जैसलमेर पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टे रखने वाले गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लूट करने वाले गिरोह से बरामद किये 02 अवैध कट्टे एवं कारतुस
गिरोह बंदूक की नोक पर देते थे लूट को अंजाम
जैसलमेर में बालेरो गाडी एवं मोटरसाईकिल लूट को दिया था अंजाम
जैसलमेर में आये दिन लूट की वारदतों को अंजाम देने की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिंह को उक्त घटनाओं का पर्दाफाश कर लूटरों को गिरफतार करने निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गहन अनुसंधान करते हुए आरोपी मनोहरसिह पुत्र सादुलसिह राजपूत निवासी अड़बाला पुलिस थाना खुहड़ी जिला, जैसलमेर, मिसराराम पुत्र श्री बाबरराम जाति देवासी निवासी भिण्डर पुलिस थाना गुड़ा एन्दला जिला पाली एवं एक बाल अपचारी द्वारा जिलें में की गई विभिन्न लूटेरो की गैंग को गिरफतार किया जाकर गैग से भारी संख्या में लूटे गये वाहन बरामद किये गये थे ।
बंदूक की नोक पर बालेरो एवं मोटर साईकिल की लूट को दिया अंजाम
गिरफतार के बाद टीम द्वारा गहन अनुसंधान किया गया तो गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना सांकडा के क्षेत्र में दूधिया के पास एक बोलेरा गाडी एवं दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व बाल अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी करना स्वीकार किया। जिस पर पुछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा एवं बाल अपराचारी को किशोर न्याय में भिजवाया गया।
गहन पुछताछ कर 02 अवैध देशी कट्टे एवं .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस बरामद
दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी गई थी, उक्त प्रकरण में आरोपी मनोहरसिह को दिनांक 02.01.19 को प्रोडैक्शन वारंट पर को प्राप्त कर, मनोहरसिह व विधि के साथ संघर्षत बाल अपचारी किशोर को इस प्रकरण में हिरासत पुलिस में लिया जाकर आरोपी मनोहरसिह का पांच दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर देरावरसिह थानाधिकारी के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी किरणकुमार उ0नि0 एवं अन्य टीम द्वारा गहन पूछताछ कर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त सवारी मोटर साईकल को बरामद किया तथा आरोपी के कब्जा से दो देशी कटटे तथा .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस एवं एक खाली कारतूस बरामद किया जाकर एक और प्रकरण आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
’’ज्भ्म् म्छक्’’
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लूट करने वाले गिरोह से बरामद किये 02 अवैध कट्टे एवं कारतुस
गिरोह बंदूक की नोक पर देते थे लूट को अंजाम
जैसलमेर में बालेरो गाडी एवं मोटरसाईकिल लूट को दिया था अंजाम
जैसलमेर में आये दिन लूट की वारदतों को अंजाम देने की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिंह को उक्त घटनाओं का पर्दाफाश कर लूटरों को गिरफतार करने निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गहन अनुसंधान करते हुए आरोपी मनोहरसिह पुत्र सादुलसिह राजपूत निवासी अड़बाला पुलिस थाना खुहड़ी जिला, जैसलमेर, मिसराराम पुत्र श्री बाबरराम जाति देवासी निवासी भिण्डर पुलिस थाना गुड़ा एन्दला जिला पाली एवं एक बाल अपचारी द्वारा जिलें में की गई विभिन्न लूटेरो की गैंग को गिरफतार किया जाकर गैग से भारी संख्या में लूटे गये वाहन बरामद किये गये थे ।
बंदूक की नोक पर बालेरो एवं मोटर साईकिल की लूट को दिया अंजाम
गिरफतार के बाद टीम द्वारा गहन अनुसंधान किया गया तो गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना सांकडा के क्षेत्र में दूधिया के पास एक बोलेरा गाडी एवं दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व बाल अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी करना स्वीकार किया। जिस पर पुछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा एवं बाल अपराचारी को किशोर न्याय में भिजवाया गया।
गहन पुछताछ कर 02 अवैध देशी कट्टे एवं .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस बरामद
दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी गई थी, उक्त प्रकरण में आरोपी मनोहरसिह को दिनांक 02.01.19 को प्रोडैक्शन वारंट पर को प्राप्त कर, मनोहरसिह व विधि के साथ संघर्षत बाल अपचारी किशोर को इस प्रकरण में हिरासत पुलिस में लिया जाकर आरोपी मनोहरसिह का पांच दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर देरावरसिह थानाधिकारी के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी किरणकुमार उ0नि0 एवं अन्य टीम द्वारा गहन पूछताछ कर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त सवारी मोटर साईकल को बरामद किया तथा आरोपी के कब्जा से दो देशी कटटे तथा .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस एवं एक खाली कारतूस बरामद किया जाकर एक और प्रकरण आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
’’ज्भ्म् म्छक्’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें