इन्द्रोही तहसील रामसर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया था। जिसे आज न्यायालय में पेश कर 23 सितंबर तक 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
        उन्होंने बताया कि संजीवनी क्रेडिट-कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की 2 राज्यो में 237 शाखाएं जिनमे राजस्थान में 211 एवं गुजरात में 26 है खोलकर राजस्थान के करीब 1 लाख 46 हजार 991 निवेशको से 953 करोड रुपए से भी अधिक निवेश राशि हासिल कर ठगी की गई है। इस संबंध में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है।
                                         ----------

जैसलमेर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जैसलमेर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

 जैसलमेर पोरबंदर से दिल्ली तक निकली सेना की साइकिल रैली ने जेसलमेर की सरहद में फतेहगढ़ प्रवेश किया।जंहा सीमा सुरक्षा बल ,जेसलमेर साइकिल क्लब और ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ,विधायक रूपाराम धनदे जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी और ग्रामीणों,द्वारा रैली में आये साइकिलिस्टों का स्वागत किया।।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानों के साथ फतेहगढ़ के निवासियों ने रैली का जोरदार स्वागत किया। पोरबंदर से दिल्ली तक कि 1700 किलोमीटर की यात्रा पर निकले सेना के जवान आज जैसलमेर सरहद पर फतेहगढ़ पहुंचे जँहा सीमा सुरक्षा बल के अद्धिकारियो ने स्वागत किया।बाद में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को जैसलमेर के लिए रवाना किया।।शाम को जैसलमेर पहुँचने पर सायकिल दल का यूनियन चौराहे पर भव्य स्वागत सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया,

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

जोधपुर राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को फिर से दोहराया

 जोधपुर  राष्ट्रीय प्रगतिशील  लेखक संघ ने  राजस्थानी भाषा को  संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को फिर से दोहराया 

----------------------------------------------------


जोधपुर ।राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से जयपुर में आयोजित 17वें  राष्ट्रीय सम्मेलन  के समापन  समारोह के अवसर पर  राजस्थानी को  स्वतन्त्र, समृद्ध  एवं वैज्ञानिक भाषा मानते  हुए भारत  सरकार से राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देकर  संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को फिर से दोहराया  है ।


राजस्थान  प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष मंडल के सदस्य एवं  राजस्थानी व  हिन्दी के साहित्यकार मीठेश निर्मोही के द्वारा राजस्थानी लेखकों की भावनाओं के अनुरूप यह प्रस्ताव रखा गया था जिसे  सर्व सम्मति से स्वीकार  करते हुए  राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ ने यह निर्णय लिया । इससे पहले  प्रलेस की ओर से 1982 में जयपुर में  आयोजित नवें  राष्ट्रीय सम्मेलन में साहित्यकार विजयदान देथा, मरुधर मृदुल एवं वेद व्यास  के प्रस्ताव पर भारत सरकार   से यह मांग की गई थी।


राजस्थानी देश के सबसे बड़े भूभाग वाले प्रांत राजस्थान के दस करोड़ राजस्थानियों की मातृभाषा है। प्रदेश में राजस्थानी  भाषा,साहित्य एवं संस्कृति के  संवर्द्धन  के लिए राजस्थान सरकार की ओर से बीकानेर में भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी स्थापित है।इसके अतिरिक्त विश्व भाषाओं में  उपलब्ध शब्द कोशों में  पद्मश्री सीताराम लालस द्वारा  संपादित  राजस्थानी - हिन्दी  शब्दकोश  सबसे बड़ा कोश माना जाता है जिसमें  लगभग  सवा दो लाख शब्द संग्रहीत हैं ।राजस्थानी भाषा का प्राचीन एवं आधुनिक साहित्य विपुल मात्रा में उपलब्ध है । राजस्थानी भाषा के विभिन्न विद्वानों द्वारा तैयार किये व्याकरण एवं  अन्य कोश भी उपलब्ध हैं।राज्य के अनेक विश्व विद्यालयों  में राजस्थानी के स्वतंत्रत विभाग संचालित हैं जहां  स्नातकोत्तर तक का शिक्षण एवं शोध कार्य  सम्पन्न  होता है।


ज्ञातव्य रहे कि पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने और इसे संवैधानिक मान्यता देने का अनुरोध किया था।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा था  कि मेरे पिछले कार्यकाल में राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था, जिसमें राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी कई बार राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुरोध किया जाता रहा है।

राजस्थानी देश की समृद्धतम स्वतंत्र भाषाओं में से एक है जिसका अपना इतिहास है। राजस्थानी के बारे में लगभग 1000 ई. से 1500 ई. के कालखंड को ध्यान में रखकर गुजराती भाषा एवं साहित्य के मर्मज्ञ स्व. श्री झवेरचंद मेघाणी ने भी लिखा है कि राजस्थानी व्यापक बोलचाल की भाषा है और इसी की पुत्रियां बाद में ब्रजभाषा, गुजराती का नाम धारण कर स्वतंत्र भाषाएं बनी। अन्य भाषाओं की तरह ही राजस्थानी की भी मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूंढ़ाड़ी, वागड़ी आदि कई बोलियां हैं। ये बोलियां इसे वैसे ही समृद्ध करती हैं जैसे पेड़ को उसकी शाखाएं।

संविधान में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि एक भूभाग की अगर कोई भाषा है तो उसे बचाया और संरक्षित किया जाए। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलना हमारी संस्कृति और समृद्ध परम्पराओं से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के साथ ही भावी पीढ़ियों के मानवीय अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम होगा।

संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं के अलावा दूसरी भाषाओं को इसमें शामिल करने एवं इसके लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड तैयार करने के लिए श्री सीताकांत महापात्र की अध्यक्षता में गठित समिति ने भी अपनी सिफारिशों में राजस्थानी को संवैधानिक भाषा के दर्जे के लिए पात्र बताया था। यह विडम्बना है कि इतना समय गुजरने के बाद भी समिति की सिफारिशें केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विचाराधीन हैं और अभी तक राजस्थानी को संवैधानिक भाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है।

प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में भेजे गये राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने संबंधी संकल्प का सम्मान करते हुए राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता देने के संबंध में यथोचित आदेश प्रसारित करावें।

---------------
मीठेश निर्मोही

प्रेमी युगल को पीटने के बाद काटे थे बाल और पिलाया था पेशाब, Video Viral हुआ तो जागी पुलिस

प्रेमी युगल को पीटने के बाद काटे थे बाल और पिलाया था पेशाब, Video Viral हुआ तो जागी पुलिस

प्रेमी युगल को पीटने के बाद काटे थे बाल और पिलाया था पेशाब, Video Viral हुआ तो जागी पुलिस
नागौर. जिले के लाडनू तहसील के निंबी जोधा गांव में कालबेलिया  समाज के एक प्रेमी युगल   के साथ बर्बरता  का ऐसा वीडियो सामने आया जिसका जिले के एसपी डॉ. विकास पाठक ने खुद संज्ञान लिया है. एसपी ने मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और पीड़िता  से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में आपत्तिजनक हालत  में मिले प्रेमी महिला व पुरुष को बेरहमी से पीटा गया. दोनों के बाल काट दिए गए और पुरुष का मुंह काला कर दिया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पुरुष को बोतल से पेशाब भी पिला दिया.

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है
कालबेलिया समाज से जुड़े इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की शिनाख्त कर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया. पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी लेकिन अमानवीय घटना होने के कारण एसपी डॉ. विकास  पाठक ने खुद संज्ञान लेकर इसकी जांच शुरू कराई.इस मामले में यह सामने आया है कि एक पुरुष व महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को मौके पर बैठा लिया. दोनों के बाल काट दिए और पुरुष का मुंह काला कर दिया. इसके बाद उसे एक बोतल से पेशाब पिलाया गया. महिला के साथ मारपीट भी की गई.
 वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि इस दौरान वहां कई महिलाएं और पुरुष तमाशा देख रहे हैं. कालबेलिया समाज के ही किसी युवक ने  मोबाइल में यह सारा मामला कैद कर लिया और जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा. एसपी का कहना है कि इसे गंभीर मामला मानते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

फिर हुआ रिश्तों का खून, बारां में देवर ने शराब के नशे में काटी भाभी की गर्दन

फिर हुआ रिश्तों का खून, बारां में देवर ने शराब के नशे में काटी भाभी की गर्दन
फिर हुआ रिश्तों का खून, बारां में देवर ने शराब के नशे में काटी भाभी की गर्दन
बारां. जिले के छबड़ा इलाके  में मंगलवार को एक देवर ने खेत में काम रही अपनी ही सगी भाभी में निर्दयतापूर्वक कुल्हाड़ी से गर्दन काट  डाली. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस   ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आदतन शराबी बताया जा रहा है आरोपी
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात छबडा इलाके के बापचा थाना क्षेत्र में हुई. वहां जाला गांव निवासी हरिभजन मीणा शराब पीने का आदी है. वह हमेशा शराब के नशे में रहता है. शराब के नशे में आए दिन परिवार के लोगों से झगड़ता रहता है. हरिभजन अपने बड़े भाई रामस्वरूप और भाभी लीला बाई से गाली गलौच करता रहता है. मंगलवार को लीलाबाई खेत में मक्का काट रही थी. इस दौरान हरिभजन वहां कुल्हाड़ी लेकर आया और बेरहमी से लीलाबाई की गर्दन पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहले ग्रामीण और बाद में पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को उठवाकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.मृतक महिला लीलाबाई के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं. बताया जा रहा है हरिभजन आज भी शराब के नशे में ही था. शराब के नशे में ही उसने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लगातार हो रहा है रिश्तों का खून
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रिश्तों के खून की 3 दिन में लगातार तीसरी वारदात सामने आई है. दो दिन पहले हनुमानगढ़ जिले में भी एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी और सास की निर्दयतापूर्वक धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी थी. वहीं सोमवार को कोटा जिले में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी.

संजीवनी क्रेडिट के एम् डी विक्रम सिंह गिरफ्तार

संजीवनी क्रेडिट के एम् डी विक्रम सिंह गिरफ्तार 

बाड़मेर घोटालो को लेकर एस ओ जी के रेडार पर चल रही संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एम डी विक्रम सिंह के गिरफ्तार होने की खबर आ रही हे

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव साेसायटी लिमिटेड पर करीब पौने दो लाख निवेशकों के पैसे अटकने का मामला सामने आया है। एसओजी ने पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पदाधिकारियाें ने पाैने दाे लाख लाेगाें से डबल मुनाफा दिए जाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का निवेश करवा लिया।

निवेशकों ने निर्धारित समय सीमा पूरी होने पर राशि मांगी तो पदाधिकारी टालमटोल करने लगे। अब निवेशक पुलिस एवं एसओजी के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। एडीजी अनिल पालीवाल का कहना है कि इस मामले में जांच अंतिम चरण में है। एसओजी को इस सोसायटी के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। मामले की जांच के बाद एसओजी ने माना है कि संजीवनी क्रेडिट काॅरपाेरेशन साेसायटी के पदाधिकारियाें ने करोड़ों की अनियमितताएं की हैं। अगले कुछ दिनों में इस मामले में पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। सोसायटी की राजस्थान समेत तीन राज्याें में ब्रांच खाेल रखी थीं।


यूं मिला सुराग... अब एसओजी केस दर्ज करने की तैयारी में

दुर्गा काॅलाेनी नाेहर निवासी प्रीति दीक्षित बताया कि उसने साेसायटी में 1.50 लाख रुपए निवेश किए थे। जरूरत पड़ने पर जब दिक्षित ने साेसायटी के पदाधिकारियाें ने अाॅडिट हाेने का हवाला देकर निवेश की राशि देने से इंकार कर दिया। अब प्रिति दिक्षित साेसायटी के पदाधिकारियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर लगा रही है।

डूंगरपुर झाड़ फूंक के लिए युवती को बुलाया, पति को नींबू लेने भेजा फिर किया रेपकॉलेज छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है.

डूंगरपुर झाड़ फूंक के लिए युवती को बुलाया, पति को नींबू लेने भेजा फिर किया रेपकॉलेज छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है.
  à¤à¤¾à¤¡à¤¼ फूंक के लिए युवती को बुलाया, पति को नींबू लेने भेजा फिर किया रेप

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले की एक कॉलेज छात्रा (College Girl) के साथ रेप (Rape) की वारदात सामने आई है. छात्रा सीमलवाड़ा में सोनेस्की गर्ल्स कॉलेज (Girls College) में पढ़ती है और अपने पति के साथ झाड़ फूंक के चक्कर में एक दुकानदार के पास गई थी. वहीं पर दुकानदार ने उसके साथ रेप को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने पति के साथ धंबोला पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच सीमलवाड़ा चौकी प्रभारी शंकरलाल सालवी को सौंपी गई है.

कई दिनों से बीमार थी पीड़िता, झाड़ फूंक के झांसे में आई
सीआई ब्रजेश कुमार ने बताया कि युवती की ओर से सीमलवाड़ा कस्बे के एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. युवती कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है और कई दिनों से बीमार चल रही थी. डॉक्टर की दवाओं से भी राहत नहीं मिली तो कॉलेज के पास ही एक दुकानदार ने झाड़ फूंक से तबियत ठीक करने का दावा किया और शाम को अपने पास बुलाया. यहां पीड़िता अपने पति के साथ पहुंची लेकिन झांसे में लेकर दुकानदार ने कथित रूप से उसके साथ रेप किया.

रेप के बाद जान से मारने की धमकी, 5 दिन बाद केस दर्ज


पीड़िता के अनुसार 9  सितंबर को कॉलेज गई थी. उसे पति भी साथ थे और उसी दौरान उनकी मुलाकात कॉलेज के पास ही एक दुकानदार से हुई. बातों-बातों में ही युवक ने दुकानदार से अपनी पत्नी की तबियत खराब होने की बात बताई. इसके बाद दुकानदार ने शाम को पत्नी के साथ आने काे कहा और जब दोनों पहुंचे तो युवक को नींबू लाने बाजार भेज दिया. पीछे से युवती के साथ रेप किया. किसी से इस वारदात के बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी. डरी सहमी युवती ने पांच दिन बात अपने पति को आपबीती सुनाई और फिर दोनों ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए

बाड़मेर  हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए 


हरित विधानसभा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पर्यावरण सरंक्षण के सन्देश को ढाणी ढाणी तक पहुंचाया जा रहा है ।

राठौड़ ने बताया कि सचिन पायलट का सपना है कि हमारा प्रदेश हरा भरा हो इसके लिए हम सभी युवाओं को संकल्प लेना होगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाए ताकि हमारा पर्यावरण सरंक्षित रह सके। राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से विश्वभर में ग्लोबल वार्मिंग का कहर बढ़ रहा है उसे निजात पाने के लिए हमे हमारे पर्यावरण को सरंक्षित करना होगा। राठौड़ ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा व उसमे सन्तुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरूक ओर सचेत रहना होगा। प्रत्येक प्रकार के हानिकारक प्रदुषण जैसे जल, वायु, ध्वनि इन सब खतरनाक प्रदुषण से बचने के लिए अगर हम धीरे धीरे भी कोई उपाय करें तो हमारी पृथ्वी की सुंदरता जो कि स्वच्छ पर्यावरण है उसे बचा सकते है ओर अपने जीवन को भी स्वस्थ ओर स्वच्छ रूप में प्राप्त कर सकते है पर्यावरण संरक्षण विश्व मे प्रत्येक मनुष्य के लिए अनिवार्य रूप से घोषित करना चाहिए। स्वच्छ पर्यावरण है तो ही हमारा हमारा जीवन है । कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता व युवाओं ने संकल्प लिया कि हम हमारे घरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगवाएंगे। हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर  पोधारोपन कार्यक्रम किये रहे है। राठौड़ ने कहा कि इसके तहत विधानसभा के अधिकांश पंचायतों में यह कार्यक्रम करवा चुके है ।