जैसलमेर लम्बे समय से फरार वाहन लूट का मुख्य आरोपी गिरफतार’
पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरन कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निकटतम सुपरविजन मे दिनांक 30.07.2019 को वृत स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची मे शामील वाहन लूट के मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम जाति मेघवाल निवासी जैमला पुलिस थाना सांकडा को गिरफतार करने में सफलता पाई।
ज्ञात रहे कि दिनांक 04-04-2019 को हिमथराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी कानासर शिव ने पुलिस थाना फलसूण्ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी गाडी को जेठाराम वगैरा ने भीमडा गांव से मेरे ड्राईवर को किराये पर उण्डु जाने का कहकर गाडी बोलेरो किराये पर ली। उण्डु आने पर फलसूण्ड गांव तक जाने का कहकर फलसूण्ड लाये। फलसूण्ड में मेरी गाडी के ड्राईवर को मारपीट कर गाडी से उतार दिया तथा गाडी बोलेरो केम्पर को लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर वाहन व मुल्जिमान की तलाश शुरु की गई। वाहन लूट में शामिल मुल्जिम गोविन्दाराम पुत्र अमानाराम निवासी जैमला को पूर्व में गिरफ्तार कर लूट कर ले जाई गई बोलेरो केम्पर को बरामद किया जा चुका था। शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर वगतसिह उनि॰ के निर्देशन में गठित गणपतसिह मु॰आ॰, इंद्राराम कानि॰, बाबुलाल कानि॰, पुरखाराम कानि॰ की टीम द्वारा वाहन लूट में शामिल मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम मेघवाल निवासी जैमला को दिनांक 30-07-19 को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त लूट के प्रकरण में आरोपी शेम्भूराम, गणपतराम निवासी जैमला व चैखराम निवासी भणियाणा अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।
पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरन कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निकटतम सुपरविजन मे दिनांक 30.07.2019 को वृत स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची मे शामील वाहन लूट के मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम जाति मेघवाल निवासी जैमला पुलिस थाना सांकडा को गिरफतार करने में सफलता पाई।
ज्ञात रहे कि दिनांक 04-04-2019 को हिमथराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी कानासर शिव ने पुलिस थाना फलसूण्ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी गाडी को जेठाराम वगैरा ने भीमडा गांव से मेरे ड्राईवर को किराये पर उण्डु जाने का कहकर गाडी बोलेरो किराये पर ली। उण्डु आने पर फलसूण्ड गांव तक जाने का कहकर फलसूण्ड लाये। फलसूण्ड में मेरी गाडी के ड्राईवर को मारपीट कर गाडी से उतार दिया तथा गाडी बोलेरो केम्पर को लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर वाहन व मुल्जिमान की तलाश शुरु की गई। वाहन लूट में शामिल मुल्जिम गोविन्दाराम पुत्र अमानाराम निवासी जैमला को पूर्व में गिरफ्तार कर लूट कर ले जाई गई बोलेरो केम्पर को बरामद किया जा चुका था। शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर वगतसिह उनि॰ के निर्देशन में गठित गणपतसिह मु॰आ॰, इंद्राराम कानि॰, बाबुलाल कानि॰, पुरखाराम कानि॰ की टीम द्वारा वाहन लूट में शामिल मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम मेघवाल निवासी जैमला को दिनांक 30-07-19 को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त लूट के प्रकरण में आरोपी शेम्भूराम, गणपतराम निवासी जैमला व चैखराम निवासी भणियाणा अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।