बुधवार, 11 सितंबर 2019

बीकानेरःदेश की एकता और अखण्डता कायम रखने के लिए करें प्रभावी प्रयास शालेह मोहम्मद

बीकानेरः- गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी ’’मोहन से महात्मा’’ का शुभारंभ

देश की एकता और अखण्डता कायम रखने के लिए करें प्रभावी प्रयास  शालेह मोहम्मद
-


जयपुर, 11 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बीकानेर के  सभागार में गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी ’’मोहन से महात्मा’’ का उद्घाटन ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, अल्पसंख्यक मामलात एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री शालेह मोहम्मद, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी व जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने वीरांगनाओं व शहीद परिजनों का सम्मान भी किया।

समारोह में डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से नई पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों और जीवन दर्शन की विस्तार से जानकारी मिल सकेगी, जिससे वे इन्हें अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखण्डता कायम रखने के लिए प्रभावी प्रयास करने होंगे।

इस अवसर पर  गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी ’’मोहन से महात्मा’’ में पोस्टरों के माध्यम से गांधी जी का व्यक्तित्व-कृतित्व दर्शाया गया है। इनमें बैरिस्टर गांधी, सर्वोदय, सत्याग्रह, द्वितीय गोलमेज अधिवेशन, भारत छोड़ो आंदोलन, भारत विभाजन आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी स्थल पर गांधी जी के प्रिय भजनों को गाने के साथ महात्मा गांधी जी तथा चरखे के अनेक कटआउट लगाए गए हैं। प्रदर्शनी स्थल पर बने सेल्फी पााईन्ट पर गांधी जी के कटआउट के साथ स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों में सेल्फी लेने की प्रतिस्पर्धा लगी रही। 

प्रारम्भ में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों ने अतिथियों का माल्यपर्ण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर गांधी जयन्ती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री मनीष शर्मा, हेमन्त धारीवाल, जिला संयोजक श्री संजय आचार्य अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) श्री शैलेन्द्र देवड़ा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री पी.एस.राठौड सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

बीकानेर: तीन युवकों की डूबने से मौत ।

बीकानेर: तीन युवकों की डूबने से मौत ।

जल कुंड की सफाई करते समय हुआ हादसा ,जामसर थाना क्षेत्र के जलालसर गांव की घटना,शवो को रखवाया पीबीएम मोर्चरी में।

अलवर बहरोड पपला प्रकरण में फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित*

अलवर बहरोड पपला प्रकरण में फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित*


जयपुर 11 सितम्बर। बहरोड पुलिस थाने में फायरिंग कर हवालात में निरूद्ध विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को छुडाकर ले जाने की घटना में प्रथमदृष्टया 6 अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है। इन अभियुक्तों पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि थाना बहरोड जिला भिवाडी के अनुसंधान के दौरान तकनीकी शाखा द्वारा किये गये विश्लेषण व मुखबिर की आसूचना के आधार पर पपला गुर्जर को थाने पर हमला एवं फायरिंग कर छुडा ले जाने की घटना में 6 अभियुक्तों होना प्रथमदृष्टया सामने आया है। इनमें आकाश पुत्र श्री राजकुमार यादव (24) निवासी आदर्शनगर वार्ड नं0 27 पुराना पावर हाउस के पास रेवाडी हरियाणा, धर्मवीर पुत्र श्री हंसराज गुर्जर (27) निवासी खैरोली थाना महेन्द्रगढ हरियाणा, अशोक उर्फ मेजर पुत्र श्री ग्यारसी लाल गुर्जर (27) निवासी खैरोली थाना महेन्द्रगढ हरियाणा, दीक्षान्त पुत्र श्री ओम प्रकाश गुर्जर गांव खैराली बैरावास थाना महेन्द्रगढ हरियाणा, दिनेश कुमार पुत्र श्री कैलाश चन्द गुर्जर निवासी खैराली बैरावास थाना महेन्द्रगढ हरियाणा व सोमदत्त पुत्र श्री हजारी लाल गुर्जर गांव खैराली बैरावास थाना महेन्द्रगढ हरियाणा का नाम शामिल है।
      इन अभियुक्तों की राज्य पुलिस की विशेष टीमे गहनता से तलाश कर रही है। इन अभियुक्तों को बन्दी बनाने एवं बन्दी करवाने या बन्दी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रत्येक अभियुक्त के लिए 50-50 हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।
                                          ----------

धोलपुर(राज.)महिला अत्याचार रोकने के लिए,जिला कलक्टर ने व्हाट्सएप बनाया*

धोलपुर(राज.)महिला अत्याचार रोकने के लिए*

          *जिला कलक्टर ने व्हाट्सएप बनाया*

...........................................
*धोलपुर(राज.*
*महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए धोलपुर जिला कलक्टर नेहा गिरी ने जिले में शानदार पहल की शुरुआत की है।*

*महिला अधिकारिता विभाग द्वारा व्हाट्सएप शक्ति पर पहली शिकायत सरकारी स्कुल से की।सोशल मिडिया पर व्हाट्सएप नंबर 6350616162 हाथो हाथ वायलर हुआ।*

*दोपहर 12.45 पर व्हाट्सएप नंबर जारी किया,उसके दो घंटे बाद 2.45 पर जिला प्रशासन के पास सरकारी स्कुल से शिकायत आई।*

धोलपुर में इसकी काफी सहारना हो रही है।

*शिक्षिका ने अव्यवस्था पर सवाल किया तो पीटीआई ने मारने को उठाया था,जिला कलक्टर नेहा गिरी हाथो हाथ जांच बिठाई।*

*पोस्टकार्ड पर महिलाएं अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायते भेज सकती है।*

अलवर RSS प्रमुख के काफिले से बड़ा हादसा बच्चे की मौत

अलवर RSS प्रमुख के काफिले से बड़ा हादसा बच्चे की मौत
...........................................

*अलवर: RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले के वाहन से बड़ा हादसा हो गया।*
*इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई।*

राज्य की 52 नगरीय निकायों में आगामी आम चुनाव वार्डो के वर्गवार आरक्षण व महिला आरक्षण की लाॅटरी 18 सितम्बर को

राज्य की 52 नगरीय निकायों में आगामी आम चुनाव
वार्डो के वर्गवार आरक्षण व महिला आरक्षण की लाॅटरी 18 सितम्बर को

जयपुर 11 सितम्बर। स्वायत्त शासन विभाग नें राज्य की 52 नगरीय निकायों में आगामी आम चुनाव माह नवम्बर, 2019 में करवाये जाने के सम्बन्ध में वार्डो के वर्गवार आरक्षण व महिला आरक्षण की लाॅटरी 18 सितम्बर को किये जाने के सम्बन्ध में सभी जिला कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है।
स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य की कुल 193 नगरीय निकायों में जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर नगरीय निकायांे में वार्डो की संख्या की निर्धारण किया गया है। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 एवं राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनारक्षित वर्ग के लिये वार्डो की संख्या तथा वर्ग मंे एक तिहाई महिला वर्ग के आरक्षण अनुसार वार्डो की संख्या का निर्धारण किया गया है। निर्धारित वार्डो की संख्या में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के वार्डो का निर्धारण राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 एवं राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 5 के प्रावधानों के अनुसार किया जाना है।
वार्डो के निर्धारण में नगरीय निकायांे में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के लिये वार्डो का आरक्षण वार्ड में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों की अधिकतम जनसंख्या के अवरोही क्रम के आधार पर होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के लिये स्थानों के आरक्षण के प्रयोजनार्थ अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या के प्रतिशत के अवरोही क्रम में व्यवस्थित किये जायेंगे। जहाॅ कोई वार्ड अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के लिये आरक्षित होने के लिये समान हो जाये वहाॅ उसे अनुसूचित जातियों या यथा स्थिति अनुसूचित जातियों के लिये, जिसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत अधिक हो, आरक्षित किया जायेगा। अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिये आरक्षित स्थानों के अवधारित और आवंटित कर लिये जाने के पश्चात् पिछड़े वर्गो के लिये स्थान (जिसमें पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिये आरक्षित 1/3 स्थान सम्मिलित है) अवशिष्ट वार्डो को लाॅटरी द्वारा निकालकर, आवंटित किया जावेगा। माननीय उच्च न्यायालय के अन्तरिम आदेश के अनुसार सभी वर्गो में महिला वार्डो का आरक्षण कुल वार्डो की जनसंख्या का एक तिहाई रहेगा। प्रत्येक वर्ग में महिलाओं का आरक्षण लाॅटरी के द्वारा निर्धारित किया जायेगा। निर्वाचन नियम 1994 के अनुसार लाॅटरी निकालने के प्रयोजन के लिये स्थान तारीक एवं समय की सूचना नगर पालिका के पूर्ण रूप से एवं आंशिक रूप से समाविष्ट क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधानसभा के सदस्यों को और राजस्थान राज्य में मान्यता राजनैतिक दलों को प्रेषित किया जावेगा। लाॅटरी विधानसभा के ऐसे सदस्यों या मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नाम निर्देशितियों, जो नियम दिनांक व समय पर लाॅटरी के स्थल पर उपस्थित हो, कि उपस्थिति में निकाली जावेगी।
राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों में पूर्व में निर्धारित वार्डो की संख्या में जनसंख्या वर्ष 2011 के आधार पर परिवर्तन किया गया है। अतः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डो का आरक्षण नये सिरे से किया जावे। अर्थात् पूर्व में सम्पन्न चुनावों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये आरक्षित वार्डो को वर्तमान वार्डो के नये आरक्षण के समय विचार नहीं किया जायेगा। माह नवम्बर, 2019 में जिन 52 नगरीय निकायों में आमचुनाव होने है, उनके कुल वार्डो में वर्गवार आरक्षण एवं महिला आरक्षण की प्रक्रिया लाॅटरी के माध्यम से 18 सितम्बर, 2019 को सम्पादित की जाकर समस्त नगरीय निकाय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविलम्ब राज्य निर्वाचन आयोग सम्बन्धित निकाय को उपलब्ध करायंेगे।

जयपुर(राज.)*मुख्यसचिव गुप्ता का आज है जन्म दिन*

जयपुर(राज.)*मुख्यसचिव गुप्ता  का आज है जन्म दिन*
...........................................


जयपुर(राज.)*
*राज्य के मुख्यसचिव डीबी गुप्ता का जन्म दिन आज मनाया जा रहा है।*

*श्री गुप्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मंत्री परिषद के सदस्यों और विधायक भी ने जन्म दिन की बधाई दी है।*

*साथ IAS, IPS, RAS और RPS अधिकारी भी गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है। और अन्य अधिकारी कर्मचारीयों का सचिवालय बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है।*

जैसलमेर कालीधर बटालियन की"रूद्रशिला" वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन १ अक्टूबर से रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक

जैसलमेर कालीधर बटालियन की"रूद्रशिला" वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन १ अक्टूबर से रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक 


जैसलमेर "रूद्रशिला" वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का फ्लेग ऑफ कार्यक्रम एपीएस स्कूल आर्मी स्टेशन मेंं हुआ आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता बेटल एक्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर ऑफ कमांडींग टी.के.आईच ने की तथा उतराखंड के रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक 140 किलोमीटर की वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता मेंं भाग लेने वाले दल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ प्रोजेक्टर पर वॉटर राफ्टिंग से सम्बन्धित जानकारीया साझा की ।

गौरतलब है कि एक नवम्बर 1943 को कालीधर बटालियन की स्थापना हुई थी इसी उपलक्ष मेंं वाटर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 अक्टूबर तक उतराखंड मेंं आयोजित की जाएगी । इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों मेंं कौशल को विकसित करना एवं सेन्य शक्ति को परखना है । गंगा नदी की धारा मेंं वाटर राफ्टिंग की प्रतियोगिता जवानों के साहस , आत्मविश्वास , धेर्य और कौशल की परीक्षा होगी । यह प्रतियोगिता तीन दलों के रूप मेंं चार स्तर मेंं आयोजित होगी ।

जैसलमेर, माजीसा केश्री राणी भटियाणी दरबार में शीश नवाकर मांगी खुशहाली

जैसलमेर, माजीसा केश्री राणी भटियाणी  दरबार में शीश नवाकर मांगी खुशहाली

 जसोल स्थित श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान में त्रयोदशी के मेले में जैसलमेर  के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन 



 जैसलमेर, 11 सितम्बर। भाद्रपद मास की शुक्ल त्रयोदशी को जसोल धाम में श्री राणी भटियाणी के दर्शन के लिए देश के कौने-कौने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं की घंटों प्रतीक्षा के बाद आई बारी पर मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम, चुंदड़ी व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला-सा माहौल नजर आया। बुधवार अल सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया, जो कि दिन चढऩे के साथ बढ़ता ही गया। मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, सराणा, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, शिव, गुंगा, जालोर, सिरोही के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी व एमपी से भी श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ जसोलधाम पहुंचे। मंदिर व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, छांया व सुचारू रूप से दर्शन के लिए के पुख्ता इंतजाम किए गए। जसोल पुलिस चौकी प्रभारी व मंदिर व्यवस्था कमेटी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुरक्षा, सीसीटीवी, मेटलडिटेक्टर डोर व अन्य साधनों से सुरक्षा चका चोंध रही। त्रयोदशी को दर्शन करने के लिए कई जिलों से सैकड़ों किमी की दूरी तय कर इस दिन दर्जनों की संख्या में पैदल जत्थे माजीसा के भजनों पर झूमते नाचते मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच माजीसा के समक्ष शीश नवाया।


श्रद्धालुओं ने दिया राती जोगा : -

मन्नतें पूरी होने पर बहुत से श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में राती जोगा दिया। जिसमें सारी रात महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। त्रयोदशी को ब्रह्म मुहूर्त में निज मंदिर के कपाट खुलते ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां की मंगल आरती कर, शीश नवाकर प्रसाद चढ़ा परिवार में झोली भर खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर मां की प्रतिमा का गहनों, कपड़ों व फूल-मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया। दिन निकलने के साथ बालोतरा सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते मंदिर द्वार पहुंचे।

माता से की खुशहाली की कामना: -

श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर स्थित सवाईसिंहजी राठौड़, लाल बन्ना सा, भैरूजी व बायोसा मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं के लगाए जाने वाले जयकारों व गाए जाने वाले भजनों से माहौल धर्ममय बना गया। दिनभर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही से यहां मेला-सा माहौल नजर आया।

नव विवाहित जोड़ो ने लगाई परिक्रमा : - 

मंदिर में मां के दर्शनार्थ आए नव विवाहित जोड़ों ने मंदिर की परिक्रमा लगाकर अपने सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। वहीं बच्चों की दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर अभिभावकों ने उनके झड़ूलें उतरवाए। संतान प्राप्ति की कामना लेकर आए निसंतान दंपतियों ने बायोसा की खेजड़ी के तांती बांधी।

बाड़मेर शान्ति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार

बाड़मेर शान्ति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार


पुलिस थाना समदडी:- श्री शिवलाल हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता थाना समदडी द्वारा सीएचसी समदडी में मजरूब कैलाश के साथ उसके भाई सुखदेव उर्फ सुखाराम पुत्र उदाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी जुनीवास समदडी द्वारा आपसी बोलचाल पर मारपीट कर शान्ति भंग करते पाये जाने पर गैरसायल को धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना नागाणा:- श्री मोटाराम हैड कानि. मय जाब्ता पुलिस थाना नागाणा द्वारा सरहद ग्राम काउखेडा में गैरसायल मोहनलाल पुत्र गिरधारीराम जाति प्रजापत उम्र 40 साल निवासी काउखेड़ा को शांति भंग करते हुए पाये जाने पर गैरसायल को धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।



जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही

जैसलमेर  जिला पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही


पुलिस थाना खुहडी एवं सांगड द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करते 01-01 मुलजिम गिरफतार 
कुल 13 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद एवं प्रयुक्त वाहन जब्त

 
जिला जैसलमेर में आये दिन अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की तस्करी एवं बिक्री की सुचनाऐं मिलने एवं मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार जिले में विशेष अभियान शुरू किया गया। उक्त अभियान के दौरान अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा 01 मुलजिम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह जाति राजपुत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी को गिरफतार कर उसके कब्जा से 7 किलो अवैध डोडा पोस्टत एवं 200 ग्राम अवैध अफीम व 79 हजार रूपये रोकड तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या आरजे 15 जीए 4833 बोलेरो पिकअप एवं पुलिस थाना सांगड द्वारा हुए 01 मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को गिरफतार कर उनके कब्जा से 06 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 11.09.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी देवाराम मय पुलिस जाब्ता कानि. कुम्पाराम, मनोज, नरपत एवं नखताराम व जरिये सरकारी वाहन चालक कमलेश के शोभ फांटा पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौरान नाकाबंदी एक बोलेरो पिकअप आरजे 15 जीए 4833 आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का ईशारा करने पर वाहन को भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा पिछाकर वाहन को दस्तयाब कर चालक से नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह जाति राजपुत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी होना बताया तथा भागने का कारण पुछा तो गाडी में डोडा पोस्त व अफीम होना बताया जिस पर चालक को उक्त डोडा पोस्त व अफीम के बारे में वैध कागजात व लाईसेंस के बारे पुछा मगर अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर टीम द्वारा गाडी की तलाशी ली गई तो गाडी में 7 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 200 ग्राम अफीम तथा 79 हजार रूपये रोकड मिले। जो कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनिय अपराध होने से नियमानुसार डोडा पोस्त व अफीम को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मुलजिम लीलूसिंह पुत्र पाबुदानसिंह जाति राजपुत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी को गिरफतार कर पुलिस थाना खुहडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर गहन पुछताछ की गई तो लीलूसिंह द्वारा बताया गया कि उसने उक्त डोडा पोस्त विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ से उसके घर से खरीदा हैं। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को विरेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर घर की तलाशी लेने हेतु सुचित किया गया।
जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड निपु जयराम मय हैड कानि. स्वरूपसिंह व कानि. मुस्ताकखाॅ, सोहनलाल, जोगाराम, ओमप्रकाश, विशन कुमार तथा महिला कानि. तारी जरिये सरकारी जीप चालक राजकुमार के सुचना अनुसार विरेन्द्रसिंह के रहवासी मकान पहॅूच वहाॅ से विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को दस्तयाब कर नियमानुसार घर की तलाशी ली गई तो मकान में 6 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त कट्टे में मिला। डोडा पोस्त के बारे में वैध कागजात व लाईसेंस के बारे पुछा मगर अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। जिस पर 6 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम विरेन्द्रसिंह पुत्र सावलसिंह राजपुरोहित निवासी फतेहगढ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर पुलिस थाना सांगड में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की गई तो विरेन्दसिंह द्वारा बताया गया कि उसने उक्त डोडा पोस्त सांगसिंह निवासी गडी से खरीदा हैं। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
’’ज्भ्म् म्छक्’’’

जैसलमेर आमने सामने वाहनों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित छह की मौत

जैसलमेर आमने सामने  वाहनों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित छह की मौत


राजस्थान के पोकरण में बुधवार दोपहर एक बस और कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत6 लोगों की मौत हाे गई।जबकि आठ घायल हैं। सभीघायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया।रामदेवरा में इन दिनों लोक देवता बाबा रामदेव का मेला चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर साढ़े चार बजे एक कार में सवार कुछ लोग दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रामदेवरा-पोकरण के बीच रेलवे क्रासिंग के समीप इस कार की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ आमने-सामने हुई टक्कर में कार के परखच्चे बिखर गए। कार में सवार सभी लोग इसके अंदर फंस गए। बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई।
इसके बाद बस यात्रियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही रामदेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस और कार के सभीघायलों को पोकरण अस्पताल भेजा गया। इस दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं, दो पुरुषऔरएक बच्चा शामिल है। ये सभी लोग कार में सवार थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा

बाड़मेर आई एस आई ने भेजा पश्चिमी सरहद पर सेना की टोह लेने नाबालिग को ,पूछताछ में खुलासा 

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि पाक नागरिक भारतीय छावनियां और सैनिकों की तैनाती पता करने भारतीय सीमा में घुसा था।


उससे  पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए पाक नागरिक भागचंद को पूछताछ के बाद बीएसएफ ने मंगलवार शाम गडरारोड पुलिस को सौंपा, जहां आज उसे बाड़मेर लाया गया हैं । बाड़मेर में भारतीय सुरक्षा एंजेसियां नागरिक से संयुक्त पूछताछ करेगी।


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाक नागरिक पूरी तैयारी के साथ भारतीय सरहद में चौकसी करने के लिए ही आया था। पाक युवक ने गहरे हरे रंग की सलवार कमीज पहनकर योजनाबद्ध तरीके सीमा में घुसपैठ की। तारबंदी के पास उगी हरी घास का और गहरे हरे रंग के कपड़ों की आड़ लेकर सुबह के समय भारतीय सरहद में घुसा। लेकिन बीएसएफ के जवानों की नजरों से नही बच सका। जवानों के ललकारने पर वह वहां से तुरंत भाग गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।


थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि अभी यह पूरी जांच का विषय है। फिलहाल की गई पूछताछ में युवक ने सही जानकारी नहीं दे रहा है। अभी तक हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि सलीमखान पठान नाम के व्यक्ति ने इसे पता लगाने भेजा था कि भारतीय सरहद में कितनी छावनियां हैं, और कितने आदमी तैनात हैं। यह पाकिस्तान के गांव पीरकोट ,तहसील छोर जिला अमरकोट, सिंध का रहने वाला है।



 

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

बाड़मेर युवक ने लगाया फंदा

बाड़मेर युवक ने लगाया फंदा 


बाडमेर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर आटी लंगेरा के बीच एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।।लोगो की भीड़ जमा।। युवक की शिनाख्त नहीं हुई,सदर पुलिस पहुंची मौके पे। 

बाड़मेर ताज़िये के साथ साथ गणेश की वंदना

 बाड़मेर ताज़िये के साथ साथ गणेश की वंदना 





ताजिये का मातमी जुलूस स्थानीय बावड़ी चौक में जहाँ मोहर्रम कमेटी द्वारा स्नेह मिलन व कोमी एकता का कार्यक्रम रखा गया जिसमे जिला कलेक्टर हिमान्शु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने शिरकत की । जिसमें  सदर व लाइसेंसदार नाजिर मोहम्मद, नासिर कुरैसी, साईं कसम शाह, व्यवस्थापक जाकिर न्यारघर, बाबू भाई शैख़, अलादीन कोटवाल, कोमि एकता कमेटी के धनराज जोशी,उप खंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक  विजय सिंह, समाजसेवी जगन्नाथ रहे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर का मोहर्रम कमेटी के सदर नाजिर साहब ने साफा व गणपति महोत्सव के धर्मेंद्र गुप्ता ने माला पहनाकर कर स्वागत किया,
जिला पुलिस अधीक्षक का बाबू भाई शैख़ ने माला व जाकिर न्यारघर ने माला पहनाकर स्वागत किया। एसडीएम नीरज मिश्र, धनराज जोशी का भी साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और वृताधिकारी, नाजिर मोहम्मद ने गणपति पंडाल फूल चढ़ाए व ताजिये पर अक़ीदत के फुल चढ़ाये।
इस मौके पर सदर नाजिर मोहम्मद ने अतिथियों का स्वागत कर गणपति और ताज़िये  के पर्व पर सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयो को बधाई शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कोमी एकता की बेमिशाल पेशकश करने वालो का धन्यवाद  दिया उन्होंने इस अवसर कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल  बना ये पंडाल जहां गणपति भी विराजे इर उनके भक्त भी ओर साथ ही इस्लाम के शहीदे आज़म  ईमाम हुसैन की शहादत का ताज़िया भी यहीं देखने को मिला रहा है जो उनके जीवन मे पहली बार देखने को मिला है। बाड़मेर इससे मामले में बहुत ही भाग्यशाली है जो एकता की मिसाल जिले में ही नहीं पूरे राजस्थान में ओर पूरे हिंदुस्तान में  बनाने में पहला नंबर है।
 इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक ने शांति और भाई चारे की मिसाल बने बाड़मेर का नाम फक्र से लिया जाएगा। इस तरह के आयोजन एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई और आगे भी ईश्वर अल्लाह एक साथ बनाकर चलने की दुआ करते है।

अंत मे कमेटी के प्रवक्ता बाबू भाई शैख ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित कर हिन्दू मुस्लिम भाइयों को बधाई शुभकामनाएं दी।ईदगाह के विकास व विस्तार कार्य का लोकार्पण नगर परिषद के चैयरमेन लूणकरण बोथरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त पवन कुमार मीना, पार्षद दीपक माली व जेईएन रंजन कुमार सहित मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, सचिव अबरार मोहम्मद, खजांची बच्चू खान कुम्हार, संयुक्त सचिव शौकत शेख, शाह मोहम्मद सिपाही, हाजी दीन मोहम्मद, हाजी तालब, हाजी गुलामनब्बी तेली, हारून भाई कोटवाल, इदरीश लोहार सहित कई मोमीन भाई मौजूद रहे।