मंगलवार, 13 नवंबर 2018

बाड़मेर चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो - व्यय पर्यवेक्षक

बाड़मेर चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो - व्यय पर्यवेक्षक




बाड़मेर, 13 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक काजी सुहैल अनीस अहमद एवं विभोर बदोनी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में चुनाव में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी एवं उम्मीदवारों की ओर से किये जा रहे व्यय को खर्चें में शामिल करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 
इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक काजी सुहैल अनीस अहमद ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा चुनाव का कार्य अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को वोट देने का अवसर मिले, जिसमें कोई बाधा पैदा नही होनी चाहिए। चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं पारदर्शी होने चाहिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आप सभी अच्छा कार्य कर रहे है और इस जज्बे को आगे भी जारी रखे व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार की शंका समाधान के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षक विभोर बदोनी ने फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी की प्रतिदिन रिपोर्ट लेने, नाका और चेक पोस्ट्स पर प्रभावी निगरानी और उनकी वीडियोग्राफी करवाने, आपत्तिजनक मोबाइल संदेशों के प्रति जनता को जागरूक करने सहित अन्य विषयों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी हासिल करते  हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन टीमों की ओर से भेजी जानेे वाली रिपोर्टिंग, असाधारण बिक्री पर नजर रखने, स्टॉक की नियमित मॉनिटरिंग, अवैध शराब सहित अन्य कार्यो के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले में आचार संहिता की घोषणा के साथ ही वीवीटी, एफएसटी, फ्लाईंग स्कोड तथा आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठों को सक्रिय कर दिया गया था। साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है। विभिन्न बैंको में अधिक राशि के लेनदेन की सूचना भी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिये जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ सभी आरओ स्तर पर  नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत जागृति पैदा करने एवं 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, शपथ लेना, हस्ताक्षर अभियान, रैलियां आयोजित की गई है तथा संकल्प पत्र भरवाने का कार्य करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों, मोनेटरिंग, प्रशिक्षण तथा नवाचारों के बारे मे जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालुराम, कोषाधिकारी दिनेश बाहरठ, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एव सर्तकता दलों के प्रभरी भी मौजूद रहे।
-0-

दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
बाड़मेर, 13 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव  के नामांकन के दूसरे दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों से तीन उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार  को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कालू माली ने एक, बायतू विधानसभा से हरीश चौधरी तथा गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से चार-चार नामांकन पत्र दाखिल किए।
-0-

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए  जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकृत
बाड़मेर, 13 नवंबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव में मतदान दिवस 7 दिसंबर को समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया है।
आदेश के अनुसार पुनर्मतदान की स्थिति में जहॉ पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्र अथवा क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) को अधिकृत किया गया  है।
-0-

दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि के जरिए मिलेगी मतदान की सुविधा
बाड़मेर, 13 नवम्बर। दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस बार चुनाव में ईवीएम एम-3 प्रयोग में ली जाएगी। जिनके नीले बटन के दाहिनी ओर वोटिंग बटन पर ब्रेल लिपि में अभ्यर्थियों की क्रम संख्या उकेरी हुई है, जिसे दृष्टिहीन मतदाता स्पर्श करके पढ़ सकेंगे। इसलिए बटनों पर ब्रेल लिपि के स्टीकर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारियों को डमी बैलेट शीट का मुद्रण करवाने के लिए अधिकृत ब्रेल लिपि मुद्रणालय में अपना प्रतिनिधि भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डमी बैलेट शीट विधानसभा क्षेत्रवार प्रारूप 7 ए के अनुसार तैयार की जाएगी। इसमें बैलेट यूनिट पर लगने वाले बैलेट पेपर की तरह अभ्यर्थियों का क्रमांक, अभ्यर्थी का नाम, पार्टी का नाम मुद्रित किया जाएगा। डमी बैलेट शीट्स हिंदी भाषा में मुद्रित की जाएगी।
उनके मुताबिक निर्वाचन आयोग की ओर से दृष्टिबाधित मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी प्रत्येक पीठासीन अधिकारी एवं मतदाता अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही है। नकाते ने बताया कि एक दृष्टिबाधित मतदाता की ओर से मतदान करने के बाद डमी बैलेट शीट अन्य दृष्टिबाधित मतदाताओं के प्रयोग के लिए पीठासीन अधिकारी की ओर से वापस अपने पास रखवा ली जाएगी।
-0-
राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को चुनाव प्रसारण का समय आवंटित
बाड़मेर, 13 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र से चुनाव प्रसारण का समय आवंटित करने के लिए शासन सचिवालय में एक बैठक आयोजित कर लॉटरी निकाली गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में लॉटरी निकालकर प्रत्येक दल को चुनाव प्रसारण के लिए तिथि और समय का निर्धारण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए 631-631 मिनट का समय आवंटित किया है। इसमें से बहुजन समाज पार्टी को आकाशवाणी व दूरदर्शन पर 58-58 मिनट, भारतीय जनता पार्टी को 217-217 मिनट, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी को 46-46 मिनट एवं मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी को 48-48 मिनट, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 171-171 मिनट, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 46-46 मिनट और एआईटीसी को 45-45 मिनट का समय दिया गया है।
यह प्रसारण आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर 22 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन पर सायं 4.15 बजे से 6.15 बजे तक और आकाशवाणी पर सायं 5 बजे से 7.45 बजे तक प्रसारण होगा। गौरतलब है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन में 5 दिसंबर को दिया गया समय शाम 5 बजे से पूर्व ही समाप्त कर दिया जाएगा।
-0-

भारत निर्वाचन आयोग का दो दिवसीय दौरा 16 नवंबर से
उदयपुर एवं जयपुर में बैठक के  दौरान संभाग के अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

बाड़मेर, 13 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा दो दिवसीय यात्रा पर 16 नवंबर को राजस्थान आएंगे। इस दौरान वे विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त 16 नवंबर को उदयपुर में जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और चुनाव के जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। इसी दिन राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी और कानून एवं व्यवस्था से जुड़े पुलिस अधिकारी तैयारियों की जानकारी देंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें