बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”
बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों चोरी, नकबजनी की वारदातों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में कस्बा बालोतरा में चोरी, नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए कस्बा बालोतरा में सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर कस्बा बालोतरा में पिछले काफी समय से बाहरी राज्यों मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेश व बिहार के घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजरी रखी गई। इस दौरान दिनांक 03.01.2019 को जसोल तिराहा के पास झुग्गी झौपड़ी बनाकर रह रहे युवकों को दस्तायब कर सघन पूछताछ की गई।
वारदात स्थल कस्बा बालोतरा में स्थानीय बैंकों में लोगों द्वारा स्वयं के खाते से रकम निकालकर स्वयं के बैग में रखकर बाजार में खरीददारी में व्यस्त रहने के दौरान संदिग्धानों द्वारा बैग को पार कर लिया जाता है। उक्त चोर गिरोह पर विशेष पुलिस टीम द्वारा निगरानी रखी गई तथा जसोल तिराहा से दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो कस्बा की तीन वारदातें करना स्वीकार किया।
गैंग सदस्य -
01. लोकेन पुत्र रतीष जाति पारदी उम्र 19 साल पेषा मजदूरी निवासी लखाऐडा पुलिस थाना पानबिहार जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
02. रोहिल पुत्र अभीतलाल जाति पारदी उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी मालीखेड़ी पुलिस थाना उनैल जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
वारदात करने का तरीका -
उक्त सदस्यों द्वारा शहर की आबादी क्षेत्र से दूर खाली ईलाके में झुग्गी झौपड़ीनुमा बनाकर रहते है तथा दिन के समय कस्बा बालोतरा व बालोतरा के सरहदी बड़े कस्बों यथा समदड़ी, सिणधरी बायतु में स्थित बैंकों में जाकर ग्राहकों द्वारा रकम उठाने की रेकी करते है। इस दौरान लोगों द्वारा रकम उठाकर स्वयं के बैग में रखकर षहर में खरीददारी के दौरान नजर बचाकर बैग पार कर लेते है। बैग वाले व्यक्ति जिसके द्वारा बैंक से रकम उठाई है उसे अपना टारगेट फिक्स करते है तथा अपना टारगेट फिक्स करने के बाद वे उसी का पीछा कर व्यक्ति द्वारा बाजार में खरीददारी के दौरान बैग चुराते है। वारदात करने के बाद झुग्गी झौपड़ी की ओर चल जाते है।
स्पेशल टीम सदस्य -
श्री षैतानसिंह हैड कानि0, श्री विरेन्द्रसिंह हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतनराम कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0
अवैघ बजरी माफिया के विरूद्व कार्यवाहीः-
बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा हल्का क्षेत्र में श्री पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो डम्पर व दो ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद कर पुलिस चैकी जसोल परिसर में खड़े करवाए गए तथा पचपदरा पुलिस थाना हल्का में थानाधिकारी श्री नेमाराम उप निरीक्षक द्वारा दो डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद किए है। उक्त के निस्तारण हेतु खनन विभाग बाड़मेर को सूचित किया गया है।
बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों चोरी, नकबजनी की वारदातों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में कस्बा बालोतरा में चोरी, नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए कस्बा बालोतरा में सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर कस्बा बालोतरा में पिछले काफी समय से बाहरी राज्यों मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेश व बिहार के घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजरी रखी गई। इस दौरान दिनांक 03.01.2019 को जसोल तिराहा के पास झुग्गी झौपड़ी बनाकर रह रहे युवकों को दस्तायब कर सघन पूछताछ की गई।
वारदात स्थल कस्बा बालोतरा में स्थानीय बैंकों में लोगों द्वारा स्वयं के खाते से रकम निकालकर स्वयं के बैग में रखकर बाजार में खरीददारी में व्यस्त रहने के दौरान संदिग्धानों द्वारा बैग को पार कर लिया जाता है। उक्त चोर गिरोह पर विशेष पुलिस टीम द्वारा निगरानी रखी गई तथा जसोल तिराहा से दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो कस्बा की तीन वारदातें करना स्वीकार किया।
गैंग सदस्य -
01. लोकेन पुत्र रतीष जाति पारदी उम्र 19 साल पेषा मजदूरी निवासी लखाऐडा पुलिस थाना पानबिहार जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
02. रोहिल पुत्र अभीतलाल जाति पारदी उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी मालीखेड़ी पुलिस थाना उनैल जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
वारदात करने का तरीका -
उक्त सदस्यों द्वारा शहर की आबादी क्षेत्र से दूर खाली ईलाके में झुग्गी झौपड़ीनुमा बनाकर रहते है तथा दिन के समय कस्बा बालोतरा व बालोतरा के सरहदी बड़े कस्बों यथा समदड़ी, सिणधरी बायतु में स्थित बैंकों में जाकर ग्राहकों द्वारा रकम उठाने की रेकी करते है। इस दौरान लोगों द्वारा रकम उठाकर स्वयं के बैग में रखकर षहर में खरीददारी के दौरान नजर बचाकर बैग पार कर लेते है। बैग वाले व्यक्ति जिसके द्वारा बैंक से रकम उठाई है उसे अपना टारगेट फिक्स करते है तथा अपना टारगेट फिक्स करने के बाद वे उसी का पीछा कर व्यक्ति द्वारा बाजार में खरीददारी के दौरान बैग चुराते है। वारदात करने के बाद झुग्गी झौपड़ी की ओर चल जाते है।
स्पेशल टीम सदस्य -
श्री षैतानसिंह हैड कानि0, श्री विरेन्द्रसिंह हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतनराम कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0
अवैघ बजरी माफिया के विरूद्व कार्यवाहीः-
बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा हल्का क्षेत्र में श्री पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो डम्पर व दो ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद कर पुलिस चैकी जसोल परिसर में खड़े करवाए गए तथा पचपदरा पुलिस थाना हल्का में थानाधिकारी श्री नेमाराम उप निरीक्षक द्वारा दो डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद किए है। उक्त के निस्तारण हेतु खनन विभाग बाड़मेर को सूचित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें