हनुमान बेनीवाल का बुधवार को निकला मुहुर्त...नागौर में बड़ी सभा कर...खींवसर में भरेंगे नामांकन

हनुमान बेनीवाल का बुधवार को निकला मुहुर्त...नागौर में बड़ी सभा कर...खींवसर में भरेंगे नामांकन

जयपुर. खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष बेनीवाल अपनी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले पहले शख्स होंगे.

बुधवार सुबह 10.15 बजे मानासर स्थित नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर बेनीवाल ने पहले आम सभा रखी है. बेनीवाल ने इस सभा में आने के लिए पूरे राजस्थान से समर्थकों को जुटने के लिए कहा है. यहां सभा के बाद बेनीवाल खींवसर के लिए रवाना होंगे.


खींवसर में वे पार्टी पहले प्रत्याशी के तौर पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि खींवसर में भी बेनीवाल के नामांकन के समय भारी भीड़ जुटेगी. इस दौरान जगह-जगह समर्थक उनका स्वागत भी करेंगे. बेनीवाल ने अपने समर्थकों से आशीर्वाद भी मांगा है.

पहली सूची का इंतजार
भाजपा से अलग होकर भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले दिग्ग्ज नेता घनश्याम तिवाड़ी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची भी बुधवार के बाद कभी भी जारी की जा सकती है. दोनों दलों की ओर से पहली सूची जारी करने की बात कहने के बाद से सियासत गरमाई हुई है. भाजपा-कांग्रेस की निगाहें दोनों दलों की सूची पर टिक गई है.


सूत्रों ने बताया कि भारत वाहिनी की ओर से पहली सूची में करीब 80 नामों को जारी किया जा सकता है. वहीं, बेनीवाल की रालोपा पार्टी की पहली सूची में 50 प्रत्याशियों के नाम जारी हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो तिवाड़ी की ओर से जारी की जाने वाली पहली सूची में जयपुर, झुंझुनू, अजमेर, कोटा आदि जिलों पर फोकस रहेगा. जबकि, बेनीवाल की पार्टी जाट बाहुल्य क्षेत्र की शेखावटी और मारवाड़ के कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. 

टिप्पणियाँ