जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अपील सोशल मीडियाॅ पर झूठी अफवाहे, किसी को डराने या किसी को धमकाने वाले हो जाये सावधान, अन्यथा की जावेगी कार्यवाही
आज के परिवेश में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास कम्प्यूटर, लेपटाप एवं मोबाईल है। जिसका उपयोग वह अपनी आम जिन्दगी में करता है। इन्ही साधनों पर आमजन द्वारा सोशल मीडियाॅ जैसे फैसबुक, वाट्सएप्प, ट्वीटर, टेलीग्राम एवं इन्स्ट्राग्राम इत्यादि का उपयोग अपने कामकाज या मनोरंजन हेतु करता है तथा किसी के लिए तो यह सभी बहुत ही आवश्यक साधन हो गये अपनी समाचार एवं सुचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए।
सोशल मीडियाॅ का उपयोग सावधानी से करें
परन्तु सब जानते है कि हर एक पहलू के दो अर्थ होते है। उसी प्रकार इन साधनों का उपयोग भी आमजन दो प्रकार से करता है। जिसमंे ज्यादातर लोगों द्वारा इन सोशल मीडियाॅ साधनों का अपने जीवन अच्छा उपयोग कर इनका फायदा उठाते हैं तथा दूसरी तरफ कुछ एक आसामाजिक, बदमाशतत्वों द्वारा सोशल मीडियाॅ का उपयोग झूठी अफवाहे फैलाने, किसी का डराने एवं किसी को धमकाने तथा किसी धर्म, जाति एवं संगठन को लेकर अलग-अलग प्रकार के पोस्ट करते है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति, धर्म, जाति, वर्ग एवं संगठन को काफी ठेस पहॅूचती है। जो कि कानुनन जुर्म है तथा जिसके लिए कानुन में कई प्रावधान है। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए।
जिला पुलिस अधीक्षक की अपील
सोशल मीडियाॅ के उपयोग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मीडियाॅ प्लेटफार्म जिसका उपयोग अपनी जिन्दगी को सुगम बनाने के लिए करे, ना कि किसी व्यक्ति, धर्म, जाति, वर्ग एवं संगठन के संबंध में झूठी अफवाहे फैलाने, किसी को डराने, किसी को धमकाने एवं किसी की भावनों को ठैस पहॅॅचाने के लिए ना करें अन्यथा ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगे। इसलिए सोशल मीडियाॅ का उपयोग सावधानी, सुगमता के लिए करे।
आज के परिवेश में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास कम्प्यूटर, लेपटाप एवं मोबाईल है। जिसका उपयोग वह अपनी आम जिन्दगी में करता है। इन्ही साधनों पर आमजन द्वारा सोशल मीडियाॅ जैसे फैसबुक, वाट्सएप्प, ट्वीटर, टेलीग्राम एवं इन्स्ट्राग्राम इत्यादि का उपयोग अपने कामकाज या मनोरंजन हेतु करता है तथा किसी के लिए तो यह सभी बहुत ही आवश्यक साधन हो गये अपनी समाचार एवं सुचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए।
सोशल मीडियाॅ का उपयोग सावधानी से करें
परन्तु सब जानते है कि हर एक पहलू के दो अर्थ होते है। उसी प्रकार इन साधनों का उपयोग भी आमजन दो प्रकार से करता है। जिसमंे ज्यादातर लोगों द्वारा इन सोशल मीडियाॅ साधनों का अपने जीवन अच्छा उपयोग कर इनका फायदा उठाते हैं तथा दूसरी तरफ कुछ एक आसामाजिक, बदमाशतत्वों द्वारा सोशल मीडियाॅ का उपयोग झूठी अफवाहे फैलाने, किसी का डराने एवं किसी को धमकाने तथा किसी धर्म, जाति एवं संगठन को लेकर अलग-अलग प्रकार के पोस्ट करते है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति, धर्म, जाति, वर्ग एवं संगठन को काफी ठेस पहॅूचती है। जो कि कानुनन जुर्म है तथा जिसके लिए कानुन में कई प्रावधान है। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए।
जिला पुलिस अधीक्षक की अपील
सोशल मीडियाॅ के उपयोग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मीडियाॅ प्लेटफार्म जिसका उपयोग अपनी जिन्दगी को सुगम बनाने के लिए करे, ना कि किसी व्यक्ति, धर्म, जाति, वर्ग एवं संगठन के संबंध में झूठी अफवाहे फैलाने, किसी को डराने, किसी को धमकाने एवं किसी की भावनों को ठैस पहॅॅचाने के लिए ना करें अन्यथा ऐसी पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगे। इसलिए सोशल मीडियाॅ का उपयोग सावधानी, सुगमता के लिए करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें