मंगलवार, 18 जून 2019

बाड़मेर, पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर जिले मंे पांच स्थानांे पर होने वाले पंचायत समिति सदस्यांे के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र बुधवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे 3 सरपंच, 5 पंचायत समिति सदस्य एवं 27 वार्ड पंचांे के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए गुड़ामालानी मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18, सेड़वा मंे 15 एवं 18, गिड़ा मंे 5 एवं कल्याणपुर मंे 3 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 19 जून है। इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जून को दोपहर तीन बजे तक रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन तथा आवश्यक होने पर 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। उनके मुताबिक दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि पंच एवं सरपंचो के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को नियम 23 के सपठित नियम 55, 56, 57 के अर्न्तगत लोक नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके लिए 25 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन की संवीक्षा एवं दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी ली जा सकेगी। तीस जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान किया जाएगा। मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेज साथ लाने होंगे। उप चुनाव के लिए मतदान इलेक्ट्रॅानिक वोंटिग मशीन से कराया जाएगा। इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज उप चुनाव के लिए विभिन्न शाखाआंे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है।

केयर्न सी.एस.आर पार्टनर कनसिलेव का आयोजन

बाड़मेर,18 जून। केयर्न वेदंाता फाउडेशन ऑयल एण्ड गैस के सौजन्य से सामाजिक सरोकारों के तहत बाड़मेर एवं जालोर जिले में संचालित कार्यक्रमों के पार्टनर के प्रमुखों एवं सीनीयर स्टॉफ के साथ आयोजित पार्टनर कार्य समीक्षा एवं आगामी कार्य रणनीति की कार्य योजना निर्माण बैठक का आयोजन होटल कैलाश इन्टरनेशनल में हुआ ।
दो दिवसीय केयर्न सीएसआर पार्टनर कनसिलेव के दौरान पार्टनर संस्थाओं ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 के तहत किए गए कार्यक्रमो, लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ रणनीति एवं परिणामों के साथ आगामी एक वर्षीय कार्यक्रम योजना का गतिविधि वाइज प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान केयर्न सीएसआर हेड माधवी झा, डीजीएम सलोनी विज, केयर्न वेदांता सीएसआर हेड अर्णव, बाड़मेर सीएसआर मैनेजर भानू प्रताप सिंह, सी.पी.सिह राजावत, डॉ.उमा बिहारी द्विवेद्वी सहित पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित संभागियांे ने अपने-अपने सुझाव एवं रफ्तार को सकारात्मक रूप से गति प्रदान कर समुदाय को सशक्त मजबूत एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संध्या ठाकुर ने किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध मंे बैठक आज

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर जिले मंे 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे बैठक रखी गई है। इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं संगठनांे के प्रतिनिनिधियांे को उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के गठन के लिए मांगे आवेदन
बाड़मेर,18 जून। भारतीय मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम-2017 की अनुपालना में प्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इस प्राधिकरण में गैर सरकारी सदस्यों और संस्थाओं को मनोनीत करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
नेशनल मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में विख्यात मनोचिकित्सक, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, साइकेट्रिक नर्स, गैर सरकारी संगठन, मानसिक रोगी की देखभाल करने वाले, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की श्रेणियां शामिल की जाएंगी। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.rajswasthya.nic.in  पर उपलब्ध है। पात्र व्यक्ति या संस्थान 29 जून को सायं 5 बजे तक तक आवेदन कर सकते हैं।   

बाड़मेर, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 18 जून। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मंे रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच की सदस्य निर्मला सिंहल ने बताया कि न्यायिक सदस्य के 4, गैर न्यायिक सदस्य के 4 एवं राज्य के विभिन्न जिला मंचांे मंे अध्यक्ष के 18 पदांे, पुरूष सदस्यांे के 18 एवं महिला सदस्यांे के 21 पदांे पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए है। भर्ती की शर्ताें, योग्यता, विहित आवेदन पत्र सेेे संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट     www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in 
पर उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे ने विज्ञप्ति 22 जनवरी 2019 के अनुसरण मंे इन पदांे के लिए आवेदन कर रखे है, उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों की जांच करने के निर्देश 

बाड़मेर, 18 जून। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन एक जनवरी, 2004 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों की एन.पी.एस. कटौतियों के स्टेटमेन्ट की जांच करने के निर्देश दिए गए है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि कार्मिकों की कटौतियों में अन्तर या गैप हो तो उस अवधि का पूर्ण विवरण यथा टीवी नम्बर, भुगतान तिथि तथा रोकड मद के लिए चालान की कुल राशि एवं जमा कराने की तारीख आदि का पूर्ण विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध करावें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बकाया राशि को गम्भीरता से लेते हुए सही खाते में हस्तान्तरित करने के लिए बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। चाही गई सूचना के अभाव में कर्मचारियों की राशि बकाया रहने पर उनसे होने वाले ब्याज के नुकसान की समस्त जिम्मेवारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की रहेगी। उक्त सूचना बीमा विभाग की विभागीय ई मेल आईडी     ad.bar.sipf@rajasthan.gov.in पर भी भिजवाई जा सकती है।
केरोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित
बाडमेर, 18 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 35 रूपए प्रति लीटर जीएसटी सहित समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 35 रूपये प्रति लीटर की दर से करने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर ’जवानों की समस्या सुनने के लिए पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन’

  जैसलमेर ’जवानों की समस्या सुनने के लिए पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन’

’जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारीध्कर्मचारी रहे उपस्थित’

’शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरन्तर व्यायाम एवं योग करने के निर्देश’

  पुलिस जवानों की समस्यों एवं पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस जवानों की समस्यों को सुनने एवं उनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना द्वारा आज दिनांक 18.06.2019 को पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। उक्त सम्पर्क सभा मे निरीक्षक पुलिस अरविन्द चारणए आर आई पुलिस लाईन राजूरामए हवलदार मेजर भोमसिंहए जूनियर एकाउंटेंट मनु चौधरी एवं हैड कानि रामपालए प्रभारी गोपनीय शाखा सवाईसिंहए प्रभारी बल शाखा महावीरसिंह व पुष्पेन्द्रसिंहए प्रभारी सामान्य शाखा जितेंद्र चौहान एवं जिला मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारीध् कर्मचारी उपस्थित रहे।

’जवानों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण करने के निर्देश दिए’
सम्पर्क सभा में समस्त कर्मचारियों की पानीए बिजली एवं अन्य समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।

’शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरन्तर व्यायाम एवं योग करने के निर्देश’
सम्पर्क सभा में समस्त जवानों को स्वस्थ रहने हेतु निरन्तर व्यायाम एवं योग करने के निर्देश दिए गए।

’प्रतिदिन सायः खेलो का आयोजन करने के निर्देश दिए गए’
सम्पर्क सभा में शरीर को चुस्त रखने के किये हमेशा सायः पुलिस लाईन में खेलों का आयोजन करने तथा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को खेल में शरीक होने के निर्देश दिए गए।

’पुलिस में लगातार बढ़ते कंप्यूटर उपयोग हेतु समस्त को कंप्यूटर सीखने की बात कही’
पुलिस में लगातार बढ़ते कंप्यूटर उपयोग हेतु सम्पर्क सभा में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कंप्यूटर सीखने की बात कही।

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

कस्बा बालोतरा में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए  पुलिस श्रीमती राशी डोगरा डूडी अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में  थानाधिकारी श्री निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गईद्य जिसमें हैड कानिण् श्री शैतान सिंहए कांस्टेबल उदयसिंहए चेतनरामए अशोककुमारए घनश्यामए जोगाराम को शामिल किया गया । उक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी प्रकरणों में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गईए सीसीटीवी फुटेज में आए संदिग्ध व्यक्ति मोहनलाल पुत्र शोभाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बायतु चिमनजीए पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर व  अमीन खां पुत्र सिकंदर खां जाति मुसलमान निवासी  पन्नासरए  पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो अपराधियों द्वारा कस्बा बालोतरा के विभिन्न जगहों पर वारदात कर कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । अपराधियों की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाइकिलो की बरामदगी की जा रही है । अपराधियों से और भी कई वाहन चोरी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । अपराधियों से पूछताछ जारी है ।



*जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा 04 किलो अवैध डोडा पोस्ट व 32 बीयर केन बरामद एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*

*जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा 04 किलो अवैध डोडा पोस्ट व 32 बीयर केन बरामद एक व्‍यक्‍ति गिरफ्तार*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री में अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  कल दिनांक 17-06-2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिह उ0नि0 मय जाब्‍ता चंद्रप्रकाश मुख्‍य आरक्षक, देदाराम कानि, भोपालसिह कानि, वीरसिह कानि सायंकालीन हल्‍का गश्‍त हेतु रवाना होकर चौराहा फलसूण्‍ड पर पहुचे तो सूचना मिली कि शिव रोड पर आशापूर्णा होटल के पास एक शख्‍श द्वारा अवैध शराब छुपाकर रखी हुई है जो होटल पर आने वाले ग्राहको को सप्‍लाई करता है।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
निर्देशानुसार पुलिस टीम रवाना होकर शिव रोड सरहद कजोई स्‍थित आशापूर्णा होटल के पीछे पहुचे तो एक शक्‍स बबूल की झाडियों में खडा मिला जो पुलिस के वाहन को देखकर थैला उठाकर भागने की कौशिश करने लगा जिसको वगतसिह उनि. थानाधिकारी मय जाब्‍ता ने घेर कर रोक लिया। उक्‍त शक्‍स के पास थैला में संदिग्‍ध सामग्री व अवैधानिक वस्‍तु होने की संभावना पर विधि अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई तो थैला के अन्‍दर 04 किलोग्राम डोडा पोस्‍त जो प्‍लास्‍टिक की थैलियों में पैक किया मिला तथा 32 बीयर के केन मिले। शख्‍स ने अपना नाम भोमाराम पुत्र मगाराम जाट निवासी नेतासर बताया। भोमाराम द्वारा अपने कब्‍जा में अवैध डोडा पोस्‍त व बीयर रखने पर डोडा पोस्‍त व बीयर को बरामद कर अभियुक्‍त भोमाराम को मौका पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना फलसूण्‍ड में एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा पोस्‍त व अवैध बीयर की खरीद फरोख्‍त के संबंध में अनुसंधान शंकरलाल उनि. थानाधिकारी भणियाणा द्वारा शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।

बीकानेर गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत, वेटरनरी यूनिवर्सिटी की टीम मौके पर पहुंची*

बीकानेर गौशाला में जहरीला चारा खाने से 62 गायों की मौत, वेटरनरी यूनिवर्सिटी की टीम मौके पर पहुंची*

राजस्थान के बीकानेर में दुलचासर गोशाला में 62 गायों की मौत का मामला सामने आया है, जहां फूड प्वाइजनिंग होने के कारण सभी तबियत बिगड़ गई और उपचार के अभाव में 62 गायों की मौत हो गई. सूचना के बाद वेटरनरी यूनिवर्सिटी से भी पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का दल मौके पर पहुंचा और बीमार गायों का उपचार शुरू किया.

फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी गायों की तबीयत

जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ तहसील में स्थित दुलचासर गौशाला में खाने से फूड प्वाइजनिंग होने के कारण करीब 60 से ज्यादा गाय मौत के आगोश में सो गई. बताया जा रहा है कि रात को गायों को जो चारा दिया गया था उसमें जहरीला पदार्थ मिला होने के कारण गायों की तबीयत बिगड़ने लग गई थी. काफी देर तक एक के बाद एक गाय जमीन पर तड़पती रहीं. सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उपचार के अभाव में करीब 60 गायों की मौत हो गई....

दौसा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो भाई सहित तीन की मौत*

दौसा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो भाई सहित तीन की मौत*

राजस्थान के दौसा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल नेशनल हाईवे 21 पर दौसा के सिकंदरा चौराहे के समीप सोमवार रात करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला

जानकारी के मुताबिक तीन बाइक सवार किसी रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान सिकंदरा चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को कुचल दिया, जिसमें बाइक सवार तीनो की मौत हो गई. रात के समय जब पुलिस का गश्ती वाहन सिकंदार चौराहे से गुजर रहा था, तभी नेशनल हाईवे पर तीन शव पड़े मिले....

जेसलमेर आईपीएस अमित लोढ़ा होंगे बी एस ऍफ़ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक*

*जेसलमेर आईपीएस अमित लोढ़ा होंगे बी एस  ऍफ़ राजस्थान फ्रंटियर के नए महानिरीक्षक*


*जेसलमेर*


*बिहार केडर के आई.पी.एस ऑफीसर श्री अमित लोढ़ा राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के नये महानिरीक्षक नियुक्त किये गए हैं*।

*वे वर्तमान महानिरीक्षक अनिल पालीवाल का स्थान लेंगे जो बी.एस.एफ में अपना डेप्युटेशन पूरा करने के बाद वापिस अपने राजस्थान केडर में लौट रहे हैं*।

 *नये महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की संभावना हैं। उनके पास एस.टी.सी जोधपुर व आई.जी(RR)FHQ का भी अतिरिक्त चार्ज रहेगा।*

*गौरतलब हैं अमित लोढ़ा जैसलमेर सेक्टर नोर्थ में भी करीब 3.5 साल तक डी.आई.जी के पद पर आसीन रहे थे*।

जैसलमेर जिला कलेक्टर से मिलकर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने पूनम स्टेडियम के विकास पर की चर्चा*

जैसलमेर जिला कलेक्टर से मिलकर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने  पूनम स्टेडियम के विकास पर की चर्चा*
 
*जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दिखाई सह्रदयता,खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने में कोई कमी नही रहेगी*

*जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मंगलवार को मुलाकात कर पूनम स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओ के विस्तार पर चर्चा की।विकास कार्यो को लेकर प्रमो नोट प्रस्तुत किया।।संघ के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान ने पूनम स्टेडियम में तैयारी करने आने वाले सेकड़ो खिलाड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाह द्वारा प्याऊ निर्माण कर खेल परिषद को सौंपने पर चर्चा हुई।वही पॉइंम स्टेडियम में ग्रीन ग्रास लगाने पर व्यापक चर्चा हुई।साथ ही अलसुबह और देर शाम प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों को अंधेरे के कारण होने वाली दिक्कत से कलेक्टर को रूबरू करवाया।स्टेडियम में फिलहाल तीन हाई मास्ट लाइट लगी है जिसमे अधिकांस पर लाइट नही है।इस पर लाइट लगाने और हाई मास्ट की संख्या बढ़ाकर आठ करने का निवेदन किया ताकि खिलाड़ी अपनी तैयारी निर्बाध रूप से कर सके।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने पा विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि खेलो में जेसलमेर के खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने में कोई कमी नही रखी जायेगी।।कलेक्टर के सकारात्मक रुख पर फुटबॉल संघ ने उनका आभार जताया।।*

जोधपुर फर्जी शपथपत्र मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने किया बरी*

जोधपुर फर्जी शपथपत्र मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने किया बरी*


काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें फर्जी हलफनामे के मामले में बरी कर दिया है। सलमान ने काले हिरण शिकार मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट में बयान दिया था कि उनके हथियार का लाइसेंस खो गया है जबकि वह रिन्यूअल के लिए गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुवक्किल सलमान खान का इरादा अदालत को गलत जानकारी देने की नहीं थी। वह गलत हलफनामा जमा नहीं कराना चाहते थे।

सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने मीडिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि कोर्ट में अपील की गई कि सलमान का इरादा हथियार के लाइसेंस की गलत जानकारी देना नहीं था। दरअसल उनके हथियार का लाइसेंस रिन्यूअल के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास भेजा गया था। इससे संबंधित बयान डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने कोर्ट में भी दिया। इसके बाद कोर्ट ने सलमान की अपील को स्वीकारते हुए उन्हें इस केस से बरी कर दिया।

बता दें, साल 1998 में सलमान खान जब फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे बात तब की है। जोधपुर में सलमान को दो काला हिरन के शिकार करने का दोषी ठहराया गया था। इस मामले में सलमान खान को 5 साल की कैद की सजा भी सुनाई गई थी। इस मामले में तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे का नाम भी सामने आया था। लेकिन कुल 5 अन्य सह आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया गया था। सलमान खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। मामसे में अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को होनी है। इस बार कोर्ट में सलमान खान को मौजूद होने की हिदायत दी गई है।

बता दें, हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में आई है। 5 जून को रिलीज हुई फिल्म दो हफ्ते के अंदर 200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। ओपनिंग डे पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।

अब 17 जून तक यानी अपने 12वें दिन में फिल्म ने 195 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब साथ ही माना जा रहा है कि 18 जून को ‘भारत’ 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। बताते चलें चार दिन के भीतर सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखाया था।

बाड़मेर समेत 22 जिलों में मौसम विभागका ऑरेंज अलर्ट जारी

बाड़मेर समेत 22 जिलों में मौसम विभागका ऑरेंज अलर्ट जारी 



बाड़मेर समेत 22 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में प्री मानसून  की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधड़ व बारिश की संभावना है। इधर बाड़मेर जिले में आज कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

बाडमेर रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई,तहसीलदार मूकदर्शक बने*

बाडमेर रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई,तहसीलदार मूकदर्शक बने*

*बाडमेर जिले के सिणधरी क्षेत्र के लुखो का तला में रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई बदस्तूर जारी । अब तक 30 से अधिक रोहिड़े के पेड़ कट चुके है।जबकि तहसीलदार,पुलिस और वन विभाग सूचना के बावजूद मूक दर्शक बने है।।देर रात्रि को रोहिड़े की कटाई के साथ रात को ही अवैध कटे पेड़ो का परिवहन किये जाने की सूचना है।चूंकि प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा यह कटाई की जा रही है तो हर कोई मामले को दबाने में लगे है। सूत्रानुसार तहसीलदार ने उप खण्ड अधिकारी को गलत तथ्य पेश किए।।मौके पर कटे पेड़ वीडियो में साफ दिख रहे है।मगर कोई कार्यवाही तहसीलदार ,वन बिभाग और पुलिस द्वारा नही की जा रही।।*

सोमवार, 17 जून 2019

*जयपुर आरपीएस एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी की एसीबी महानिदेशक से की शिष्टाचार भेंट*

*जयपुर आरपीएस एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी की एसीबी महानिदेशक से की शिष्टाचार भेंट*

    जयपुर, 17 जून। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की।

     नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रघुवीर सैनी के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य दोपहर बाद एसीबी मुख्यालय पहुंचे। श्री त्रिपाठी ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को उनके निर्वाचन पर बधाई देते हुए पुलिस सेवा के अधिकारियों के हित के साथ आम जन की सेवा में ज्यादा तत्परता एवं कर्मठता से कार्य करने की शुभकामना दी। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य श्री बजरंग सिंह, श्रीमती सुलेश चैधरी, श्रीमती सरिता बड़गुजर, श्री संजीव भटनागर, श्री रायसिंह बेनिवाल, श्री नेमसिंह एवं श्री राजेन्द्र त्यागी उपस्थित थे।

पाक लड़कियों की चीन में होती है तस्करी, फर्जी शादी के जरिए कराते हैं वेश्यावृत्ति

पाक लड़कियों की चीन में होती है तस्करी, फर्जी शादी के जरिए कराते हैं वेश्यावृत्ति
पाक लड़कियों की चीन में होती है तस्करी, फर्जी शादी के जरिए कराते हैं वेश्यावृत्ति

पाकिस्तान और चीन के दलाल आपसी मिलीभगत कर देश में मानव तस्करी का गिरोह चला रहे हैं। वह गरीब परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनकी बेटियों से चीनी नागरिकों की शादी कराते हैं।
फैसलाबाद, एपी। पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर की 19 साल की नताशा मसीह के गरीब मां-बाप ने चंद रुपयों के लालच में अपनी बेटी की शादी एक चीनी से करा दी थी। उन्हें लगा था कि विदेश जाकर उनकी बेटी आराम से रहेगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। मसीह का पति ना सिर्फ उसे मारता-पीटता था बल्कि उसे वेश्यावृत्ति के लिए भी मजबूर करता था।

यह सब सहने वाली नताशा अकेली नहीं है। उसके जैसी सैकड़ों ऐसी पाकिस्तानी लड़कियां हैं जिनकी शादी के नाम पर चीन में तस्करी की जा रही है। इनमें से ज्यादातर लड़कियां पाकिस्तान के सबसे गरीब ईसाई समुदाय की हैं।

पाकिस्तान और चीन के दलाल आपसी मिलीभगत कर देश में मानव तस्करी का गिरोह चला रहे हैं। वह गरीब परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनकी बेटियों से चीनी नागरिकों की शादी कराते हैं। फिर उन लड़कियों को चीन भेज दिया जाता है जहां उनके पति जबरन उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देते हैं।

हाल में पुलिस द्वारा मारे गए छापों में यह मामला उजागर हुआ है। पंजाब प्रांत के मानवाधिकार और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एजाज आलम के अनुसार अब तक 500 लड़कियों की चीन में तस्करी की जा चुकी है। कुछ कार्यकर्ताओं के अनुसार यह आंकड़ा हजार तक पहुंच गया है।

जांचकर्ताओं को चुप रहने का आदेश

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से भारी आर्थिक मदद मिल रही है। पाक सरकार दोनों देशों के आर्थिक संबंध खराब नहीं करना चाहती। इसी के चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने जांचकर्ताओं को इस मामले में चुप रहने का आदेश दिया है।

चीन सरकार ने किया इन्कार

पाकिस्तान में चीन के राजदूत ने लड़कियों की तस्करी होने के आरोप से इन्कार किया है। इस महीने पाकिस्तान आए चीन के उपराष्ट्रपति वांग क्वीशन ने भी इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या

पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या
पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार रात 22 साल के ब्लॉगर और पत्रकार मुहम्मद बिलाल खान की हत्या कर दी गई। बिलाल मुल्क की ताकतवर सेना और कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ के आलोचक के तौर पर चर्चित थे।

डॉन अखबार में पुलिस अधीक्षक सदर मलिक नईम के हवाले से कहा गया है कि बिलाल को रविवार रात किसी का फोन आया था। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ इस्लामाबाद के जी-9 इलाके गए थे। वहां एक व्यक्ति मिला जो उन्हें जंगल में ले गया, जहां खान और उनके चचेरे भाई पर छुरे से हमला किया गया। इस हमले में खान की मौत हो गई और उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोगों ने गोलियां चलने की आवाज भी सुनीं। पुलिस ने आतंक रोधी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। बिलाल के पिता ने कहा, 'मेरे बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पैगंबर के बारे में बोला था।'