गुरुवार, 13 जून 2019

बाड़मेर,छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 18 जून तक एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे

बाड़मेर,छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 18 जून तक
एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे







बाड़मेर, 13 जून। प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित 24 आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश के लिए 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 30 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्य में बालिकाओं के लिए 13 एवं बालकों के लिए संचालित 11 आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। इसके तहत 18 जून तक आवेदन किए जा सकते है। प्रवेश की प्रथम सूची 18 जून के पश्चात् जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में समाज के पिछड़े एवं अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
क्षतिग्रस्त 2394 किमी ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण होगा
बाड़मेर,12 जून। सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रदेश में करीब 2 हजार 394 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण कराएगा। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इन सड़क विकास कार्यों की निविदाएं शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रोत्साहन राशि स्वीकृति की जा चुकी है। प्रदेश की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के इन विकास कार्यों के पूरा हो जाने बाद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी तथा सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी रविवार को नाकोड़ा आएंगे
बाड़मेर, 13 जून। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनिल सिंघी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को नाकोड़ा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी 15 जून को सायं 6 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रात्रि 12 बजे नाकोड़ा पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत सिंघी  16 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक मंे शामिल होने के साथ नाकोड़ा मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के बाद नाकोड़ा से दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,13 जून। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन इस माह के द्वितीय शुक्रवार 14 जून को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अलवर बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर  बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर
बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर जिले के भिवाड़ी के यूआईटी फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां उत्तर प्रदेश निवासी एक शख्स ने 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. यह मामला 11 जून का बताया जा रहा है. तब से आरोपी फरार है और पीड़िता बच्ची की तबीयत खराब है. चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं लेकिन बच्ची बेहद डरी और सहमी हुई है.

पानी पीने  बहाने घर में घुसा फिर बच्ची से दुष्कर्म किया
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार आरोपी घर में पानी पीने के बहाने घुसा था. उसने पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन को पानी लेने भेजा और घर में अकेली पाकर नाबालिग से रेप किया. इस वारदात के समय बच्ची की मां फैक्ट्री में काम पर गई हुई थी. दुष्कर्म की सूचना जैसे ही पीड़िता की मां को मिली अपने काम को छोड़कर दौड़ती हुई घर पहुंची. पीड़िता की मां ने यूआईटी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी यहीं किसी फैक्ट्री में काम करता था. वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

FOTO राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में खुद को मारी गोली!

FOTO राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में खुद को मारी गोली!






राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव के पास एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ने एक दूसरे को कथित रूप से गोली मार कर आत्महत्या की है. मृतकों की पहचान शंकर और अंजू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर चौहटन थानाधिकारी रमेश ढाका समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में पूछताछ भी शुरू कर दी है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बुधवार देर रात ये दोनों अपने-अपने घरों से गायब हो गए थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह इनके शव मिले. दोनों के शवों को चौहटन सीएचसी में रखवाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम होना है. प्रेमी जोड़े ने देसी कट्टे से एक दूसरे को गोली मारी. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर दोनों के पास देशी कट्टे आए कहां से.जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें दोनों एक दूसरे पर कट्टा ताने दिख रहे हैं. साथ ही उनके पास बियर की बोतलें और सिगरट भी नजर आ रही है. दोनों पर किसी तरह का पारिवारिक दबाव था या फिर घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे. इस बात का पता अभी नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बाडमेर सिवाणा कुसीप के निकट ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी,युवक की मौत

बाडमेर सिवाणा कुसीप के निकट ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी,युवक की मौत

बाडमेर सिवाना(बाड़मेर) : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा,ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत,एनएच 325 पर कुसिप गांव के पास की घटना,मृतक युवक कुसिप गांव का निवासी।पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे पहुंचा।।

*कृषि विभाग एक 77 कार्मिकों को जेसलमेर लगाया,एक ही सूची जारी,सभी को जेसलमेर भेजा*

*कृषि विभाग एक 77 कार्मिकों को जेसलमेर लगाया,एक ही सूची जारी,सभी को जेसलमेर भेजा*


*जैसलमेर अक्सर राजनीति और प्रशासनिक हलकों में नेताओ और अद्धिकारियो को कहते सुना गया कि काम नही किया तो जेसलमेर ट्रांसफर कर देंगे।।यह कथन कृषि विभाग के आयुक्त सीताराम भाले ने सच कर दिखाया।।आयुक्त ने विभाग के सहायक कृषि अद्धिकारियो और कृषि पर्यवेक्षकों के स्थानांतरण की एक सूची जारी की जिसमे 77 कार्मिकों के ही नाम है।इन सभी कार्मिकों को जेसलमेर स्थानांतरित कर दिया गया।।इनमें 14 सहायक कृषि अधिकारी और 63 कृषि पर्यवेक्षक है।।मजेदार बात है आज़ादी के बाद यह पहला मौका है जब जेसलमेर को किसी भी विभाग में एक साथ इतने कार्मिक मिले।साथ ही कृषि विभाग में पहला मौका है जब एक स्थानांतरण सूची में दर्ज सभी कार्मिकों को एक ही जगह भेजा गया हो।।कारण क्या रहे हो यह तो आयुक्त ही जानते है।।सम्भवतः पिछले दिनों जिले आये टिड्डी दलों के कारण सारे पद भरे गए जो।

बाडमेर प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गोली मार मौत को गले लगाया*

बाडमेर प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गोली मार मौत को गले लगाया*


बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के चोहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में आज सुबह एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे पर देशी कट्टे से गोली चला मौत को गले लगा दिया।इस सनसनी वारदात से हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।।

पुलिस सूत्रों के अनुसार *प्रेमी युगल ने देशी कटटे से चलाई स्वयं पर गोली
दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कर दी आत्महत्या
एक दूसरे के सामने खुद पर चलाई गोली
लीलसर सरहद में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
आमने सामने गोली मारकर आत्महत्या करने का पहला मामला
दोनों के पास थे देशी कटटे चला दी गोली
सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मोके पर
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जुटी भीड़
चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर सरहद गांव की घटना

बुधवार, 12 जून 2019

आगरा*जीत का जश्न बदला "मौत" में* *अधिवक्ता दरवेश पर ताबड़तोड़ बरसाई गालियां, हत्या

आगरा*जीत का जश्न बदला "मौत" में*

 *अधिवक्ता दरवेश पर ताबड़तोड़ बरसाई गालियां, हत्या* 
बारकाउंसिल के अध्यक्ष पद पर पहुंचते ही दरवेश पर मौत का झपट्टा
साथी अधिवक्ता ने ही मारी लगातार तीन गोलिया 
मौके पर ही हुई दरवेश की मौत
हत्या करने वाले अधिवक्ता ने खुद को भी मारी गोली, हालत नाजुक

 *आगरा* बुधवार को आगरा कचहरी में दिन दहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात हुई। आगरा न्यायालय परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्‍यक्ष दरवेश यादव पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई।
दरवेश को तीन गोली मारी गईं। साथी अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दरवेश पर गोलियां बरसाने के बाद खुद को भी गोली मार ली। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोलीकांड की घटना के बाद दीवानी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात कर दिया गया है।

 *कैसे और किस वक्त हुआ घटनाक्रमः-*
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्‍यक्ष चुने जाने की खुशी में दरवेश यादव का न्यायालय परिसर में साथी अधिवक्ता मनीष बाबू शर्मा व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाला था। दोपहर करीब तीन बजे स्वागत समाहरोह से लौटीं दरवेश अधिवक्ता अरविंद मिश्रा के चैंबर में आईं हुई थीं। इसी दौरान दरवेश का साथी अधिवक्‍ता मनीष बाबू शर्मा से किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था और इसी बात को लेकर साथी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दरवेश यादव को लगातार तीन गोलियां मारीं। इसके तत्काल बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली। फायरिंग से दीवानी परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। दरवेश को तुरंत पासके ही पुष्पांजलि हाॅस्पीटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, मनीष बाबू शर्मा को लोटस हाॅस्पीटल में उपचार के लिए ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस कार्रवाई में लगी थी।

 *यह है दरवेश का परिचयः-*

दरवेश सिंह मूल रूप से एटा की रहने वाली थीं। रिटायर्ड पुलिस क्षेत्राधिकारी की बड़ी पुत्री दरवेश वर्ष 2016 में बार काउंसिल की उपाध्यक्ष और 2017 में कार्यकारी अध्यक्ष भी चुनी गई थीं। वे पहली बार 2012 में सदस्य पद पर विजयी हुई थीं। तभी से बार काउंसिल में सक्रिय रहीं। उन्होंने आगरा कॉलेज से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) से एलएलएम किया। उन्होंने 2004 में वकालत शुरू की। उनके हमलावर मनीष बाबू शर्मा के साथ घनिष्ठ रिश्ते थे।
दरवेश को दो दिन पहले ही यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष पद पर चुना गया थाः-
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर दरवेश यादव ने एक इतिहास बनाया था। वह ऐसी पहली महिला अधिवक्ता थीं जो अध्यक्ष चुनी गई थीं। इस जीत को दरवेश के लिए एक अधिवक्ताओं की राजनीति में एक बड़ा मुकाम बताया जा रहा था। दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की वह अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं।

 *उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुकी थीं दरवेशः-*
यूपी बार काउंसिल के इतिहास में वे पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं। यूपी बार काउंसिल के प्रयागराज में हुए चुनाव में दरवेश यादव और हरिशंकर सिंह को बराबर 12-12 वोट मिले। दरवेश यादव के नाम एक रिकॉर्ड यह भी था कि बार काउंसिल के 24 सदस्यों में वे अकेली महिला थीं। बार चुनाव मैदान में कुल 298 प्रत्याशी थे।

नागौर- श्री बालाजी में तीन चिंकारा हिरणों का शिकार

नागौर- श्री बालाजी में तीन चिंकारा हिरणों का शिकार

नागौर- श्री बालाजी में तीन चिंकारा हिरणों का शिकार दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार, पुलिस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का कर रही है प्रयास।

पुलिस में मुकदमा दर्ज कर की त्वरित कार्यवाही

मृत हिरणों के अंग, खाल, सींग व मांस बरामद।

आगरा: खुलेआम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव को साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या की

आगरा: खुलेआम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव को साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या की,

आगरा: खुलेआम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की अध्यक्ष दरवेश यादव को साथी वकील मनीष शर्मा ने गोली मारकर हत्या की, दो दिन पूर्व हुए चुनाव में दरवेश यादव ने जीत दर्ज की थी। वह पहली महिला बार अध्यक्ष थी। मनीष ने बाद में खुद को भी गोली मार ली...उसकी हालत गंभीर स्थिर है।

जैसलमेर पोकरण: बम विस्फोट से युवक की मौत

जैसलमेर पोकरण: बम विस्फोट से युवक की मौत


पोकरण  रीको क्षेत्र के पास बम फटा,एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, भील समाज का बताया जा रहा है युवक,आशापुरा रोड़ भीलो की बस्ती का बताया जा रहा है युवक,पुलिस पंहुची मौके पर, एसएचओ सुखराम विश्नोई कर रहे मामले की जांच ,कबाड़ में मिले बम को तोड़ते वक्त हुआ हादसा, विस्फोटक सेयुवक  के दूर दूर तक उड़े अंग,थानाधिकारी  सुखराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर, शहर के रीको कॉलोनी के पीछे की घटना
  

जैसलमेर लक्ष्मणसर ग्राम की समस्याओ के समाधान को लेकर विधायक से की मुलाकात.

जैसलमेर लक्ष्मणसर ग्राम की समस्याओ के समाधान को लेकर विधायक से की मुलाकात.

जैसलमेर । फतेहगढ़ तहसील के ग्राम लक्ष्मणसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने जैसलमेर विधायक रूपाराम से जयपुर स्थित आवास पर मिलकर उन्हें अवगत करवाया एवं उनसे अनुरोध किया कि लक्ष्मणसर ग्राम पंचायत डांगरी से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अभी तक पंचायत से सीधा डामरीकृत सड़क से नही जुड़ा होने की वजह से ग्रामीणों को पंचायत के कामकाज एवं बंचो को स्कूल जाने में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है और गांव की आबादी 700 से भी ज्यादा है एवं अभी तक गांव में आठवीं तक ही स्कूल होने एवं पंचायत से दूरी एवं सीधा डामरीकृत सड़क से नही जुड़ा होने की वजह से विशेषतौर पर लड़कियों को पढ़ाने में ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है और उसकी वजह से गांव की महिला साक्षरता अभी तक सिर्फ 15% ही है ।के  एस फॉउंडेशन पिछले 3 साल से गांव के विकाश ओर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है एवं इस कड़ी में के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने विधायक से अनुरोध किया कि इस बजट में स्कूल को दसवीं तक कर्मोनन्त एवं  गांव को पंचायत से सीधा डामरीकृत सड़क से जोड़कर ग्रामवासियों की गंभीर समस्या से निजात दिलायी जाए ।विधायक ने भरोसा दिलाया कि गांव की हर समस्या का निस्तारण करने के लिए यथासंभव प्रयास किये जायेंगे ।

जैसलमेर , जिले में शीघ्र मानसून सक्रिय होने को दृष्टिगत रखते हुए,इमरजेंसी आॅपरेषन (ई.ओ.सी) को अलर्ट रहने के निर्देष

 जैसलमेर , जिले में शीघ्र मानसून सक्रिय होने को दृष्टिगत रखते हुए,इमरजेंसी आॅपरेषन (ई.ओ.सी) को अलर्ट रहने के निर्देष

      जैसलमेर ,12 जून। शासन सचिव ,आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर से प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना के तहत जिले में शीघ्र ही मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इसलिए एहतियात प्रबंधन करने की आवष्यकता जताई गई है।

      प्रभारी अधिकारी (सहायता ) अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नाई ने प्राप्त निर्देषों के अनुसार उप नियंत्रक ,नागरिक सुरक्षा विभाग जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे इस जिले में मानसून को देखते हुए 15 जून से मानसून समाप्ति तक जिला स्तरीय इमरजेंसी आॅपरेषन सेंटर (ई.ओ.सी) गंभीरतापूर्व संवेदनषीलता के साथ सक्रिय होकर कार्य करना सुनिष्चित करावें तथा पत्र में दिये गये दिषा-निर्देषों को पूर्ण रुप से पालना कर बाढ़ बचाव के लिये जिले में उपलब्ध संसाधनों की सूचना 14 जून तक अनिवार्य रुप से कार्यालय जिला कलक्टर (सहायता-अनुभाग) जैसलमेर को तत्काल भिजवाया जाना सुनिष्चित करें। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं षिथिलता को कतई बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।



जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’

जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा अवैध बजरी से भरा एक डम्‍पर जब्‍त एक गिरफ्तार’



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ  किरन कंग के आदेशानुसार अवैध खनन के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.06.2019 को पुलिस थाना नोख से  थानाधिकारी हनुमानाराम मय जाप्ता द्वारा अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही करते हुए दौराने नाकाबंदी के सरहद तालरिया में नाकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी एक डम्पर गाडी नम्बर आर जे 15 जीए 5244 जो नोख रोड की तरफ से आया। जिसको रूकवाकर कर चैक किया तो  डम्‍पर में बजरी भरी हुई पाई गई । चालक के पास उक्त डम्पर मे भरी बंजरी को परिवहन करने के खनिज विभाग का रोयल्टी रसीदए ई रवाना होना नही पाया गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बजरी के खनन व निर्गमन कार्य बंद है। इसके बावजूद चालक भोमाराम द्वारा खनिज बजरी को चुराकर अवैध खनन व परिवहन करना पाया गया।  चालक भोमाराम पुत्र कस्तूराराम भील निवासी ख़िरवा पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर वाहन डम्‍पर बजरी से भरे हुए को जब्‍त कर एमएमआरडी एक्‍ट व आईपीसी की धाराआें के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्व अभियान जारी रहेगा।






जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण

जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण
   


जैसलमेर राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरण कंग के निर्देशानुसार  दिनांक 11.06.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षण एवं एनएचएआई की टीम 1 श्री सतीश शर्मा टीम लीडर इंजिनियरिंग सर्विस, 2 श्री संजयसिंह सर्वेयर इंजिनियरिंग सर्विस, 3 श्री जगतसिंह प्रोजेक्ट मेनेजर जी.आर. इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाना हाजा हल्का में सरहद चाचा से भौजका तक हाईवे रोड़ का बारीकी से संयुक्त निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधीकतर सड़क दुर्घटना समतल सड़क पर होना पाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतोलाई से धौलिया तक पशु विचरण अधिक होने के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये वाहन चालकों को सतर्क करने के लिये दुर्घटना संभावित स्थल के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन को निर्धारित गतिसीमा से तेज चलाने व वाहन चलाते समय चालक का ध्यान कहीं ओर होना पाया गया है। खेतोलाई, धौलिया, लाठी, भादरिया गांव के लोगों को अपने पशु खुले में नहीं छोड़ने की भी हिदायत दी गई।

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा पति गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा  पति  गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया


  जैसलमेर बरकतखां पुत्र लाधेखां मुसलमान निवासी मेहरानगढ़ राजमथाई पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेंर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरी बहन  भंवरी की शादी पांच शाल पूर्व रईश खां पुत्र नगे खां जाति मुसलमान निवासी मोहबतासर जालोड़ा के साथ हुई थी। एक साल पूर्व उसकी बहिन को पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया उसका पति उसके चरित्र पर चक करता था समाज के लोगो ने राजीनामा करवाया दिनांक 06.06.2018 की रात्रि में दहेज के लिये पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने गला दबाकर मार दिया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 08.06.2019 धारा 498ए,302,304बी भादस में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मन् वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस:-
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठीत कर हत्या के आरोपी रईश खां पुत्र नगे खां मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहबतासर (जालोड़ा) पुलिस थाना भणियाणा को दिनांक 11.06.2019 को दस्तयाब कर बाद पूछताछ जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार किया गया। आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिम ने स्वीकार किया कि अपनी पत्नि के चरित्र पर शक करता था दिनांक 06.06.2019 को वह ट्रक पर जा रहा था तो घर के बाहर उसकी पत्नि ने उसे ट्रक पर जाने से मना किया तथा उसे मां की गन्दी गाली निकाली तो उसने पत्नि भंवरी के मुह पर लात मारी व उसका मुंह नाक पर हाथ रखकर उसका गला मोड़कर मार दिया। लाश पास आये बकरियो के बाड़के के पिछे पटियो की ओट में डाल दी। शरीक मुल्जिमानो के बारे में अनुसंधान जारी है।
गठित टीमें 
01. श्री मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण, हैड कानि जालमसिंह, हैड कानि मुकेश बीरा, साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कानि. हिंगलाजदान, मूलाराम, मानाराम, महेन्द्र कुमार।
        02. हैड कानि. बाबुलाल प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना भणियाणा, हैड कानि. श्रीराम,   व कानि. अशोक, आईदानराम, ओमप्रकाश चालक कानि.।