रविवार, 6 जनवरी 2019

जैसलमेर के आनंद सिंह चौहान की शार्ट फ़िल्म ‘अखबार वाला’ का प्रीमियर जोधपुर में हुआ सम्पन्न

जैसलमेर के आनंद सिंह चौहान की  शार्ट फ़िल्म ‘अखबार वाला’ का प्रीमियर जोधपुर में हुआ सम्पन्न

जैसलमेर में भी होगा फ़िल्म का प्रदर्शन

जैसलमेर  जैसलमेर के निवासी युवा  थिएटर कलाकार द्वारा निर्देशित अभिनीत शॉर्ट फिल्म अखबार वाला का प्रीमियर शो जोधपुर के सूचना केन्द्र में आयोजित किया गया  । गौरतलब है कि  जैसलमेर शहर के मैनपुरा निवासी आनंद सिंह चौहान जो कि थिएटर कलाकार के रूप में जोधपुर में नाटक अभिनय में अपने कैरियर को एक्टिंग एवं निर्देशन के क्षेत्र में  अपना मुकाम बना रहे है ।उनके द्वारा अपनी पहली शॉर्ट फिल्म अखबारवाला का निर्माण अपने मित्र शराफत अली के साथ मिलकर किया गया है। इस फिल्म में जैसलमेर निवासी आनंद सिंह चौहान ने अभिनय तो किया ही साथ में लेखन व निर्देशन भी किया ।उनके द्वारा बनाई गई यह पहली शॉर्ट फिल्म 2013 में हुई केदारनाथ त्रासदी पर आधारित है।फिल्म में मानवता को सबसे ऊपर दर्शाते हुए दुखियों की मदद को  ही मानवता के लिए श्रेष्ठ धर्म बताया गया है इस फिल्म को अभी तक बंगाल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में अधिकाधिक रूप में दिखाने के लिए चयन किया गया ।।फ़िल्म इन दोनों समारोह में दिखाई जाएगी ।यह पहला मौका है जब जिले के किसी कलाकार की फिल्म फिल्म समारोह मैं अधिकारिक रूप से दिखाई जाएगी ।राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक होने  वाले  फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म के कलाकार निर्देशक एवम लेखक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि भविष्य में भी हमारे द्वारा सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाई जाएगी। वह राजस्थान की संस्कृति को आगे बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे ।उसके लिए हमने 2018 के मरू महोत्सव के ऊपर भी  डॉक्यूमेंट्रh बनाई है जिसे बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि शोल ऑफ़ डेजर्ट के बैनर के तले बनी अखबार वाला फिल्म का प्रीमियम जैसलमेर में शीघ्र किया जाएगा इस फिल्म में एक होकर अखबार वाला अपनी दिनचर्या मैं अखबार बांटने के साथ रेस्टोरेंट में काम करता है अपनी मुसीबत भरी दिनचर्या के साथ जब उसे केदारनाथ की घटना के बारे में जानकारी मिलती है तब केदारनाथ पीड़ितों की मदद करने के लिए किस तरह यह आम आदमी जिसके खुद के पास कुछ नहीं है फिर भी वो दुसरो की मदद करता है इस फिल्म में मानवीय पहलू शानदार तरीके से दर्शाया गया है। फ़िल्म में मुख्य किरदार वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम पंवार,आनन्द सिंह चौहान,शराफ़त अली, शब्बीर हुसैन, मोहम्मद इमरान,उम्मेद भाटी,मास्टर राहुल ने अभिनीत  किया है । फ़िल्म के एडिटर हैदर अली है।फ़िल्म के निर्माता डी एस चौहान व शमशाद बेगम है।फ़िल्म में कलाकारों का दिल छूने वाला अभिनय और कसा हुआ निर्देशन इस फ़िल्म को खास बनाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें