गुरुवार, 18 जुलाई 2019

बाड़मेर हर शहर के विजन डाक्यूमेंट को लेकर अहम बैठक संपन्न - जल संरक्षण एवं सचंयन की बात हुई मुखर

बाड़मेर हर शहर के विजन डाक्यूमेंट को लेकर अहम बैठक संपन्न   
- जल संरक्षण एवं सचंयन की बात हुई मुखर 


बाड़मेर
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर समेत हर शहर के वाटर विजन डाक्यूमेंट को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जल संरक्षण संचयन व उपलब्ध जल के बुद्धिमता पूर्वक उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन जयपुर में किया गया।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुये कहा कि जल सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जल सुरक्षा नीति बनाए जाने की आवश्यकता है। वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के आधार पर एक विजन डाक्यूमेंट बनाया जायेगा जिसको सरकार को आगामी कार्य योजना के निर्माण के लिये प्रस्तुत किया जाएगा। जल संरक्षण एवं सचंयन के लिए मेगसैसे पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर यह बोलते हुये कहा की देश में पानी को व्यापर बनाने वाली शक्तिया सक्रिय हो रही है जबकि पानी का मुद्दा हमारी मूलभूत आवश्यकता है। अतः पानी के संरक्षण हेतु परम्परागत स्त्रोतों का सरंक्षण एवं संवर्धन करने की आवश्यकता जिसके लिए जल-शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देना चाहिए। राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में जल भण्डारों का वाष्पीकरण रोकना तथा कम पानी की फसलों का चयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोगो को जागरूक एवं शिक्षित करना आवश्यक है।गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधी लक्ष्मण सिंह ने अपने संस्मरण में चरागाहाें में चौका प्रणाली को विकसित करके जल संरक्षण के बारे में सुझाव दिया। राजसंमद जिले के पिपलान्त्री ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल ने जल संरक्षण में पचायतों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला तथा बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजना का समावेश कर जल संरक्षण के हित में कार्य किया जा सकता है।
Attachments area

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता



पुलिस थाना चैहटन:- श्री मूलाराम हैड कानि. 857 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा चैहटन में मुलजिम जगदीष पुत्र शंकरलाल जाति राणा राजपूत निवासी गायत्री चैक चैहटन को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व



पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना पचपदरा:- श्री दीनाराम हैड कानि. 445 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सांभरा में मुलजिम चेनाराम पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी सांभरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना पचपदरा:- श्री अमराराम सउनि पुुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद पटाउ में मुलजिम गोसाईराम पुत्र जोधाराम जाति जाट निवासी कोसरिया को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर



आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



पुलिस थाना षिव:- श्री हरीराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद थुम्बली में मुलजिम मोतिसिंह पुत्र. हरखासिंह जाति राणा राजपूत निवासी जालेरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री जबरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा बालाजी होस्पीटल के पास समना पुत्र कमालखां जाति मुसलमान निवासी हासम की ढाणी नेगरड़ा को बिना अनुमति के वाहन मंेे प्रेषर हाॅर्न लगाकर जोर-जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



 शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार



पुलिस थाना सिवाना:- श्री सटाराम पुत्र हिमताराम जाति मेगवाल निवासी तिखी, बेलाराम पुत्र आषाराम जाति मेगवाल निवासी तिखी व गोपाराम पुत्र सवाराम जाति मेगवाल निवासी तिखी जालोर को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना बाड़मेर बालोतरा:-श्री जेठनाथ पुत्र लाडुनाथ जाति जोगी निवासी साजियाली पदमसिंह को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना चैहटन:- श्री चुनाराम पुत्र पुरखाराम जाति मेगवाल निवासी बावड़ी को उत्पात मचाते  पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना गिड़ा:- श्री सांगाराम पुत्र पांचाराम जाति भील निवासी खोखसर पूर्व को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



पुलिस थाना कोतवाली:- श्री किषोरसिंह पुत्र रावताराम जाति जाट निवासी सवाउ पदमसिंह को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

बाड़मेर वगताराम माली हत्याकाण्ड का 24 घंटो में पर्दाफास करने में सफलता,दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर वगताराम माली हत्याकाण्ड का 24 घंटो में पर्दाफास करने में सफलता,दो आरोपी गिरफ्तार 
   

बाड़मेर   मंगलवार  की रात्री मे अज्ञात मुलजिमानो द्वारा वगताराम पुत्र भोपाराम जाति माली निवासी षिवकर की हत्या कर लाष को बोरे मे डाल कर उसी की पिकअप गाड़ी मे पीछे डाले मे डाल कर पिकअप गाड़ी को नेषनल हाईवे नम्बर 68 पर सरहद मलाणियो की ढाणी सनावड़ा के पास खड़ी कर पिकअप मे आग लगाने की सनसनीखेज घटना का 24 घंटो से भी कम समय मे ब्लाईड मर्डर का पर्दाफास करने में जिला पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। 
घटना का विवरण:- दिनांक 17.07.19 को वक्त करीबन 7.44 ए.एम पर थानाधिकारी श्री किषनलाल निरीक्षक पुलिस थाना सदर बाड़मेर को सूचना मिली की नेषनल हाईवे नम्बर 68 पर सनावड़ा गांव से 2-3 किलोमिटर आगे एक पिकअप गाड़ी जल रही है तथा पिकअप के डाले मे बोरे मे किसी व्यक्ति की लाष हो सकती है वगैरा ईत्तला पर थाना से थानाधिकारी सदर बाडमेर मय हमरा जाब्ता रवाना होकर घटनास्थल पहुॅचे जहां पर एक पिकअप गाड़ी जिसके नम्बर आर.जे 04 जीबी 1500 थे जो आगे से जल रही थी तथा पिकअप के पीछे डाले मे एक प्लास्टिक के कट्टे मे एक व्यक्ति की लाष मिली जिस पर उक्त गाड़ी के पंजियन नम्बरो को राजकाॅप पर सर्च किया तो पिकअप का रजिस्टर्ड मालिक वगताराम पुत्र श्री भोपाराम माली निवासी षिवकर के नाम से होना ज्ञात हुआ। जिस पर ग्राम षिवकर मे मृतक बगताराम के परिजनो को सूचना देने पर उसके परिजन मौके पर आये। उसकी निषादेही से लाष का निरीक्षण किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा  दिये गये निर्देषानुसार अज्ञात मुलजिमानो का पता लगाने हेतु थाना से अलग अलग मुलाजमानो की व थानाधिकारी धोरीमना, थानाधिकारी बाड़मेर ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल से श्री पनाराम स.उ.नि. के नेतृत्व मे अलग अलग टीमे गठीत कर अज्ञात मुलजिमानो को ट्रेस करने की कार्यवाही षुरू की गई। मृतक बगताराम के भाई बंषीलाल द्वारा अज्ञात मुलजिमानो के खिलाफ वगताराम की हत्या कर सबूत नश्ट करने की लिखित रिपोर्ट देने पर प्रकरण संख्या 173 दिनांक 17.07.19 धारा 302, 201, 427 भा.द.स मे प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक की लाष को जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम मे रखवाया गया।

गठित टीम:- पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार इस घटना का पर्दाफास करने हेतु निम्न प्रकार से टीमें गठित की गई ।
किषनलाल नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
लूणाराम एएसआई थाना सदर
हनुमानाराम हैड कानि. 84 थाना सदर
घमण्डाराम हैड कानि. नं. 479 थाना सदर
तनसिह हैड कानि. 667 थाना सदर
पुखराज कानि. नं. 703 थाना सदर
केषराराम कानि. नं. 670 थाना सदर
प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी थाना धोरीमना
वीरम खान कानि नं. 473 थाना धोरीमना
पनाराम एएसआई प्रभारी साईबर सेल पु.अ. कार्यालय बाड़मेर

मुलजिमान दस्तयाबी मे विषेश भुमिकाः-
श्री पनाराम स.उ.नि. प्रभारी साईबर सेल मय टीम
,, प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी धोरीमना
,, वीरम खान कानि. नं. 473 थाना धोरीमना



टीम द्वारा किया गया प्रयास:- पुलिस अधीक्षक  बाड़मेर के निर्देषानुसार प्रकरण की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया। श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय टीम तथा श्री पनाराम एएसआई मय साईबर सेल की टीम द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरो की सीडीआर का विष्लेशण कर मोबाइल नम्बरो के आधार पर संदिग्ध अजिज खान उर्फ लालू पुत्र अली खान जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बामणोर पुलिस थाना धोरीमना व एक बाल अपचारी को नामजद कर घटना का खुलाषा किया गया है। मुलजिम अजिज खान की गिरफ्तारी हेतु श्री प्रदीप डागा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना व श्री विरम खान कानि. मय टीम गुजरात भेजी गई थी जिनके द्वारा दस्तयाब किया जा चुका है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदात:- मुलजिमानों द्वारा आपसी लेनदेन के मामले को लेकर मृतक वगताराम की गाडी को किराये पर लेकर सरहद बामणोर ले गये वहा पर उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की लाष को सफेद रंग के तिरपाल में लपेटकर गाडी की बाडी में डालकर सनावडा से पहले हाईवे पर लाकर सबूत नश्ट करने के उदेष्य से गाडी में आग लगा दी। गाडी में आग लगाने के बाद मोटर साईकल पर दोनो मुलजिम फरार हो गये।






बुधवार, 17 जुलाई 2019

जैसलमेर के रामगढ़ पुलिस पर एक युवक ने थाने में मारपीट करने के आरोप

जैसलमेर के रामगढ़ पुलिस पर एक युवक ने थाने में मारपीट करने के आरोप 

जैसलमेर के रामगढ़ पुलिस पर एक युवक ने थाने में मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। सीमावर्ती गांव रणाऊ निवासी तनेरावसिंह पुत्र चिमसिंह ने बताया कि ठेकेदार नरपतसिंह से लेन देन को लेकर हिसाब बाकि था। उसकों बार बार कहने पर भी उसने हिसाब चुकती नहीं किया और परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को भेज दिया। पुलिस रणाऊ गांव पहुंची और उसे जबरन उठाकर थाने लाई। तनेरावसिंह ने पुलिस पर थाने में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। तनेरावसिंह ने बताया कि पुलिस उसे रात भर लेकर घूमती रही और सुबह न्यायालय से उसकी जमानत करवा कर छोड़ दिया। थाने में की गई मारपीट से तनेरावसिंह ने परिजनों को अवगत कराया और चोंटे दिखाई तो परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार करवाया। इस घटना की बात समूचे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और पुलिस की कार्यषैली पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी व्यक्त की। उसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे जिला कलक्टर और पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेष होकर न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने थाना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि थाना अधिकारी के भ्रष्टाचार के चर्चित दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस के बड़े अफसरों एवं मीडिया के समक्ष अलग-अलग रवैया अपनाता है। जबकि आमजन में इनका व्यवहार बहुत ही घटिया स्तर का है। र्तमान में रामगढ़ एवं आसपास के इलाकों में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट एवं अन्य कार्यों में यह थाना अधिकारी कई प्रकार की अवैध वसूली करते हैं भारत माला के प्रोजेक्ट के सभी ठेकेदारों को गैरकानूनी रूप से सहयोग दिया जा रहा है और सभी ठेकेदारों से हफ्ता वसूल करते हुए कानूनी पर दुरुपयोग किया जा रहा है इसका प्रमाण की कॉल डिटेल व्हाट्सएप से प्राप्त किया जा सकता है थानाधिकारी कान्तासिंह ने युवक के साथ थाने में मारपीट करने के आरोपों को सिरे से नकार दिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक का फोन आया कि रणाऊ गांव में बदमाशों ने ट्रक रूकवा दिया है। जिस पर उपनिरिक्षक शिवलाल को मय जाब्ते के मौके पर भेजा और मौके से तनेरावसिंह को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाया गया और कुछ देर बात तबियत खराब होने पर अस्पताल में उपचार करवाया। दुसरे दिन सुबह न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

बीकानेर: कलयुग में बहू बेटे की कलंकित करतूत, माँ को किया आग के हवाले

बीकानेर: कलयुग में बहू बेटे की कलंकित करतूत, माँ को किया आग के हवाले 
jinda jalana के लिए इमेज परिणाम
इंदिरा कॉलोनी में हुई वारदात, घरेलू विवाद बताई जा रही वजह

बीकानेर।अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा देने की घिनौनी और कलंकित करतूत आज सदर थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी में सामने आई है। इस बेटे की कलयुग में कलंकित करने वाली करतूत की वजह से झुलसी मां गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल चिकित्सक इस महिला की जान बचाने में जुटे हुए हैं और पुलिस मामले की पड़ताल में।इन्द्रा कॉलोनी में रहने वाली इस महिला का नाम उम्मेद कंवर है। अस्पताल में मौजूद परिजनों के अनुसार इसके बेटे का इसके साथ घरेलू विवाद चल रहा था। आज विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी बेटे ने अपना आपा खो दिया और पवित्र रिश्ते के महत्व को दरकिनार कर, लोकलाज और कानून को ताक पर रखते हुए अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। इतना ही नहीं इस कुकृत्य में कलयुगी बेटे की पत्नी भी पूरी तरह से भागीदार बताई जा रही है।

फिलहाल यह महिला पीबीएम अस्पताल में सांसों के साथ संघर्ष कर रही है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को ,जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को

जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त 

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशाशन और ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सयुंक्त तत्वाधान में अट्ठाइस जुलाई को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत आम जन को जल सरंक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जेसलमेर से अमर सागर तालाब तक सायकिल रैली का आयोजन करने जा रहा है।।उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर युवाओ में खासा उत्साह है वृहद स्तर पर रैली आयोजीत की जा रही है।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रैली के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा को संयोजक नियुक्त किया।।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि रैली के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर के साथ अहम बैठक में कार्यक्रम निर्धारण किया गया है।अट्ठाइस जुलाई रविवार को प्रातः साढ़े पांच बजे हनुमान सर्किल से रैली को रवाना किया जाएगा ।रैली में जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी,जेसलमेर साइकलिंग क्लब ,जेसलमेर की आमो अवाम भाग लेंगे।।उन्होंने बताया की रैली के अमर सागर तालाब पहुंचने पर श्रमदान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।रैली में भाग लेने वालों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने बुधवार को रैली के आययोजन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, अशोक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,भँवर सिंह साधना,शरद भाटिया,स्नोफर अली,भगवानाराम परिहार,सहित कई ककार्यकर्ताओ ने सुझाव दिए।।रैली के प्रचार प्रसार के लिए शीघ्र शहर भर में बेनर पोस्टर लगाए जाएंगे।।रैली में सीमा सुरक्षा बल,जिला पुलिस,एन सी सी,महाविद्यालय के छात्र छात्राएं,उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं,युथ होस्टल,जिला बास्केटबॉल अकादमी और खेल संघों के खिलाड़ीयो को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।।इस आययोजन मे ग्राम पंचायत अमर सागर ,हनुमान ट्रेवल्स सहयोग करेंगे।।

बाड़मेर।बेटियों के प्रति बदलती सोच , बेटी को बोझ समझने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है ये खबर

बाड़मेर।बेटियों के प्रति बदलती सोच , बेटी को बोझ समझने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है ये खबर


बाड़मेर। समाज में बदलाव की उम्मीद अब रेगिस्तान से नजर आ रही है। जहां एक दंपत्ति ने एक बेटा होने के बावजूद बेटी को गोद लिया। कहने को तो यह मामूली बात है, लेकिन बेटी गोद लेने के बाद जो खुशी, उमंग और उत्साह दंपत्ति के चेहरे पर नजर आ रहा है वो समाज के लिए एक बेहतर पैगाम है। उन लोगों के मुंह पर तमाचा भी जो बेटी को लक्ष्मी ना मानकर बोझ मान बैठे है।

बाड़मेर के रहने वाले मगाराम का कहना है कि उन्हें शुरू से ही बेटी की चाहत थी। रितिका को गोद लिए जाने के पीछे यह भी एक वजह रही। रितिका मगाराम के बड़े भाई की लड़की है. छह माह की रितिका भी अपने नए माता-पिता की गोद में आकर खुश नजर आ रही है और माता-पिता की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है।

रितिका के नए माता-पिता ने अपने घर में आई लक्ष्मी का ढोल-नंगाड़ों से स्वागत किया। इतना ही नहीं धार्मिक अनुष्ठान भी रखा गया। रितिका के स्वागत में हवन और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां देवताओं के साथ-साथ सभी परिजनों द्वारा भी छह माह की मासूम को खुशहाल जिंदगी का आशीर्वाद मिला।

मगाराम माली ने बताया कि उसे पहले एक बेटा है, कोई बेटी नहीं है। जबकि उसके बड़े भाई को पांच बेटियां हैं। परिवार में आपसी रजामंदी से उनके परिवार ने यह फैसला लिया कि छोटी बेटी रितिका जो छह महीने की है, उसे गोद लेकर उसका पालन पोषण करने के साथ अच्छी शिक्षा देने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा।

वहीं जब रितिका को गोद लेने वाली माता से पूछा गया कि इस समय में जब सभी बेटों को गोद लेने की ख्वाहिश रखते है तब आपने एक बेटी को गोद क्यों लिया। इसके जवाब में रितिका की मां का कहना है कि उनके लिए रितिका अपने बेटे की तरह ही है, और वे उसकी परवरिश भी वैसे ही करेंगे जैसे अपने बेटे की करते है।

अजमेर पिक अप में ले जाई जा रही 20 लाख की नशे की खेप जप्त

अजमेर पिक अप में ले जाई जा रही 20 लाख की नशे की खेप जप्त


नवीन वैष्णव अजमेर

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इसी के तहत गेगल थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत का डोडा पोस्त जप्त किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिक अप में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। इस पर पिक अप का पता लगाकर उसका पीछा किया गया तो चालक ने बचने के लिए गति ओर तेज कर दी। जिससे पिक अप थाने के पास पलट गई। चालक भागने में कामयाब हो गया। पिक अप व उसमें रखा 623 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जप्त करके तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच मांगलियावास थानाधिकारी अय्यूब खान द्वारा की जा रही है।

कोटा में ख़ाकी हुई फिर दाग़दार

कोटा बिग ब्रेकिंग्

कोटा में ख़ाकी हुई फिर दाग़दार

हैड कांस्टेबल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज

कोटा एसीबी स्पेशल टीम में तैनात है आरोपी हैड कांस्टेबल सुरेश शर्मा

पूर्व में भी 3-4 मामले दर्ज है आरोपी हैड कांस्टेबल के खिलाफ

प्लॉट दिलवाने के नाम पर साथी कांस्टेबल से हड़प लिए लाखों रुपये

कई लोगों को बना चुका है ठगी का शिकार


जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल ने दी थी शिकायत

नयापुरा थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

foto जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी पर युवक को अमानवीय यातनाएं देने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने

 जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी पर युवक को अमानवीय यातनाएं देने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने 






जेसलमेर तनेराव सिंह सुपुत्र चिम सिंह जाति राजपूत निवासी रणाऊ के साथ कल रात पुलिस अधिकारी कांता सिंह एव सिपाही दिनेश कुमार ने पुलिस लॉकअप में जमकर पिटाई की जिससे तनेराव सिंह की तबियत बिगड़ गई और उन्हें जैसलमेर रेफर कर दिया गया।

रामगढ़ पुलिस द्वारा किये जा रहे इस अमानवीय व्यवहार को देखते हुए रामगढ़ एव आसपास के सभी ग्रामीणों से निवेदन हैं कि रामगढ़ पुलिस के खिलाफ विरोध जताने के लिए सभी ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के ऑफिस पहुंचे।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर थानाधिकारी की शिकायत करते हुए तत्काल निलंबित करने की मांग की ,




बाड़मेर को जैसलमेर की तर्ज पर टूरजिम सर्किट में शामिल करें सरकार- जैन

बाड़मेर को जैसलमेर की तर्ज पर टूरजिम सर्किट में शामिल करें सरकार- जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में वन,राजस्व एवम पर्यटन की मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेते जिले में पर्यटन की संभावना,पटवारियों के रिक्त पद,डीएनपी की समस्या, डोली एवम मंदिर माफी की जमीन पर वर्षो से बैठे पुजारियों को सरकारी लाभ,अजरख प्रिंट को बढ़ावा देने तथा बाड़मेर शहर में स्थित वन क्षेत्र में आम रास्ता निकालने सम्बंधी कई मुद्दों को सदन में सरकार के सामने रखा ।
जयपुर 17 जुलाई 2019
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बुधवार को सदन में वन,राजस्व एवम पर्यटन की मांगो पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से ग्लोबल वार्मिग की स्थिति से धरती के तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।आज की स्थिति में हम सभी पक्ष प्रतिपक्ष को एकजुटता के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को एक  अभियान के तौर पर लेना चाहिए।हम सभी यह प्रण करे कि प्रत्येक सदन का सदस्य 10 पौधे लगाएगा एवम उतना ही अन्य लोगो को प्रेरित करेगा तो अवश्य वन लगेंगे अगर वनों की संख्या बढ़ेगी तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा ।जैन  के कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के 88 से अधिक गाँव जिनको डीएनपी क्षेत्र में डाल दिया भारत सरकार ने जिसके कारण इन गाँवो में बिजली,पानी सड़क निर्माण का कार्य भी नहीं हो पा रहा है।जैन ने कहा कि हमें खुशी है कि लंबे समय से प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पदों पर सरकार भर्ती कर रही है उन्होंने कहा कि पटवार सर्किल पंचायत वार होना चाहिए तथा पटवार घर में पटवारियों का ठहराव सरकार करावे ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके।जैन ने कहा कि प्रदेश में डोली एवम मन्दिरमाफी की जमीन में वर्षो से पुजारी रह रहे है ऐसे परिवारों को सरकारी सहायता नही मिल रही है सरकार ऐसी भूमि पर सरकारी सुविधाओं का विस्तार करवावे ।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि में जैसलमेर बाड़मेर में समान परिस्थितियां है सरकार बाड़मेर के पर्यटन स्थल किराडू के मंदिर,रेडाणा का रण, विरात्रा मंदिर,महाबार के टीले, नाकोड़ा,आसोतरा इत्यादि पुरातत्वस्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें ताकि देशी,विदेशी पर्यटक बाड़मेर में आ सके।उन्होंने कहा कि बाड़मेर के हस्तशिल्प उत्पादों की विदेशों में खूब मांग है लेकिन सरकारी सरक्षंण के अभाव में अजरख प्रिंट,हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद दम तोड़ रहे है जिसको सरंक्षण की जरूरत है।जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर के बीच में वन विभाग का क्षेत्र है जिसमें वन विभाग पार्क बना रहा है चूंकि वन क्षेत्र के बीचों बीच दोनों तरफ आने जाने हेतु रास्ता नही होने से आमजन को इसका फायदा नही मिल पायेगा अतः सरकार आमजन की मांग को देखते हुए वन क्षेत्र में आम रास्ते को खुलवाये जिससे कि वन क्षेत्र के उस पार बैठे लोगों को आवागमन का फायदा मिल सके ।

धौलपुर- पोक्सो विशेष न्यायालय ने 2 को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,

 धौलपुर- पोक्सो विशेष न्यायालय ने 2 को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,

नाबालिग का गैंग रेप कर हत्या कर देने के मामले में,

 विशेष न्यायाधीश मुकेश त्यागी ने सुनाई उम्रकैद की सजा  ,

50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडित,

लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने दी जानकारी,

राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्ष 2016 का मामला,

नाबालिग के साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस चौकी  व जीप में आगजनी व हुआ था उपद्रव,

जयपुर कस्टम विभाग ने सोने के दो तस्करों को दबोचा/ गुदा में अंदर भर कर कर रहे थे सोने की तस्करी/

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई /

 जयपुर कस्टम विभाग ने सोने के दो तस्करों को दबोचा/ 

गुदा में अंदर भर कर कर रहे थे सोने की तस्करी/ 

दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर लाए तस्करी का सोना/

स्पाइस जेट की फ्लाइट से पकड़े गए हैं दोनों आरोपी यात्री/

 कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं पकड़े गए दोनों यात्री/

 कस्टम आयुक्त डॉ सुभाष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई जारी /

 दोनों आरोपियों से कस्टम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ/

 दोनों यात्रियों के रेक्टम से सोना निकालने का कार्य जारी

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान में आगे बढ़ेगा तेल-गैस खोज का काम

बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान में आगे बढ़ेगा तेल-गैस खोज का काम
केयर्न ऑयल एंड गैस ने खोज अभियान के लिए करार पर हस्ताक्षर किए
बाड़मेर के खोज अनुभव पर आधारित होगी ऊर्जा स्वावलंबन की नई यात्रा 


17 जुलाई 2019: केंद्र सरकार की देश को पेट्रोलियम के मामले में स्वावलंबी बनाने और घरेलू तेल भंडारों के समुचित दोहन के उद्देश्य से जारी नई पालिसी के तहत अब राजस्थान में तेल और गैस खोज को आगे बढ़ाया जाएगा। शीघ्र ही बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर कर चुनिंदा क्षेत्रों में सर्वेक्षण और ड्रिलिंग के जरिये ये काम आगे बढ़ेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड को दिये गये नये एक्सप्लोरेशन ब्लॉक्स के लिये अनुबंध हस्ताक्षरण को आधिकारिक बनाया। ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड-2 और 3 ऑक्शन के हिस्से के तौर पर सरकार ने नीलाम हुए 32 ऑयल ब्लॉक्स में से 10 केयर्न को आवंटित किये हैं, जो राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और ओडिशा में हैं।

केयर्न को मिले 10 नए ब्लॉक्‍स से इसके पोर्टफोलियो में दस हज़ार वर्ग किलोमीटर का नया क्षेत्र जुड़ जायेगा। इस संकलन से केयर्न देश में सबसे बड़े निजी एकरेज धारकों में से एक बन जाएगा। इसके कुल 58 ब्‍लॉक्‍स में सी. 5,000 वर्ग किमी के मौजूदा/उत्‍पादन ब्‍लॉक्‍स  का एकरेज दस गुणा से अधिक के उछाल के साथ  सी.65,000 वर्ग किमी पहुंच जाएगा।

इस अवसर पर वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम ओएएलपी के तहत नीलामी के तीसरे राउंड्स के सफलतापूर्वक पूरा होने पर सरकार को बधाई देते हैं। इस सरकार का प्रगतिवादी दृष्टिकोण भारत में हाइड्रोकार्बन उद्योग के विकास के लिए प्रमुख है और उन्‍होंने हम पर जो भरोसा जताया है, उसकी प्रशंसा करते हैं। ब्‍लॉक्‍स के बड़े एवं विविधीकृत पोर्टफोलियो के साथ, केयर्न भारत के घरेलू कच्‍चे तेल का 50 प्रतिशत उत्‍पादन करने के अपने प्रयासों को तेजी देगा। हमें भारत के हाइड्रोकार्बन सामर्थ्‍य में पूरा भरोसा है और यह देश को ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में बढ़ाने में मददगार साबित होगा।”

अजय कुमार दीक्षित, सीईओ,केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड ने कहा, “हम नए ब्‍लॉक्‍स में अपना एक्‍स्‍प्‍लोरेशन प्रोग्राम शुरू करने के लिए तत्‍पर हैं और हमारा मकसद घरेलू उत्‍पादन को बढ़ाना है। अब हमें प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट पार्टनर मिल गया है और कई अन्‍य साझेदारियों पर बात चल रही है,ऐसे में हम इन ब्‍लॉक्‍स में नई खोजों को आक्रामकता से अंजाम देंगे। सरकार ने प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षेत्रों के लिए कई प्रमुख नीतिगत सुधार किये हैं और हम नई खनिज नीति  में की गई घोषणा के अनुसार साल सालों में खनिज क्षेत्र का उत्‍पादन तिगुना करने के सरकार के सपने में हिस्‍से लेने और इसे पूरा करने के लिए तैयार हैं।”

केयर्न ने मौजूदा/उत्‍पादन क्षेत्रों में अगले तीन से चार वर्षों में 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बनाई है,जिसमें से 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ठेके मिल चुके हैं, ताकि तेज एक्सप्लोरेशन,विस्तृत ऑयल रिकवरी और विकास परियोजनाओं के माध्यम से तेल और गैस का उत्पादन बढ़ सके।

अपने नये क्षेत्रों में, केयर्न की शुरुआती कार्ययोजना के अनुसार अभी 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता है, जो खोज के मामले में कई गुना बढ़ जाएगा। नये फील्‍ड से भारत के कच्‍चे तेल के उत्पादन में 50 प्रतिशत योगदान करने की केयर्न की महत्वाकांक्षा मजबूत होगी। वर्तमान में भारत के कच्‍चे तेल के उत्पादन में केयर्न की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है।

बाड़मेर रुमा देवी ने जीता डिजाईनर ऑफ दी इयर - 2019 अवार्ड

बाड़मेर  रुमा देवी ने जीता डिजाईनर ऑफ दी इयर - 2019 अवार्ड
(पैरिस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए संभावनाओ की तलाश करेगी )


कल शाम दिल्ली के प्रगति मैदान मेंTFI द्वारा आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में बाड़मेर की रुमा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्तकरडिजाईनरऑफदीइयर–2019का ख़िताब एवं अवार्ड हासिल किया |
राष्ट्रपतिद्वारानारीशक्तिपुरस्कारप्राप्तरुमादेवीने यह ख़िताब हासिल करने के बाद बताया की इस अवार्ड नेबाड़मेरएवंराजस्थानकीकलावसंस्कृतिकोदेश – विदेश में नवीन ऊँचाइयों प्रदान की है एवं बाड़मेर के क्राफ्ट क्लस्टर के दस्तकारों हेतु नवीन संभवनाओं के द्वार खोले है | अवार्ड प्राप्ति के साथ उन्हें पैरिस का टूर पैकेज भी मिला है | वो अपनी टीम के साथ फ्रांस जाकर बाड़मेर के हस्तशिल्प के लिए नवीन संभावनाओं की तलाश करेगी |
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया टेक्सटाइलफेयर्सइंडियाद्वारा आयोजित इस कंटेंस्ट का पहला राउंड रुमा देवी ने मई माह में क्लियर कर लिया था, जिसमें पुरे भारत से 14 प्रतिभावान यंग डिजाइनर्स को सेकेण्ड राउंड के लिए चयनित किया गया | 16 जुलाई को कंटेंस्ट के फाइनल राउंड के प्रतिभागियों ने अपने कलेक्शन रेम्प पर उतारे, जिसमेंरुमादेवीकाब्लैकएंडवाइटकलेक्शनप्रथमस्थानपररहा|
इस शो में फैशन गुरु एवं डायरेक्टरप्रसाद बिड़प्पा, सुपर वुमन मोडल नयनिका चटर्जी, वरिष्ठ डिजाईनर अब्राहम एंड ठाकुर, पायल जैन, टी. एम. कृष्णामूर्ति एवं भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के 240 समूहों के प्रतिनिधि व 40 देशों के व्यापर प्रतिनिधियोंसहित फैशन जगत की विभिन्न हस्तियां उपस्थित रही |