रविवार, 3 फ़रवरी 2019

अलवर: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे मांडण थाना अधिकारी

अलवर: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे मांडण थाना अधिकारी
अलवर: बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बचे मांडण थाना अधिकारी
अलवर जिले में एक बार फिर बदमाशों के बुलंद हौंसले सामने आयो हैं. जिले के मांडण थाना पुलिस पर देर रात बदमाशों ने करीब दो राउंड फायरिंग की. इस घटना में थानाधिकारी और टीम के अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच तो गए. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस शराब लूट के आरोपी विक्रम राठौड़ को पकड़ने के लिए नीमकाथाना गई थी, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने में सफल हो गए.

मांडण थानाधिकारी किशनलाल यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बहरोड़, नीमराणा और मांडण थाना इलाके में दो माह में एक दर्जन से ज्यादा शराब ठेकों पर लूट की वारदात हुई है. क्षेत्र में लगातार हो रही इन वारदातों को लेकर अलवर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम गठित कर शराब लुटेरों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश दी गई.

शुक्रवार देर रात मांडण पुलिस नीमकाथाना में मनुहार गार्डन के पास लोकेशन के आधार पर बदमाश विक्रम राठौड़ को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन बदमाशों ने बीच बचाव कर दो हवाई फायर कर बाइक लेकर फरार हो गए. मांडण थाना अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी की रात विक्रम राठौड़, राजू मीणा, मनीष उर्फ बचिया जो कि कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है ने शराब की दुकान में लूट कर फरार हो गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें