शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

बाडमेर स्वाइन फ्लू की जागरूकता के लिए आया बजट बंदरबांट के चक्कर मे डंप*

बाडमेर स्वाइन फ्लू की जागरूकता के लिए आया बजट बंदरबांट के चक्कर मे डंप*

बाडमेर स्वाइन फ्लू का कहर इन दिनों चारो और देखने को मिल रहा है। इसके लिए सरकार खास सर्तकता बरत रही है।लोगो को जागरूक करने के विशेष प्रयास के निर्देश दिए है।।साथ ही विभिन जिलो को अलग अलग राशि जारी की है। बाडमेर जिले को जागरूकता गतिविधियों के लिए एक लाख पच्चीस हजार की राशि सरकार ने कोई एक माह पहले जारी की थी।जिसके तहत आमजन को स्वाइन फ्लू के बारे में जगरुक्त करना था।।मगर भरष्टाचार की जदं में डूबे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तंत्र ने इस राशि को अब तक खर्च निहि किया।न ही जागरूकता का कोई प्रयास किया।।सूत्रानुसार विभाग में आने वाली आई ई सी गतिविधियों का बजट हमेशा सम्बंधित लिपिक से लेकर प्रभारी अधिकारी के बीच फर्जी बिलो के जरिये ही एडजस्ट होता रहा है। स्वाइन फ्लू के लिए आये बजट का उपयोग करने की बजाय अधिकारी बंदरबांट के मौके की तलाश में मार्च एंडिंग का इंतज़ार कर रहे है।।जबकि आज भी स्वाइन फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने की बजाय बजट पर सांप की तरह अधिकारी कुंडली मारे बेठे है।स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य सरकार जितनी गंभीर है बाडमेर स्वास्थ्य विभाग उतनी ही लापरवाही बरत रहे है।। आखिर एक माह से इस महत्वपूर्ण बजक्त राशि का उपयोग स्वास्थ्य अधिकारी क्यों नही कर पा रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें