*बाडमेर नाकाबंदी देख शराब से भरा ट्रक भगाया, आबकारी ने पीछा कर पकड़ा*
*बाड़मेर.* अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए मेगा हाइवे पर पुलिस गश्त की भनक लगने पर रास्ता बदलकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर दबोच लिया। ट्रक की तलाशी में अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी दवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जोधपुर से बाड़मेर की तरफ अवैध शराब से भरा ट्रक आने की सूचना मिलने पर बालोतरा के पास मेगा हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान ट्रक के आगे स्कॉर्ट कर रहे लोगों को पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर शराब से भरे ट्रक को बाड़मेर की तरफ भगाने लगे, आबकारी पुलिस ने ट्रक का पीछा कर बायतु क्षेत्र के माधासर गांव के पास रुकवाया। पूछताछ करने पर चालक-खलासी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। ट्रक की तलाशी में पशु आहर के नीचे भरा अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब से भरे 620 कर्टन बरामद किए। आरोपी चालक पूनमाराम पुत्र लिखमाराम निवासी सारला, खलासी गणेश पुत्र गंगाराम निवासी जाटों का बेरा सारला को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक भंवरलाल, लीलाधर, देराजराम, उमाराम, गुलाबखान, बागाराम शामिल रहे। आबकारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुजरात में होनी थी सप्लाई
ट्रक तलाशी में मिली बिल्टी पर पशु आहर से भरा ट्रक बताया। यह ट्रक हरियाणा के रेवाड़ी गांव से बिल्टी जारी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह हरियाणा से रवाना हुई अवैध शराब की खेप मेगा हाइवे के रास्ते गुजरात पहुंचनी थी।
*बाड़मेर.* अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए मेगा हाइवे पर पुलिस गश्त की भनक लगने पर रास्ता बदलकर भाग रहे ट्रक का पीछा कर दबोच लिया। ट्रक की तलाशी में अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी दवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जोधपुर से बाड़मेर की तरफ अवैध शराब से भरा ट्रक आने की सूचना मिलने पर बालोतरा के पास मेगा हाइवे पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान ट्रक के आगे स्कॉर्ट कर रहे लोगों को पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर शराब से भरे ट्रक को बाड़मेर की तरफ भगाने लगे, आबकारी पुलिस ने ट्रक का पीछा कर बायतु क्षेत्र के माधासर गांव के पास रुकवाया। पूछताछ करने पर चालक-खलासी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। ट्रक की तलाशी में पशु आहर के नीचे भरा अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब से भरे 620 कर्टन बरामद किए। आरोपी चालक पूनमाराम पुत्र लिखमाराम निवासी सारला, खलासी गणेश पुत्र गंगाराम निवासी जाटों का बेरा सारला को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक भंवरलाल, लीलाधर, देराजराम, उमाराम, गुलाबखान, बागाराम शामिल रहे। आबकारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुजरात में होनी थी सप्लाई
ट्रक तलाशी में मिली बिल्टी पर पशु आहर से भरा ट्रक बताया। यह ट्रक हरियाणा के रेवाड़ी गांव से बिल्टी जारी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह हरियाणा से रवाना हुई अवैध शराब की खेप मेगा हाइवे के रास्ते गुजरात पहुंचनी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें