रविवार, 6 जनवरी 2019

स्वाभिमान की लहर ने वसुंधरा सरकार को हराया, इसी जोश व जुनून के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलानी चित्रा सिंह

 स्वाभिमान की लहर ने वसुंधरा सरकार को हराया, इसी जोश व जुनून के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलानी  चित्रा सिंह

विधानसभा चुनाव में जिस तरह चली स्वाभिमान की लहर ने वसुंधरा सरकार को हराया, इसी तरह का जोश व जुनून के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलानी है। विधानसभा चुनाव हर कार्यकर्ता व आम जनता की जीत है। चित्रा सिंह ने शनिवार काे डाक बंगले में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए यह बात कही।
कहा कि विधानसभा चुनाव में जहां कहीं भी चूक रही है, अब उसमें सुधार करने के साथ बूथ को मजबूत करना है, ताकि लोकसभा चुनाव में हम राजस्थान में अधिकाधिक सीटें निकाल सके। विधानसभा चुनाव में जिस तरह स्वाभिमान की लहर चली, वह आगे भी चलती रहेगी। प्रदेश में जिस तरह से अहंकारी शासन को खत्म कर सरकार बनाई है, इसी तरह केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। इससे पूर्व चित्रा सिंह के डाक बंगले पहुंचने पर विधायक मदन प्रजापत, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, सभापति रतनलाल खत्री, पार्षद चंद्रा बालड़ ने गुलदस्ता, शॉल व फूलमाला से स्वागत किया। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी थी। भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली पचपदरा विधानसभा में विजयी होना जनता व हमारे लिए गौरव की बात है। भाजपा के राज में लोगों को हर तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार ने रिफाइनरी का काम अटकाए रखा, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमने 100 किलोमीटर पद यात्रा कर सरकार पर दबाव बनाया। तब जाकर यह काम वापस शुरु हो पाया। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाए। ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महारानी के अहंकार को खत्म किया है, लोकसभा में मोदी के घमंड को भी समाप्त करना है। कार्यक्रम में उप सभापति राधेश्याम माली, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भील, कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश जैन, जितेंद्रसिंह मूंगड़ा, जितेंद्रसिंह उमरलाई, रईसदान चारण बागुंडी ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, हुकमाराम राठौड़, विक्रमसिंह टापरा, नेमीचंद प्रजापत, खीमसिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश मेघवाल, आंबाराम भील सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। 

जैसलमेर के आनंद सिंह चौहान की शार्ट फ़िल्म ‘अखबार वाला’ का प्रीमियर जोधपुर में हुआ सम्पन्न

जैसलमेर के आनंद सिंह चौहान की  शार्ट फ़िल्म ‘अखबार वाला’ का प्रीमियर जोधपुर में हुआ सम्पन्न

जैसलमेर में भी होगा फ़िल्म का प्रदर्शन

जैसलमेर  जैसलमेर के निवासी युवा  थिएटर कलाकार द्वारा निर्देशित अभिनीत शॉर्ट फिल्म अखबार वाला का प्रीमियर शो जोधपुर के सूचना केन्द्र में आयोजित किया गया  । गौरतलब है कि  जैसलमेर शहर के मैनपुरा निवासी आनंद सिंह चौहान जो कि थिएटर कलाकार के रूप में जोधपुर में नाटक अभिनय में अपने कैरियर को एक्टिंग एवं निर्देशन के क्षेत्र में  अपना मुकाम बना रहे है ।उनके द्वारा अपनी पहली शॉर्ट फिल्म अखबारवाला का निर्माण अपने मित्र शराफत अली के साथ मिलकर किया गया है। इस फिल्म में जैसलमेर निवासी आनंद सिंह चौहान ने अभिनय तो किया ही साथ में लेखन व निर्देशन भी किया ।उनके द्वारा बनाई गई यह पहली शॉर्ट फिल्म 2013 में हुई केदारनाथ त्रासदी पर आधारित है।फिल्म में मानवता को सबसे ऊपर दर्शाते हुए दुखियों की मदद को  ही मानवता के लिए श्रेष्ठ धर्म बताया गया है इस फिल्म को अभी तक बंगाल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में अधिकाधिक रूप में दिखाने के लिए चयन किया गया ।।फ़िल्म इन दोनों समारोह में दिखाई जाएगी ।यह पहला मौका है जब जिले के किसी कलाकार की फिल्म फिल्म समारोह मैं अधिकारिक रूप से दिखाई जाएगी ।राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक होने  वाले  फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म के कलाकार निर्देशक एवम लेखक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि भविष्य में भी हमारे द्वारा सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाई जाएगी। वह राजस्थान की संस्कृति को आगे बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे ।उसके लिए हमने 2018 के मरू महोत्सव के ऊपर भी  डॉक्यूमेंट्रh बनाई है जिसे बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि शोल ऑफ़ डेजर्ट के बैनर के तले बनी अखबार वाला फिल्म का प्रीमियम जैसलमेर में शीघ्र किया जाएगा इस फिल्म में एक होकर अखबार वाला अपनी दिनचर्या मैं अखबार बांटने के साथ रेस्टोरेंट में काम करता है अपनी मुसीबत भरी दिनचर्या के साथ जब उसे केदारनाथ की घटना के बारे में जानकारी मिलती है तब केदारनाथ पीड़ितों की मदद करने के लिए किस तरह यह आम आदमी जिसके खुद के पास कुछ नहीं है फिर भी वो दुसरो की मदद करता है इस फिल्म में मानवीय पहलू शानदार तरीके से दर्शाया गया है। फ़िल्म में मुख्य किरदार वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम पंवार,आनन्द सिंह चौहान,शराफ़त अली, शब्बीर हुसैन, मोहम्मद इमरान,उम्मेद भाटी,मास्टर राहुल ने अभिनीत  किया है । फ़िल्म के एडिटर हैदर अली है।फ़िल्म के निर्माता डी एस चौहान व शमशाद बेगम है।फ़िल्म में कलाकारों का दिल छूने वाला अभिनय और कसा हुआ निर्देशन इस फ़िल्म को खास बनाता है।

जैसलमेर जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता ’का हुआ आगाज़ खेलों के प्रति युवाओ की दीवानगी सुखद अशोक तंवर

जैसलमेर जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता ’का हुआ आगाज़ 

खेलों के प्रति युवाओ की दीवानगी सुखद अशोक तंवर 



जैसलमेर  जिला फुटबाल संघ जेसलमेर के सानिध्य में जिला स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार प्रातः पूनम स्टेडियम में शुभारंभ पूर्व सभापति अशोक तंवर के मुख्य आतिथ्य ,समाज सेवी नखत सिंह भाटी की अध्यक्षता, व रिटायर शारीरिक शिक्षक मदन सिंह पंवार,पत्रकार चन्दन सिंह भाटी व खेल प्रेमी नरपत चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।प्रतियोगिता का शुभारम्भ मैच बी आर संस् और इंडियन स्पोर्ट के बीच खेला गया।इससे पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय किया जाकर उनकी हौसला अफजाई की।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि जेसलमेर में खेलों के प्रति युवाओ में दीवानगी सुखद है।।खेलों के माध्यम से युवा अपना कैरियर बना सकते है।उन्होंने कहा कि जेसलमेर में फुटबॉल सबसे पुराना और लोकप्रिय खेल है ।।फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी जेसलमेर ने दिए।।अधिकृत संघ से प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।समाजसेवी नखत सिंह भाटी ने कहा कि जेसलमेर में खेलों के प्रति समर्पण भाव देखने को मिल रहा वैसा बहुत कम जगह दिखता है।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम ग्राउंड को विकसित करने की आवश्यकता है।इसके लिए भामाशाह आगे आये।।इस अवसर पर फुटबॉल खिलाड़ी मदन सिंह पंवार,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।।सचिव मांगीलाल सोलंकी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ सचिव मांगी लाल सोलंकी,उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,सह सचिव लवजीत गहलोत गनपत सिंह ,प्रेम सिंह मिलन,महेंद्र कुमार भाटी पुष्पेन्द्र सिंह श्याम सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।प्रतियोगिता का पहला मैच बी आर संस् ने छह ज़ीरो से जीता।प्रतियोगिता के दूसरा मेच शाम कि हमिरा  क्लब और मिलन क्लब के  बीच खेला गया. हमिरा  क्लब ने  दो  एक  से जीत हासिल  की

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

वसुंधरा के सामने चुनाव लड़ना गलती नहीं थी...इससे हमारी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुई- चित्रा सिंह

वसुंधरा के सामने चुनाव लड़ना गलती नहीं थी...इससे हमारी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुई- चित्रा सिंह


बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में झालरापाटन विधानसभा सीट से हारने के बाद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह पहली बार बाड़मेर पहुंची. इस दौरान चित्रा सिंह ने कहा कि वसुंधरा के सामने झालरापाटन से चुनाव लड़ना गलती नहीं थी. इस से हमारी राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व में निखार आया है.

वहीं जब चित्रा सिंह से सवाल किया गया कि क्या उन्हें कांग्रेस में वो सम्मान मिल रहा है जिसके लिए उन्होंने बीजेपी को छोड़ा था. इसके जवाब में चित्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मानवेंद्र सिंह को जो सम्मान मिलना चाहिए वह दिया है. जहां तक स्वाभिमान की लड़ाई की बात है तो मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि यह लड़ाई अभी भी जारी है विधानसभा चुनाव में वसुंधरा का सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद अब बारी लोकसभा चुनावों की है.


चित्रा सिंह ने कहा कि हमने कांग्रेस में आकर कोई गलती नहीं की है. हमें कांग्रेस में मान-सम्मान जो मिलना चाहिए वह मिल रहा है. वही विधानसभा चुनाव में हमने झालरापाटन से चुनाव लड़ा जो कि हम हार गए. अब हम अपनी लड़ाई लोकसभा चुनाव में लड़ेंगे. स्वाभिमान लड़ाई विधानसभा चुनाव में हर व्यक्ति ने हमारा साथ दिया हम उसके लिए राजस्थान की जनता का शुक्रगुजार हैं. अब बारी लोकसभा की है जहां पर हम राजस्थान में कांग्रेस पिछली दफा के मुकाबले कई सीटें जीतेगी और मानवेंद्र सिंह कांग्रेस से बाड़मेर जैसलमेर के प्रत्याशी होंगे.


गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे के सामने उतारा गया था. इस को लेकर काफी चर्चा हुई. नतीजों में वसुंधरा ने फिर से बाजी मारी और मानवेंद्र सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा.

विकास के काम तो होते रहेंगे...पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के काम होने चाहिए- मानवेंद्र सिंह

विकास के काम तो होते रहेंगे...पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के काम होने चाहिए- मानवेंद्र सिंह


झालावाड़. राजस्थान में कांग्रेस सरकार गठन के बाद से पहली बार झालरापाटन से कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह झालावाड़ के दौरे पहुंचे. सिंह ने जिले में पहुंचते ही चौंकाने वाला बयान दिया है. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि विकास के काम तो होते रहेंगे. पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के काम होने चाहिए.

सिंह झालावाड़ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से क्षति पहुंचाई गई थी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आर्थिक रूप से या फिर पदस्थापन कर के नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी.


ऐसे में विकास के काम तो होते हैं और होते रहेंगे. इसलिए पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं का काम होना चाहिए. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इसके लिए मैं आपकी आवाज जयपुर ही नहीं दिल्ली तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा ताकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को न्याय मिल सके.


गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह झालावाड़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां वृहस्पतिवार को उन्होंने अपने पिता जसवंत सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में भाग लिया. साथ ही जनसुनवाई के कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं भी सुनी.

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने पैदल भ्रमण कर शहर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

 जैसलमेर, जिला कलक्टर ने पैदल भ्रमण कर शहर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

पर्यटन नगरी को नियमित रूप से स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखने के दिए निर्देष

शहर वासियों ने बताई जिला कलक्टर को नगर की समस्याएं

जैसलमेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला अधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्वर्णनगरी जैसलमेर के मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाआंे के साथ ही नगर की अन्य व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया एवं नगर वासियों की समस्याओं को धैर्य से सुना एवं संबंधित अधिकारियांे को इसके समाधान के निर्देष दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इस पर्यटन नगरी को नियमित रूप से उच्च स्तर की सफाई करवाकर शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के निर्देष दिए ताकि यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानी यहां की सफाई व्यवस्था को सदैव अपने यादांे के रूप में साथ ले जावें।

जिला कलक्टर मेहता ने नगर में गडीसर गेट से लेकर हनुमान चैराहा तक लगभग 3 किलोमीटर से अधिक पैदल भ्रमण कर शहर के अन्दर की व्यवस्थाआंे का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम मुस्लिम मुसाफिरखाने एवं गडीसर गेट के अन्दर का भ्रमण किया, यहां पर नगरवासियों ने मुसाफिर खाने के बाहर ठेलों को सुव्यवस्थित ढंग से खडे कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही आयुक्त एवं अधिषाषी अभियंता नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे यहां पर ठेलों को सुव्यवस्थित ढंग से खडा करावें साथ ही गेट के पास कचरा संग्रहण स्थल पर नियमित रूप से कचरे का उठाव सुनिष्चित करें। उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्धारित वर्दी में तैनात करने के निर्देष दिए। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, आयुक्त नगरपरिषद पवन कुमार, उप अधीक्षक पुलिस गोपाल शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी साथ में थें।

बाजार में यातायात व्यवस्था हो सुदृढ

जिला कलक्टर ने गडीसर गेट के अन्दर बाजार का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया, यहां पर उन्होंने दुकानदारों को कहा कि वे अपना सामान दुकान के बाहर नहीं रखें। इस दौरान दुकानदारों ने बाजार में यातायात व्यवस्था को एक तरफा करने, चार पहिया वाहन का आवागमन बंद कराने एवं बाजार में शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग जिला कलक्टर के समक्ष रखी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने पुलिस एवं नगरपरिषद प्रषासन को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनावें वहीं उचित स्थान चिन्ह्ति कर शौचालय की सुविधा भी शुरू करावें।

ढीले तारों को सही करने के निर्देष

शहर के इस पैदल भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि बाजार में जहां पर भी विद्युत के ढीले तार है उसको तत्काल ही सही करवा दें। उन्होंने नागौरी पाडा एवं मोकाती पाडा के वार्ड वासियों की पानी की समस्या के संबंध में नगर परिषद के पेयजल का कार्य देख रहें अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे इन पाडों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करवा दें वहीं कहीं गंदा पानी आ रहा है तो उसकी सैम्पल जांच लेकर फिल्टर पानी आपूर्ति की व्यवस्था सुनिष्चित करें। जिला कलक्टर को भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं के बारे में भी खुले मन से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने उन्हें विष्वास दिलाया कि उनकी समस्याआंे का निराकरण अवष्य ही किया जायेगा।

सभी का सहयोग भी जरूरी है

भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर ने दुकानदारों के साथ ही नगर वासियों को कहा कि इस शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने एवं अन्य यातायात व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए सभी का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस शहर को इतना स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखें कि इस पर्यटन नगरी की स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान हो। उन्होंने गोपा चैक पर निर्मित शौचालय की नियमित सफाई कराने के साथ ही महिलाओं के शौचालय के लिए उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देष दिए। गोपा चैक पर लगी हुई हाई मास्क लाईट जिसकी दो लाईटें बंद पडी है उसके बारे में यहां के वासिंदों ने बताया तो जिला कलक्टर ने मौके पर ही आयुक्त को इन हाई मास्क लाईटों को तत्काल ही सही करवाकर चालू करवाने के निर्देष दिए।


प्रभावी माॅनिटरिंग हो सफाई व्यवस्था की

भ्रमण के दौरान शहर वासियांे द्वारा बताया कि ठेके पर दी गई सफाई व्यवस्था पर सफाई कर्मचारी सही ढंग से सफाई नहीं करते है। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं ठेकेदार को निर्देष दिए कि वे जितने सफाई कर्मचारी जिस वार्ड के लिए लगाए गए है वे दो पारी में नियमित रूप से सफाई करें यदि भ्रमण के समय किसी प्रकार की षिकायत पाई गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे सफाई व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग करावें।

सीवरेज की हो नियमित सफाई

शहर के इस भ्रमण के दौरान अमरसागर गेट के अन्दर नाचना हवेली के पास यहां के वासिंदांे ने बताया कि यहां निर्मित शौचालय की सफाई नहीं होती है और न हीं नाली के अन्दर पाइपलाईन लगा हुआ है तथा कचरा संग्रहण स्थल की भी सही सफाई नहीं होती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे इस शौचालय की नियमित सफाई करावें एवं कल ही पाइपलाईन लगाकर इसको सीवरेज से जोडें। उन्होंने सदर बाजार में लीकेज हो रहें नाले को सही कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही अमरसागर गेट के बाहर ठेलों को व्यवस्थित खडे कराने, जहां सीवरेज की जाली सही नहीं है उसको सही कराने, पुराना बस स्टेण्ड पर हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देष दिए।

यातायात व्यवस्था सुचारू के लिए अभियान चलावें

जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान उप अधीक्षक पुलिस एवं यातायात पुलिस उप निरीक्षक को निर्देष दिए कि वे गडीसर गेट से पूरे बाजार तक यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कल से ही एक अभियान चलावें एवं यह सुनिष्चित करें कि बाजार में चार पहिया वाहन का आवागमन नहीं हो, वहीं थ्रीव्हीलर वाहनों का सुगमता से आवागमन हो जिससे की दुकानदारों के साथ ही आम पर्यटको को किसी प्रकार की असुविधा नहीं झेलनी पडें।

हनुमान चैराहा का करावें सौन्दर्यकरण

जिला कलक्टर ने इस भ्रमण के दौरान आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे शहर के हद्यस्थल चैराहा हनुमान चैराहा का सौन्दर्यकरण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके लिए प्रायोजक को तैयार कर उससे इस चैराहा का सौन्दर्यकरण कराने की आवष्यकता जताई।

----000----

मरू महोत्सव 2019 की प्रारम्भिक तैयारी

के संबंध में बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 04 जनवरी। जैसलमेर में आयोजित होने वाले जग विख्यात मरू महोत्सव समारोह 2019 (17 से 19 फरवरी) के सफल आयोजन एवं प्रारम्भिक तैयारी एवं कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 07 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वे अपने सुझावों सहित बैठक में उपस्थित होवें।

----000----

पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 04 जनवरी। पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक सोमवार, 7 जनवरी को प्रातः 11ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। विकास अधिकारी किषन लाल ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।

----000----

विधानसभा चुनाव-2018 के अन्तिम व्यय लेखा के संबंध में बैठक रविवार को

जैसलमेर, 04 जनवरी। विधानसभा चुनाव-2018 में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अन्तिम व्यय लेखा के संदर्भ में लेखा समाधान बैठक रविवार, 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण (अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद) को कहा कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देषों की पालना में अन्तिम व्यय लेखा के संबंध में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें।

----000----

जालोर,जिला कलक्टर सोनी ने केन्द्रीय सहकारी बैंक का किया निरीक्षण

 जालोर,जिला कलक्टर सोनी ने केन्द्रीय सहकारी बैंक का किया निरीक्षण

जालोर, 4 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने शुक्रवार को जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक  निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बापू नगर काॅलोनी में स्थित जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय के निरीक्षण के तहत बैंक की अमानतों, ऋण वितरण, वसूली एवं ऋण माफी योजना व फसल बीमा योजना से संबंधित प्रगति तथा बैंक स्टाफ की अति अल्पता के मध्य नजर स्टाफ स्ट्रेन्थ के संबंध में समीक्षा करते हुए बैंक के व्यवसाय में वृद्धि करने तथा बैंक की समस्त शाखाओं को बिजली की बचत के लिए सौर ऊर्जा से जोड़ने के निर्देश दिए।
सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक ओमपालसिंह ने जिला कलक्टर को बैंक के नवीन प्रधान कार्यालय का अवलोकन करवाया तथा राज्य सरकार की बैंक द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व प्रगति से अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर व बैंक के प्रशासक महेन्द्र सोनी का बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
---000---
धातु निर्मित मांझे की बिक्री व उपयोग निषेध व प्रतिबन्धित

जालोर, 4 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सोनी ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 का प्रयोग करते हुए जालोर जिले में धातु निर्मित मांझा की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिले में मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के लिए धातुओं के मिश्रण से निर्मित ‘‘धातु निर्मित मांझा’’ प्रयुक्त किया जाता हैं। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के प्रयोग से तैयार किया जाता हैं जो पतंग के पेंच लडाने में अधिक कारगर होता है। इस कारण से इसका प्रयोग अधिक किया जाने लगा है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से निर्मित होने से धारदार तथा विद्युत का सुचालक होता हैं जिसके उपयोग के दौरान दुपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को अत्यधिक जान-माल का नुकसान होना संभाव्य हैं साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के सम्पर्क आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उडाने वाले को भी नुकसान पहुंचना एवं विद्युत सप्लाई मंे बाधा उत्पन्न होना भी संभाव्य हैं। इस समस्या व खतरे के निवारण के लिए पक्का धागा, नायलाॅन, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक, टोक्सिक मेटेरियल यथा आईरन पाउडर, ग्लास पाउडर का बना हो, के उपयोग एवं विक्रय को निषेध किया जावें।
जिला मजिस्ट्रेट ने लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पशु-पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रसारण को बाधा रहित बनाये रखने के लिए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए धातु निर्मित मांझा (पक्का धागा, नायलाॅन, प्लास्टिक मांझा, चाईनीज मांझा जो सिंथेटिक, टोक्सिक मेटेरियल यथा आईरन पाउडर, ग्लास पाउडर का बना हो) की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग राजस्व जिला जालोर के क्षेत्राधिकार में निषेध व पूर्ण प्रतिबन्धित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इस आदेश की अवमानना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा तथा अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएगा। यह आदेश 5 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2019 तक प्रभावी रहेगा।
---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय में रविवार को सेमीनार

जालोर, 4 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 6 जनवरी रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) महेन्द्र सोनी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालयों व विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेंटिंग व महिला मतदाता के रूप में शत-प्रतिशत पंजीकरण आदि पर 6 जनवरी रविवार को चर्चा व परिचर्चा सेमीनार का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में किया जाएगा।  प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेमीनार के आयोजन के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जालोर को नोडल अधिकारी बनाया गया गया हैं तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर, तहसीलदार जालोर, जालोर विकास अधिकारी, जालोर नगरपरिषद आयुक्त व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी को आयोजन से संबंधित व्यवस्थाएं सौंपी गई हैं।
---000--
भूतपूर्व सैनिकों व वन विभाग की सेवानिवृत महिलाओं की भर्ती 7 जनवरी से

जालोर, 4 जनवरी। 128वीं पैदल वाहिनी पर्यावरण, राज रिफ में विभिन्न पदों पर भूतपूर्व सैनिकों व वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से सेवानिवृत महिलाओं की भर्ती 7 से 10 जनवरी तक बटालियन मुख्यालय, आर.सी.पी. काॅलोनी, श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) में आयोजित की जााएगी।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि भर्ती के लिए केवल राजस्थान के भूतपूर्व सैनिक तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय केन्द्र सरकार व वन विभाग राजस्थान की सेवानिवृत महिलाएं पात्र होंगी। 128वीं पैदल वाहिनी पर्यावरण, राज रिफ में सपोर्ट स्टाफ के 1 पद, रसाईया के 3 पद, रसोईया स्पेशल के 1 पद, धोबी के 1 पद, लिपिक के 3 पद व सिपाही सामान्य ड्यूटी के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए भूतपूर्व सैनिक (जिनकी पेंशन प्राप्त है) की कोई न्यूनतम उम्र सीमा नहीं हैं किन्तु सेवानिवृत हुए 5 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार पर्यावरण मंत्रालय केन्द्र सरकार एवं वन विभाग राजस्थान की भूतपूर्व कर्मचारी महिला स्वेच्छा से सेवानिवृत कोई उम्र सीमा नहीं है किन्तु उसे भी सेवानिवृत को 5 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। भर्ती के लिए योग्यता भूतपूर्व सैनिक जिनको पेंशन प्राप्त हैं तथा पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय व राज्य वन विभाग की भूतपूर्व महिला कर्मचारी (स्वेच्छा से सेवानिवृत) जो कि 20 वर्ष की सेवा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार कर चुकी हो।
उन्होंने बताया कि शारीरिक योग्यता में भूतपूर्व सैनिकों के लिए 160 सेमी तथा भूतपूर्व महिला कर्मचारी के लिए 150 सेमी लम्बाई होनी चाहिए तथा पुरूष का वजन 50 किलो व महिलाओं के लिए 42 किलो तथा सीना पुरूष के लिए 82 सेमी व फुलाव कम से कम 5 सेमी एवं महिलाओं के लिए सिर्फ फुलाव कम से कम 5 सेमी होना चाहिए। शारीरिक परीक्षण में केवल पुरूषों के लिए 1 मील दौड 7 मिनट 9 सैकण्ड में पूरी करनी चाहिए तथा 9 फीट गड्ढा कूद कर पार करना होगा तथा कम से कम 5 बीम लगाना होगा। महिलाओं के लिए भर्ती के बोर्ड आॅफिसर द्वारा साक्षात्कार किया जाएगा तथा वनारोपण व पौधों को नर्सरी में तैयार करने की व्यवस्था मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योग्य अभ्यर्थी 7 जनवरी को प्रातः 7 बजे निर्धारित स्थान पर शारीरिक परीक्षण, शारीरिक मापदण्ड व मेडिकल परीक्षण के लिए पहुंचे। भर्ती में डिस्चार्ज बुक की मूल प्रतिलिपि, पेंशन पेमेंट आॅर्डर की मूल प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज के 8 फोटो लेकर उपिस्थत होना होगा। चुने हुए उम्मीदवार का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा तथा जो उम्मीदवार शारीरिक व मेडिकल परीक्षण में उत्तीर्ण होंगे उनका बोर्ड आॅफ आॅफिसर द्वारा साक्षात्कार किया जाएगा।


बाड़मेर,पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता से आम आदमी को राहत पहुंचाएंःचौधरी

 बाड़मेर,पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता से आम आदमी को राहत पहुंचाएंःचौधरी
- प्रत्येक ग्राम पंचायत पर खेल मैदान के लिए राजस्व विभाग करेगा पहल।


बाड़मेर, 04 जनवरी। राजस्व से जुड़े मामलांे मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ आम आदमी को त्वरित राहत पहुंचाई जाएं। टीम के तौर पर कार्य करते हुए ईमानदारी के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करें। ताकि इसके बेहतर नतीजे सामने आ सके। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
     राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश मंे बाड़मेर जिले ने अकाल प्रबंधन की दिशा बेहतरीन कार्य किया है। उसी परंपरा को कायम रखते हुए पेयजल एवं चारे के पुख्ता इंतजाम करवाए जाए। इस कार्य मंे राजस्व विभाग की ओर से भी अपेक्षित समुचित सहयोग दिया जाए। चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ आम आदमी के कार्य समय पर हो, इस दिशा मंे कार्य किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के 11 जिलांे मंे राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है। उन्हांेने कहा कि राजस्व कार्मिक वास्तविक रूप से गिरदावरी करते हुए किसानांे को राहत पहुंचाएं। गलत गिरदावरी होने से किसानांे को नुकसान होने के साथ उनका शासन से विश्वास उठता है। उन्हांेने पटवारियांे की भर्ती के साथ राजस्व कार्मिकांे की समस्या के यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति मंे राजस्व विभाग की ओर भूमि आवंटन करते हुए नवीन पहल की जाए। ताकि युवाआंे को खेल मैदान उपलब्ध कराए जा सके। उन्हांेने राजस्व विभाग के कार्मिकांे से राजस्व शिविरांे के आयोजन के संबंध मंे सुझाव भेजने के लिए कहा, ताकि इन शिविरांे के जरिए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्हांेने अधिकारियांे से सक्रिय भागीदारी के जरिए राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने का अनुरोध किया।
     इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले की परंपरा को कायम रखते हुए आम आदमी को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करेंगे। उन्हांेने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बेहतर अकाल प्रबंधन एवं राजस्व मंत्री की ओर से दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने साप्ताहिक बैठक के दौरान खेल मैदान के प्रकरणांे की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं इसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने राजस्व संबंधित चुनौतियांे एवं प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संवत 2075 की गिरदावरी के साथ रिपोर्ट भिजवाई गई है। इसमंे प्रभावित 3 लाख 17 हजार 841 किसानांे के लिए 432 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। उन्हांेने बताया कि संवत 2074 के मुआवजे की राशि किसानांे के सीधे खातांे मंे स्थानांतरित की गई है। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। राजस्व अधिकारियांे को 15 जनवरी तक कृषि आदान-अनुदान की सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने अकाल राहत प्रबंधन, पेयजल, चारे, गौशालाआंे मंे पशु शिविर संचालित करने संबंधित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि आगामी कुछ दिनांे मंे पेयजल के लिए स्थानांे को चिन्हित कर जिला स्तरीय समिति मंे अनुमोदन कर दिया जाएगा। इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत मंे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियांे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजस्व मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा बाड़मेर आने पर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

जनहित के फैसलांे के जरिए आम आदमी को मिलेगी राहतः चौधरी 

बाड़मेर, 04 जनवरी। जनहित के फैसलांे के जरिए आम आदमी को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य किया जाएगा। राज्य सरकार सभी चुनौतियांे का मुकाबला करते हुए जनहित को प्राथमिकता देगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से बातचीत करते हुए यह बात कही।
     राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आने वाले पांच साल आम आदमी के होंगे। धरातल पर वास्तविक रूप से काम करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाई जाएगी। उन्हांेने कहा कि अकाल की स्थिति का आंकलन किया गया है। कई गांवांे मंे अकाल की स्थिति का दुबारा आंकलन करने के निर्देश दिए गए है। राजस्व विभाग मंे पारदर्शिता को बढावा देने के साथ आमजन एवं किसान को राहत पहुंचाने की दिशा प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि समयबद्व कार्याें के निस्तारण के साथ डिजिटलाइजेशन को प्राथमिकता दी जा रही हैं। राजस्व विभाग की ओर से नवीन पहल करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे खेल मैदान उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने कहा कि ऋण माफी के लिए राज्य सरकार की ओर से कमेटी गठित की गई है। ऋण माफी से सभी वर्गाें के किसानांे को लाभांवित किया जाएगा। उन्हांेने पत्रकारांे के साथ आमजन को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे फोटो प्रदर्शनी आज


बाड़मेर, 04 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर शनिवार से दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमंे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया जाएगा।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता शनिवार को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र मंे फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। यह फोटो प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 5 एवं 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। उन्हांेने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी 2019 के बीच बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित करवाने के लिए 25 जनवरी तक दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।


बाड़मेर खनि अभियंता ने किया निरीक्षण, अवैध खनन रोकने के निर्देश

 बाड़मेर  खनि अभियंता ने किया निरीक्षण, अवैध खनन रोकने के निर्देश



बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर के निर्देश पर ग्राम आटी में अवैध खनन रोकने एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर खनि अभियंता ने आटी गांव का भ्रमण किया। उन्हांेने यहां स्वीकृत 20 खनन पट्ट क्षैत्रों सहित एक निर्माण ठेकेदार की अल्पावधि अनुमति पत्र के क्षैत्र का निरीक्षण किया।
खनि अभियंता गोरधनराम ने बतायरा कि यहां चार खनन पट्टा क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सीमा स्तम्भ को दुरस्त करने के लिए मौके पर ही खनन पट्टेधारियों को पांबद किया। साथ ही खनन पट्टा क्षैत्रो से बाहर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन कार्य करता पाये जाये तो तुरन्त सूचना विभाग को देकर अवैध खनन रोकथाम मे सहयोग की अपील की गई। अवैध खनन रोकथाम के लिए सहायक खनि अभियंता बाडमेर एवं तकनिकी स्टाफ को निर्देश दिये गये। उन्हांेने बताया कि  क्रेशर क्षैत्रो से एवं आबादी क्षैत्र, रास्ते मे उडने वाली धुल की जानकारी ली तथा मौके पर ही धुल को रोकने के लिए क्रेशरो पर स्थानीय पानी स्प्रिकलर को चलाने एवं सभी खनन पट्टेधारियों को संयुक्त रूप से नियमित रूप से रास्ते पर भी पानी का छिडकाव करने के लिए पाबंद किया गया। खनि अभियंता गोरधनराम ने ग्रामीणांे से रूबरू होते हुए बताया कि क्षेत्र की 4 किमी कच्ची सड़क को पक्की बनाने हेतु खनन पट्टेधारियों की ओर से दी जाने वाली रायल्टी का 10 प्रतिशत अंशदान डीएमएफटी के माध्यम से बनाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि वाहनो के आवागमन से उडने वाली धुल से स्थाई रूप से राहत मिल सके।
समीक्षात्मक बैठक आज

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि इस बैठक मंे एजेंडे के मुताबिक सूचनाआंे के साथ समस्त विकास अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति से रूबरू कराया

बाड़मेर, 04 जनवरी। एलपीजी के जिला नोडल अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने पत्रकारांे को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति से रूबरू कराया। इस दौरान इंडियन ऑइल आटो-एलपीजी अधिकारी अंकुश भार्गव भी मौजूद रहे।
  एलपीजी के जिला नोडल अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना के शुरुआत से लेकर अभी तक के प्रगति की जानकारी के साथ वर्तमान मे लॉंच हुई विस्तारित उज्ज्वला योजना -2 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया कि पैट्रोलियम मंत्रालय, की ओर से ’प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ शुरुआत की गई। इसके तहत मार्च, 2019  तक बीपीएल परिवारों की महिला सदस्य को 5 ब्त्स् स्च्ळ कनेक्शन और मार्च 2020 तक अतिरिक्त 3 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए 12,800 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। तीनों ऑइल कंपनियों ने अगस्त ’18 के दौरान 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जो की टार्गेट  से 8 महीने पूर्व था। उनके मुताबिक पीएमयूवाई एक क्रांति है जिसने देश के गरीब घरों के रसोईघरों से धुएं को हटाकर उन्हें स्वच्छ ईंधन एलपीजी की सुलभता प्रदान की है और यह अब तक की सबसे बड़ी सामाजिक समावेश पहल में से एक है। उन्हांेने बताया कि प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की देश में स्वच्छ रसोई गैस की एक सार्वभौमिक पहुँच देने के लिए सभी गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन जारी करने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि 18 दिसंबर 2018 तक तीनों ऑइल कंपनियों ने योजना के तहट सम्पूर्ण भारतवर्ष में 5.86 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन जारी किए। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर में  कुल 92535 संख्या में योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए है। इस योजना के तहत ऐसे लाभार्थी, जो गैस चूल्हा और पहली रिफिल की खरीद के लिए अग्रिम भुगतान नहीं कर सकते थे, उन्हें ऋण सुविधा प्रदान की गई थी। पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बाड़मेर जिले मे तीनों ऑइल कंपनियों के सभी वितरकों को इस योजना का लाभ ग्राहकों तक पहुचाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

जैसलमेर पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टे रखने वाले गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

 जैसलमेर पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टे रखने वाले गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लूट करने वाले गिरोह से बरामद किये 02 अवैध कट्टे एवं कारतुस 
गिरोह बंदूक की नोक पर देते थे लूट को अंजाम


जैसलमेर में बालेरो गाडी एवं मोटरसाईकिल लूट को दिया था अंजाम


  जैसलमेर में आये दिन लूट की वारदतों को अंजाम देने की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिंह को उक्त घटनाओं का पर्दाफाश कर लूटरों को गिरफतार करने निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गहन अनुसंधान करते हुए आरोपी मनोहरसिह पुत्र सादुलसिह राजपूत निवासी अड़बाला पुलिस थाना खुहड़ी जिला, जैसलमेर, मिसराराम पुत्र श्री बाबरराम जाति देवासी निवासी भिण्डर पुलिस थाना गुड़ा एन्दला जिला पाली एवं एक बाल अपचारी द्वारा जिलें में की गई विभिन्न लूटेरो की गैंग को गिरफतार किया जाकर गैग से भारी संख्या में लूटे गये वाहन बरामद किये गये थे ।

बंदूक की नोक पर बालेरो एवं मोटर साईकिल की लूट को दिया अंजाम
गिरफतार के बाद टीम द्वारा गहन अनुसंधान किया गया तो गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना सांकडा के क्षेत्र में दूधिया के पास एक बोलेरा गाडी एवं दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व बाल अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी करना स्वीकार किया। जिस पर पुछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा एवं बाल अपराचारी को किशोर न्याय में भिजवाया गया।

गहन पुछताछ कर 02 अवैध देशी कट्टे एवं .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस बरामद
दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी गई थी, उक्त प्रकरण में आरोपी मनोहरसिह को दिनांक 02.01.19 को प्रोडैक्शन वारंट पर को प्राप्त कर, मनोहरसिह व विधि के साथ संघर्षत बाल अपचारी किशोर को इस प्रकरण में हिरासत पुलिस में लिया जाकर आरोपी मनोहरसिह का पांच दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर देरावरसिह थानाधिकारी के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी किरणकुमार उ0नि0 एवं अन्य टीम द्वारा गहन पूछताछ कर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त सवारी मोटर साईकल को बरामद किया तथा आरोपी के कब्जा से दो देशी कटटे तथा .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस एवं एक खाली कारतूस बरामद किया जाकर एक और प्रकरण आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। 
’’ज्भ्म् म्छक्’’

बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”

बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”


बाड़मेर  राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों चोरी, नकबजनी की वारदातों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में कस्बा बालोतरा में चोरी, नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए कस्बा बालोतरा में सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर कस्बा बालोतरा में पिछले काफी समय से बाहरी राज्यों मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेश व बिहार के घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजरी रखी गई। इस दौरान दिनांक 03.01.2019 को जसोल तिराहा के पास झुग्गी झौपड़ी बनाकर रह रहे युवकों को दस्तायब कर सघन पूछताछ की गई।
वारदात स्थल कस्बा बालोतरा में स्थानीय बैंकों में लोगों द्वारा स्वयं के खाते से रकम निकालकर स्वयं के बैग में रखकर बाजार में खरीददारी में व्यस्त रहने के दौरान संदिग्धानों द्वारा बैग को पार कर लिया जाता है। उक्त चोर गिरोह पर विशेष पुलिस टीम द्वारा निगरानी रखी गई तथा जसोल तिराहा से दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो कस्बा की तीन वारदातें करना स्वीकार किया।
गैंग सदस्य -
01. लोकेन पुत्र रतीष जाति पारदी उम्र 19 साल पेषा मजदूरी निवासी लखाऐडा पुलिस थाना पानबिहार जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
02. रोहिल पुत्र अभीतलाल जाति पारदी उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी मालीखेड़ी पुलिस थाना उनैल जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
वारदात करने का तरीका - 
उक्त सदस्यों द्वारा शहर की आबादी क्षेत्र से दूर खाली ईलाके में झुग्गी झौपड़ीनुमा बनाकर रहते है तथा दिन के समय कस्बा बालोतरा व बालोतरा के सरहदी बड़े कस्बों यथा समदड़ी, सिणधरी बायतु में स्थित बैंकों में जाकर ग्राहकों द्वारा रकम उठाने की रेकी करते है। इस दौरान लोगों द्वारा रकम उठाकर स्वयं के बैग में रखकर षहर में खरीददारी के दौरान नजर बचाकर बैग पार कर लेते है। बैग वाले व्यक्ति जिसके द्वारा बैंक से रकम उठाई है उसे अपना टारगेट फिक्स करते है तथा अपना टारगेट फिक्स करने के बाद वे उसी का पीछा कर व्यक्ति द्वारा बाजार में खरीददारी के दौरान बैग चुराते है। वारदात करने के बाद झुग्गी झौपड़ी की ओर चल जाते है।
स्पेशल टीम सदस्य -
श्री षैतानसिंह हैड कानि0, श्री विरेन्द्रसिंह हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतनराम कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0

अवैघ बजरी माफिया के विरूद्व कार्यवाहीः-
            बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा हल्का क्षेत्र में श्री पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो डम्पर व दो ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद कर पुलिस चैकी जसोल परिसर में खड़े करवाए गए तथा पचपदरा पुलिस थाना हल्का में थानाधिकारी श्री नेमाराम उप निरीक्षक द्वारा दो डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद किए है। उक्त के निस्तारण हेतु खनन विभाग बाड़मेर को सूचित किया गया है।
       

*जैसलमेर। युवा उम्मीद ने लगाया जनता दरबार,जनता ने अपनी पीड़ा बताई,कलेक्टर ने कहा समाधान होगा,जनता भी सहयोग करे*

*जैसलमेर। युवा उम्मीद ने लगाया जनता दरबार,जनता ने अपनी पीड़ा बताई,कलेक्टर ने कहा समाधान होगा,जनता भी सहयोग करे*

*जिला कलेक्टर नमित मेहता का सार्थक प्रयास,जनता को फिर लगे उम्मीदों के पंख*


जेसलमेर जेसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर नमित मेहता आज पूरे लवाजमे के साथ जनता दरबार मे हाजिर हुए।मेहता के शहर निरीक्षण के पूर्व नियोजित कर्र्यक्रम के बावजूद जनतासे दिल खोल के मिले।उनकी समस्याए सुनी।।हालांकि कलेक्टर का प्रोग्राम दो दिन पूर्व तय होने के बाद नगर परिषद सब अच्छा है बताने के भरसक प्रयास किये।मगर युवा कलेक्टर के इरादे परिषद भांप नही पाया।।करीब दो घण्टे शहर की सड़कों पर पैदल चल कर जनता की समस्याओं को नजदीक से सुना।।शहर में सबसे बड़ी समस्या यातायात को लेकर सामने आई।।शहर में जगह जगह अतिक्रमण के चलते  यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।साथ ही आर यू डी पी के खुदाई कार्यो के बाद स्थतिया और बदतर हुई ।।शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर भी जनता ने अपनी बात रखी।।तीतर बितर खड़े ठेलों के कारण भी यातायात प्रभावित होने सामने आया।।जिला कलेक्टर जिस मार्ग से भी गुजरे जनता ने अपनी पीड़ा बताई।।कलेक्टर के इस कदम से जनता में फिर उम्मीदों के पंख लगे।।कलेक्टर ने भी अपने इरादे साफ किये की जनता की समस्याओं का समाधान होगा मगर जनता भी सहयोग करे। कलेक्टर साथ चल रहे आयुक्त पवन कुमार सुथार को बराबर निदेश दे रहे थे।आयुक्त अपनी टीम के साथ दो दिन से शहर की सीरत बदलने में लगे थे।।मगर स्थायी समस्याए दो दिन में कहां ठीक होनी।।कलेक्टर की पारखी नजर ने सब कुछ भांप लिया।।एक परिपक्व कलेक्टर के रूप नमित मेहता नजर आए।।जिसने शहर को अंतराष्ट्रीय ख्याति अनुरूप ढालने की उम्मीद जगाई।।एक दिन में हालात नही बदलने मगर इस निरीक्षण के फॉलो अप कलेक्टर साब निरन्तर लेते रहे तो यकीनन सुधार सामने आएगा।।

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

मानवेंद्र सिंह चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे झालावाड़...पिता जसवंत सिंह के जन्मदिन पर किया रक्तदान

मानवेंद्र सिंह चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे झालावाड़...पिता जसवंत सिंह के जन्मदिन पर किया रक्तदान


झालावाड़. राजस्थान में चुनाव समाप्त होने और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मानवेन्द्र सिंह पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ पहुंचे. झालावाड़ पहुंच मानवेन्द्र ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं अपने पिता जसवंत सिंह के 81 वें जन्मदिन के मौके पर करणी सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया और रक्त दान भी किया.


मानवेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान आश्वासन दिया था कि मैं हमेशा यहां आता जाता रहूंगा. यहां के लोगों व क्षेत्र से विशेष लगाव है जो हमेशा बना रहेगा. यहां के कार्यकर्ताओं ने आज भी मेरा अच्छा स्वागत किया, जो मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा.


मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पिता के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में सबसे पहले रक्त दान भी किया है और झालावाड़ के लोगों ने जो मेरा समर्थन किया था उसके बदले में आज मैंने उनको खून दिया है. रक्तदान करने के बाद जनसुनवाई की, जहां लोगों की समस्याओं को सुना. रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया है.


गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह झालावाड़ के झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी थे लेकिन वसुंधरा राजे के सामने चुनाव हार गए थे. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मानवेंद्र सिंह पहली बार झालावाड़ दौरे पर हैं जहां वो दो दिन तक रुकेंगे. मानवेंद्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे व बैठक करेंगे.

गहलोत के कैबिनेट मंत्री आए METoo के लपेट में...युवती CID के साथ पहुंची घर

गहलोत के कैबिनेट मंत्री आए METoo के लपेट में...युवती CID के साथ पहुंची घर


जयपुर. जिले के नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज देहशोषण मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस गुरुवार को उनके सरकारी बंगले पर पहुंची.

आपको बता दें कि युवती ने राजकुमार शर्मा के खिलाफ बजाजनगर थाने में देहशोषण का मामला मामला दर्ज करवाया था. इसके अलावा इस मामले की जांच सीआईडीसीबी कर रही है. गुरुवार को पुलिस युवती के साथ इलाके का नक्शा बनाने पहुंची. पुलिस ने इलाके का मौका मुआयना किया.


उल्लेखनीय है कि युवती ने विधायक शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद युवती रामसा पीर नवलगढ़ परिसर में धरने पर भी बैठी थी. लोगों से महिला को समर्थन भी मिला था. पीड़िता ने कहा था कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अनशन किया जाएगा.


कई ऑडियो-वीडियो हुए थे वारयल-

नवलगढ़ की सियासत में भूचाल ला देने वाला यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़ित युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया था. उसमें नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पर कई आरोप लगाए और लोगों से न्याय दिलवाने के लिए मदद की अपील की थी.

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी* *आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*

*सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस तत्पर*

             जिले  में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए  दिनांक 02.01.2019 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर किशनाराम सउनि के नेतृत्व में हैड कानि गुमानाराम व कानि कमाल खां, भीमसिंह, महेंद्र,  जोरावरसिंह एवं वाहन चालक मनोज द्वारा स्वर्ण नगरी चौराहा के पास हाकमदान पुत्र संगीदान निवासी बबर मगरा जैसलमेर को पर्यटकों को प्रलोभन देकर परेशान करते एवं लपकागिरी करते हुए गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ  पर्यटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।