*जैसलमेर हिस्ट्रीशीटर नैनाराम उर्फ नैनिया गिरफ्तार*
*पुलिस थाना सदर में चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरण है दर्ज हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ*
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के निर्देषानुसार अपराधियों की धडपकड हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांता सिंह ढिल्लों मय हैड कानि भागीरथ विश्नोई, भगवानाराम व कानि मायाराम को जेठवाई रोड पर सूचना मिलनी कि एक व्यक्ति लोगों को रोककर शांतिभंग कर रहा है तथा अन्नपूर्णा योजना की गाड़ी को रोककर अपने गांव में जाने के लिए धमका रहा है। जिस पर टीम द्वारा घटनास्थल पर पहॅूच कर उक्त व्यक्ति को दस्तयाब किया गया तो उक्त व्यक्ति नेनाराम उर्फ नैनिया निवासी जेठवाई निकला जोकि चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरणां के कारण पुलिस थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर है।
जिसको दस्तयाब कर चैक किया गया तो उसके शराब पी रखी थी। जिस पर हिस्ट्रीषिटर नैनाराम उर्फ नैनिया पुत्र माधुराम जाति भील उम्र 40 साल निवासी जेठवाई पुलिस थाना सदर जैसलमेर को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
नैनाराम उर्फ नैनिया के खिलाफ थाना सदर में 18 मुकदमे चोरी लूटपाट मारपीट के दर्ज है जो पूर्व में भी जेल में बंद रह चुका है। जॉच जारी है।
*पुलिस थाना सदर में चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरण है दर्ज हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ*
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग के निर्देषानुसार अपराधियों की धडपकड हेतु चलाये जो रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांता सिंह ढिल्लों मय हैड कानि भागीरथ विश्नोई, भगवानाराम व कानि मायाराम को जेठवाई रोड पर सूचना मिलनी कि एक व्यक्ति लोगों को रोककर शांतिभंग कर रहा है तथा अन्नपूर्णा योजना की गाड़ी को रोककर अपने गांव में जाने के लिए धमका रहा है। जिस पर टीम द्वारा घटनास्थल पर पहॅूच कर उक्त व्यक्ति को दस्तयाब किया गया तो उक्त व्यक्ति नेनाराम उर्फ नैनिया निवासी जेठवाई निकला जोकि चोरी एवं नकबजनी के कई प्रकरणां के कारण पुलिस थाना सदर का हिस्ट्रीशीटर है।
जिसको दस्तयाब कर चैक किया गया तो उसके शराब पी रखी थी। जिस पर हिस्ट्रीषिटर नैनाराम उर्फ नैनिया पुत्र माधुराम जाति भील उम्र 40 साल निवासी जेठवाई पुलिस थाना सदर जैसलमेर को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।
नैनाराम उर्फ नैनिया के खिलाफ थाना सदर में 18 मुकदमे चोरी लूटपाट मारपीट के दर्ज है जो पूर्व में भी जेल में बंद रह चुका है। जॉच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें