जैसलमेर लक्ष्मणसर ग्राम की समस्याओ के समाधान को लेकर विधायक से की मुलाकात.
जैसलमेर । फतेहगढ़ तहसील के ग्राम लक्ष्मणसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने जैसलमेर विधायक रूपाराम से जयपुर स्थित आवास पर मिलकर उन्हें अवगत करवाया एवं उनसे अनुरोध किया कि लक्ष्मणसर ग्राम पंचायत डांगरी से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अभी तक पंचायत से सीधा डामरीकृत सड़क से नही जुड़ा होने की वजह से ग्रामीणों को पंचायत के कामकाज एवं बंचो को स्कूल जाने में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है और गांव की आबादी 700 से भी ज्यादा है एवं अभी तक गांव में आठवीं तक ही स्कूल होने एवं पंचायत से दूरी एवं सीधा डामरीकृत सड़क से नही जुड़ा होने की वजह से विशेषतौर पर लड़कियों को पढ़ाने में ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है और उसकी वजह से गांव की महिला साक्षरता अभी तक सिर्फ 15% ही है ।के एस फॉउंडेशन पिछले 3 साल से गांव के विकाश ओर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है एवं इस कड़ी में के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने विधायक से अनुरोध किया कि इस बजट में स्कूल को दसवीं तक कर्मोनन्त एवं गांव को पंचायत से सीधा डामरीकृत सड़क से जोड़कर ग्रामवासियों की गंभीर समस्या से निजात दिलायी जाए ।विधायक ने भरोसा दिलाया कि गांव की हर समस्या का निस्तारण करने के लिए यथासंभव प्रयास किये जायेंगे ।
जैसलमेर । फतेहगढ़ तहसील के ग्राम लक्ष्मणसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने जैसलमेर विधायक रूपाराम से जयपुर स्थित आवास पर मिलकर उन्हें अवगत करवाया एवं उनसे अनुरोध किया कि लक्ष्मणसर ग्राम पंचायत डांगरी से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अभी तक पंचायत से सीधा डामरीकृत सड़क से नही जुड़ा होने की वजह से ग्रामीणों को पंचायत के कामकाज एवं बंचो को स्कूल जाने में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है और गांव की आबादी 700 से भी ज्यादा है एवं अभी तक गांव में आठवीं तक ही स्कूल होने एवं पंचायत से दूरी एवं सीधा डामरीकृत सड़क से नही जुड़ा होने की वजह से विशेषतौर पर लड़कियों को पढ़ाने में ग्रामीणों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है और उसकी वजह से गांव की महिला साक्षरता अभी तक सिर्फ 15% ही है ।के एस फॉउंडेशन पिछले 3 साल से गांव के विकाश ओर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है एवं इस कड़ी में के एस फॉउंडेशन के अध्यक्ष अगर सिंह डांगरी ने विधायक से अनुरोध किया कि इस बजट में स्कूल को दसवीं तक कर्मोनन्त एवं गांव को पंचायत से सीधा डामरीकृत सड़क से जोड़कर ग्रामवासियों की गंभीर समस्या से निजात दिलायी जाए ।विधायक ने भरोसा दिलाया कि गांव की हर समस्या का निस्तारण करने के लिए यथासंभव प्रयास किये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें