सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज,मंत्री साले मोहम्मद करेंगे शिरकत

जैसलमेर  हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज,मंत्री साले मोहम्मद  करेंगे शिरकत



जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज मंगलवार 5 फरवरी शाम चार बजे हजूरी समाज सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा।।जिसमे समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं और समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा।श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को शाम चार बजे हजूरी सेवा सदन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं  व विभिन पदों पर नव चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के बुजुर्गों तथा भामाशाह का भी सम्मान किया जाएगा।।उन्होंने बताया राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद समारोह के मुख्य अतिथि और विधायक रूपाराम धनदे अध्यक्ष के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगो को आह्वान किया कि मंगलवार का एक दिन समाज को समर्पित करते हुये अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हो।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 7 की मौत, मृतकों के परिवार को 5 लाख के मुआवजे का एलान

बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा: सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 7 की मौत, मृतकों के परिवार को 5 लाख के मुआवजे का एलान

 Bihar train accident LIVE Updates
बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा(Train accident) हुआ है। जहां आनंदविहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।  बताया जा रहा है कि यह हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं।  बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बता दें कि ट्रेन नम्बर 12487 जोगबनी से आनंद विहार स्टेशन तक जाती है। हादसे में एसी के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के LIVE UPDATES

- राज्यपाल लाल जी टंडन ने बिहार के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई  सीमांचल एक्सप्रेस की रेल-दुर्घटना पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है।राज्यपाल ने इस रेल दुर्घटना में मरे लोगों की आत्मा को चिरशांति  तथा उनके शोकसंतप्त पारिवारिक सदस्यों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।राज्यपाल ने इस  रेल- हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।राज्यपाल श्री टंडन ने विश्वास व्यक्त किया है कि स्थानीय प्रशासन और रेल प्रशासन मिलकर तत्परता पूर्वक राहत एवं बचाव कार्य संचालित करेंगे।

- उपमुख्यमंत्री ने सुशील कुमार मोदी ने हाजीपुर के पास सीमांचल एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है। कहा कि पीएमसीएच और एनएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है। पीएमसीएच में घायलों के इलाज के लिए तत्काल 20 बेड को सुरक्षित कर दिया गया है। पटना में रैली का आयोजन करने वाली कांग्रेस से अपील किया है कि सड़कों को बाधारहित  रखें ताकि घायलों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस जाम में नहीं फंसे।

- सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर ट्वीट करके पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार से संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं और उम्मीद करता हूं घायल जल्दी ठीक होंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी दुर्घटना के मद्देनजर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।


- रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और घायल हो पचास हजार रुपये का मुजावजा देने की घोषणा की है। घायलों के अस्पताल का सारा खर्च रेलवे उठाएगा।


- ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर ने एलसी त्रिवेदी ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या सात हो गई है

- सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 11 कोच प्रभावित हुए और 11 में से तीन कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए
- पीयूष गोयल के ऑफिस ने बताया कि रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के सदस्यों और ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम से सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की जानकारी ले रही है। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

- बिहार के सहदेई बुजुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की वजह से रूट की ट्रेनें कैंसल किए गए। उत्तर प्रदेश से छपरा जाने वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर होकर जाएंगी।

- रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नबर, पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234.

- ईस्टर्न सर्कल के सीआरएस लतीफ खान करेंगे सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की जांच।


- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है और इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं।

- हाजीपुर-बरौनी रेल खंड में सहदेई स्टेशन कद पास सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर समस्तीपुर रेल मंडल ने एक सहायता ट्रेन घटना स्थल पर भेजा। इस ट्रेन में दवा, बिस्किट, पानी के अलावा मेडिकल टीम थी।

- बरौनी से घटना स्थल जाने के लिए पटोरी तक सहायता ट्रेन आई, लेकिन आगे के स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण पटोरी में ही रुक गई, पटोरी से सहायता दल के सदस्य ऑटो से घटनस्स्थल के लिए रवाना हुए। वही  पटोरी स्टेशन पर गन्तव्य तक जाने के आए यात्रियों में अफरातफरी मची रही।

- रेलवे ने हादसे के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं:-

सोनपुर 06158221645

हाजीपुर 06224272230

बरौनी 06279232222

- हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जा सकता है डायवर्ट।

अलवर: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे मांडण थाना अधिकारी

अलवर: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे मांडण थाना अधिकारी
अलवर: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे मांडण थाना अधिकारी
अलवर जिले में एक बार फिर बदमाशों के बुलंद हौंसले सामने आयो हैं. जिले के मांडण थाना पुलिस पर देर रात बदमाशों ने करीब दो राउंड फायरिंग की. इस घटना में थानाधिकारी और टीम के अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच तो गए. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस शराब लूट के आरोपी विक्रम राठौड़ को पकड़ने के लिए नीमकाथाना गई थी, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने में सफल हो गए.

मांडण थानाधिकारी किशनलाल यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बहरोड़, नीमराणा और मांडण थाना इलाके में दो माह में एक दर्जन से ज्यादा शराब ठेकों पर लूट की वारदात हुई है. क्षेत्र में लगातार हो रही इन वारदातों को लेकर अलवर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम गठित कर शराब लुटेरों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश दी गई.

शुक्रवार देर रात मांडण पुलिस नीमकाथाना में मनुहार गार्डन के पास लोकेशन के आधार पर बदमाश विक्रम राठौड़ को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन बदमाशों ने बीच बचाव कर दो हवाई फायर कर बाइक लेकर फरार हो गए. मांडण थाना अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी की रात विक्रम राठौड़, राजू मीणा, मनीष उर्फ बचिया जो कि कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है ने शराब की दुकान में लूट कर फरार हो गए थे.

पत्नी की हत्या के बाद लूट की झूठी कहानी रचने वाला पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या के बाद लूट की झूठी कहानी रचने वाला पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या के बाद लूट की झूठी कहानी रचने वाला पति गिरफ्तार

राजस्थान के बांडवासा में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है. सदर थाना इलाके के सागडोद गांव के सटे काली आमडी के हस्तिनापुर मंदिर के पास महिला की हत्या की गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर लूट की घटना में तब्दील करने की कोशिश की थी. मृतका के भाई ने इस मामले में आरोपी पति मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मुकेश को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके बाद उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक दंपती के साथ लूट व हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद सदर एसएचओ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायया लिया. पुलिस ने घायल दंपती को अस्पताल भिजवाया, जहां महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलवाकर जांच करवाई. मामले में मृतका गौरी के पति मुकेश के होश आने पर उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

आरोपी मुकेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि चार लोगों ने उनके साथ लूट की थी और पत्नी से गहने लूटने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. प्राथमिक तौर पर पुलिस को यह मामला फर्जी लगा, क्योंकि घटना के बाद घायल व्यक्ति मुकेश के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने मामले में आरोपी के भाई से पूछताछ कि जिसके बाद दोनों के बयानों में विरोधाभास नजर आया. वहीं दूसरी और मृतका के भाई कि शिकायत और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरप्तार कर लिया.

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

बाड़मेर में वनों के जांबाजों ने खेल के मैदान में दिखाया हुनर, जिला कलक्टर ने किया उद्घाटन

बाड़मेर में वनों के जांबाजों ने खेल के मैदान में दिखाया हुनर, जिला कलक्टर ने किया उद्घाटन

देश भर जंगलों और वनों की रक्षा का जिम्मा अपने कंधे पर उठाने वाले वन विभाग के कारिंदे शनिवार की रोज खेल के मैदान में अपना कौशल दिखाते नजर आए। बाड़मेर में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमे वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी खेलों के जरिये वन संरक्षण, संवर्द्धन हेतु वन कार्मियों में नेतृत्व क्षमता तथा टीम भावना विकसित करने और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए वन विभाग बाड़मेर द्वारा जिला स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। उद्घाटन सत्र का आगाज बाड़मेर जिला कलेक्टर ने किया।
सरहदी बाड़मेर वन विभाग पहली बार खेल के मैदान से एक नई सोच और नई परिपाटी शुरू हुई । बाड़मेर में पहली बार जिला स्तरीय वार्षिक वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आदर्श स्टेडियम, बाड़मेर में शुरू हुआ।उद्घाटन सत्र का आगाज बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया। जिला कलेक्टर ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हर राजकीय विभागों में किये जाएंगे। जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों में खेल भावना का विकास होगा।इस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु बाड़मेर में पदस्थापित समस्त वन कार्मियों को तीन ग्रुप में बांटा गया। आयोजन के पहले दिन गोला फेंक, 100 मीटर रेस, तश्तरी फेंक और 400 मीटर रेस , लम्बी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो समेत 11 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। आजादी के बाद पहली मर्तबा आयोजित की जा रही वन विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता को वन विभाग के क्रमिक उत्साह से प्रोत्साहित करते नजर आ रहे है। वनकर्मियों के मुताबित इस तरह के आयोजन हर साल होने चाहिए।
 शुक्रवार की रोज वन कर्मियो की पोशाकें खाकी की जगह ब्लू, ग्रीन और यलो नजर आई।खेल के मैदान में जहाँ अधिकारी और क्रमिक के अंतर से परे खेल की भावना प्रबल नजर आई। आयोजन के दौरान बाड़मेर के उप वन सरंक्षक विक्रम केशरी प्रधान ने बताया गया कि वन विभाग बाड़मेर द्वारा प्रथम बार इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें लगभग 120 वन कर्मियों द्वारा भाग लिया जा रहा है तथा 19 प्रकार की स्पर्द्धाओं का आयोजन दोनों दिन किया जा रहा है।
एक तरफ जहाँ वन विभाग के कारिंदे पहली मर्तबा आयोजित की जा रही स्पर्धाओं में जोश खरोश से भाग ले रहे है वही अधिकारी भी सभी का उत्साह बढ़ाने में कोई कमी नही रख रहे है। वन विभाग बाड़मेर की इन प्रतियोगिता का समापन समारोह में रविवार शाम 5  बजे बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

पहले दिन यह रहे विजेता...
वन विभाग बाड़मेर की खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में 400 मीटर दौड़ के महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में एसीएफ बालोतरा, लम्बी कूद महिला वर्ग में एसीएफ बाड़मेर, डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में डीसीएफ बाड़मेर, पुरुष वर्ग में डीसीएफ बाड़मेर, गोला फेंक महिला वर्ग में एसीएफ बालोतरा, पुरुष वर्ग में एसीएफ बाड़मेर, भाला फेंक पुरुष वर्ग में एसीएफ बालोतरा औऱ इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में एसीएफ बालोतरा ने बाजी मारी। इसके अलावा क्रिकेट और बैटमिंटन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनके फाइनल रविवार की रोज आयोजित किये जाएंगे।

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा विण्ड मिल चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार*

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा विण्ड मिल चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार*


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग  के आदेशानुसार  विण्ड मिल संयंत्रों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी बाबत एक विशेष अभियान चलाया गया, उसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों नि.पु.  जैसलमेर के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम, भागीरथ  व कानि सुरेश कुमार, नरपतसिंह की एक टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुल्तानाराम पुत्र टीलूराम जाति भील निवासी मूलसागर व कानाराम पुत्र मगाराम जाति भील निवासी धारोई थाना शिव बाड़मेर हाल बडाबाग पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर हैं जिनका अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी हैं।


*पाइम्प चोरी में 01 ओर आरोपी गिरफ्तार*

*गिरफ्तार फूलसिंह द्वारा उगले कई राज*
 जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों  मय टीम द्वारा पुलिस थाना सदर, लाठी व सांगड़ में दर्ज पाइम्प चोरी वांछित मुल्जिम फूलसिंह को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया गया तो से पाया गया कि जीवीपीआर कम्पनी के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर टी वी रामारेड्डी एवं चोर गिरोह के सरगना भोमसिंह व फूलसिंह द्वारा जोधपुर के ए क्लास ठेकेदार के मार्फत जीवीपीआर कम्पनी के हजारों पाईप चोरी व हेर फेर करने का किया खुलासा। प्रोजेक्ट मैनेजर व ए क्लास ठेकेदार की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

जैसलमेर*ऑपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*

*जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज*

*सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर*

जैसलमेर*ऑपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*

        जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 02.02.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांतासिंह ढिल्लों नेतृत्व में  कानि. जेठुसिंह, गजेनद्रसिंह, प्रेमदान द्वारा पर्यटकों को परेशान करते हुए आरोपी मगनखां पुत्र रामतुलाखां मुसलमान निवासी हांसुवा पुलिस थाना सदर जैसलमेर को दस्तयाब कर उसके खिलाफ पर्यटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

*जैसलमेर हिस्ट्रीशीटर नैनाराम उर्फ नैनिया गिरफ्तार*

*जैसलमेर  हिस्ट्रीशीटर नैनाराम उर्फ नैनिया गिरफ्तार*

*पुलिस थाना सदर में चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरण है दर्ज हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ*

      जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के निर्देषानुसार अपराधियों की धडपकड हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांता सिंह ढिल्लों मय हैड कानि भागीरथ विश्नोई, भगवानाराम व कानि मायाराम को जेठवाई रोड पर सूचना मिलनी कि एक व्यक्ति लोगों को रोककर शांतिभंग कर रहा है तथा अन्नपूर्णा योजना की गाड़ी को रोककर अपने गांव में जाने के लिए धमका रहा है। जिस पर टीम द्वारा घटनास्थल पर पहॅूच कर उक्त व्यक्ति को दस्तयाब किया गया तो उक्त व्यक्ति नेनाराम उर्फ नैनिया निवासी जेठवाई निकला जोकि चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरणां के कारण पुलिस थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर है।
        जिसको दस्तयाब कर चैक किया गया तो उसके शराब पी रखी थी। जिस पर हिस्ट्रीषिटर नैनाराम उर्फ नैनिया पुत्र माधुराम जाति भील उम्र 40 साल निवासी जेठवाई पुलिस थाना सदर जैसलमेर को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
        नैनाराम उर्फ नैनिया के खिलाफ थाना सदर में 18 मुकदमे चोरी लूटपाट मारपीट के दर्ज है जो पूर्व में  भी जेल में बंद रह चुका है। जॉच जारी है।

लोकसभा चुनाव 2019* *बाडमेर जेसलमेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा नया चेहरा तलाश रही है,*

लोकसभा चुनाव 2019*

*बाडमेर जेसलमेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा नया चेहरा तलाश रही है,*


बाडमेर जेसलमेर संसदीय क्षेत्र में इस बार होने वाले चुनाव से पूर्व भाजपा उम्मीदवार तलाश रही है।।भाजपा के नेता कई स्तर पर मंथन कर चुके है।।इधर वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी दौड़ में बने हुए है। राजनीति गलियारे में चर्चा आम है कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा नया चेहरा उतरेगी।जिसकी तलाश बदस्तूर जारी है।।नया चेहरा नही मिलने की स्थति में जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखवत या राज्यवर्धन सिंह को यहां से उतरने की भी संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।फील वक़्त में बाडमेर जेसलमेर से स्वामी प्रतापपुरी,महेंद्र सिंह चौधरी के नाम सर्वाधिक चर्चा में है।।तो वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी दावेदारी जता रहे है।।सूत्रानुसार भाजपा जातिगत आधार पर ठोस प्रत्यासी मैदान में उतारने की तैयारी में है।।क्षेत्र में कोई ऐसा नया चेहरा भाजपा में दूर तक दिखाई नही देता।।ऐसे में जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को बाडमेर लाकर सियासी दांव खेला सकती है। जोधपुर में पूर्व जे डी ए चेयरमेन प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतार सकती है।।गजेंद्र सिंह जोधपुर में इस वक़्त कमजोर आंके जा रहे है।।वसुंधरा राजे की गुड बुक में चल रहे प्रो महेंद्र राठौड़ के नाम को लॉटरी जोधपुर से निकल सकती है।।बाडमेर में यदि कांग्रेस राजपूत उम्मीदवार उतरती है तो भाजपा सामने जाट लाएगी और कांग्रेस जाट उतरती है तो भाजपा राजपूत उतरेगी।।ऐसे में भाजपा के पास दमदार उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर अमल किया जा रहा है ।भाजपा के सूत्रों के अनुसार बाडमेर वसुंधरा राजे के लिए नाक की सीट बनी हुई है।।जो हर हाल में जितना चाहती है। अब देखना यह है कि मैदान में बैटिंग करने किसे उतरेगी।।

बाडमेर"कुरजां म्हाने भंवर मिला दिजो जी…'*

बाडमेर"कुरजां म्हाने भंवर मिला दिजो जी…'*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

बालोतरा. सातसमंदर पार से आए कुरजां पंछियों के पहले जत्थे ने बालोतरा उपखंड क्षेत्र के पचपदरा आसपास के तालाबों पर दस्तक दे दी है। तुर्र-तुर्र के कलरव के साथ परवाज भरते प्रवासी परिंदों ने माहौल में जान फूंक दी है। हर वर्ष की तरह इस बार भी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में सात समंदर पार करके ठंडे मुल्कों के प्रवासी परिंदे शीतकालीन प्रवास के लिए क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। हजारों की तादाद में पहुंचने वाले ये परिंदे करीब छह माह तक यहां अठखेलियां करने के बाद फरवरी अंत में पुन: स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे। पचपदरा के तालर मैदान, हरजी, इमरतिया, चिरढाणी, नवोडा, इयानाडी तालाब के साथ ही मगरा क्षेत्र में हजारों की तादाद में कुरजां के समूह पहुंच चुके हैं। वहीं तिरसिगड़ी सोढ़ा के मालप तालाब, सिणली जागीर तालाब आस-पास के तालाबों में कुंरजों की किलौल देखी जा सकती है। छह माह के प्रवास के दौरान ये परिंदे यहां गर्भधारण के बाद फरवरी में स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे। राजस्थान के लोक गीतों में कुरजां पक्षी के महत्व को शानदार तरीके से उकेरा गया है। प्रियतम से प्रेमी पति, पिता तक संदेश पहुंचाने का जरिया कुरजां को माना गया है। कई लोक गीतों में कुरजां को ध्यान में रख कर गाया गया है। कुरजां म्हाने भंवर मिला दिजो जी.. गीत में पत्नी अपने पति से मिलाने का आग्रह कुरजां से करतीं हैं तो कुरजां म्हारो संदेशों म्हारा बाबोसा ने दीजे.., में महिला कुरजां के माध्यम से पिता को संदेश भेजती है।

पिता अपनी पुत्री को अवलू.. गीत के माध्यम से संदेश पहुंचाते हैं। कुरजां पर कई गीत हंै, जो विभिन्न संदेशों को पिरोकर गाए गए हैं। कुरंजा सदा समूह में रहती है और खेतों में लगे बेरी की झाड़ियां, पाला के बेर, मूंग, मूंगफली, बाजरा खाती हंंै। समूह में कुरजां आती है तो किसानों को परेशान करती हंै।

बाडमेर स्वाइन फ्लू की जागरूकता के लिए आया बजट बंदरबांट के चक्कर मे डंप*

बाडमेर स्वाइन फ्लू की जागरूकता के लिए आया बजट बंदरबांट के चक्कर मे डंप*

बाडमेर स्वाइन फ्लू का कहर इन दिनों चारो और देखने को मिल रहा है। इसके लिए सरकार खास सर्तकता बरत रही है।लोगो को जागरूक करने के विशेष प्रयास के निर्देश दिए है।।साथ ही विभिन जिलो को अलग अलग राशि जारी की है। बाडमेर जिले को जागरूकता गतिविधियों के लिए एक लाख पच्चीस हजार की राशि सरकार ने कोई एक माह पहले जारी की थी।जिसके तहत आमजन को स्वाइन फ्लू के बारे में जगरुक्त करना था।।मगर भरष्टाचार की जदं में डूबे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तंत्र ने इस राशि को अब तक खर्च निहि किया।न ही जागरूकता का कोई प्रयास किया।।सूत्रानुसार विभाग में आने वाली आई ई सी गतिविधियों का बजट हमेशा सम्बंधित लिपिक से लेकर प्रभारी अधिकारी के बीच फर्जी बिलो के जरिये ही एडजस्ट होता रहा है। स्वाइन फ्लू के लिए आये बजट का उपयोग करने की बजाय अधिकारी बंदरबांट के मौके की तलाश में मार्च एंडिंग का इंतज़ार कर रहे है।।जबकि आज भी स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने की बजाय बजट पर सांप की तरह अधिकारी कुंडली मारे बेठे है।स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य सरकार जितनी गंभीर है बाडमेर स्वास्थ्य विभाग उतनी ही लापरवाही बरत रहे है।। आखिर एक माह से इस महत्वपूर्ण बजक्त राशि का उपयोग स्वास्थ्य अधिकारी क्यों नही कर पा रहे।।

सीकर में हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित....5-5 हजार का इनाम घोषित

सीकर में हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित....5-5 हजार का इनाम घोषित

सीकर. जिले में गैंगवार से जुड़े बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. सीकर के नए एसपी ने हार्डकोर टॉप बदमाशों की छटनी शुरू कर दी है. गैंगवार से जुड़े चार बदमाशों को चिन्हित कर उन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को गठन भी किया गया है.

जानकारी के अनुसार जिले के नए एसपी डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने जिले में गैंगवार से जुड़े फरार बदमाशों पर शिकंजा कस दिया है. जिसके तहत चार बदमाशों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

इन बदमाशों को किया है चिन्हित

1. शक्ति सिंह उर्फ शक्तिमान
हरनाथ सिंह की ढाणी तन रानोली निवासी इस बदमाश के खिलाफ मारपीट, धोखाधडी, हत्या का प्रयास के कई मामले दर्ज है. कुछ दिन पहले इसने  गैंगस्टर राजू ठेहट के भाई ओमा ठेहट उर्फ ओमप्रकाश की गाड़ी पर फायरिंग की थी.

पढ़ें- ये भी कोई ठंड है...ठंड इसे कहते हैं...जब पेंट ही जम जाए...नूडल्स ही सिकुड़ जाएं...देखें तस्वीरों में

2. सागरमल उर्फ  चांद
 सदर नीमकाथाना इलाके के कैरवाली गांव के इस बदमाश पर  मारपीट, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब तस्करी, अपहरण, लूट व आम्र्स एक्ट के कुल 25 मामले दर्ज है. यह सदर नीमकाथाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और हार्डकोर बदमाश है.

पढे़ं- किसान कर्जमाफी की पात्रता तय, 7 मंत्रियों की कमेटी ने सीएम गहलोत को सौंपी रिपोर्ट

3. कुलदीप झाझड़
नवलगढ जिला झुन्झुनू के झाझड़ गांव के कुलदीप के खिलाफ सीकर में  मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट, हत्या, डकैती व आम्र्स एक्ट के कुल 13 प्रकरण दर्ज है. थाना नेछवा व फतेहपुर कोतवाली के प्रकरणों में वांछित चल रहा है.

4. महेन्द्र कुमार
मुकन्दपुरा महरोली का रहने वाला है. कई गंभीर मामलों में वांटेड है.

दरअसल इन अपराधियों का जिले में आतंक है. अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने इन चारों अपराधियों पर इनाम घोषित किया है, और इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर इनकी धरपकड़ शुरु कर दी है.

सिरोही में जुआ खेलते हुए 13 लोग गिरफ्तार, 3 लाख 60 हजार बरामद

सिरोही में जुआ खेलते हुए 13 लोग गिरफ्तार, 3 लाख 60 हजार बरामद


सिरोही. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में स्थित माउंट वेली कॉटेज के गार्डन में गुजरात से आए 10 से अधिक लोग शुक्रवार रात अंधेरी रात में गुनाहों का खेल रहे थे. खेल ऐसा जिसमें गंवा दिए लाखों रुपये और हवालात भी गए.

जी हां यह खेल है जुआ. दरअसल  गुजरात से आए कुछ लोग आबूरोड के समीप गांव के भाटणी रोड पर देर रात जुआ खेल रहे थे. जुआ पर लगा रहे थे लाखों के दांव. ऐसे में जब इस बात की भनक आबूरोड सदर थानाधिकारी अनिल कुमार को लगी तो मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जुआ खेलने के जुर्म में 13 गुजरात से आए लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से 3 लाख 60 हजार एक सौ पैंतीस रुपये बरामद भी किए. 


आबूरोड सदर थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया की जिला एसपी जय यादव के निर्देश पर अपराधों पर रोकथाम को लेकर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती देर रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली. उसी के मुताबिक गांव के हाईवे पर स्थित माउंट वेली कॉटेज के सावर्जनिक गार्डन में गुजरात से आए कुछ लोग प्रतिबंधित जुआ का खेल खेल रहे थे. पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी. इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जुआरियों में हड़कम्प मच गया. पकड़े गए सभी लोग गुजरात के बनासकाण्ठा और गांधीनगर के निवासी हैं.

ये लोग हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए लोगों में अमृत, नरेश, अर्जुन, लाल, ईश्वर और सुखदेव हैं. ये सभी गुजरात राज्य के गांधीनगर के निवासी हैं. घनश्याम, बाबू, भवान, मोहन, भरत, प्रभू और कांति ये सभी आरोपी डिसा जिला बनासकांठा गुजरात के रहने वाले हैं. 

जैसलमेर राजस्व अधिकारी राजस्व डिजीटेलाईजेषन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें- राजस्व मंत्री चैधरी

 जैसलमेर राजस्व अधिकारी राजस्व डिजीटेलाईजेषन का

कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें- राजस्व मंत्री चैधरी

राजस्व मंत्री ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देष

जैसलमेर, 02 फरवरी। राजस्व, उप निवेषन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीष चैधरी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राजस्व विभाग के डिजीटेलाईजेषन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गंम्भीरता से करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कहा कि वे किसानों की समस्याओं को धैर्य के साथ सुन कर उनका समाधान करें ताकि राजस्व विभाग की छवि में ओर अधिक निखार आवें। उन्होंने बैठक के दौरान जिले में उपलब्ध भूमि एवं आवंटित भूमि की भी चर्चा की एवं राजस्व अधिकारियों को कहा कि राजस्व क्षेत्र में कौन-कौन से नियमों में संषोधन की आवष्यकता हे उस पर मंथन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि राज्य सरकार स्तर पर इस पर आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जा सकें।

राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री चैधरी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदै ,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा , अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन प्रहलाद मीणा , पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही जिले के राजस्व एवं उपनिवेषन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री चैधरी ने कहा कि यह जिला पषु बाहुल्य जिला है एवं यहां पर चारागाह के लिए जो भूमि दर्ज है जो पर्याप्त नहीं है लेकिन उसके पास राजस्व की भूमि पड़ी है एवं अभी तक आवंटित नहीं हुई है ऐसी भूमि को चारागाह के लिये आरक्षित कराने के लिए प्रस्ताव भिजवाए। उन्होंने इस कार्य के लिए भी राजस्व अधिकारियों को मंथन करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में जहां रिसैटलमंेंट कराने की आवष्यकता हो उसके भी प्रस्ताव भिजवाए। उन्होंने कहा कि राजस्व के क्षेत्र में हम किस प्रकार से सुधार कर आमजन को राहत पहुंचा सकते है उसी भावना से कार्य करने पर जोर दिया।

उन्होंने धारा 91 के प्रकरणों में भी गम्भीरता से कार्यवाही करने के साथ ही अन्य राजस्व बिन्दुओं पर चर्चा की एवं निर्देष दिए कि राजस्व अधिकारी रास्तों के प्रकरणों में भी तत्परता से कार्यवाही करावें। उन्होंने बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही यह भी हिदायत दी कि पटवारी अपने मुख्यालयों पर अधिक समय पर रहे इसके लिए भी उन्हें पाबंद करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यो का संपादन करने पर विषेष बल दिया ताकि लोगों को राजस्व कार्य में समय पर राहत मिले। उन्होंने नामान्तकरण एवं तरमीन के मामलों में भी विषेष संवेदनषीलता बरतने की आवष्यकता जताई।

राजस्व मंत्री ने कृषि आदान-अनुदान 2074 के भुगतान की चर्चा की एवं कहा कि अभी भी जिन किसानों को भुगतान नहीं मिला है उन्हें शीघ्र ही भुगतान करने की कार्यवाही करें। उन्होंने उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों से भी आवंटन योग्य भूमि पर चर्चा की एवं कहा कि वे आवंटन के लिए शीघ्र की कमेटी बनावें एवं तबादला प्रकरणों का भी निस्तारण करने की आवष्यकता जताई। उन्होंने र्निविवाद रकबा राज जो आवंटन के योग्य है उसके प्रस्ताव भेजने पर जोर दिया।

जैसलमेर विधायक रुपाराम ने जिले में आबादी भूमि को बढाने ,डी.एन.पी.क्षेत्र में पषुपालकों के पषुओं को चराने के लिए भूमि का आरक्षण कराने , जिन गांवों में भूमि उपलब्ध है वहां पर भूमिहीन लोगों को भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव बनाने ,पटवारियों को तिथि निर्धारित कर उन्हें मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद कराने ,उपनिवेषन विभाग में तबादला प्रकरणों का निस्तारण कराने व राजस्व कार्यो को समय सीमा में निस्तारित कराने की आवष्यकता जताई।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि जिन निजी कम्पनियों को भूमि आवंटित की जाती है उसमें यह शर्त डाली जायें कि वे स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार पर लगाएगें।







अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विविध पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जो जमाबंदियाॅ आॅनलाईन हो गयी है उस पर भी प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री ने जो दिषा-निर्देष प्रदान किए है उसकी पालना सभी राजस्व अधिकारी करें। उन्होंने फसल खराबा 2074 के कृषि आदान-अनुदान की राषि के भुगतान के बारे में भी अवगत कराया।

पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने 2008 में जिन लोगों ने उपनिवेषन क्षेत्र में विषेष आवंटन के फार्म भरे थे उनमें भूमि आवंटन करवाने ,नाचना व मोहनगढ़ में हुए दोहरे आवंटनों का निस्तारण कराने ,जिन गांवों के पास सरकारी भूमि है वहां के भूमिहीन लोगों को भूमि आवंटन कराने आवष्यकता जताई।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन , फतेहगढ सुमन सोनल ,उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू के साथ ही तहसीलदारगण उपस्थित थे एवं उन्होंने राजस्व एवं उपनिवेषन विषयों पर प्रकाष डाला। 


ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ

     जैसलमेर, 02 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले के ईवीएम वेयर हाउस में ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच का कार्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारम्भ हो गया है। यह कार्य बैल कम्पनी के इंजिनियरों द्वारा सी.यू तथा वी.यू एवं वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य चालू कर दिया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में सभी ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जांच कार्य में लगे कार्मिकों को निर्देष दिये कि वे पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करें।

      प्रथम स्तरीय जांच के दौरान उपनिदेषक ,साख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा के साथ ही राजनैतिक दलों के पदाधिकारी जुगल बोहरा ,षंकरलाल माली भी उपस्थित थे।

झालावाड़ आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक ने सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण

झालावाड़  आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक ने सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण

 
झालावाड़ 02 फरवरी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) जो कि एक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और संरचनात्मक निगम लिमिटेड की ईकाई है, द्वारा झालावाड़ एवं झालरापाटन शहरों में सीवरेज लाईन व मैनहॉल के कार्य किए जा रहे हैं। सीवरेज नेटवर्क का निर्माण, सीवरेज पम्पिंग स्टेशन्स का निर्माण एवं मौजूदा सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट्स का अपग्रेडेशन का कार्य करना प्रस्तावित है। आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को जिले में आरयूआईडीपी के अन्तर्गत चल रहे सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि आरयूआईडीपी के तृतीय चरण में सीवर लाईन के 144.73 किमी का कार्य किया जाना है जिसमें से झालावाड़ मे 107 किमी व झालरापाटन मे 37.4 किमी का कार्य किया जाना है। वहीं अब तक 30.163 किमी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रताप नगर, धनवाड़ा व कृष्णा नगर स्थित मध्यवर्ती सीवरेज पंपिग स्टेशन का सिविल कार्य करीब 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। वहीं खण्डिया व तेजाजी मन्दिर झालरापाटन   स्थित मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन का खुदाई का कार्य प्रगति पर है। तृतीय चरण में 6918 मैनहॉल का कार्य किया जाना जिसमें से अब तक 1173 मैनहॉल का कार्य किया जा चुका है। हाऊस सिवर कनेक्शन का कार्य मध्यवर्ती सीवरेज पंपिग स्टेशन का कार्य पूर्ण होने के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झालावाड़ व झालरापाटन शहर में चट्टानी धरातल है एवं कुछ स्थानों पर सीवरेज नेटवर्क डिजाईन अधिक गहराई होने के कारण कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त सीवरेज पंपिंग स्टेशनों की गहराई लगभग 10-15 मीटर के मध्य है जिसके कारण अन्य शहरों के मुकाबले यहां प्रगति वांछित गति से नहीं हो पा रही है।
उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के सीवरेज कार्य पूर्ण होने के पश्चात् झालावाड़ व झालरापाटन के करीब 17 हजार 600 घरों के सीवरेज कनेक्शन हो जाने से सीवरेज जल के निकासी की सुविधा उन्हें प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के पूर्ण हो जाने से झालावाड़ व झालरापाटन शहरों के करीब 85 प्रतिशत क्षेत्र सीवरेज प्रणाली से जुड़ जाएगा।
आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रोजेक्ट का मूल उद्देश्य शहरों में संरचनात्मक सुविधाएं जैसे पेयजल आपूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन, अपशिष्ट जल प्रबंधन, सड़क एवं पुल, ड्रेनेज, अग्निशमन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने धनवाड़ा तथा यहां स्थित सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, प्रताप नगर के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, खण्डिया के सीवरेज पम्पिंग स्टेशन, कंचन सिटी, कनक सिटी तथा कपिलवस्तु कॉलोनियों में चल रहे सीवर लाईन के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अधिशाषी अभियंता वीसी गोयल, टीम लीडर के.के. शर्मा, एसीएम अनुपम मालवीय, जेईएन राजकुमार, परविन्द्र चौधरी एवं संवेदक के प्रतिनिधि, नगर परिषद एईएन अनिल कनवाड़िया व तरूण जैन उपस्थित रहे