गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*(1971 में पाक से आये चुतरो जी के साथ बातचीत)*

*चन्दन सिंह भाटी*

*जेसलमेर 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करते अपने परिवार के पत्नी,दो बेटों और एक बेटी के साथ भारत आये 76 वर्षीय चुतरो जी फिलहाल गफ्फूर भट्टा में अपने परिवार के साथ राह रहे है।।वो पाकिस्तान के थारपारकर जिले के जिंजर गांव में निवास करते थे।।पाक आतताइयों से परेशान होकर भारत आ गए।।बाडमेर जिले के निम्बला गांव में स्थापित किये शरणार्थी शिविर में पनाह ली।।भारत सरकार ने उनकी पूरी खैर खबर ली।।अब वो निम्बला से जेसलमेर शिफ्ट हो गए।।उन्हें उन्ही दिनों भारतीय नागरिकता मिली।।

चुतरो जी को जब पुलवामा हमले की जानकारी मिली तो उनका भी खून अन्य भारतीयों की तरह खोल उठा।पाक समर्थित आंतकवाद पर उन्होंने बताया कि पाक हमेशा उग्रवाद को बढ़ावा देते आये।।उन्होंने बताया जब वो सिंध में रहते थे हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रो में किसी भी सूरत में गांवो में अन्य समुदाय के लोगो को रहने की इजाजत नही होती थी।।

उन्होंने कहा कि पाक को पुलवामा हमले के बाद नरेंद मोदी सरकार को हमला बोल देना चाहिए।।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोगों का भारत के साथ दिल से जुड़ाव है।।1971 के युद्ध मे भी भारतीय सेनाओं की अंदरूनी मदद की थी। आज भी सिंध के लोग पाक सरकार के रवैये से खफा है।हिंदुओ के साथ अत्याचार हो रहा है तो सिंधी मुस्लिमो को मुस्लिम निहि माना जाता।उन्हें आज भी मुहाजिर बोला जाता है।।सिंध में एम क्यू एम जैसे संगठन पाक से आज़ाद होने के लिए आंदोलन चला रहे है।ऐसे वक्त नरेंद्र मोदी को बिना समय गंवाए पश्चिमी सीमा से पाक पर हमला बोल देना चाहिए।।पाक युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोग आज़ादी चाहते है। इससे अच्छा मौका भारत को नही मिलेगा।।भारतीय सेना के जवानों पर आन्तकवादी आये दिन हमले करते है।।ये आंतकवादी पाकिस्तान के पाले हुए है।।उन्होंने बताया कि बाडमेर जेसलमेर सहित पश्चिमी सीमा से भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए ।भारतीय सेना को सिंध के लोगो का समर्थन मिलेगा।।उन्होंने बताया की पाक से आये उन्हें 48 साल हो गए।मगर पाक वापस जाने की कभी इच्छा नही हुई।।चुतरो जी की संपत्ति आज भी सिंध के जिंजर गांव में है। चुतरो जी जैसे हज़ारो लोग है जो 1965 और 1971 में युद्ध के दौरान या बाद में पाकिस्तान छोड़ भारत आ गए।।ये लोग भी चाहते है कि पाकिस्तान पर बिना समय गंवाए हमला कर देना चाहिए।।

रात में पिता ने बेटों संग पी शराब...फिर घर में छाया मातम

रात में पिता ने बेटों संग पी शराब...फिर घर में छाया मातम


चूरू. भालेरी थाना इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेटे अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. मामले में आरोपी दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

घटना भालेरी थाना क्षेत्र स्थित खींवासर की है. जहां पिता हरफूल सिंह की हत्या के आरोप में उसके दो बेटों दरिया सिंह और जयसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम दोनों बेटों के साथ पिता हरफूल ने शराब पी थी. जिसके बाद तीनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. इस दौरान नशे के हालत में दोनों बेटों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.


वृहस्पतिवार को दरिया सिंह और जयसिंह पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इस बीच किसी अन्य को इस बात जानकारी हो गई. जिसने इसकी पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची भालेरी थाना पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर पुलिस ने संदेह होने पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुरू राजकीय चिकित्सायल की मोर्चरी में भेज दिया. वहीं दरिया सिंह और जयसिंह गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

भालेरी थानाधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी दोनों पुत्र व पिता तीनों ही आदतन शराबी थे. बुधवर को देर शाम पिता हरफूल ने दोनों बेटों के साथ शराब पी. जिसके बाद किसी बात को लेकर बेटों की पिता से कहासुनी हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. उग्र हुए बेटों ने पिता पिता को लाठियों से बुरी तरह पीटा. इस दौरान गंभीर चोटें आने से हरफूल की मौत हो गई. फिलहाल मामले में आरोपी दरिया सिंह और जयसिंह गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. 

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, गिरफ्तार करने के बजाए...

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, गिरफ्तार करने के बजाए...


जोधपुर. पुलिस आमजन की शिकायत पर किस तरह से कार्रवाई करती है. इसका एक नजारा गुरुवार को जोधपुर के कुड़ी इलाके में देखने को मिला. जहां इलाके के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. ऐसे में पुलिस का एक ऐसा रवैया सामने आया, जिसे आप सोच भी नहीं सकते हैं.

बता दें कि देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई. ऐसे में आरोपी महिला ने पुलिस के हेड कांस्टेबल की बात किसी अन्य व्यक्ति से करवाई. बात करने के ठीक बाद पुलिस ने आरोपी महिला, युवती और दो व्यक्तियों को वहां से भगा दिया.


ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगे. हालांकि इस पूरी घटनाक्रम का वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो भी बना लिया है. हालांकि आसपास रहने वालों ने यहां कई दिनों से देह व्यापार होने की शिकायत कुड़ी पुलिस को की थी. इसके बाद क्या हुआ खबर में लगी वीडियो में देखा जा सकता है. पुलिस मौके पर पहुंचती है और वहां खड़ी कार के साथ एक व्यक्ति को निकलने की चेतावनी देती है.


आपको बता दें कि वीडियो में यह भी देखा जा सकता है आरोपी महिला द्वारा कांस्टेबल की किसी अन्य से बात करवाने के बाद महिला और युवती को स्कूटी सहित वहां से रवाना कर दिया जाता है. इसके बाद यहां कुछ युवकों से भी पुलिस टीम के लोग मुलाकात करते हैं और मामला रफा-दफा कर रवाना हो जाते हैं.


जबकि यहां आसपास के लोग यह उम्मीद लेकर खड़े रहे कि शायद पुलिस कार्रवाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब लोग पुलिस की इस कार्रवाई पर ही सवाल उठा रहे हैं. जबकि लोगों का आरोप है कि इलाके में यह महिला देह व्यापार करती हैं. साथ ही लोगों मे डर भी है कि अब यह महिला उनके साथ कुछ गलत ना कर दे. जब पुरे मामले में कुड़ी थानाधिकारी से बात की तो उन्होंने पूरे मामले को आपसी विवाद बताकर पल्ला झाड़ लिया, साथ ही कैमरे पर कुछ बोलने से दूरी बना ली.

जैसलमेर,पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आगाज 24 से पात्र लघु एवं सीमान्त किसानों का ब्यौरा ई-मित्र पर अपलोड हो सकेगा

 जैसलमेर,पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आगाज 24 से

पात्र लघु एवं सीमान्त किसानों का ब्यौरा

ई-मित्र पर अपलोड हो सकेगा

       जैसलमेर, 21 फरवरी। जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों को प्रत्यक्ष संबंधी सहायता आय सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएमकिसान) योजना का आगाज 24 फरवरी से किया जायेगा। इस दिन जैसलमेर तथा पोकरण में योजना का विधिवत् शुभारम्भ होगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में योजना को पारदर्शी एवं त्वरित ढं़ग से लागू करने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे 16 फरवरी, 2019 से एक्टिेवेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा शत प्रतिशत वित्त पोषित है तथा पात्र किसान परिवार को एक वर्ष की अवधि में 6 हजार रुपये की प्रत्यक्ष संबंधी सहायता दी जायेगी। यह सहायता राशि दो-दो हजार की तीन किश्तों में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह राशि आधार आधारित डेटाबेस के माध्यम से किसान के बैंक खाते में सीधे जमा होगी।

       मेहता ने बताया कि योजना के लाभ से कोई भी पात्र लघु एवं सीमान्त किसान परिवार वंचित नहीं रहे और कोई भी अपात्र किसान इसका फायदा न ले सके इसको सुनिश्चित करने के लिये पात्र लाभार्थी से आधार नम्बर लिया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी किसान के पास आधार नम्बर नहीं है तो ऐसे किसान आधार के लिये नामांकन करा योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये किसान को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल पर अपने आधार संख्या के माध्यम से लोगिन करना होगा तथा स्वयं व भूमि स्वामित्व के बारे में आवश्यक जानकारियां अपलोड करनी होंगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के बारे में भी ई-साइन कर अपनी सहमति देगा।

       उन्हांेने बताया कि किसान का आवेदन पत्र अपलोड होने पर स्वतः ही संबंधित पटवारी को ऑनलाइन ट्रांसफर होगा। पटवारी किसान के आवेदन पत्र में उल्लेखित सूचनाओं का भू-अभिलेख रजिस्टर से सत्यापित करते हुए तहसीलदार को फॉरवर्ड करेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसके द्वारा योजना के तहत किये गये आवेदन पर प्रत्येक स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रहीे है, के संबंध में एसएमएस के द्वारा सूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा किसान के आवेदन की सूचनाओं को सत्यापित नहीं किया जाता है तो उसकी जानकारी भी किसान को एसएमएस द्वारा दी जायेगी। ऐसी स्थिति में किसान असंतुष्ट होने पर 7 दिवस में तहसीलदार के समक्ष अपील कर सकता है।

       जिला कलक्टर ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में किसान की सहमति के आधार पर उनके आधार संख्या को भू-राजस्व रिकार्ड में भूमि के खाते के साथ लिंक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से किसान से उसके सहकारी समिति के सदस्य होने के स्टेटस तथा फसली ऋण प्राप्त करने की आवश्यकता के संबंध में भी ब्यौरा मांगा गया है ताकि भविष्य में किसानों को उनकी मांग के अनुसार सहकारिता के माध्यम से फसली ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

--00--

मुख्यमंत्री सहायता कोष से देय सहायता राशि में बढ़ोतरी

       जैसलमेर, 21 फरवरी।  राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए तथा दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है। इसी प्रकार चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में राजकीय अस्पताल में उपचार करवाने पर दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 40 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए होगी।

       उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय में उपचार करवाने पर सहायता राशि 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 90 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 30 प्रतिशत या अधिकतम 90 हजार रुपए देय होगी। चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में वार्षिक आय की सीमा को भी एक लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है।                                           

बाड़मेर,शहीदों के परिजनों तथा स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को देय पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश जारी

बाड़मेर,शहीदों के परिजनों तथा स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को  देय पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश जारी

बाड़मेर, 21 फरवरी। राज्य सरकार ने सैनिक बल एवं अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद हुए सैनिकों के परिजनों एवं स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को देय सहायता एवं सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। अब शहीदों के आश्रितों को 50 लाख रुपए तक तथा स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को 30 लाख रुपए तक नकद सहायता राशि मिल सकेगी।

संशोधित पैकेज के अनुसार अब शहीद का परिवार 50 लाख रुपए नकद अथवा 25 लाख रुपए नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र फेज द्वितीय में 25 बीघा भूमि अथवा 25 लाख रुपए नकद के साथ राजस्थान आवासन मण्डल के एक एमआईजी आवास का विकल्प चुन सकता है। राज्य सरकार की ओर से पूर्व की भांति शहीद परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, शहीद के बच्चों को राजकीय विद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में निःशुल्क शिक्षा, पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति तथा माता-पिता को 3 लाख रुपए की सावधि जमा भी देय होगी। इसके साथ सहायता एवं सुविधा पैकेज में परिवार के सदस्य को कृषि भूमि पर ‘आउट ऑफ टर्न‘ आधार पर विद्युत कनेक्शन, शहीद की पत्नी एवं आश्रित बच्चों और शहीद के माता-पिता को राजस्थान रोडवेज की डीलक्स एवं साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए पास सुविधा तथा एक विद्यालय, औषधालय, चिकित्सालय, पंचायत भवन, मार्ग, पार्क अथवा अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाना भी शामिल है। इसी तरह स्थाई युद्ध विकलांग सैनिक 5 लाख रुपए नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र फेज - द्वितीय में 25 बीघा भूमि या 30 लाख रुपए नकद में से एक विकल्प चुन सकेंगे। इसके अलावा पूर्व की भांति स्थाई युद्ध विकलांग सैनिक या उसके आश्रित पुत्र अथवा पुत्री को सरकारी नौकरी दी जाएगी।




मुख्यमंत्री सहायता कोष से देय सहायता राशि में बढ़ोतरी


बाड़मेर, 21 फरवरी। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि में बढोतरी की है।


नए निर्देशांे के अनुसार दुर्घटना में घायलों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए तथा दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है। इसी तरह चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में राजकीय अस्पताल में उपचार करवाने पर दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 40 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए होगी। निजी चिकित्सालय में उपचार करवाने पर सहायता राशि 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 90 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 30 प्रतिशत या अधिकतम 90 हजार रुपए देय होगी। चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में वार्षिक आय की सीमा को एक लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है।

मदिरा दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया आसान,अरर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त

मदिरा दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया आसान,अरर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त



बाड़मेर, 21 फरवरी। मदिरा दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया आसान बना दी गई है। अरर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त करने के साथ ई-मित्र के जरिए भी लिए जा रहे हैं। आवेदकों की सहायता के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि मदिरा की दुकानों के लिए आवेदन करने वालों को डी.डी. जमा कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए गए है। उनके मुताबिक वित सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए है कि अगर ऐसे बैंको की डी.डी. प्राप्त हो जो बैंक उनके जिले में नहीं है, तो वे डी.डी. स्वीकार करके अन्य जिले के बैंकोें से उस डी.डी. का भुगतान करें। उन्हांेने बताया कि आवेदनकर्ताआंे से इंटरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास से भी शुल्क लिया जा रहा है। इसके अलावा आवेदक एक से अधिक आवेदन भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक को लॉटरी क्रमांक ऑनलाइन प्राप्त होगा एवं लॉटरी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्धारित स्थान पर 5 मार्च को सबके सामने पर्ची डाल कर निकाली जाएगी। दशोरा ने बताया कि देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन करने के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं अथवा ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कराने वाले आवेदकों को आवेदन प्रपत्र का ‘‘प्रिन्ट आउट‘‘ जिला आबकारी कार्यालय मेें जमा कराने की कोई आवश्यकता नही है। क्योंकि उन्हें तत्काल लॉटरी क्रमांक आवंटित कर दिया जाता है जो कि तत्काल उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस.के माध्यम से प्राप्त हो जाता है। उसका तत्काल प्रिन्ट भी लिया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन एवं शुल्क जमा होने तथा जारी किए गए लॉटरी नंबर का सत्यापन विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है।




बाड़मेर, कारेली नाडी का होगा विकास,अतिक्रमण हटाने के निर्देश -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने किया निरीक्षण।



  बाड़मेर, कारेली नाडी का होगा विकास,अतिक्रमण हटाने के निर्देश
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने किया निरीक्षण।

बाड़मेर, 21 फरवरी। कारेली नाडी को पिकनिक स्थल के रूप मंे विकसित किया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने गुरूवार को कारेली नाडी का अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से कारेली नाडी के क्षेत्रफल, उपलब्ध जमीन एवं प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी ली। उन्हांेने कारेली नाडी का मौका मुआयना करने के साथ प्रस्तावित कार्य योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कारेली नाडी के आसपास के क्षेत्र मंे किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को कारेली नाडी परिसर की तारबंदी अथवा चारदीवारी करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिस फायरिंग रेंज की जमीन का निरीक्षण करने के साथ भविष्य मंे अतिक्रमणांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, आयुक्त पवन मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, आरआई देवपुरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 21 फरवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर वृहद स्तर पर प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने कहा कि मार्च से पहले बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक की अर्जित उपलब्धियांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमन्त चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता एम एल जाट, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानक चन्द चन्द्रोदय समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाडमेर,बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करे - गुप्ता

बाडमेर,बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करे - गुप्ता
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल श्रम समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 21 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने बाल श्रम की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में गैर पंजीकृत संस्थाओं, बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं शिशुगृह में आवासीय बालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, बाल श्रम, गरीब बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रों से जोडने, गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनके परिवार तक पहुंचाने एवं बाल भिक्षावृति को रोकने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ विचार - विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर गुप्ता ने चाईल्ड लाईन एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय के साथ बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्देशित किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकुमार जोशी एवं श्रीमति अर्चना ने जिले मंे फैक्ट्रियों, होटलों व दुकानों में बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम के परिवारों को आर्थिक सम्बल मुहैया करने की आवश्यकता जताई। उन्होने बताया कि इसके लिए अब तक 72 प्रकरण दर्ज हुए है जिन्हें नियमानुसार लाभान्वित करने के प्रयास किये जाने चाहिए। बाडमेर जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर पुलिस प्रशासन द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं भिक्षावृति उन्मूलन हेतु 8 मार्च, 2019 तक एक विशेष अभियान ‘‘ आपरेशन खुशी-1‘‘ चलाया जा रहा है।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर, श्योर संस्थान के सत्यनारायण, डॉ. हरीश चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर  अवैध शराब जब्त करने में सफलता 
           


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत कार्यवाही करते हुए निम्न थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई है:-
पुलिस थाना सेड़वा:- श्री तनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम द्वारा सरहद गंगासरा मे मुलजिम रूगनाथराम पुत्र रामचन्द्र जाति विष्नोई निवासी गौड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 45 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त रूगनाथराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री लुणचन्द हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा सीसी रोड़ इन्द्रा काॅलोनी में मुलजिम पाबूसिंह पुत्र डुगरसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रा काॅलोनी बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त पाबूसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री जेहाराम हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा अम्बर काॅम्पलेक्स के पास मुलजिम थानाराम पुत्र चुतराराम जाति प्रजापत निवासी रोहिली के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 24 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त थानाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धोलानाडा मे मुलजिम जोगाराम पुत्र. खेताराम जाति जाट निवासी धोलानाडा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 55 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त जोगाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मण्डली:- श्री भंवरसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद गंगावास में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम छगनाराम पुत्र भुराराम जाति भील निवासी गुदीयो की ढाणी गंगावास को सार्वजनिक स्थान पर नंगी तलवार लेकर धुमते को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री लूणाराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा राजकीय महिला महाविधालय के पास मुलजिम तेजगिरी पुत्र हंसगिरी जाति गोस्वामी निवासी लक्ष्मीपुरा बाड़मेर द्वारा विधालय परीधी से 200 मीटर के अन्दर ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैघ बजरी परिवहन करते एक डम्फर जब्त
पुलिस थाना सिवाना:- श्री मगाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद किटनोद मे अवैघ बजरी परिवहन करते एक डम्फर वाहन को जब्त कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया।           

पाकिस्तान को सता रहा है भारत के हमले का डर, सियालकोट बॉर्डर की तरफ बढ़ाए टैंक!

पाकिस्तान को सता रहा है भारत के हमले का डर, सियालकोट बॉर्डर की तरफ बढ़ाए टैंक!



पुलवामा हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. माना जा रहा है कि इस हमले का जवाब देने के लिए भारत, पाकिस्तान पर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. भारत के जवाबी हमले को लेकर पाकिस्तान डरा हुआ है.

पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला बोल सकता है. इसी भय से उसने अपने टैंकों को सियालकोट बॉर्डर की तरफ रवाना किया है. एक पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट ने इस बारे में जानकरी दी है. मोहम्मद साद नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है.

पुलवामा हमला: भारत ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका

पुलवामा हमला: भारत ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका

पुलवामा हमला: भारत ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका
पुलवामा हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया है. भारत पूर्व नदियों के पानी को डायवर्ट करके जम्मू कश्मीर और पंजाब में इसका इस्तेमाल करेगा.बता दें कि सिंधु जल संधि के अनुसार भारत पूर्वी नदियों के 80% जल का इस्तेमाल कर सकता है, हालांकि अब तक भारत ऐसा नहीं कर रहा था. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौतियां पैदा होने की संभावना है.नितिन गडकरी ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को कहा था कि जिन तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जाता है, उन नदियों के पानी को बांध बनाकर रोकने की योजना बनाई जा रही है. इन नदियों के पानी को यमुना नदी में मिलाया जाएगा. जब यह योजना लागू कर दी जाएगी तो यमुना नदी में पानी पर्याप्त हो जाएगा.

कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, डीए में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी

कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, डीए में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी
कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, डीए में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी

राज्यकर्मियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. डीए की बढ़ोतरी से संबंधित सभी कागजी खानापूर्ति पूरी कर ली गई है. वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए फाइल सीएमओ को भेज दी है. वहां से सीएम की हरी झंडी मिलते ही इसके आधिकारिक आदेश जारी हो जाएंगे.

कर्मचारियों और पेंशनर्स की डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. 1 फीसदी की बढ़ोतरी होने से उन्हें 9 की बजाय 12 प्रतिशत डीए मिलेगा. डीए में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर की जा रही है. राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मचरियों और साढ़े तीन लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. वित्त विभाग ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दी है.

मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही जारी होंगे आदेश

उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की मंजूरी दी थी. अमूमन केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश में इसे लागू किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही राज्य का वित्त विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा.

पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ

पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ
पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ

जयपुर की सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या के बाद सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर को एपीओ कर दिया है, वहीं दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच जेल आईजी को सौंपी गई है. इसके साथ ही प्रदेश की जेलों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी कैदी की हत्या के बाद बुधवार देर शाम जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक संजय यादव और डिप्टी जेलर जगदीश शर्मा को एपीओ कर दिया गया. राकेश मोहन शर्मा को सेंट्रल जेल का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है. जेल के सेल प्रभारी और वार्डर को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जेल आईजी रुपिंदर सिंह को मामले जांच सौंपी है. हत्या के शिकार हुए कैदी के शव का गुरुवार को एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा.

विदेशी माॅडलों ने रैम्प पर प्रर्दशित किये बाड़मेर के कलात्मक परिधान

विदेशी माॅडलों ने रैम्प पर प्रर्दशित किये बाड़मेर के कलात्मक परिधान





बाड़मेर की मशहूर हस्तशिल्प कशीदाकारी ने दिल्ली एनसीआर में चल रहे हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अंतराष्ट्रीय फेयर के फैशन शो में अपना जादू बिखेर विदेशी बायर्स को खूब आकर्षित किया।
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा इस शो में ईपीसीएच व उद्योग विभाग द्वारा प्रशिक्षित दस्त कारीगरों की डिजायन को रैम्प शो में अवसर प्रदान किया गया। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी के निर्देशन मंे इस शो में बाड़मेर के एप्लीक एम्ब्रोडरी अरजक प्रिन्ट के साथ-साथ इस बार मोची भरत (आरी) के काम में बने परिधान रैम्प पर आये।
सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि शो की खासीयत यह भी रही कि इस बार शो में माॅडल सभी विदेशी लिये गये लेकिन उन्होंने बाड़मेर के गाॅवों के कारीगरों के हाथों से तैयार परिधान को पहन रैम्प पर केटवाॅक किया। इस दौरान बाड़मेर बूथ भी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा यहा बाड़मेर के एप्लीक एम्ब्रोडरी की प्रर्दशनी रही।
इस शो के मुख्य अतिथि पी. सी. चैधरी कानून न्याय और काॅपरेट मंत्री भारत सरकार श्रीमति जे.पी.नड्डा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार व ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल राकेश कुमार थे जिनका संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में दुनिया के स

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

राजस्थान के जालोर में पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, एक पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार मृतकों में एक एसआई और एक कांस्टेबल है. हादसा जालोर जिले के धानपुर के पास का है.

पुलिस को भीनमाल से जालोर की तरफ आ रही पुलिस की गाड़ी के पलटने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने के एसआई प्रेम सिंह परिहार व जितेंद्र कांस्टेबल किसी मामले की जांच के लिए भीनमाल गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ संबंधित मामले से जुड़े हुए लोग भी थे.

सभी भीनमाल से जालोर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान बागरा और जालोर के बीच धानपुर मोड़ पर पुलिस के वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया. हादसे में कोतवाली थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह परिहार और कांस्टेबल जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अमर सिंह चंपावत व कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.