शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का संस्थापक मुकेश मोदी गिरफ्तार, निवेशकों के 100 करोड़ रुपये फंसे

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का संस्थापक मुकेश मोदी गिरफ्तार, निवेशकों के 100 करोड़ रुपये फंसे

बांसवाड़ा. आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संस्थापक मुकेश मोदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव द्वारा इस संस्था को वाइंड अप करने के निर्देश से निवेशकों में खलबली मच गई है. देशभर में सोसायटी की लगभग 800 शाखाएं हैं. जिनमें लाखों निवेशकों की अरबों रुपये की राशि का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है.

वहीं बात करें अकेले बांसवाड़ा जिले में ही निवेशकों का करीब 100 करोड़ रुपये फंसा होने की आशंका जताई जा रही है. संस्थापक मोदी की गिरफ्तारी और सोसाइटी को वाइंड अप करने के निर्देश के बाद निवेशक इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनकी जमा राशि का क्या होगा. उन्हें अपनी जमापूंजी मिलेंगी या नहीं. वहीं इसे लेकर रोज निवेशक ब्रांच ऑफिस पहुंच रहे हैं लेकिन कर्मचारी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

6 दिसंबर को जारी हुआ था आदेश
दरअसल 6 दिसंबर को सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटी डॉ .अभिलक्ष लिखि ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी को वाइंड-अप करने का आदेश जारी किया था. इसके साथ ही लिक्विडेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए लिक्विडेटर सेवानिवृत आईएएस एचएस पटेल को नियुक्त किया था. इस आदेश में सेंट्रल रजिस्ट्रार ने स्पष्ट लिखा है कि सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) के अनुसंधान में खुलासा हुआ है कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने सोसायटी में आए धन का दुरूपयोग करने के लिए अपने परिचितों और रिश्तेदारों के नाम से कंपनियां खोली. इसके साथ इनके डमी डायरेक्टर्स बनाए और इन कंपनियों को लोन देकर यह राशि रीयल स्टेट में इन्वेस्ट कर दी.

एसएफआईओ ने जब इन कंपनियों का सत्यापन किया तो पाया कि इन कंपनियों में कोई बिजनेस एक्टिविटीज नहीं हुई और ये सिर्फ दिखावे के लिए शेल कंपनी है. 120 कंपनियों के खिलाफ अनुसंधान में पाया गया कि सिर्फ 43 कंपनियों में 2334 करोड़ रुपये आए जो मुकेश मोदी ने स्थापित की हैं और इनमें से भी सबसे ज्यादा लोन 490 करोड़ रुपये आदर्श बिल्डस्टेट कंपनी को दिया गया.

फर्जी पते पर 125 कंपनियां खोली
सेंट्रल रजिस्ट्रार के लिखित आदेश में आयकर विभाग की कार्रवाई की भी जानकारी दी है. जिसमें लिखा है कि मोदी ने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से 125 से अधिक कंपनियां खोलीं. इन कंपनियों में कोई बिजनेस एक्टिविटीज नहीं है, न ही वे उन पतों पर है, जो बताए गए हैं. मुकेश मोदी उन कंपनियों का बही-खाता पेश करने में भी असफल रहे. अनुसंधान में पाया गया कि 9238 करोड़ रुपये इन कंपनियों में बतौर लोन दिए गए. इन कंपनियों से न तो कोई ब्याज प्राप्त हुआ और न ही मूलधन प्राप्त हुआ.

मोदी का नियंत्रण , रिश्तेदारों का प्रबंधन
कोऑपरेटिव के अनुसंधान में सामने आया कि 180 कंपनियों को 12406 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए. इनमें से 122 कंपनियां पूरी तरह मुकेश मोदी के नियंत्रण में हैं और प्रबंधन रिश्तेदारों द्वारा किया जा रहा था. सोने और चांदी के निवेश में भी बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाई गईं.

बैलेंस शीट में 25 करोड़ का सोना, जांच में 8 करोड का निकला
सोसायटी ने बैलेंस शीट में 25 करोड़ रुपये के सोने में निवेश बताया हुआ था, जबकि अनुसंधान में 8 करोड़ रुपये के सोने और चांदी में ही निवेश पाया गया. लिखित आदेश में सेंट्रल रजिस्ट्रार ने स्पष्ट लिखा कि इन सभी रिपोर्ट्स, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में हुई गड़बड़ियों, फंड के दुरूपयोग सहित एमएससीएस एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया है. ऐसे में सोसायटी को वाइंड-अप करने के आदेश जारी किए जाते हैं और लिक्विडेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सेवानिवृत आईएएस एचएस पटेल को नियुक्त किया जाता है.

सोसायटी का स्टे लाने का प्रयास
इधर सोसायटी के ब्रांच मैनेजरों का कहना है कि सोसायटी  प्रबंधकों द्वारा उन्हें आश्वासन सब ठीक होने का आश्वासन दिया जा रहा है. निवेशकों का पैसा नहीं डूबेगा. लिक्विडेशन प्रक्रिया पर स्टे लाने के लिए सोसायटी कोर्ट गई है. कर्मचारी को नजर अब इस मामले पर अगली सुनवाई पर टिकी है. 

राजस्थान पुलिस को बनाएंगे मित्र पुलिस...तभी बढ़ सकेगा जनता का विश्वास-डीजीपी

राजस्थान पुलिस को बनाएंगे मित्र पुलिस...तभी बढ़ सकेगा जनता का विश्वास-डीजीपी


जयपुर. आईपीएस कपिल गर्ग ने आज राजस्थान पुलिस के डीजीपी का पदभार संभाला. उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा.

बता दें कि पदभार संभालने के बाद डीजीपी कपिल गर्ग पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हे पुलिस के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.  उन्होंने कहा कि जिन अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. राजस्थान पुलिस के पुराने गौरवमई इतिहास को ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.

साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकारी नागरिकों को बताया. और कहा कि राजस्थान पुलिस को मित्र पुलिस के रुप में बनाएंगे.जिससे आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास मजबूत हो सके. लोग पुलिस को अपना मित्र माने. पुलिस आमजन का विश्वास जीतने का पूरा प्रयास करेगी.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी मिलकर राजस्थान में कानून का राज स्थापित करें.

मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं...

मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं...


जैसलमेर। विधानसभा चुनावों में जैसलमेर की जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि उनके जनप्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी और उनके क्षेत्र का विकास हो सकेगा.

दरअसल आजादी के बाद हुए अब तक के चुनावों में जैसलमेर जिले से कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव 2008 से पहले जैसलमेर जिले में एकमात्र विधानसभा थी. वहीं 2008 में हुए परिसीमन के बाद जैसलमेर और पोकरण दो विधानसभाएं बन गईं. हालांकि गत चुनावों में दोनों विधायक भाजपा के चुने गए थे लेकिन मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया. वहीं अब जैसलमेर और पोकरण में कांग्रेस का परचम लहराने के बाद जिले की जनता की आस जगी है कि उनके नेता को गहलोत अपनी टीम में शामिल करेंगे.
आपको बता दें कि जैसलमेर विधायक रूपाराम जलदाय विभाग में उच्च पदों पर सेवाएं देने के बाद राजनीति में उतरे हैं.  रूपाराम इस मर्तबा 28 हजार से अधिक मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश की हॉट सीटों में से एक पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने भगवाधारी संत महंत प्रतापपुरी को पराजित कर भाजपा के गढ़ को ढहाया है. ऐसे में दोनों विधायक मंत्रिमंडल की रेस में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी को जोर लगाए हुए हैं. पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद का मानना है कि प्रदेश का विकास होना ही हमारा ध्येय है. वहीं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै का कहना है कि हम दोनों को जो भी मौका दिया जाएगा हम उसे सहर्ष स्वीकार कर जनता की सेवा करेंगे.

सोहराबुद्दीन-तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में CBI (विशेष अदालत) ने सभी 22 आरोपियों को किया बरी

सोहराबुद्दीन-तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में CBI (विशेष अदालत) ने सभी 22 आरोपियों को किया बरी

मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख-तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में आखिरकार आज 13 साल बाद फैसला आ ही गया. मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये फैसला सुनाया है. वर्ष 2005 के इस मामले में 22 लोग मुकदमे का सामना कर रहे थे. इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं.

मामले में सीबीआई कोर्ट के जज एसजे शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि तीन लोगों ने इस एनकाउंटर में जान गंवाई लेकिन कानून और सिस्टम को किसी आरोप को सिद्ध करने के लिए सबूतों की आवश्यकता होती है. मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आरोपी बनाया गया था, जिस वजह से इस मामले में खुब सुर्खियां बटोरीं. एनकाउंट के वक्त शाह गुजरात के गृहमंत्री थे. हालांकि 2014 में ही कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

दोबारा पूछताछ की अपील
मामले में 5 दिसंबर को मामले की सुनवाई खत्म हो गई थी. इसके बाद 19 दिसंबर को अभियोजन के दो गवाहों ने अदालत से दरख्वास्त की कि उनसे फिर से पूछताछ की जाए. इनमें से एक का नाम आजम खान है और वह शेख का सहयोगी था.

इंस्पेक्टर ने फंसाने की धमकी दी
आजम खान ने अपनी याचिका में दावा किया है कि शेख पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले आरोपी अब्दुल रहमान ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने मुंह खोला तो उसे झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा. बता दें कि रहमान तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर थे.

16 के खिलाफ पर्याप्त सुबूत नहीं
इस मामले के ज्यादातर आरोपी गुजरात और राजस्थान के कनिष्ठ स्तर के पुलिस अधिकारी हैं. अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र में नामजद 38 लोगों में 16 को सबूत के अभाव में आरोप मुक्त कर दिया है.


 पहले ये आरोपी हुए मुक्त
इनमें अमित शाह, राजस्थान के तत्कालीन गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, गुजरात पुलिस के पूर्व प्रमुख पी सी पांडे और गुजरात पुलिस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डीजी वंजारा शामिल हैं.


पुलिस ने किया अगवा
सीबीआई के मुताबिक आतंकवादियों से संबंध रखने वाला कथित गैंगस्टर शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और उसके सहयोगी प्रजापति को गुजरात पुलिस ने एक बस से उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वे लोग 22 और 23 नवंबर 2005 की दरम्यिानी रात हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहे थे.

तीन दिन बाद हुई हत्या
सीबीआई के मुताबिक शेख की 26 नवंबर 2005 को अहमदाबाद के पास कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई. उसकी पत्नी को तीन दिन बाद मार डाला गया और उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया.

एक साल बाद प्रजापति की हत्या
साल भर बाद 27 दिसंबर 2006 को प्रजापति की गुजरात और राजस्थान पुलिस ने गुजरात - राजस्थान सीमा के पास चापरी में कथित फर्जी मुठभेड़ में गोली मार कर हत्या कर दी.

92 गवाह मुकरे
अभियोजन ने इस मामले में 210 गवाहों से पूछताछ की जिनमें से 92 मुकर गए.

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

जेयपुर आईपीएस तबादला सूची जारी,कपिल गर्ग बने पुलिस महानिदेशक

जेयपुर आईपीएस तबादला सूची जारी,कपिल गर्ग बने पुलिस महानिदेशक


जेयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने आज आईपीएस की तबादला सूची जारी कर दी।।कपिल गर्ग को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।।


*जेसलमेर खेलों के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा।।धनदे।।

*जेसलमेर खेलों के विकास में हर सम्भव सहयोग होगा।।धनदे।।




जिला खेल संघ जेसलमेर द्वारा नव निर्वाचित विधायक रूपाराम धनदे का अभिनन्दन इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,सभापति कविता कैलास खत्री,जिम्नास्टिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,उम्मेद सिंह तंवर,राणजी चौधरी,मांगीलाल सोलंकी,पी एस राजावत,चन्दन सिंह भाटी,गाजी खान,मनोहर सिंह कुंडा, विकास व्यास,राजेश भाटिया,आसाराम सिंधी,हरदेव सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,राकेश विश्नोई,राजेन्द्र सिंह चौहान, डॉ हितेश चौधरी,कमल शेखावत, सहित कई खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित।।इस अवसर पर बास्केटबॉल अकेडमी द्वारा बास्केट टीमो का  दोस्ताना मैच भी खेला गया।*

अंडरब्रिज निर्माण के दौरान ढही मिट्‌टी, ब्लॉक में दबने से दो मजदूरों की मौत

अंडरब्रिज निर्माण के दौरान ढही मिट्‌टी, ब्लॉक में दबने से दो मजदूरों की मौत
हादसे में घायल मजदूर को अस्पताल ले जाते हुए। फोटो विशुु वॉट्स।

हनुमानगढ़। यहां जंक्शन में अंडरब्रिज निर्माण के दौरान गुरुवार को मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए। डेढ़ घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वहां निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टारों ने दो को मृत घोषित कर दिया। करीब 25 मिनट मिट्टी में धंसे रहे श्रमिक। मरने वाले दोनों मजदूर दीपचंद और धनी दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। दोनों मध्यप्रदेश के टीकमगढस़ जिले से थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंक्शन में रेलवे अंडर ब्रिज का काम चल रहा था। अचानक मिट्‌टी धंस गई जिससे तीन मजदूर वहां फंस गए। आस-पास काम कर रहे मजदूर मदद को आए, लेकिन मिट्‌टी का ढेर काफी बड़ा होने के कारण उसमें फंसे मजदूरों को नहीं निकाल सके। क्रेन व जेसीबी की मदद से मिट्‌टी हटाई गई जिसमें आधा घंटा लग गया।

इसके बाद एंबुलेंस से मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दो मजदूरों दीपचंद पुत्र रघुवर अहरवा चौधरी उम्र 25 साल निवासी जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश तथा धनी पुत्र परमा अहरवा चौधरी उम्र 17 साल निवासी टीकमगढ़ को मृत घोषित कर दिया।

एक मजदूर तुरंत ही निकल आया
ब्लॉक के नीचे खाली स्थान पर मिट्‌टी के थैले लगा रहे थे। मिट्‌टी गिरते ही एक मजदूर तुरंत ही बाहर निकल आया, लेकिन बाकी दो वहीं फंस गए। वहां काम कर रही जेसीबी से मिट्‌टी हटाई गई जिसमें डेढ़ घंटा लग गया। इसके बाद एंबुंलेंस में आने में थोड़ी देर हो गई जिससे मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।


अधिकारी पहुंचे मौके पर
हादसे का पता लगते ही बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीएम प्रभातीलाल जाट, एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित, सीआई पुष्पेंद्र झाझड़ियां जिला मौके पर पहुंचे फिर अस्पताल भी गए। 

आर्थिक सहायता की घोषाणा
कंपनी के ठेकेदार ने दोनों के परिजनों को पांच-पांच लाखा रुपए की आर्थक सहायता की घोषाण की है। वहीं जिला कलेक्टर की ओर से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।

हॉनर किलिंग / महाराष्ट्र के बीड में बीच सड़क पर भाई ने की बहन के पति की हत्या, लव मैरिज से था नाराज

हॉनर किलिंग / महाराष्ट्र के बीड में बीच सड़क पर भाई ने की बहन के पति की हत्या, लव मैरिज से था नाराज
भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की बहन के पति की हत्या।
बीड. महाराष्ट्र के बीड जिले से हॉनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां बुधवार शाम को बीच सड़क पर एक महिला के भाई ने उसके पति धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। आरोपी भाई को उसकी बहन का पति पसंद नहीं था। दोनों अलग-अलग जाति से संबंध रखते थे और महिला ने लव मैरिज की थी।
घर से भाग कर की थी लव मैरिज: जानकारी के मुताबिक, सुमित शिवाजीराव वाघमारे तेलगाव के आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज मे थर्ड इयर का छात्र था। पढ़ाई के दौरान वो अपने साथ पढ़ने वाली भाग्यश्री को दिल दे बैठा।  दोनों ने भाग कर शादी कर ली। दोनों का परिवार उस शादी के खिलाफ था।

पत्नी के सामने हुई पति की हत्या: बुधवार को भाग्यश्री का भाई बालाजी लांडगे कार से अपने दोस्तों के साथ आया और उसने धारदार हथियार से सुमित पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सुमित अपने आपको संभाल नहीं सका। जिस समय सुमित पर हमला हुआ उसकी पत्नी भाग्यश्री भी उसके साथ थी।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम: सुमित को उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से सुमित की मौत हो गई। इस मामले में, भाग्यश्री के भाई बालाजी लांडगे और अन्य आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पाली में कुख्यात अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार, जारी किया अलर्ट

पाली में कुख्यात अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार, जारी किया अलर्ट



पाली. जिले के बगडी थाना पुलिस की गिरफ्त से कंठी लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी मदनलाल भाट चकमा देकर फरार हो गया है. इस आरोपित के फरार होने के बाद से पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है. साथ ही उसके ठिकानों पर दबीश दी जा रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को बगड़ी थाना सीमा के उदेशी कुआं गांव में एक वृ़द्वा के साथ कंठी लूट की वारदात हुई थी. इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने मदनलाल भाट को मौके पर ही पकड़ लिया था. साथ ही उसकी धुनाई कर दी थी.

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को गिरफतार कर लिया. आरोपित घायल होने से पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी. वहां शौच का बहाना कर आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पहले पुलिस ने अपने स्तर पर आस-पास के क्षेत्रों में उसकी तलाश की. उसके नहीं मिलने पर आस-पास के थानों को सूचित किया गया.


कई थानों से वांछित है आरोपित
जानकारी के अनुसार आरोपित मदनलाल भाट क्षेत्र में बुजुर्गों को निशाना बनाकर उसके गले से सोने की चेन     और कंठी लूट के गिरोह को चलाता है. इस आरोपित के खिलाफ पाली सहित प्रदेश के कई थानों में कंठी लूट की वारदातों को अंजाम देने के मामले दर्ज है.  

मंत्रियों के नाम तय करने के लिए गहलोत रात 9 बजे पहुंचेगे दिल्ली....राहुल से शुक्रवार को मुलाकात...सचिन पहले ही दिल्ली में

मंत्रियों के नाम तय करने के लिए गहलोत रात 9 बजे पहुंचेगे दिल्ली....राहुल से शुक्रवार को मुलाकात...सचिन पहले ही दिल्ली में

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार रात दिल्ली पहुंचेंगे. वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शुक्रवार को बैठक कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे.

नई दिल्ली: राजस्थान में सरकार बनने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आगामी दो या तीन दिन के भीतर गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. इसके लिए सीएम गहलोत गुरुवार रात को जयपुर से दिल्ली पहुंचेंगे. गहलोत शुक्रवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उनके साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत गुरुवार रात करीब 9 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे वे राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. वे भी इस बैठक में शामिल होंगे.

सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान गहलोत प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार के लिए संभावित नेताओं के नाम राहुल के सामने रखेंगे. इसके बाद इन नामों पर चर्चा होगी. साथ ही यह भी मंथन होगा कि किस नेता को कौनसा विभाग दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कौनसे विभाग दिए जाएं इस पर भी चर्चा इस बैठक में हो सकती है. 

पहली बार जीते विधायक नहीं बनेंगे मंत्री

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने तय किया है कि पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जाएगा. हालांकि पूर्व में सांसद रह चुके विधायकों को इस श्रेणी में नहीं रखा गया है. मतलब साफ है कि पार्टी पहली बार विधायक बनने वाले नेता को कैबिनेट में जगह नहीं देगी. राजस्थान कांग्रेस में ऐसे विधायकों की संख्या 24 है, और सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी यही फार्मूला लागू किया गया है.

राशिफल 2019 के अनुसार नव वर्ष आपके लिये क्या कुछ लेकर आने वाला है? मेष और वृषभ का साल भर की स्थति

राशिफल 2019 के अनुसार नव वर्ष आपके लिये क्या कुछ लेकर आने वाला है?

मेष और वृषभ का साल भर की स्थति
rashifal 2019 के लिए इमेज परिणाम
क्या इस साल आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा?

क्या बिछुड़ा साथी आपको साल 2019 में मिलेगा?

नये साल में कब करें एक नई शुरुआत?

किस्मत कब देगी साथ? कब बिगड़ेंगें हालात?

अक्सर नया साल जैसे जैसे नज़दीक आता है। उससे हमारी उम्मीदें भी जुड़ जाती है। बीत रहे साल में जो काम अधूरे छूट रहे हैं उनके पूरे होने की उम्मीदें, जो रिश्ते बिगड़ें हैं उनके पटरी पर लौट आने की उम्मीद, जो दिल बिछुड़े हैं उनके मिलने की उम्मीद, करियर में नये मुकाम की उम्मीद, सफलता का नया आयाम छूने की उम्मीद कुल मिलाकर हम यह जानने के लिये उत्सुक रहते हैं कि आने वाला साल हमारे लिये कैसा रहेगा? इसके लिये हम सर्च करते हैं अपना वार्षिक राशिफल 2019, भविष्यफल 2019, नये साल को लेकर ज्योतिषी क्या भविष्य कथन कर रहे हैं। एस्ट्रोयोगी ने साल 2019 में होने वाले ग्रहों की चाल में आने वाले बदलाव, ग्रहों के राशि परिवर्तन के आधार पर विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करने के पश्चात आपके लिये 2019 का राशिफल तैयार किया है जिसमें आपके इन तमाम सवालों के जवाब हमने देने का प्रयास किया है।


यहां आप अपने वार्षिक भविष्यफल के साथ-साथ हेल्थ, लव, करियर व फाइनेंस के लिये भी 2019 का होरोस्कोप जान सकते हैं। आपका स्वास्थ्य राशिफल 2019 (Health Horoscope 2019), प्रेम राशिफल 2019 (Love Horoscope 2019), वित्तीय राशिफल 2019 (Finance Horoscope 2019), और करियर राशिफल 2019 (Career Horoscope 2019), ग्रहों की दशा में होने वाले परिवर्तन व नववर्ष आगमन के समय ग्रहों स्थिति का आकलन व एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर तैयार किया गया है। अपने सवालों का जवाब जानने के लिये आप एस्ट्रोयोगी राशिफल 2019 पढ़ सकते हैं। एस्ट्रोयोगी पर आप सिर्फ अपना राशिफल ही नहीं पढ़ सकते बल्कि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श भी ले सकते हैं।
इस वर्ष आपकी कुंडली के अनुसार ग्रहों की दशा कैसी रहेगी? राहू, शनि, बृहस्पति आपकी कुंडली में किन भावों में विराजमान हैं? ग्रह गोचर 2019 का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? यह सब देश भर के प्रतिष्ठित, जाने माने ज्योतिषाचार्य आपको बता सकते हैं? शनि वक्री होंगे तो आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा? वक्री बृहस्पति आपको कैसे प्रभावित करेंगें, राहू का राशि परिवर्तन आपके लिये कैस रिजल्ट लेकर आयेगा? मंगल आपके लिये कितने मंगलकारी हैं और कितने अमंगलकारी? आदि सब स्थितियों का आकलन वार्षिक राशिफल में किया गया है? हमारे ज्योतिषाचार्यों से भी आप कभी भी कहीं भी परामर्श कर सकते हैं? वे आपके मार्गदर्शन के लिये सदैव तत्पर हैं। अपना वार्षिक Rashifal 2019 पढ़ने के लिये नीचे दिये गये राशि चिन्ह में से अपनी राशि के चिन्ह पर क्लिक करें।

मेष राशिफल 2019
मेष राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 कैसा रहेगा? नव वर्ष 2019 मेष राशिवालों के लिये क्या कुछ लेकर आने वाला है? आपके वार्षिक भविष्यफल में आप जान पायेंगें।

नव वर्ष 2019 का आगमन कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। लग्नाधिपति बुध बनते हैं जो कि बृहस्पति के साथ वर्ष लगन से तीसरे भाव में विराजमान हैं। वर्ष 2019 की राशि तुला है जिसके स्वामी शुक्र वर्षारंभ में चंद्रमा के साथ स्वराशिगत होकर युति बना रहे हैं।

वर्ष लग्न स्वामी के बृहस्पति के साथ होने से यह साल आपके लिये अपने आपको साबित करने वाला वर्ष रहने वाला है। इस साल आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जिसका फल आपको मिल सकता है।

मेष राशि  के स्वामी मंगल हैं जो कि वर्षारंभ के समय आपकी राशि से 12वें घर में विराजमान हैं। 12वें घर को निवेश व व्यय का कारक माना जाता है। यह वर्ष आपके लिये खर्च के मामले में मध्यम कहा जा सकता है। हालांकि इस वर्ष आप कुछ नई परियोजनाओं, कुछ नये क्षेत्रों में धन निवेश भी कर सकते हैं जिसके लाभकारी रहने की उम्मीद लगाई जा सकती है। आपकी राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा व शुक्र एक साथ विराजमान हैं जिसके संकेत हैं कि इस साल आपकी रोमांटिक लाइफ कमाल की रहेगी। लाइफ पार्टनर के साथ आपका रिश्ता विश्वास व प्यार को बढ़ाने वाला रहने के आसार हैं।

समयानुसार देखा जाए तो वर्ष का आरंभ आपके लिये उत्साहजनक कहा जा सकता है? इस समय आप भविष्य के लिये कोई कारगर योजना बना सकते हैं। करियर के पहले पायदान पर खड़े जातकों के लिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय रहने वाला है। फरवरी माह में आपकी राशि के स्वामी मंगल आपकी राशि में आ रहे हैं। इस समय परिजनों से आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं विशेषकर छोटे भाई बहनों के साथ संबंध सुधरेंगें। भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलने के आसार हैं। सामाजिक तौर पर भी आप काफी सक्रिय रह सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में भी यह समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है। पर्सनल लाइफ से भी संतुष्ट रह सकते हैं।


7 मार्च को राहू आपकी राशि से सुख भाव को त्याग को कर पराक्रम में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। पराक्रम भाव से राहू की दृष्टि आपके अष्टम, दशम एवं द्वादश भाव में पड़ रही है। इसके चलते आपको कामकाज में भी सावधानी रखनी होगी साथ ही लेन-देन व धन निवेश के मामलों में भी सतर्कता रखें। आपके पद व प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के प्रयास भी इर्ष्यालु जन कर सकते हैं। इसलिये विरोधियों पर नज़र रखने के साथ-साथ शांत बने रहें और अपने काम से काम रखें।

मार्च के उतर्राध में राशि स्वामी मंगल आपकी राशि से धन भाव में आ जायेंगें जो कि आपके लिये धन वृद्धि के संकेत कर रहे हैं। हाल ही में आपको अगर किसी प्रकार की आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है तो इस समय उसकी भरपाई हो सकती है। इस समय कहीं घुमने का प्लान भी आप बना सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि यात्रा पर अनावश्यक खर्च न करें तो बेहतर रहेगा। पर्सनल लाइफ में रिश्ते सौहार्दपूर्ण बने रहेंगें, जिससे आपकी लाइफ खुशनुमा रहेगी।

वर्ष की पहली तिमाही के लगभग अंत में देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि से भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। विद्यार्थियों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये यह बहुत ही खास समय रहने वाला है। काम के साथ-साथ अतिरिक्त कोर्स करने वाले जातकों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है। जो जातक कड़ी मेहनत कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यस्थल पर सम्मानित किया जा सकता है। पदोन्नति, कार्योन्नति की उम्मीद भी आप इस समय कर सकते हैं। भाग्य का साथ भी आपको इस समय मिलेगा। आप अपनी नीजि लाइफ में उत्साहित रहेगें। जो अविवाहित जातक अभी तक एकल हैं और किसी खास के इंतजार में अपनी अपनी पलकें बिछाएं हैं तो आपका इंतजार खत्म हो सकता है। जो जातक पहले से प्रेमपाश में बंधे हैं वे भी अपने पार्टनर साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। हालांकि कुछ समय के पश्चात ही भाग्य में गुरु वक्री हो जायेंगें तथा पुन: अष्टम भाव में चले जायेंगें तो ऐसे में हो सकता है जो सफलता आपको अपने करीब दिख रही थी, रोमांटिक लाइफ में जो सुनहरे ख्वाब आप देख रहे थे। अचानक से आपको अपने रास्ते में अनेक रूकावटें नज़र आने लग सकती है। आपको ऐसा लग सकता है जैसे आप किसी हसीन ख्वाब को देख रहे थे। स्वास्थ्य व संबंधों पर इस समय खास ध्यान दें। कुछ ही समय के पश्चात भाग्य स्थान में गोचररत शनि वक्री हो जायेंगें।

कुल मिलाकर वर्ष की दूसरी तिमाही में आपको भाग्य के भरोसे बिल्कुल नहीं बैठना चाहिए, इस समय आपको अपनी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। मई माह के पहले सप्ताहांत पर आपकी राशि के स्वामी मंगल धन भाव से पराक्रम भाव में आ जायेंगें। यह समय आपके लिये हो सकता है अनुकूल न रहें। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें, हानि उठानी पड़ सकती है। प्रोफेशनल लाइफ सामान्य रहने के आसार हैं। अच्छी बात यह है कि यह समय रोमांटिक तौर पर आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ खूब सारा समय बिता सकते हैं। वर्ष के पूर्वाध के लगभग अंत में राशि स्वामी मंगल सुख भाव में गोचर करेंगें इस समय भी हो सकता है किस्मत आपका साथ न दे। धन हानि के आसार हैं निवेश सोच समझकर करें। जोखिम वाले क्षेत्रों में धन न ही लगाएं तो बेहतर है। खर्चों में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। संतान की चिंता आपको सता सकती है। फैमिली लाइफ में भी कलह के योग बन रहे हैं। नेत्र व दांत संबंधि बिमारियों से सचेत रहें। इस समय अपने प्रयासों को सफल न होता हुआ देखकर थोड़ा हताश भी हो सकते हैं।

कुल मिलाकर वर्ष के पूर्वाध का पहला हिस्सा जहां उपलब्धियों भरा रह सकता है वहीं दूसरे हिस्से में आपको अपनी जिम्मेदारियों का निभा करने में कठिनाइयां पेश आ सकती हैं।

उतर्राध में राशि स्वामी मंगल 9 अगस्त को पंचम भाव में प्रवेश करेंगें। इस समय आपके मूड में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं। आप छोटी छोटी बातों पर गुस्सा कर सकते हैं। बच्चे भी आपके लिये समस्या खड़ी कर सकते हैं। इस समय आपकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन में उतार-चढ़ाव आपकी चिंता को बढ़ा सकते हैं। साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी इस समय प्रतिकूल प्रभाव रहने के आसार हैं।

हालांकि जल्द ही आपको शुभ संकेत भी दिखेंगें जो समस्याएं आपको बड़ी बड़ी नज़र आने लगी थी वह पल भर में गायब होती दिखेंगी। विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में काफी राहत महसूस करेंगें। दरअसल 11 अगस्त से बृहस्पति जो कि अष्टम भाव में वक्री हैं वह मार्गी हो जायेंगें। इस समय पूरी तरह तो नहीं लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य में सुधार अवश्य दिखाई देगा जिससे आप राहत महसूस करेंगें।

वर्ष की इस तीसरी तिमाही यानि उतर्राध के पहले हिस्से में 18 सितंबर को शनि भी भाग्य स्थान में वक्री से मार्गी होंगें। अभी तक आपने महसूस किया होगा जैसे किस्मत आपसे रूठ सी गई हो अब आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी। बिगड़े हुए कार्यों के बनने के आसार नज़र आने लगेंगें। तीसरी तिमाही के अंतिम दिनों में राशि स्वामी छठे घर में गोचर करेंगें। प्रोफेशनली यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। नये कार्यों, नई परियोजनाओं को लेकर आप उत्साहित रह सकते हैं। रोमांटिक लाइफ भी बहुत अच्छी रहने के आसार हैं। दोस्तों का भी अपेक्षित सहयोग आपको मिल सकता है।

वर्ष की अंतिम तिमाही का समय आपके लिये शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है। 10 नवंबर को राशि स्वामी मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगें। यह आपके लिये फाइनेंशियली उपलब्धियों भरा समय रहने के आसार हैं। घरेलू माहौल भी सौहार्दपूर्ण रहेगा। नि:संतान विवाहित जातक संतान प्राप्ति की योजना बना सकते हैं आपके लिये खुशखबरी मिलने के प्रबल आसार हैं। इस समय आपको अपने प्रतिद्वंदियों पर भी विजय मिल सकती है। दान-पुण्य के कार्यों की ओर भी आपका रूझान बढ़ सकता है।

वर्षांत पर देवगुरु बृहस्पति पुन: आपकी राशि से भाग्य स्थान में शनि के साथ आ जायेंगें। यह समय आपके लिये उपलब्धियों भरा रहने के आसार हैं। आपके पद, प्रतिष्ठा व वेतन में वृद्धि की उम्मीद लगा सकते हैं। वर्ष के अंतिम दिनों में राशि स्वामी मंगल अष्टम भाव में आ जायेंगें जो कि इस वर्ष जाते जाते आपके लिये फाइनेंशियल रूप से लाभकारी योग बना रहे हैं। आगामी वर्ष के लिये धनार्जन के नये स्त्रोतों पर विचार भी कर सकते हैं।

कुल मिलाकर वार्षिक राशिफल 2019 में मेष राशि वालों को समय के साथ-साथ उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलेंगें लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। साल की शुरुआत बढ़िया रहेगी और अंत भी अच्छा होगा। बीच के उतार-चढ़ाव भी जीवन में बन रही एकरसता को भंग करने के लिये आवश्यक हैं।

वृषभ राशिफल 2019
वृषभ राशि वालों के लिये वार्षिक राशिफल 2019 संकेत कर रहा है कि आपके लिये यह वर्ष चुनौतियों भरा रहने वाले है। आपको अपने आपको इस वर्ष साबित करना होगा। दरअसल वर्ष का आरंभ कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। आपकी राशि के स्वामी शुक्र जो कि वर्ष राशि स्वामी भी हैं, आपकी राशि से छठे स्थान में विराजमान हैं। छठे घर में चंद्रमा व शुक्र की युति भी है। कुल मिलाकर ग्रहों का यह योग संकेत कर रहा है कि प्रतिद्वंदी आपके लिये इस वर्ष चुनौतियां पेश करने वाले हैं। विशेषकर व्यवसायी जातकों के लिये मार्किट में प्रतियोगिता वाला माहौल रहेगा। आपके लिये सलाह है कि अपनी इच्छाशक्ति दृढ़ रखें व हर परिस्थिति के लिये अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार रखें ताकि समय आने पर आप पूरे मनोबल के साथ हालातों का मुकाबला कर सकें। कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिससे आपके कामकाज में बाधाएं भी खड़ी हो सकती हैं। इससे बचें तो बेहतर है।

वर्ष का शुरुआती समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। फरवरी माह के पहले सप्ताहांत पर मंगल आपकी राशि से 12वें स्थान में प्रवेश करेंगें जो कि संकेत कर रहे हैं कि यदि थोड़ा विवेकपूर्ण तरीके से धन निवेश करेंगें तो यह आपके लिये धन लाभ का कारक हो सकता है। पर्सनल लाइफ में भी मंगल सौहार्द के संकेत कर रहा है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है। रोमांटिक लाइफ भी काफी अच्छी रह सकती है।

वर्ष की पहली तीसरे माह यानि मार्च में बहुत बड़ी ज्योतिषीय घटना हो रही है। इस समय राहू अपनी राशि बदल रहे हैं जो कि कर्क राशि से को त्याग कर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो कि आपकी राशि से धन का स्थान बनता है। इसके संकेत हैं कि आपकी बचत राशि भी इस समय खर्च हो सकती है। जाहिर सी बात है आपके खर्चों में यह समय वृद्धि के संकेत कर रहा है। शत्रु भी आपके रास्ते में बाधाएं खड़ी कर  सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं लेकिन यात्रा में आपको अपनी कीमती या आवश्यक वस्तुओं को संभालकर रखने की सलाह दी जाती है। गुम या चोरी हो जाने के योग भी राहू बना रहे हैं।

इसके पश्चात मार्च माह के उतर्राध के दिनों में मंगल आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगें। इस समय आपको अपनी सेहत संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन में भी मंगल आपके लिये सुधार होने के योग बना रहे हैं। रोमांटिक लाइफ भी आनंदमयी रहने के आसार हैं। बढ़ता वज़न आपके लिये परेशानी का सबब बन सकता है।

मार्च के अंतिम दिनों में 30 मार्च को गुरु का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा इस समय आपको किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ना पड़ सकता है। अपने कामकाज पर नज़र रखें। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भी इस समय आपके जहन में अनेक विचार उत्पन्न होंगे जिनमें सामंजस्य कर पाना आपके लिये मुश्किल भरा रह सकता है। निर्णय लेने में असहज रह सकते हैं। कोई वचन इस समय अपने मुख से न निकालें जिसके लिये आपको बाद में पछताना पड़े। जल्द ही गुरु अष्टम भाव में वक्री हो रहे हैं। जो कि संकेत कर रहे हैं कि किसी बात को लेकर आप स्वयं को जिम्मेदार मान सकते हैं जिससे आपके अंदर एक गिल्ट, एक पश्चाताप रह सकता है। हो सकता है इस समय आप अपनी नॉलेज, अपने ज्ञान, अपनी जानकारियों का भी लाभ न उठा पायें। उदर संबंधी समस्याओं से भी दो चार होना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर आपके खर्च में बढ़ोतरी भी हो सकती है। इस समय किसी परियोजना में धन निवेश करने से बचें। 22 अप्रैल को वक्र गुरु आपकी राशि से पुन: सप्तम भाव में आ जायेंगें। घरेलू माहौल थोड़ा अशांति वाला रह सकता है।


अप्रैल के अंतिम दिनों में अष्टम भाव में शनि वक्री हो हो रहे हैं। इस समय आपको यात्रा के दौरान सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी विशेषकर लंबी यात्रा में स्वयं वाहन चला रहे हैं तो सचेत रहें। कार्यस्थल पर भी आपको पूरी एकाग्रता से काम करने की आवश्यकता रहेगी। इस समय कामकाज में लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। नौकरी को लेकर आप में असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है। इस समय किसी नई परियोजना में धन निवेश करना आपके लिये घाटे का सौदा हो सकता है सचेत रहें। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते तनावपूर्ण रह सकते हैं। संतान के प्रति आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं।

मई माह के प्रथम सप्ताहांत पर आपकी राशि से धन भाव में मंगल के आने से आपको भाग्य का साथ मिलने लगेगा। किसी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा का कार्यक्रम भी इस समय बना सकते हैं। संतान प्राप्ति के लिये प्रयासरत जातकों के लिये भी समय अनुकूल रहने के आसार हैं। नाम व प्रसिद्धि भी आपको मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर वर्ष के पूर्वाध के यह अंतिम माह आपके लिये सुखद समय के संकेत कर रहे हैं। फाइनेंशियल कंडीशन भी आपकी बेहतर हो सकती है। जून माह के अंतिम सप्ताह में मंगल पराक्रम में आ रहे हैं। इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। नौकरीशुदा जातकों के लिये कार्योन्नति का समय है। नई जिम्मेदारियों के साथ काम का दबाव अधिक रह सकता है। बिल्डर एवं प्रोपर्टी के कारोबार से जुड़े जातकों के लिये लाभकारी समय कहा जा सकता है। इस समय आपको सिर्फ अपनी वाणी पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। कोई ऐसा वचन अपने मुख से न निकालें जिससे सामने वाले की भावनाएं आहत हों।

वर्ष के उतर्राध में 9 अगस्त को मंगल आपकी राशि से सुख भाव में गोचर करेंगें। माता के स्वास्थ्य के लिये शुभ समय रहने की उम्मीद की जा सकती है। प्रोपर्टी के मामले में धन लाभ के संकेत हैं। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बने रहेंगें। नये दोस्त भी आपको मिल सकते हैं जो आपके लिये काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इसके कुछ ही समय पश्चात सप्तम भाव में बृहस्पति भी वक्री से मार्गी हो रहे हैं। रूके हुए कार्यों में तेजी आने के साथ-साथ जिन जातकों के रोमांटिक जीवन में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो वह दूर होने के आसार हैं।

सितंबर माह के उतर्राध में शनि जो कि अष्टम भाव में वक्री होगकर गोचर कर रहे हैं वह भी मार्गी हो जायेगें। मार्गी शनि आपके लिये धन वृद्धि के योग बना रहे हैं। लंबे समय से कहीं पैसा अटका हुआ है तो प्रयास करें वह इस समय मिल सकता है। कार्यस्थल पर भी समय आपके अनुकूल रहने के आसार हैं। लंबी यात्राओं के योग भी आपके लिये इस समय बन सकते हैं। जो अविवाहित जातक अपनी रोमांटिक लाइफ में किसी खास के आने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिये भी यह समय काफी अच्छा रहने के आसार हैं, किसी के प्रेमपाश में बंधने के योग बन रहे हैं। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंगल आपकी राशि से पंचम भाव में चले जायेंगें। इस समय आपकी एकाग्रता भंग हो सकती है। कामकाज में आपका मन हो सकता है न लगे। इस समय आप सुस्त भी पड़ सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य सामान्य बने रहने की उम्मीद है लेकिन मानसिक तौर पर आप काफी अस्थिर महसूस कर सकते हैं। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी रखें, किसी कानूनी पचड़े में फंसने के आसार हैं।

वर्ष की अंतिम तिमाही में दस नवंबर को मंगल आपकी राशि से छठे घर में चले जायेंगें। जोड़ों संबंधी समस्या आपको तंग कर सकती है। परिजनों के साथ आपके रिश्ते भी इस समय तनावपूर्ण रह सकते हैं। हो सकता है अपने किसी करीबी दोस्त की लाइफ में आ रही परेशानियों से भी आप परेशान रहें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें विशेषकर जरूरी कागजात या कीमती सामान संभालकर रखें। व्यवसायी जातकों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

वर्ष के अंतिम दिनों में गुरु पुन: शनि के साथ अष्टम भाव में आ जायेंगें। शनि व गुरु की अष्टम में युति आपको किसी कानूनी पचड़े में डाल सकती है। अपने कामकाज पर नज़र रखें। विशेषकर कानूनी कागजात सावधानी से पढ़ें। स्वास्थ्य के मामले में भी लापरवाही न बरतें। प्रयास करें कि आपकी वजह से कोई हर्ट न हो। अंतिम दिनों में मंगल भी सप्तम भाव में चले जायेंगें जो कि आपके लिये एक हैप्पी इयर एंडिंग के संकेत कर रहे हैं।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

*बाडमेर नाकाबंदी देख शराब से भरा ट्रक भगाया, आबकारी ने पीछा कर पकड़ा*

*बाडमेर नाकाबंदी देख शराब से भरा ट्रक भगाया, आबकारी ने पीछा कर पकड़ा*

*बाड़मेर.* अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए मेगा हाइवे पर पुलिस गश्त की भनक लगने पर रास्ता बदलकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर दबोच लिया। ट्रक की तलाशी में अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है।

जिला आबकारी अधिकारी दवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जोधपुर से बाड़मेर की तरफ अवैध शराब से भरा ट्रक आने की सूचना मिलने पर बालोतरा के पास मेगा हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान ट्रक के आगे स्कॉर्ट कर रहे लोगों को पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर शराब से भरे ट्रक को बाड़मेर की तरफ भगाने लगे, आबकारी पुलिस ने ट्रक का पीछा कर बायतु क्षेत्र के माधासर गांव के पास रुकवाया। पूछताछ करने पर चालक-खलासी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। ट्रक की तलाशी में पशु आहर के नीचे भरा अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब से भरे 620 कर्टन बरामद किए। आरोपी चालक पूनमाराम पुत्र लिखमाराम निवासी सारला, खलासी गणेश पुत्र गंगाराम निवासी जाटों का बेरा सारला को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक भंवरलाल, लीलाधर, देराजराम, उमाराम, गुलाबखान, बागाराम शामिल रहे। आबकारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गुजरात में होनी थी सप्लाई
ट्रक तलाशी में मिली बिल्टी पर पशु आहर से भरा ट्रक बताया। यह ट्रक हरियाणा के रेवाड़ी गांव से बिल्टी जारी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह हरियाणा से रवाना हुई अवैध शराब की खेप मेगा हाइवे के रास्ते गुजरात पहुंचनी थी।

*मेरी जीत गुड़ामालानी की जनता को समर्पित* *जनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : चौधरी*

*मेरी जीत गुड़ामालानी की जनता को समर्पित*
*जनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : चौधरी*

*धोरीमन्ना।*   गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी जीत के बाद बुधवार को पहली बार धोरीमन्ना में आम जनता के बीच पहुंचे। धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में आम जनता को एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि मेरी जीत गुड़ामालानी की जनता को समर्पित है। यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की एवं आम जनता की मेहनत परिणाम है। उन्होंने कहा गुड़ामालानी की जनता ने जीता कर विधानसभा भेजा और राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है। इस पर चौधरी ने कहा हर समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं, क्षेत्र में पानी की समस्या एवं नहर संबंधित, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा संबंधित जो कार्य लंबे समय से बंद थे उन कार्य को चालू करवाया जाएगा एवं नरेगा  सहित सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर लाकर आम जन को  उसका लाभ मिले तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफ की बात कही उसको जल्दी पूर्ण किया जाएगा एवं खाद्य सुरक्षा में भी हर परिवार को लाभ देकर उसे प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ में कार्य करते हुए  आगे बढ़ेगी। राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखते हुए जन समर्थन दिया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने कहा कि हेमाराम चौधरी की जीत, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र की हर एक आम जन की जीत है। कुलदीप ने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम जन मजदूर किसान के हित के लिए जन कल्याणकारी कार्य किए हैं चुनाव पूर्व घोषणा पत्र के अनुसार  किए गए वादों पर कांग्रेस पार्टी की सरकार खरी उतरेगी ।
पंचायत समिति प्रधान ताजाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की  सरकार के कार्यकाल में संचालित की जाने वाली हर एक जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल स्तर आम जन को फायदा दिलाने की जिम्मेदारी को कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता ने बखूबी निभाया। मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष गोरधनराम बिश्नोई माणकी,  पूर्व प्रधान मंगलाराम बिश्नोई, पंचायत समिति धोरीमन्ना के उपप्रधान जयरामराम कुलदीप,
युवा उद्यमी राजेश कड़वासरा, एडवोकेट भाखराराम बिश्नोई, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष हेमाराम  लूखा, बजरंगसिंह भंडवाला कोठाला, यशपाल सिंह आसु, उदयसिंह सियाग दूधु, हनुमानसिंह जाणी, बोर चारणान सरपंच जयरूपाराम भंडवाला, डबोई  सरपंच दिनेश बिश्नोई, सिमरथाराम सेवदा पुरावा, हरखाराम भील मांगता समेत कई  वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान जगराम जाणी, धोधेखां, श्यामसुंदर भादू, बाबूलाल सियाग, जगदीश भादू प्रतापराम नामा, दयाराम मकवाना, अचलाराम जाणी, कमलेश डऊकिया, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक सचिव प्रवक्ता डीआर समेत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आसमानी गुंजायमान नारों के साथ हेमाराम चौधरी का बहुमान किया।

राजस्थान में किसानों का कर्जा हुआ माफ,दो लाख तक कर्ज माफ

राजस्थान में किसानों का कर्जा हुआ माफ,दो लाख तक कर्ज माफ

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की नई सरकार आज से पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है, जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीएमओ में किसानों की कर्जमाफी समेत कई मामलों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में भी किसानों की कर्ज माफी की घोषणा हो चुकी है। इसके तहत प्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी की घोषणा पर अमल करते हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के शपथ ग्रहण के बाद किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर राहत प्रदान की गई। इसी कड़ी में आज राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिनभर सीएमओ में प्रशासन के आला अधिकारियों से चर्चा के बाद किसानों के कर्जमाफी का ऐलान कर दिया है। गहलोत ने कहा कि राजे सरकार ने 2 हजार करोड़ तक का ही कर्ज माफ किया था और 8 हजार करोड़ का कर्ज हम पर छोड़ा है।

राजस्थान में किसानों को कर्जमाफी की सौगात मिल गई है, जिसके तहत किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ होगा। इसमें कॉपरेटिव बैंक, राष्ट्रीयकृत, कॉमर्शियल और ग्रामीण बैंकों में 30 नवंबर तक के डिफॉल्टर का कर्जा माफ होगा। ऐसे में कर्जमाफी से राज्य सरकार पर 18 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अपील सोशल मीडियाॅ पर झूठी अफवाहे, किसी को डराने या किसी को धमकाने वाले हो जाये सावधान, अन्यथा की जावेगी कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अपील  सोशल मीडियाॅ पर झूठी अफवाहे, किसी को डराने या किसी को धमकाने वाले हो जाये सावधान, अन्यथा की जावेगी कार्यवाही

आज के परिवेश में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास कम्प्यूटर, लेपटाप एवं मोबाईल है। जिसका उपयोग वह अपनी आम जिन्दगी में करता है। इन्ही साधनों पर आमजन द्वारा सोशल मीडियाॅ जैसे फैसबुक, वाट्सएप्प, ट्वीटर, टेलीग्राम एवं इन्स्ट्राग्राम इत्यादि का उपयोग अपने कामकाज या मनोरंजन हेतु करता है तथा किसी के लिए तो यह सभी बहुत ही आवश्यक साधन हो गये अपनी समाचार एवं सुचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए।
सोशल मीडियाॅ का उपयोग सावधानी से करें
परन्तु सब जानते है कि हर एक पहलू के दो अर्थ होते है। उसी प्रकार इन साधनों का उपयोग भी आमजन दो प्रकार से करता है। जिसमंे ज्यादातर लोगों द्वारा इन सोशल मीडियाॅ साधनों का अपने जीवन अच्छा उपयोग कर इनका फायदा उठाते हैं तथा दूसरी तरफ कुछ एक आसामाजिक, बदमाशतत्वों द्वारा सोशल मीडियाॅ का उपयोग झूठी अफवाहे फैलाने, किसी का डराने एवं किसी को धमकाने तथा किसी धर्म, जाति एवं संगठन को लेकर अलग-अलग प्रकार के पोस्ट करते है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति, धर्म, जाति, वर्ग एवं संगठन को काफी ठेस पहॅूचती है। जो कि कानुनन जुर्म है तथा जिसके लिए कानुन में कई प्रावधान है। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए।

जिला पुलिस अधीक्षक की अपील
सोशल मीडियाॅ के उपयोग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मीडियाॅ प्लेटफार्म जिसका उपयोग अपनी जिन्दगी को सुगम बनाने के लिए करे, ना कि किसी व्यक्ति, धर्म, जाति, वर्ग एवं संगठन के संबंध में झूठी अफवाहे फैलाने, किसी को डराने, किसी को धमकाने एवं किसी की भावनों को ठैस पहॅॅचाने के लिए ना करें अन्यथा ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगे। इसलिए सोशल मीडियाॅ का उपयोग सावधानी, सुगमता के लिए करे।