विधानसभा चुनाव 2018
व्यय पर्यवेक्षक ने की समीक्षा
चुनावी व्यय पर प्रभावी
माॅनेटरिंग करें- किरण
जैसलमेर, 13 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नियुक्त व्यय चुनाव पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने मंगलवार प्रातः कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में चुनावी व्यय माॅनेटरिंग की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर उन्होंने चुनावी व्यय से जुडे फ्लाईंग स्काॅड, एमएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं अन्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषो की पालना करते हुए व्यय की माॅनेटरिंग में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान के साथ ही विभिन्न दलों में गठित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक किरण ने निर्देष दिए कि चुनाव के दौरान अवैद्यानिक खर्चे पर पूरी निगरानी रखी जाए एवं इस प्रकार के मामले ध्यान में आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंनें जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावी व्यय माॅनेटरिंग के लिए विभिन्न स्तरों पर किए गए पुख्ता प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि वे पूरी निष्ठा के साथ चुनावी कार्य को संपादित करंे। उन्हांेने बताया कि चुनाव के दौरान व्यय प्रकोष्ठ से जुडे सभी अधिकारियों का एक व्हाट्स एप गु्रप बना लिया जाये ताकि सूचनाओं का तीव्रता से सम्प्रेषण हो सकें एवं निर्वाचन संबंधी सूचनाओं से अद्यतन भी रहा जा सकें।
पर्यवेक्षक किरण ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा वैद्यानिक व्यय के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अधिकतम सीमा 28 लाख रूपये की सीमा निर्धारित की जा चुकी है। इसलिए कोई भी अभ्यर्थी अवैद्यानिक रूप से खर्चा करके मतदाताओं को लुभाने वाली गतिविधयों कर रहा है तो उस पर पैनी नजर रखे एवं इस प्रकार का कोई भी मामला सामने आए तो तत्काल कार्यवाही अमल में लावें। उन्होंने फ्लाईंग स्काॅड एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपना पूरा तालमेल बनाते हुए कार्य को बडी जिम्मेदारी के साथ अन्जाम दंे एवं फील्ड में अधिकाधिक भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रखें। उन्होंने हर गतिविधि की विडियोग्राफी कराने के निर्देष दिए। साथ ही सभी तरह के व्यय से संबंधित सूचनाएं लेने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का व्यय की सूचना छिपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने सार्वजनिक के अलावा निजी संपति पर भी संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देष दिए।
इस मौके व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्च की माॅनिटरिंग के लिए फ्लाईंग स्काॅड, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी दल लगाए गए है जो अपने क्षेत्रों में व्यय के साथ ही अन्य गतिविधियों की माॅनेटरिंग कर रहें है। उन्हांेने फ्लाईंग स्काॅड एवं एसएसटी टीमों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अब ज्यादा सतर्क हो जाए क्योंकि नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसलिए भुजबल एवं धनबल के बल पर कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक पार्टी मतदाताओं को प्रभावित नहीं करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र वर्मा ने निर्देष दिए कि भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र मे घटित होने वाली घटना के प्रति चैकस रहें एवं फ्लाईंग स्काॅड अधिकारियों से सतत् रूप से सम्पर्क में रहें। बैठक में विभिन्न दलों में गठित अधिकारी उपस्थित थंे।
विधानसभा आम चुनाव- 2018
पेड न्यूज की प्रभावी करें माॅनेटरिंग- चुनाव व्यय पर्यवेक्षक
जैसलमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा चुनाव-2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जैसलमेर जिले के लिये नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने मंगलवार प्रातः मीडिया सैल का निरीक्षण कर पेड न्यूज की माॅनिटरिंग की समीक्षा की।
इस मौके पर चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने कहा कि एमसीएमसी को पेड न्यूज पर प्रभावी माॅनेटरिंग करनी है। प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा सोषल मीडिया पर भी पैनी नजर रखनी चाहिए एवं चुनाव संबंधी प्रत्येक सूचना पर चैकस रहकर मीडिया सैल कार्य करें। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी अभ्यर्थी का कोई भी विज्ञापन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र से प्री-सर्टिफिकेषन के बाद ही जारी हो। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण ने मीडिया सर्टिफिकेषन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा अब तक पेड न्यूज के संबंध में की गई गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देष कि नाम-निर्देषन पत्र भरने के साथ ही इस सैल में पेड न्यूज पर विषेष निगरानी रखी जाएं एवं इस प्रकार के मामले आने पर निर्वाचन विभाग के निर्देषा आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए। इस मौके पर व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान भी उपस्थित थंे।
इससे पूर्व मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्रवण चैधरी ने बताया कि पेड न्यूज के प्रावधानों एवं निर्वाचन आयोग के इस संबंध में जारी किए गए दिषा-निर्देषों के बारे में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ ही बैठक आयोजित कर उनकी पूरी जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने सैल में की जा रही गतिविधियों पर प्रकाष डाला।
----000----
राजनैतिक गतिविधियों में लिप्तता
पर प्रधानाध्यापक निलम्बित
जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाष कसेरा ने राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलासर के प्रधानाध्यापक सूजाराम इणखिया को निलम्बित कर दिया है।
आदेष के अनुसार इस संबंध में रिटर्निंग अधिकरी (एस.डी.एम) जैसलमरे द्वारा पत्र पे्रषित कर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलासर सुजाराम ईणखिया के विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही की अनुषंसा की गई थी। इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाष कसेरा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1971 के नियम 7 के उल्लंघन को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेलासर सुजाराम ईणखिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
----000----
विधानसभा आम चुनाव- 2018 चुनाव का प्रथम प्रषिक्षण आरम्भ
निष्पक्ष एवं निर्भीक निर्वाचन में मतदान कार्मिक महत्वपूर्ण
जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए नियुक्त पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चुनाव आयोग के निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गहनता से प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं साथ ही ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन में पूर्ण रूप से पारंगत हो जावे ताकि उन्हें मतदान के दिवस किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं रहे। उन्होंने चुनाव के कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देष दिए एवं साथ ही यह भी हिदायत दी की चुनावी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाषत नही किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा मंगलवार को डाईट जैसलमेर में आयोजित पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, स्वीप के प्रभावी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, परिवहन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह के साथ ही पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस चुनाव में वीवीपेट अर्थात् वोटर वेैरिफायबल पेपर आॅडित रेल का एक नवाचार किया है यह मतदाता प्रक्रिया को और अधिक पारदर्षी बनाएगा उन्होने बताया कि ईवीएम के साथ वीवीपेट मषीन का प्रयोग होगा उसमें मतदाता की और से डाले गए मत की जानकारी उसे मिलेगी तथा वह आष्वस्त होगा की उसका मत उसी उम्मीदवार को गया है, जिसको वह देना चाहता था। उन्होंने कहा कि मतदाता यह प्रक्रिया वीवीपेट मषीन की स्क्रीन पर 7 सेकेण्ड तक देख सकता है। उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के संचालन में पारंगत होने पर जोर दिया ताकि मतदान के दिवस उन्हें किसी प्रकार की परेषानी न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने चुनाव से संबंधित विविध पहलूओ जैसे ईवीएम के साथ वीवीपेट मषीन को जोडने की विधि, मतदान के दिवस वास्तविक मतदान से पूर्व माॅक पोल करने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं साथ ही वीवीपेट मषीन का सावधानी से प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान के दिवस पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी वहीं उन्हें कहा कि वे अपना व्यवहार निष्पक्ष रखे एवं उनका व्यवहार लोगो में भी झलकना चाहिए की सभी मतदान अधिकारी निष्पक्ष भाव से निर्वाचन का कार्य कर रहे है। उन्होंने मतदान कक्ष में किसी भी प्रकार की विडियोंग्राफी नही करने देने एवं साथ ही किसी को भी मोबाईल अन्दन नही लाने दे। उन्होंने मतदान के दिवस पीठासीन अधिकारियों द्वारा एसएमएस के माध्यम से जो सूचनाएं देनी है उसके बारे में भी पूर्ण रूप से ज्ञानवर्धक हो जावे ताकि वे मतदान के दिवस समय पर एसएमएस से जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना दे सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने इन अधिकारियों को कहा कि वे दक्ष प्रषिक्षको द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जो प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है उसको गहनता से प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि जो मतदान अधिकारी पहली बार चुनाव कार्य मे लगे है वे विषेष रूप से निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देषों का गहनता से अध्ययन करे साथ ही ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन का प्रायोगिक प्रषिक्षण भी गम्भीरता से प्राप्त करें।
स्वीप के प्रभारी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा ने भी सभी अधिकारियों को चुनाव का कार्य पूर्ण सावधानी एवं सजगता से करने पर जोर दिया वही व्यवहार को सदैव निष्पक्ष रखने की बात कही। उन्होंने मतदान के दिवस राजनैतिक अभिकर्ताओं के समक्ष माॅक पोल वास्तविक मतदान से पूर्व करने की आवष्यकता जताई।
प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ बृजलाल मीणा एवं सहप्रभारी मनोहर लाल (अति. जिला षिक्षा अधिकारी) ने पावर पांईट प्रजेंटेंषन के माध्यम से मतदान अधिकारियों के प्रमुख कार्यो, पीठासीन अधिकारियों के प्रमुख कार्यो, निर्वाचन विभाग के दिषा निर्देषों, विभिन्न प्रपत्रों एवं पीठासीन अधिकारियों की डायरी को भरने इत्यादि के संबंध में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया। प्रषिक्षण के दौरान इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के एक-एक बिन्दु पर विस्तार से जानकारी दी वही डीओआईटी के ब्लाॅक समन्वयक ने इन अधिकारियों को एसएमएस पोर्टल में एसएमएस के माध्यम से किस प्रकार से सूचनाएं सम्प्रेषित की जायेगी उसके बारे में प्रषिक्षण प्रदान किया। इसके साथ ही पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की शंकाओं का भी हाथो हाथ समाधान किया। दो पारी में आयोजित हुए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों ने पूरी गहनता के साथ प्रषिक्षण प्राप्त किया।
---000---
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया
प्रायोगिक प्रषिक्षण का अवलोकन
जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के विधानसभा चुनाव के संबंध में आयोजित ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के प्रायोगिक प्रषिक्षण का बारिकी से अवलोकन किया। उन्होंने दक्ष प्रषिक्षको को निर्देष दिए कि वे सभी पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को उनके हाथो से ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के संचालन करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसके संचालन में पूर्ण रूप से पांरगत हो जिसके लिए गहनता से प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त करें।
उन्होंने पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के हाथो से ईवीएम मषीन व वीवीपेट मषीन का संचालन भी करवाया एवं कहा कि इसके संचालन में वे किसी प्रकार की अपने मन शंका नही रखे। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, स्वीप के प्रभावी एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, परिवहन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ बीएल मीणा ने बताया कि बीस टेबलो पर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रायोगिक प्रषिक्षण इन अधिकारियों को दक्ष प्रषिक्षको द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
---000---
मतदान अधिकारियों को पिलाया मलेरिया रोधी काढा
जैसलमेर, 13 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा की पालना में मतदान अधिकारियों को मलेरिया रोग से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग के चिकित्सको द्वारा डाईट में आयोजित मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण के दौरान उन्हें मलेरिया रोधी काढा पिलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने भी काढा पिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुर्वेद चिकित्सको को कहा कि वे सभी मतदान अधिकारियों को मलेरियां रोधी काढा अवष्य ही पिलावे। इस दौरान उपनिदेषक आयुर्वेद विभाग डाॅ. गजेन्द्र शर्मा, डाॅ हिमतोष पुरोहित, डाॅ. चम्पा सौलंकी, डाॅ. अषोक पंवार ने अहम भूमिका निभाई एवं सभी मतदान अधिकारियों को काढा पिलाया।
---000---
ईवीएम एवं वीवीपेट का विधानसभा वार आवंटन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों
की उपस्थिति में रेण्डमाईजेषन
जैसलमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 एवं पोकरण 133 के लिए ईवीएम तथा वीवीपेट मषीन का विधानसभा वार प्रथम रेण्डमाईजेषन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा के साथ ही राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के उपस्थिति में कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट तथा वीवीपेट मषीन के नम्बरों का आवंटन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का विधानसभा वार प्रथम रेण्डमाईजेषन किया गया है। जिसमें किस विधानसभा क्षेत्र में कौनसी बेलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपेट मषीन रहेगी उसका नम्बर आवंटित हुआ है। उन्होंने आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर को कहा कि वे प्रथम रेण्डमाईजेषन की प्रति राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध करवा दें। रेण्डमाईजेषन के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, परिवहन प्रकोष्ठ प्रभारी मोहनदान रतनू, इण्डियन नेषनल कांग्रेस के प्रतिनिधि अमीन खां, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि जुगल बोहरा, जनता दल यूनाईटेड के प्रतिनिधि कमल श्रीमाली उपस्थित थे एवं उन्होंने भी रेण्डमाईजेषन प्रक्रिया को बारीकी से देखा।
जिला आसूचना विज्ञान अधिकारी माथुर एवं अतिरिक्त आसूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने ईवीएम के प्रथम रेण्डमाईजेषन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के 358 मतदान केन्द्रो के लिए तथा विधान सभा क्षेत्र पोकरण के लिए 258 मतदान केन्द्रो के लिए कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट तथा वीवीपेट मषीन का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 18 प्रतिषत कंट्रोल यूनिट, 20 प्रतिषत बेलेट यूनिट तथा 40 प्रतिषत वीवीपेट मषीन आरक्षित के रूप में रेण्डमाईजेषन के माध्यम से रखी गई है।
---000---
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक करेगी
राजनैतिक दलो के साथ बैठक
जैसलमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जैसलमेर के लिए नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी. ज्योति किरण (आई.आर.एस) की अध्यक्षता में बुधवार, 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय के संबंध में राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है।
नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान ने बताया कि इस बैठक में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जनता दल यूनाईटेड जैसलमेर को बुलाया गया है।
---000---
विधानसभा चुनाव-2018
मंगलवार को कोई भी नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं
जैसलमेर, 13 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार 07 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिघोषणा 12 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने के द्वितीय दिवस मंगलवार, 13 नवम्बर को रिर्टनिंग अधिकारी (एसडीएम) विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर-132 विकास राजपुरोहित एवं रिर्टनिंग अधिकारी (एसडीएम) विधानसभा क्षेत्र पोकरण-133 अनिल जैन के समक्ष एक भी नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं हुआ है।
---00---