गुरुवार, 15 नवंबर 2018

जैसलमेर।तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत

जैसलमेर।तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत


जैसलमेर। जिले के उपखंड फतेहगढ  के लखा ग्राम पंचायत में स्थित भाडली गांव में तीन युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हुई । पुलिस थाना झिझनीयाली के थानाधिकारी अरविन्द चारण ने बताया कि अर्जुन सिंह रावणा राजपूत की 3 पुत्रियां दुर्गा 21,वर्ष पुजा 20,वर्ष कचन 18,वर्ष जो पानी लेने के लिए तालाब में पानी लेने गई थी जहां पर एक युवती का पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई जिसको बचाने के लिए दो बहनों ने लगाई तालाब में छलांग बहिन को बचाने के लिए जिस पर गहरा पानी होने की वजह से तीनों ही सगी बहने पानी में डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी पुलिस थाना झिझनीयाली को दी गई जिस पर थाना प्रभारी अरविंद चारण मैं जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे उच्च अधिकारियों को जानकारी दी इस पर सीईओ गोपाल लाल शर्मा एसडीएम सुमन सोनल घटनास्थल पर पहुंचे मृत युवतियों के शव परिजनों को सुपुर्द किए दाह सस्कार किया गया।  तीन अर्थिया एक ही घर से निकलने से आम जन के आखो मे नम हो गई गाव पुरा गमगीन रहा। 

जैसलमेर भाडली में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत

जैसलमेर भाडली  में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत 

जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखण्ड के भड़ली गांव में तीन बालिकाओ की तलब में डूबने से मौत हो गयी ,जानकारी के अनुसार तालाब पर एक दूसरे को बचने के चक्क्र में तीन बालिकाए दुब गयी ,ग्रामीणों की सहायता से शव बाहर निकले गए ,

बाड़मेर। शंखनाद फिल्म में गूंजेगी रोजे खान की आवाज

बाड़मेर। शंखनाद फिल्म में गूंजेगी रोजे खान की आवाज


बाड़मेर। गडरिया लोहारों की संघर्ष की दास्तां को अब राजस्थानी फिल्म के जरिए प्लेटफॉम मिला है। जिसमें गडरिया लुहार अपने बच्चे को अच्छी एजुकेशन दिलाकर एक अच्छी जिन्दगी दिलाता है। इस विषय पर बनी राजस्थानी फिल्म 'शंखनाद' मे सारेगामापा व राइजिंग स्टार फेम रोजे खान ने अपनी आवाज दी। राजस्थान की कला संस्कृति को विभिन्न क्षेत्र में पहुंचाने वाले म्यूजिक फिस्ट ग्रुप के निर्देशक रोजे खान संगीत कला अपने पिता श्री दरे खान से सीखे है।



अशोक खान म्याजलार ने बताया कि रोजे खान माटी के लाल फोक स्टार्स के उपविजेता रहे है। राजस्थान के बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके श्रवण सागर की मुख्य भूमिका में सजी इस फिल्म का निर्देशन संतोष क्रांति मिश्रा कर रहे है। श्रवण सागर ने बताया कि फिल्म राजस्थान की सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है, जो गडरिया लोहारों के संघर्ष से जुड़ी है। फिल्म गडरिया लोहारो के प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगी , साथ ही राजथानी सिनेमा के लिए सहयोगी साबित होगी।

दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके नौकर का मर्डर, हत्यारों ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर

दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके नौकर का मर्डर, हत्यारों ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर
दिल्ली में फैशन डिजाइनर और उसके नौकर का मर्डर, हत्यारों ने खुद थाने जाकर किया सरेंडर
दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 53 साल की एक फैशन डिजाइनर और उसके नौकर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह पुलिस को घर से उन दोनों की लाश मिली. मृतकों की पहचान माला लखानी और 50 वर्षीय नौकर बहादुर के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक, इस डबल मर्डर में शामिल तीन लोगों ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया. तीनों की पहचान राहुल अनवर, रहमत और बासित के रूप में हुई है.


पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने बीती रात 10 से 12 के बीच वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने हत्या करने के बाद जूलरी लूटी और महिला की ही गाड़ी लेकर भाग निकले. हालांकि फिर उन्हें फंसने का डर लगा और करीब ढाई बजे वंसत कुंज थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब वसंत कुंज स्थित उस घर में पहुंची तो वहां माला लखानी और बहादुर की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

अनवर महिला के घर में बने कपड़ों की वर्कशॉप में टेलर था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवर का माला लखानी से पैसों को लेकर भी पहले झगड़ा हुआ था. इसी ने लखानी को कपड़े देखने वर्कशॉप में बुलाया था. इसी दौरान उसने लूट के मकसद से लखानी पर हमला कर दिया. इस बीच शोर सुनकर लखानी का नौकर बहादुर उन्हें बचाने आया, तो उसका भी क़त्ल कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि राहुल के साथ पकड़े गए दो अन्य लोग रहमत और बासित काम के सिलसिले में लखानी के घर आते-जाते थे. इन तीनों ने करीब दस पहले ही हत्या की प्लानिंग बनाई थी और इलाके के ही एक बाजार से चाकू खरीदा था.

पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने अपने निशान मिटाने के लिए वहां सफाई भी की. पुलिस को उनके पास एक बैंग जूलरी, मोबाइल फोन और दूसरी चीज़ें भी मिली है. पुलिस फिलहाल तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

'गाजा' तूफान से भारी तबाही की आशंका, हाई अलर्ट

'गाजा' तूफान से भारी तबाही की आशंका, हाई अलर्ट

चेन्नई: 'गाजा' चक्रवाती तूफान दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. खबरों की मानें तो यह तूफान आज शाम तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकराएगा.

तूफान को देखते हुए लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और आपात आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि, बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गाजा यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में स्थित है.

माना जा रहा है कि, इस तूफान की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. साथ ही भारी बारिश के भी आसार हैं.

इस संबंध में नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है. बता दें, तूफान गुरुवार शाम में दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है.

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.

भाजपा गुजरात की तर्ज पर ,एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं,पार्टी का हिंदूवादी चेहरा

भाजपा गुजरात की तर्ज पर ,एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं,पार्टी का हिंदूवादी चेहरा 

७ दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावो में इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना चेहरा बदल जनता के सामने आ रही हे ,\गत वर्ष गुजरात चुनावो की तर्ज पर भाजपा इस बार अपना हिंदूवादी चेहरा उतर रही हे अब तक घोषित १६२ की दो सूचियों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देकर अपने इरादे साफ़ क्रर  दिए ,यहाँ तक की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद नंबर दो पर रहे पोवेवरफुल मंत्री यूनुस खान का टिकट भी अभी तक नहीं दिया ,संघ ने इस बार किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं देने का इरादा बना रखा हे ,यूनुस खान पर अपने सरकारी बंगलो से शिव मंदिर हटाने और डीडवाना में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के आरोप भी थे ,वसुंधरा राजे के लाख चाहने पर यूनुस टिकट नहीं प् सके।

सियासतदारों के बीच चर्चा होने लगी है कि जब पार्टी ने हिंदूवादी छवि के नेता ज्ञानदेव आहूजा और बनवारी लाल सिंघल के टिकट को काट दिया तो यूनुस के टिकट पर मुहर लगना आसान नही है. इस चर्चा को इससे भी बल मिल रहा है कि इस बार भाजपा यूपी के तर्ज पर राजस्थान में भी हिंदुत्व कार्ड खेल खेल रही है. यही वजह है कि पार्टी ने पहली सूची में नागौर से दो बार विधायक रहे हबीबुर्रहमान का भी टिकट काट दिया था. आपको बता दें कि भाजपा की 131 प्रतियाशियों की पहली सूची में नाम नहीं आने से यूनुस खान और उनके समर्थकों को झटका लगा था. इसके बाद उनके विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के युवाओं ने सोशल मीडिया पर खान के समर्थन में अभियान शुरू किया. उनके कई समर्थकों ने जयपुर जाकर पार्टी आलाकमान से खान को टिकट देने के लिए दबाव बनाया. हालांकि, टिकट नहीं मिलने के सवाल पर खुद खान कह चुके हैं कि पार्टी का जो भी फैसला होगा. वह उन्हें मंजूर है.

खींवसर से भी नहीं उतारा कोई प्रत्याशी
इधर, नवनिर्मित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की परंपरागत सीट खींवसर से भी भाजपा अपना चेहरा इस सूची में भी तय नहीं कर पाई है. यहां से हनुमान बेनीवाल की भतीजी डॉ. अनिता बेनीवाल टिकट की मांग कर रही हैं. उनके अलावा भाजपा शहर इकाई जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता और भगीरथ मेहरिया भी मजबूत दावेदार हैं.

पार्टी फूंक-फूंक कर रख रही कदम
जानकारी के मुताबिक मार्बल नगरी मकराना कि सीट पर वर्तमान विधायक श्रीराम भींचर और पूर्व विधायक रूपाराम मुरावतिया टिकट के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. उनके अलावा आधा दर्जन अन्य दावेदार भी हैं. जिनमें महिला भी शामिल है. ऐसे में यहां से किसी एक को टिकट देने से पहले पार्टी बाद में होने वाली बगावत पर अंकुश लगाने की रणनीति पर भी विचार कर रही है. पहली सूची में सात सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा को अधिकांश सीटों पर बगावत झेलनी पड़ी है. इसलिए बाकी बची तीन सीटों पर पार्टी फूंक फूंक कर कदम रखने की रणनीति अपना रही है. पहली सूची के बाद नागौर, जायल, लाडनूं, मेड़ता और नावां में पार्टी को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.




भाजपा ने उतारे सभी सीटों पर उम्मीदवार,मुकाबला दिलचस्प होंगे थार में

बाड़मेर भाजपा ने उतारे  सभी सीटों पर उम्मीदवार,मुकाबला दिलचस्प होंगे थार में  

बाड़मेर. बीजेपी ने बुधवार को 31 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. जिसमें बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से खुमान सिंह सोढ़ा और चौहटन विधानसभा सीट से आदुराम मेघवाल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है.


इन दोनों सीटों पर वर्तमान में भाजपा चौहटन विधानसभा से भाजपा के विधायक तरुण राय कागा का टिकट काटकर आदूराम मेघवाल को दिया गया है. तो वहीं शिव विधानसभा सीट में वर्तमान के पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जो कि वर्तमान में कांग्रेस में आ चुके हैं, उनकी जगह बीजेपी ने खुमान सिंह सोढा पर अपना भरोसा जताया है. बाड़मेर जिले के भाजपा के सातों उम्मीदवारों को देखते हुए इस बार साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वसुंधरा राजे की जमकर चली है. जो भी राजे के करीबी नेता थे उनको टिकट मिला है.

इस तरीके के कयास लगाए जा रहे थे कि शिव विधानसभा सीट से संघ के करीबी नेता को टिकट मिल सकता है, लेकिन भाजपा की दूसरी लिस्ट से साफ हो चुका है कि इस सीट पर भी वसुंधरा राजे की चली है. बाड़मेर जिले से सातों विधानसभा में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए है. वहीं लोगों को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. वर्तमान में भाजपा के पास में बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटें में से 6 विधानसभा भाजपा के कब्जे में हैं.

पिछले विधानसभा की तुलना में बाड़मेर जिले के भाजपा ने तीन जगह से अपने प्रत्याशी बदले हैं. बाड़मेर विधानसभा से सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को प्रियंका चौधरी की जगह पर टिकट दिया गया. तो वहीं वर्तमान चौहटन विधायक तरूण राय कागा की जगह चौहटन विधानसभा से अधूरा मेघवाल को भाजपा ने टिकट दिया है. आदूराम मेघवाल इससे पहले एक बार सिवाना विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. संघ के करीबी है लम्बे समय से चोहटन विधानसभा में लोगों के संपर्क में नजर आते रहे हैं.

जैसलमेर-पोकरण में भाजपा ने नए चेहरों पर लगाया दांव, फिर खेला हिंदू कार्ड

जैसलमेर-पोकरण में भाजपा ने नए चेहरों पर लगाया दांव, फिर खेला हिंदू कार्ड

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में भाजपा ने जैसलमेर और पोकरण विधानसभा सीटों से नए चेहरों पर दांव लगाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जैसलमेर से सांगसिंह भाटी और पोकरण से महंत प्रतापपुरी को मैदान में उतारा है.

जैसलमेर विधानसभा से विधायक छोटूसिंह भाटी और पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ का टिकट काट दिया गया है. भाजपा की बुधवार को जारी हुई दूसरी सूची में दोनों विधायकों का पत्ता काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया. जैसलमेर विधानसभा से किसान नेता सांगसिंह भाटी पर दाव खेला गया है. किसान नेता सांगसिंह विधानसभा चुनाव 2003 में भारतीय जनता पार्टी को जैसलमेर विधानसभा से जीत दिलवा चुके हैं.
वहीं 2008 और 2013 में जैसलमेर विधानसभा से लगातार दो बार विधायक छोटूसिंह भाटी धोरों में कमल का फूल खिलाने में सफल रहे हैं. लगातार दो बार विधायक रहने के बावजूद टिकट कटने से जैसलमेर में चर्चाओं के बाजार गर्म है. वहीं आरएसएस और भाजपा की प्रतिष्ठित सीट मानी जाने वाली पोकरण विधानसभा पर बाड़मेर के तारातारा मठ के संत प्रतापपुरी को मैदान में उतारा है. पोकरण विधानसभा से कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार सालेह मोहम्मद के खिलाफ हिन्दू कार्ड खेलते हुए भाजपा ने महंत प्रतापपुरी को मौका दिया है.

पोकरण से विधायक शैतानसिंह का टिकट काटा गया है. गत चुनावों में शैतानसिंह ने कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को करीबन 35 हजार मतों से हराया था. करीबन 35 हजार मतों से जीतने के बावजूद शैतान सिंह राठौड़ का टिकट कटना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं जैसलमेर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है.

गौरतलब है कि प्रदेश में चुनाव 7 दिसम्बर को हैं. भाजपा अपनी दो सूची जारी कर चुकी है. जिसमें पहली सूची में करीब 131 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. दूसरी सूची में कुल 31 नाम जारी किए गए हैं। 38 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी हैं. वहीं कांग्रेस ने फिलहाल अपनी कोई भी सूची जारी नहीं की है.

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

वसुंधरा के खास मंत्री यूनुस का छलका दर्द

वसुंधरा के खास मंत्री यूनुस का छलका दर्द
राजस्थान के मंत्री युनूस खान की कार पर हमला

जयपुर . चुनावी मैदान में छिड़े संग्राम के बीच भाजपा की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खासमखास मंत्री यूनुस खान का नाम नहीं होने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पहली सूची में युनूस का नाम गायब होने के चलते कई तरह की सियासी चर्चाओं के साथ ही कयास जन्म ले रहे हैं. वहीं, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए यूनुस खान ने भी अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने कहा कि कि वे कोर कमेटी में शामिल हैं, लेकिन, खुद की टिकट के लिए कैसे बोलें?

भाजपा की ओर से जारी की गई पहली सूची मंत्री युनूस समेत कई मंत्रियों के नाम नहीं है. लेकिन, सियासी चर्चा युनूस को लेकर तेज है. सियासी हल्कों में ये चर्चा लिस्ट जारी होने के बाद से ही बनी हुई है कि वसुंधरा अपने सबसे खासम खास मंत्री युनूस को टिकट नहीं दिला पाई. सूची में खुद का नाम गायब होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान युनुस ने अपनी पीड़ा जाहिर की. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात करने आए परिवहन मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी यदि उन्हें चुनाव में टिकट देगी तो वह लड़ेंगे, वरना भाजपा के लिए ही काम करेंगे. यूनुस खान प्रदेश कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति में सदस्य भी हैं. यही दोनों समितियां प्रत्याशी चयन और टिकट वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. बावजूद इसके यूनुस खान का नाम भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची में नहीं आ सका . मतलब साफ है कि यूनुस खान के टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

यही कारण है कि जो यूनुस खान रायशुमारी के दौरान तक मीडिया में यह बयान देते नहीं थकते थे कि वह डीडवाना से ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब यूनुस खान कहते हैं कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह चुनाव लड़ेंगे वरना पार्टी का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी का जो फैसला होगा वह उसके साथ खड़े रहेंगे. हालांकि यूनुस खान के मन में इस बात की पीड़ा जरूर है कि प्रदेश भाजपा की दो प्रमुख समितियों में शामिल होने के बावजूद उनका नाम पहली सूची में नहीं आ पाया.

हालांकि इस बारे में जब उनसे सवाल किया तो खान ने कहा कि वो इन दोनों ही प्रमुख समितियों में शामिल जरूर हैं, लेकिन समिति में रहकर खुद के टिकट के बारे में बोलूं तो यह शोभा नहीं देता. गौरतलब है कि भाजपा की ओर से जारी प्रत्याशियों की पहली सूची में 131 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. लेकिन इस सूची में एक भी मुस्लिम समाज से होने वाले प्रत्याशी का नाम नहीं था. पहली सूची में नागौर से मौजूदा मुस्लिम विधायक हबीबुर्रहमान का टिकट भी काट दिया गया. जबकि यूनुस खान के विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में प्रत्याशी के नाम का ऐलान होल्ड पर रखा हुआ है.

हनुमान बेनीवाल का बुधवार को निकला मुहुर्त...नागौर में बड़ी सभा कर...खींवसर में भरेंगे नामांकन

हनुमान बेनीवाल का बुधवार को निकला मुहुर्त...नागौर में बड़ी सभा कर...खींवसर में भरेंगे नामांकन

जयपुर. खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष बेनीवाल अपनी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले पहले शख्स होंगे.

बुधवार सुबह 10.15 बजे मानासर स्थित नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर बेनीवाल ने पहले आम सभा रखी है. बेनीवाल ने इस सभा में आने के लिए पूरे राजस्थान से समर्थकों को जुटने के लिए कहा है. यहां सभा के बाद बेनीवाल खींवसर के लिए रवाना होंगे.


खींवसर में वे पार्टी पहले प्रत्याशी के तौर पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि खींवसर में भी बेनीवाल के नामांकन के समय भारी भीड़ जुटेगी. इस दौरान जगह-जगह समर्थक उनका स्वागत भी करेंगे. बेनीवाल ने अपने समर्थकों से आशीर्वाद भी मांगा है.

पहली सूची का इंतजार
भाजपा से अलग होकर भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले दिग्ग्ज नेता घनश्याम तिवाड़ी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची भी बुधवार के बाद कभी भी जारी की जा सकती है. दोनों दलों की ओर से पहली सूची जारी करने की बात कहने के बाद से सियासत गरमाई हुई है. भाजपा-कांग्रेस की निगाहें दोनों दलों की सूची पर टिक गई है.


सूत्रों ने बताया कि भारत वाहिनी की ओर से पहली सूची में करीब 80 नामों को जारी किया जा सकता है. वहीं, बेनीवाल की रालोपा पार्टी की पहली सूची में 50 प्रत्याशियों के नाम जारी हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो तिवाड़ी की ओर से जारी की जाने वाली पहली सूची में जयपुर, झुंझुनू, अजमेर, कोटा आदि जिलों पर फोकस रहेगा. जबकि, बेनीवाल की पार्टी जाट बाहुल्य क्षेत्र की शेखावटी और मारवाड़ के कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. 

कांग्रेस की इन 19 सीटों पर गहलोत-पायलट नहीं ले पाए फैसला, मामला अब 4 सदस्यीय हाईकमेटी को

कांग्रेस की इन 19 सीटों पर गहलोत-पायलट नहीं ले पाए फैसला, मामला अब 4 सदस्यीय हाईकमेटी को

नई दिल्ली. राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर जारी घमासान को लेकर राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी ने 4 सदस्यीय कमेटी नियुक्त की है. यह कमेटी उन 19 विवादित सीटों का निपटारा करेगी जिसको लेकर स्क्रीनिंग कमेटी कोई फैसला अब तक नहीं ले पाई है.
चार सदस्यों वाली इस कोर कमेटी में अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, वीरप्पा मोइली और पीसी चाको को शामिल किया गया है. यह कमेटी अब सीईसी (केन्द्रीय चुनाव समिती) में विवाद वाली टिकटों पर फैसला लेगी. कमेटी के सभी सदस्य अपने स्तर पर नए सिरे से फीडबैक लेंगे जिन्हें रायशुमारी कर अलग से रखा जाएगा.

कमेटी को विवादित सीटों पर तीन नामों का एक पैनल दिया जाएगा जिस पर कर सभी सदस्य आपत्ती जताने वाले नेताओं से राय लेंगे. इसके बाद राहुल गांधी को एक फाइनल नाम सौंपा जाएगा. कमेटी इन विवादित सीटों पर जल्द ही फैसला लेगी. लेकिन इससे पहले गैर विवादित सीटों की सूची कांग्रेस जारी कर सकती है.

इन 19 सीटों पर है विवाद

सूत्रों के अनुसार कमेटी को जो विवादित सीटों के नाम सौंपे गए हैं उनमें जयपुर ग्रामीण से फुलेरा, विराटनगर और शाहपुरा शहर क्षेत्र से झोटवाड़ा सीट, हनुमानगढ़ जिले की दो नोहर और संगरिया, जोधपुर की तीन ओसियां, लूनी और फलौदी, बीकानेर पूर्व, पाली की जैतारण सीट, गंगानगर की सूरतगढ़, नागौर और लाडनूं, भरतपुर जिले से नदबई सीट, टोंक जिले से देवली और उनियारा, जैसलमेर सीट, चूरू जिले से रतनगढ़ सीट पर विवाद है.


क्या है विवाद की जड़

आपको बता दें कि सोमवार को सीईसी की बैठक में कुछ सीटों को लेकर पीसीसी चीफ सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी में विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सोनिया गांधी के सामने ही बहस हो गई थी जिसके बाद कई दफा कांग्रेस के 15 जीआरजी स्थित वार रूम में बैठक बुलाई गई.
अंदरखाने देर रात तक विवादित सीटों पर माथपच्ची होती रही. जब फिर भी कोई फैसला नहीं हो सका तो आलाकमान ने मंगलवार को यह फैसला लिया है कि विवादित सीटों को अलग कर इन पर कमेटी नियुक्त कर दी जाए. बुधवार देर शाम को राहुल गांधी के निर्देश पर चार सदस्यों की हाई कमेटी गठित कर दी गई है जो इन सीटों पर मंथन कर सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट करेगी.

टिकट को लेकर पायलट-डूडी में तकरार ....दूर से मजे ले रहे गहलोत

टिकट को लेकर पायलट-डूडी में तकरार ....दूर से मजे ले रहे गहलोत

नई दिल्ली . विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता बाहर सब ठीक होने की बात कर रहे हैं, लेकिन, अंदरखाने आग बराबर लगी हुई है. टिकट वितरण की प्रक्रिया में शामिल नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच जारी टकराव से पार्टी के भीतर पारा चढ़ा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कई सीटों पर पसंदीदा को टिकट दिलाने को लेकर खींचतान जारी है. वहीं, दोनों नेताओं की खींचतान के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत कूटनीतिक रूप आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

 

टिकट वितरण की प्रक्रिया में पहली बार शामिल हुए डूडी अपने प्रभाव को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि बीकानेर संभाग सहित राज्य की कई सीटों पर पसंदीदा को टिकट दिलाने को लेकर पैरवी कर रहे डूडी और पायलट के बीच दूसरी बार सियासी टकराव सामने आया है. इससे पहले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की राजस्थान को लेकर हुई पहली बैठक में भी दोनों नेताओं के बीच बहस हुई थी. उसके बाद सोमवार को राजस्थान को लेकर सीईसी की दूसरी बैठक में भी पार्टी हाईकमान राहुल गांधी के सामने दोनों नेता आमने-सामने हो गए. इस पर राहुल ने विवादित सीटों पर दोबारा मंथन करने के निर्देश दे दिए. पार्टी के भीतर टिकट वितरण के मामले में कई सीटों को लेकर जारी टकराव के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि डूडी और पायलट के बीच यूं तो फुलेरा, हवामहल, खाजूवाला, बांदीकुई, लूणकरणसर, सवाई माधोपुर, टोडाभीम और निवाई सीट को लेकर विवाद है.

पढ़ेंःहवा में लटके वसुंधरा के मंत्रियों की घिग्गी बंधी हुई है...CM की ड्योढ़ी पर दे रहे हैं माथा

लेकिन, प्रमुख विवाद फुलेरा सीट को लेकर बना हुआ है. सूत्रों ने बताया कि डूडी-पायलट के बीच विवाद की मूल जड़ फुलेरा विधानसभा सीट है. उन्होंने बताया कि इस सीट से पायलट वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ हरिसिंह के बेटे विद्याधर को टिकट दिलाना चाहते हैं. जबकि, डूडी यहां से स्पर्द्धा चौधरी को टिकट दिलाना चाहते हैं. पार्टी के उच्च सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच इस सीट पर विवाद होने के बाद पार्टी हाईकमान ने इसका निर्णय फिलहाल होल्ड पर रख दिया है. वहीं, डूडी-पायलट के बीच विवाद के बाद बैठक से बाहर निकले डूडी गहलोत की गाड़ी में नजर आए. जिसके बाद पार्टी के भीतर सियासी चर्चा तेज हो गई है. आमतौर पर पायलट की गाड़ी में नजर आने वाले डूडी इस विवाद के बाद गहलोत की गाड़ी में दिखाई दिए. हालांकि, पार्टी के नेता इसे सामान्य व्यवहार बता रहे हैं. लेकिन, सियासी हल्कों में कई तरह के राजनीतिक कयास जन्म लेने लेगे हैं.



माना जा रहा है कि पायलट-डूडी के आपसी टकराव के बीच गहलोत कूटनीतिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. वे हर मौके का सटीक इस्तेमाल करते हुए तीसरी बार सीएम की कुर्सी का सफर तय करने की जुगत में लगे हैं. ऐसे में  गहलोत की गाड़ी में डूडी के साथ आने के बाद पार्टी के भीतर चर्चा उठने लगी है कि सीएम को लेकर पायलट के साथ जारी खींचतान के बीच गहलोत का पलड़ा इसके बाद भारी हो सकता है. आपको बता दें कि कांग्रेस के भीतर टिकट को लेकर जारी माथापच्ची के बीच सीईसी की बैठक में पार्टी हाईकमान 50 सीटों पर मुहर लगा चुके हैं. जबकि, कीरब 95 सीटों पर इससे पहले मुहर लग चुकी है. ऐसे में पार्टी की तरफ से पहली सूची में करीब 125 से 130 सीटों के नाम जारी किए जा सकते हैं.

बाड़मेर चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो - व्यय पर्यवेक्षक

बाड़मेर चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो - व्यय पर्यवेक्षक




बाड़मेर, 13 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक काजी सुहैल अनीस अहमद एवं विभोर बदोनी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में चुनाव में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी एवं उम्मीदवारों की ओर से किये जा रहे व्यय को खर्चें में शामिल करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 
इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक काजी सुहैल अनीस अहमद ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा चुनाव का कार्य अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अवसर मिले, जिसमें कोई बाधा पैदा नही होनी चाहिए। चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं पारदर्शी होने चाहिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आप सभी अच्छा कार्य कर रहे है और इस जज्बे को आगे भी जारी रखे व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार की शंका समाधान के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षक विभोर बदोनी ने फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी की प्रतिदिन रिपोर्ट लेने, नाका और चेक पोस्ट्स पर प्रभावी निगरानी और उनकी वीडियोग्राफी करवाने, आपत्तिजनक मोबाइल संदेशों के प्रति जनता को जागरूक करने सहित अन्य विषयों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी हासिल करते  हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन टीमों की ओर से भेजी जानेे वाली रिपोर्टिंग, असाधारण बिक्री पर नजर रखने, स्टॉक की नियमित मॉनिटरिंग, अवैध शराब सहित अन्य कार्यो के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में आचार संहिता की घोषणा के साथ ही वीवीटी, एफएसटी, फ्लाईंग स्कोड तथा आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया गया था। साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है। विभिन्न बैंको में अधिक राशि के लेनदेन की सूचना भी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिये जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ सभी आरओ स्तर पर  नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत जागृति पैदा करने एवं 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, शपथ लेना, हस्ताक्षर अभियान, रैलियां आयोजित की गई है तथा संकल्प पत्र भरवाने का कार्य करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों, मोनेटरिंग, प्रशिक्षण तथा नवाचारों के बारे मे जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालुराम, कोषाधिकारी दिनेश बाहरठ, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एव सर्तकता दलों के प्रभरी भी मौजूद रहे।
-0-

दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
बाड़मेर, 13 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव  के नामांकन के दूसरे दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों से तीन उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार  को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कालू माली ने एक, बायतू विधानसभा से हरीश चौधरी तथा गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से चार-चार नामांकन पत्र दाखिल किए।
-0-

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए  जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकृत
बाड़मेर, 13 नवंबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव में मतदान दिवस 7 दिसंबर को समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया है।
आदेश के अनुसार पुनर्मतदान की स्थिति में जहॉ पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्र अथवा क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) को अधिकृत किया गया  है।
-0-

दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि के जरिए मिलेगी मतदान की सुविधा
बाड़मेर, 13 नवम्बर। दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस बार चुनाव में ईवीएम एम-3 प्रयोग में ली जाएगी। जिनके नीले बटन के दाहिनी ओर वोटिंग बटन पर ब्रेल लिपि में अभ्यर्थियों की क्रम संख्या उकेरी हुई है, जिसे दृष्टिहीन मतदाता स्पर्श करके पढ़ सकेंगे। इसलिए बटनों पर ब्रेल लिपि के स्टीकर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारियों को डमी बैलेट शीट का मुद्रण करवाने के लिए अधिकृत ब्रेल लिपि मुद्रणालय में अपना प्रतिनिधि भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डमी बैलेट शीट विधानसभा क्षेत्रवार प्रारूप 7 ए के अनुसार तैयार की जाएगी। इसमें बैलेट यूनिट पर लगने वाले बैलेट पेपर की तरह अभ्यर्थियों का क्रमांक, अभ्यर्थी का नाम, पार्टी का नाम मुद्रित किया जाएगा। डमी बैलेट शीट्स हिंदी भाषा में मुद्रित की जाएगी।
उनके मुताबिक निर्वाचन आयोग की ओर से दृष्टिबाधित मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी प्रत्येक पीठासीन अधिकारी एवं मतदाता अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही है। नकाते ने बताया कि एक दृष्टिबाधित मतदाता की ओर से मतदान करने के बाद डमी बैलेट शीट अन्य दृष्टिबाधित मतदाताओं के प्रयोग के लिए पीठासीन अधिकारी की ओर से वापस अपने पास रखवा ली जाएगी।
-0-
राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को चुनाव प्रसारण का समय आवंटित
बाड़मेर, 13 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र से चुनाव प्रसारण का समय आवंटित करने के लिए शासन सचिवालय में एक बैठक आयोजित कर लॉटरी निकाली गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में लॉटरी निकालकर प्रत्येक दल को चुनाव प्रसारण के लिए तिथि और समय का निर्धारण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए 631-631 मिनट का समय आवंटित किया है। इसमें से बहुजन समाज पार्टी को आकाशवाणी व दूरदर्शन पर 58-58 मिनट, भारतीय जनता पार्टी को 217-217 मिनट, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी को 46-46 मिनट एवं मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी को 48-48 मिनट, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 171-171 मिनट, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 46-46 मिनट और एआईटीसी को 45-45 मिनट का समय दिया गया है।
यह प्रसारण आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर 22 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन पर सायं 4.15 बजे से 6.15 बजे तक और आकाशवाणी पर सायं 5 बजे से 7.45 बजे तक प्रसारण होगा। गौरतलब है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन में 5 दिसंबर को दिया गया समय शाम 5 बजे से पूर्व ही समाप्त कर दिया जाएगा।
-0-

भारत निर्वाचन आयोग का दो दिवसीय दौरा 16 नवंबर से
उदयपुर एवं जयपुर में बैठक के  दौरान संभाग के अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

बाड़मेर, 13 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा दो दिवसीय यात्रा पर 16 नवंबर को राजस्थान आएंगे। इस दौरान वे विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त 16 नवंबर को उदयपुर में जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और चुनाव के जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। इसी दिन राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी और कानून एवं व्यवस्था से जुड़े पुलिस अधिकारी तैयारियों की जानकारी देंगे।
-0-

जैसलमेर,राजनैतिक गतिविधियों में लिप्तता पर प्रधानाध्यापक निलम्बित



विधानसभा चुनाव 2018

व्यय पर्यवेक्षक ने की समीक्षा

चुनावी व्यय पर प्रभावी

माॅनेटरिंग करें- किरण

      जैसलमेर, 13 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नियुक्त व्यय चुनाव पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने मंगलवार प्रातः कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में चुनावी व्यय माॅनेटरिंग की विस्तृत समीक्षा की।

      इस मौके पर उन्होंने चुनावी व्यय से जुडे फ्लाईंग स्काॅड, एमएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषो की पालना करते हुए व्यय की माॅनेटरिंग में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान के साथ ही विभिन्न दलों में गठित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

      चुनाव व्यय पर्यवेक्षक किरण ने निर्देष दिए कि चुनाव के दौरान अवैद्यानिक खर्चे पर पूरी निगरानी रखी जाए एवं इस प्रकार के मामले ध्यान में आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंनें जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावी व्यय माॅनेटरिंग के लिए विभिन्न स्तरों पर किए गए पुख्ता प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि वे पूरी निष्ठा के साथ चुनावी कार्य को संपादित करंे। उन्हांेने बताया कि चुनाव के दौरान व्यय प्रकोष्ठ से जुडे सभी अधिकारियों का एक व्हाट्स एप गु्रप बना लिया जाये ताकि सूचनाओं का तीव्रता से सम्प्रेषण हो सकें एवं निर्वाचन संबंधी सूचनाओं से अद्यतन भी रहा जा सकें।

      पर्यवेक्षक किरण ने  अधिकारियों को निर्देष दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा वैद्यानिक व्यय के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अधिकतम सीमा 28 लाख रूपये की सीमा निर्धारित की जा चुकी है। इसलिए कोई भी अभ्यर्थी अवैद्यानिक रूप से खर्चा करके मतदाताओं को लुभाने वाली गतिविधयों कर रहा है तो उस पर पैनी नजर रखे एवं इस प्रकार का कोई भी मामला सामने आए तो तत्काल कार्यवाही अमल में लावें। उन्होंने फ्लाईंग स्काॅड एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपना पूरा तालमेल बनाते हुए कार्य को बडी जिम्मेदारी के साथ अन्जाम दंे एवं फील्ड में अधिकाधिक भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रखें। उन्होंने हर गतिविधि की विडियोग्राफी कराने के निर्देष दिए। साथ ही सभी तरह के व्यय से संबंधित सूचनाएं लेने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का व्यय की सूचना छिपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने सार्वजनिक के अलावा निजी संपति पर भी संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देष दिए।

      इस मौके व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्च की माॅनिटरिंग के लिए फ्लाईंग स्काॅड, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी दल लगाए गए है जो अपने क्षेत्रों में व्यय के साथ ही अन्य गतिविधियों की माॅनेटरिंग कर रहें है। उन्हांेने फ्लाईंग स्काॅड एवं एसएसटी टीमों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अब ज्यादा सतर्क हो जाए क्योंकि नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसलिए भुजबल एवं धनबल के बल पर कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक पार्टी मतदाताओं को प्रभावित नहीं करें।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र वर्मा ने निर्देष दिए कि भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र मे घटित होने वाली घटना के प्रति चैकस रहें एवं फ्लाईंग स्काॅड अधिकारियों से सतत् रूप से सम्पर्क में रहें। बैठक में विभिन्न दलों में गठित अधिकारी उपस्थित थंे।

विधानसभा आम चुनाव- 2018

पेड न्यूज की प्रभावी करें माॅनेटरिंग- चुनाव व्यय पर्यवेक्षक

जैसलमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा चुनाव-2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जैसलमेर जिले के लिये नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने मंगलवार प्रातः मीडिया सैल का निरीक्षण कर पेड न्यूज की माॅनिटरिंग की समीक्षा की।

इस मौके पर चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने कहा कि एमसीएमसी को पेड न्यूज पर प्रभावी माॅनेटरिंग करनी है। प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा सोषल मीडिया पर भी पैनी नजर रखनी चाहिए एवं चुनाव संबंधी प्रत्येक सूचना पर चैकस रहकर मीडिया सैल कार्य करें। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी अभ्यर्थी का कोई भी विज्ञापन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र से प्री-सर्टिफिकेषन के बाद ही जारी हो। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने मीडिया सर्टिफिकेषन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा अब तक पेड न्यूज के संबंध में की गई गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष कि नाम-निर्देषन पत्र भरने के साथ ही इस सैल में पेड न्यूज पर विषेष निगरानी रखी जाएं एवं इस प्रकार के मामले आने पर निर्वाचन विभाग के निर्देषा आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए।  इस मौके पर व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान भी उपस्थित थंे।

इससे पूर्व मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्रवण चैधरी ने बताया कि पेड न्यूज के प्रावधानों एवं निर्वाचन आयोग के इस संबंध में जारी किए गए दिषा-निर्देषों के बारे में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ ही बैठक आयोजित कर उनकी पूरी जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने सैल में की जा रही गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

----000----

राजनैतिक गतिविधियों में लिप्तता

पर प्रधानाध्यापक निलम्बित

      जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाष कसेरा ने राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलासर के प्रधानाध्यापक सूजाराम इणखिया को निलम्बित कर दिया है।

      आदेष के अनुसार इस संबंध में रिटर्निंग अधिकरी (एस.डी.एम) जैसलमरे द्वारा पत्र पे्रषित कर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलासर सुजाराम ईणखिया के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही की अनुषंसा की गई थी। इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाष कसेरा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1971 के नियम 7 के उल्लंघन को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलासर सुजाराम ईणखिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

----000----

विधानसभा आम चुनाव- 2018  चुनाव का प्रथम प्रषिक्षण आरम्भ

निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन  में मतदान कार्मिक महत्वपूर्ण

      जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चुनाव आयोग के निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गहनता से प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं साथ ही ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन में पूर्ण रूप से पारंगत हो जावे ताकि उन्हें मतदान के दिवस किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं रहे। उन्होंने चुनाव के कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देष दिए एवं साथ ही यह भी हिदायत दी की चुनावी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाषत नही किया जायेगा।

      जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा मंगलवार को डाईट जैसलमेर में आयोजित पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, स्वीप के प्रभावी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, परिवहन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह के साथ ही पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव में वीवीपेट अर्थात् वोटर वेैरिफायबल पेपर आॅडित रेल का एक नवाचार किया है यह मतदाता प्रक्रिया को और अधिक पारदर्षी बनाएगा उन्होने बताया कि ईवीएम के साथ वीवीपेट मषीन का प्रयोग होगा उसमें मतदाता की और से डाले गए मत की जानकारी उसे मिलेगी तथा वह आष्वस्त होगा की उसका मत उसी उम्मीदवार को गया है, जिसको वह देना चाहता था। उन्होंने कहा कि मतदाता यह प्रक्रिया वीवीपेट मषीन की स्क्रीन पर 7 सेकेण्ड तक देख सकता है। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के संचालन में पारंगत होने पर जोर दिया ताकि मतदान के दिवस उन्हें किसी प्रकार की परेषानी न हो।

      जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने चुनाव से संबंधित विविध पहलूओ जैसे ईवीएम के साथ वीवीपेट मषीन को जोडने की विधि, मतदान के दिवस वास्तविक मतदान से पूर्व माॅक पोल करने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं साथ ही वीवीपेट मषीन का सावधानी से प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान के दिवस पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी वहीं उन्हें कहा कि वे अपना व्यवहार निष्पक्ष रखे एवं उनका व्यवहार लोगो में भी झलकना चाहिए की सभी मतदान अधिकारी निष्पक्ष भाव से निर्वाचन का कार्य कर रहे है। उन्होंने मतदान कक्ष में किसी भी प्रकार की विडियोंग्राफी नही करने देने एवं साथ ही किसी को भी मोबाईल अन्दन नही लाने दे। उन्होंने मतदान के दिवस पीठासीन अधिकारियों द्वारा एसएमएस के माध्यम से जो सूचनाएं देनी है उसके बारे में भी पूर्ण रूप से ज्ञानवर्धक हो जावे ताकि वे मतदान के दिवस समय पर एसएमएस से जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना दे सके।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने इन अधिकारियों को कहा कि वे दक्ष प्रषिक्षको द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जो प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है उसको गहनता से प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि जो मतदान अधिकारी पहली बार चुनाव कार्य मे लगे है वे विषेष रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देषों का गहनता से अध्ययन करे साथ ही ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन का प्रायोगिक प्रषिक्षण भी गम्भीरता से प्राप्त करें।

      स्वीप के प्रभारी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा ने भी सभी अधिकारियों को चुनाव का कार्य पूर्ण सावधानी एवं सजगता से करने पर जोर दिया वही व्यवहार को सदैव निष्पक्ष रखने की बात कही। उन्होंने मतदान के दिवस राजनैतिक अभिकर्ताओं के समक्ष माॅक पोल वास्तविक मतदान से पूर्व करने की आवष्यकता जताई।

      प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ बृजलाल मीणा एवं सहप्रभारी मनोहर लाल (अति. जिला षिक्षा अधिकारी) ने पावर पांईट प्रजेंटेंषन के माध्यम से मतदान अधिकारियों के प्रमुख कार्यो, पीठासीन अधिकारियों के प्रमुख कार्यो, निर्वाचन विभाग के दिषा निर्देषों, विभिन्न प्रपत्रों एवं पीठासीन अधिकारियों की डायरी को भरने इत्यादि के संबंध में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया। प्रषिक्षण के दौरान इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के एक-एक बिन्दु पर विस्तार से जानकारी दी वही डीओआईटी के ब्लाॅक समन्वयक ने इन अधिकारियों को एसएमएस पोर्टल में एसएमएस के माध्यम से किस प्रकार से सूचनाएं सम्प्रेषित की जायेगी उसके बारे में प्रषिक्षण प्रदान किया। इसके साथ ही पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की शंकाओं का भी हाथो हाथ समाधान किया। दो पारी में आयोजित हुए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों ने पूरी गहनता के साथ प्रषिक्षण प्राप्त किया।

---000--- 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया

प्रायोगिक प्रषिक्षण का अवलोकन

      जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के विधानसभा चुनाव के संबंध में आयोजित ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के प्रायोगिक प्रषिक्षण का बारिकी से अवलोकन किया। उन्होंने दक्ष प्रषिक्षको को निर्देष दिए कि वे सभी पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को उनके हाथो से ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के संचालन करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसके संचालन में पूर्ण रूप से पांरगत हो जिसके लिए गहनता से प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त करें।

      उन्होंने पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के हाथो से ईवीएम मषीन व वीवीपेट मषीन का संचालन भी करवाया एवं कहा कि इसके संचालन में वे किसी प्रकार की अपने मन शंका नही रखे। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, स्वीप के प्रभावी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, परिवहन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ बीएल मीणा ने बताया कि बीस टेबलो पर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रायोगिक प्रषिक्षण इन अधिकारियों को दक्ष प्रषिक्षको द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

---000---

मतदान अधिकारियों को पिलाया मलेरिया रोधी काढा

      जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा की पालना में मतदान अधिकारियों को मलेरिया रोग से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग के चिकित्सको द्वारा डाईट में आयोजित मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण के दौरान उन्हें मलेरिया रोधी काढा पिलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने भी काढा पिया।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुर्वेद चिकित्सको को कहा कि वे सभी मतदान अधिकारियों को मलेरियां रोधी काढा अवष्य ही पिलावे। इस दौरान उपनिदेषक आयुर्वेद विभाग डाॅ. गजेन्द्र शर्मा, डाॅ हिमतोष पुरोहित, डाॅ. चम्पा सौलंकी, डाॅ. अषोक पंवार ने अहम भूमिका निभाई एवं सभी मतदान अधिकारियों को काढा पिलाया।

---000---

ईवीएम एवं वीवीपेट का विधानसभा वार आवंटन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों

की उपस्थिति में रेण्डमाईजेषन

      जैसलमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 एवं पोकरण 133 के लिए ईवीएम तथा वीवीपेट मषीन का विधानसभा वार प्रथम रेण्डमाईजेषन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा के साथ ही राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के उपस्थिति में कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट तथा वीवीपेट मषीन के नम्बरों का आवंटन किया गया।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का विधानसभा वार प्रथम रेण्डमाईजेषन किया गया है। जिसमें किस विधानसभा क्षेत्र में कौनसी बेलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपेट मषीन रहेगी उसका नम्बर आवंटित हुआ है। उन्होंने आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर को कहा कि वे प्रथम रेण्डमाईजेषन की प्रति राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध करवा दें। रेण्डमाईजेषन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, परिवहन प्रकोष्ठ प्रभारी मोहनदान रतनू, इण्डियन नेषनल कांग्रेस के प्रतिनिधि अमीन खां, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि जुगल बोहरा, जनता दल यूनाईटेड के प्रतिनिधि कमल श्रीमाली उपस्थित थे एवं उन्होंने भी रेण्डमाईजेषन प्रक्रिया को बारीकी से देखा।

      जिला आसूचना विज्ञान अधिकारी माथुर एवं अतिरिक्त आसूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने ईवीएम के प्रथम रेण्डमाईजेषन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के 358 मतदान केन्द्रो के लिए तथा विधान सभा क्षेत्र पोकरण के लिए 258 मतदान केन्द्रो के लिए कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट तथा वीवीपेट मषीन का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 18 प्रतिषत कंट्रोल यूनिट, 20 प्रतिषत बेलेट यूनिट तथा 40 प्रतिषत वीवीपेट मषीन आरक्षित के रूप में रेण्डमाईजेषन के माध्यम से रखी गई है।

---000---

 चुनाव व्यय पर्यवेक्षक करेगी

 राजनैतिक दलो के साथ बैठक

       जैसलमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जैसलमेर के लिए नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण (आई.आर.एस) की अध्यक्षता में बुधवार, 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय के संबंध में राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है।

       नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि इस बैठक में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जनता दल यूनाईटेड जैसलमेर को बुलाया गया है।

---000---

विधानसभा चुनाव-2018

मंगलवार को कोई भी नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं

       जैसलमेर, 13 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार 07 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिघोषणा 12 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने के द्वितीय दिवस मंगलवार, 13 नवम्बर को रिर्टनिंग अधिकारी (एसडीएम) विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर-132 विकास राजपुरोहित एवं रिर्टनिंग अधिकारी (एसडीएम) विधानसभा क्षेत्र पोकरण-133 अनिल जैन के समक्ष एक भी नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं हुआ है।

---00---

रेखाराम सियोल ने जीता कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता के ग्रांड मास्टर कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मैडल

रेखाराम सियोल ने जीता कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता के ग्रांड मास्टर कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मैडल

भारत में पहली बार आयोजित हुई  कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 6 से 11 नवम्बर तक चली प्रतियोगिता

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में 4 से 11 नवम्बर तक आयोजित हुई । जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं भगराज मायला ने बताया कि कॉमनवेल्थ अंतराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के रेखाराम सियोल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल जीता। सियोल बाड़मेर के पहले खिलाड़ी रहे जिन्होंने अंतराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए पदक अपने नाम किया। सियोल ने प्रतियोगिता में ग्रांड मास्टर्स कैटेगरी के 73 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। सियोल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किया। सियोल ने ब्रॉन्ज़ मैडल मुकाबला फूल पॉइंट इप्पोन से महज खेल शुरू होने के 15 सेकण्ड में आसानी से जीत लिया।

भारत को पहली बार कॉमनवेल्थ जूडो गेम्स की मेजबानी मिली हैं। जिसका आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 4 से 11 नवम्बर तक सम्पन्न हुई। सियोल इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व कई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। 12 बार लगातार भारतीय रेलवे जूडो टीम की तरफ से खेल चुके है। साथ ही स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स, भारतीय जूडो फेडरेशन द्वारा आयोजित जूनियर, सीनियर ओपन गेम्स, एआईयू द्वारा आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिनिधित्व के साथ साथ मैडल भी जीत चुके हैं।

सियोल राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव है तथा बाड़मेर जूडो संघ के सचिव हैं। सियोल वर्तमान में भारतीय रेलवे में टीसीएम के पद पर जोधपुर में कार्यरत हैं। बाड़मेर जूडो को उच्च स्तर तक पहुँचाने में इनका अहम योगदान रहा हैं।

इस कॉमनवेल्थ अंतराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में 16 देशो के खिलाड़ीयो ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में भारत की और से ओलंपियन अवतार सिंह, कॉमनवेल्थ 2012 व् 2016 की विजेता गरिमा चौधरी, और यूथ ओलम्पिक की विजेता तबाबी देवी ने भाग लेते हुए आसानी से गोल्ड मैडल जीता।

वही ग्रांड मास्टर्स कैटेगरी में संजय सागर टांक ने गोल्ड, रेखाराम सियोल, डॉ शेर सिंह, बनवारी, हर्ष यादव ने ब्रॉन्ज़ वही महिपाल ग्रेवाल, राधेश्याम नाबरिया, हिमांशु राजौरा, सुशील सेन, वर्षा, ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
सियोल के कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने पर सांसद बाड़मेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चौधरी, डॉ प्रियंका चौधरी,आइएएस देव भादू,आरएएस प्रमोद बिंजारिया, एसडीएम डेगाना रविन्द्र,टीकूसिंह गोदारा, आईआरईएस सुरेश कुमार नेहरा, विजय चौधरी, प्रवीण चौधरी,डीएसटीई एसके चावला,बीडीओ प्रहलादराम डूडी,  वकील विरमाराम बेनीवाल,जूडो जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, कोच खेमाराम चौधरी,भगराज मायला, रामलाल गोदारा, जुगताराम भादू, रमेश कुमार, माधव सियोल, तेजाराम हुडडा, भीयाराम भादू डॉ विकास सारण, सुरेंद्र सियोल,एशियन चैम्पियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट घमण्डाराम डूडी सहित राजस्थान व बाड़मेर जूडो फेडरेशन से जुड़े कोचेज और खिलाड़ीयो ने शुभकामनाएं दी।