शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

वसुंधरा के सामने चुनाव लड़ना गलती नहीं थी...इससे हमारी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुई- चित्रा सिंह

वसुंधरा के सामने चुनाव लड़ना गलती नहीं थी...इससे हमारी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुई- चित्रा सिंह


बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में झालरापाटन विधानसभा सीट से हारने के बाद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह पहली बार बाड़मेर पहुंची. इस दौरान चित्रा सिंह ने कहा कि वसुंधरा के सामने झालरापाटन से चुनाव लड़ना गलती नहीं थी. इस से हमारी राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व में निखार आया है.

वहीं जब चित्रा सिंह से सवाल किया गया कि क्या उन्हें कांग्रेस में वो सम्मान मिल रहा है जिसके लिए उन्होंने बीजेपी को छोड़ा था. इसके जवाब में चित्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मानवेंद्र सिंह को जो सम्मान मिलना चाहिए वह दिया है. जहां तक स्वाभिमान की लड़ाई की बात है तो मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि यह लड़ाई अभी भी जारी है विधानसभा चुनाव में वसुंधरा का सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद अब बारी लोकसभा चुनावों की है.


चित्रा सिंह ने कहा कि हमने कांग्रेस में आकर कोई गलती नहीं की है. हमें कांग्रेस में मान-सम्मान जो मिलना चाहिए वह मिल रहा है. वही विधानसभा चुनाव में हमने झालरापाटन से चुनाव लड़ा जो कि हम हार गए. अब हम अपनी लड़ाई लोकसभा चुनाव में लड़ेंगे. स्वाभिमान लड़ाई विधानसभा चुनाव में हर व्यक्ति ने हमारा साथ दिया हम उसके लिए राजस्थान की जनता का शुक्रगुजार हैं. अब बारी लोकसभा की है जहां पर हम राजस्थान में कांग्रेस पिछली दफा के मुकाबले कई सीटें जीतेगी और मानवेंद्र सिंह कांग्रेस से बाड़मेर जैसलमेर के प्रत्याशी होंगे.


गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे के सामने उतारा गया था. इस को लेकर काफी चर्चा हुई. नतीजों में वसुंधरा ने फिर से बाजी मारी और मानवेंद्र सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें