जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा विण्ड मिल चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार*
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार विण्ड मिल संयंत्रों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी बाबत एक विशेष अभियान चलाया गया, उसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों नि.पु. जैसलमेर के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम, भागीरथ व कानि सुरेश कुमार, नरपतसिंह की एक टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुल्तानाराम पुत्र टीलूराम जाति भील निवासी मूलसागर व कानाराम पुत्र मगाराम जाति भील निवासी धारोई थाना शिव बाड़मेर हाल बडाबाग पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर हैं जिनका अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
*पाइम्प चोरी में 01 ओर आरोपी गिरफ्तार*
*गिरफ्तार फूलसिंह द्वारा उगले कई राज*
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों मय टीम द्वारा पुलिस थाना सदर, लाठी व सांगड़ में दर्ज पाइम्प चोरी वांछित मुल्जिम फूलसिंह को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया गया तो से पाया गया कि जीवीपीआर कम्पनी के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर टी वी रामारेड्डी एवं चोर गिरोह के सरगना भोमसिंह व फूलसिंह द्वारा जोधपुर के ए क्लास ठेकेदार के मार्फत जीवीपीआर कम्पनी के हजारों पाईप चोरी व हेर फेर करने का किया खुलासा। प्रोजेक्ट मैनेजर व ए क्लास ठेकेदार की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार विण्ड मिल संयंत्रों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी बाबत एक विशेष अभियान चलाया गया, उसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों नि.पु. जैसलमेर के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम, भागीरथ व कानि सुरेश कुमार, नरपतसिंह की एक टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुल्तानाराम पुत्र टीलूराम जाति भील निवासी मूलसागर व कानाराम पुत्र मगाराम जाति भील निवासी धारोई थाना शिव बाड़मेर हाल बडाबाग पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर हैं जिनका अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
*पाइम्प चोरी में 01 ओर आरोपी गिरफ्तार*
*गिरफ्तार फूलसिंह द्वारा उगले कई राज*
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कान्तासिंह ढिल्लों मय टीम द्वारा पुलिस थाना सदर, लाठी व सांगड़ में दर्ज पाइम्प चोरी वांछित मुल्जिम फूलसिंह को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया गया तो से पाया गया कि जीवीपीआर कम्पनी के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर टी वी रामारेड्डी एवं चोर गिरोह के सरगना भोमसिंह व फूलसिंह द्वारा जोधपुर के ए क्लास ठेकेदार के मार्फत जीवीपीआर कम्पनी के हजारों पाईप चोरी व हेर फेर करने का किया खुलासा। प्रोजेक्ट मैनेजर व ए क्लास ठेकेदार की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें