बाडमेर रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई,तहसीलदार मूकदर्शक बने*
*बाडमेर जिले के सिणधरी क्षेत्र के लुखो का तला में रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई बदस्तूर जारी । अब तक 30 से अधिक रोहिड़े के पेड़ कट चुके है।जबकि तहसीलदार,पुलिस और वन विभाग सूचना के बावजूद मूक दर्शक बने है।।देर रात्रि को रोहिड़े की कटाई के साथ रात को ही अवैध कटे पेड़ो का परिवहन किये जाने की सूचना है।चूंकि प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा यह कटाई की जा रही है तो हर कोई मामले को दबाने में लगे है। सूत्रानुसार तहसीलदार ने उप खण्ड अधिकारी को गलत तथ्य पेश किए।।मौके पर कटे पेड़ वीडियो में साफ दिख रहे है।मगर कोई कार्यवाही तहसीलदार ,वन बिभाग और पुलिस द्वारा नही की जा रही।।*
*बाडमेर जिले के सिणधरी क्षेत्र के लुखो का तला में रोहिड़े के पेड़ों की अवैध कटाई बदस्तूर जारी । अब तक 30 से अधिक रोहिड़े के पेड़ कट चुके है।जबकि तहसीलदार,पुलिस और वन विभाग सूचना के बावजूद मूक दर्शक बने है।।देर रात्रि को रोहिड़े की कटाई के साथ रात को ही अवैध कटे पेड़ो का परिवहन किये जाने की सूचना है।चूंकि प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा यह कटाई की जा रही है तो हर कोई मामले को दबाने में लगे है। सूत्रानुसार तहसीलदार ने उप खण्ड अधिकारी को गलत तथ्य पेश किए।।मौके पर कटे पेड़ वीडियो में साफ दिख रहे है।मगर कोई कार्यवाही तहसीलदार ,वन बिभाग और पुलिस द्वारा नही की जा रही।।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें