मंगलवार, 13 नवंबर 2018

रेखाराम सियोल ने जीता कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता के ग्रांड मास्टर कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मैडल

रेखाराम सियोल ने जीता कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता के ग्रांड मास्टर कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मैडल

भारत में पहली बार आयोजित हुई  कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 6 से 11 नवम्बर तक चली प्रतियोगिता

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में 4 से 11 नवम्बर तक आयोजित हुई । जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं भगराज मायला ने बताया कि कॉमनवेल्थ अंतराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर के रेखाराम सियोल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल जीता। सियोल बाड़मेर के पहले खिलाड़ी रहे जिन्होंने अंतराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए पदक अपने नाम किया। सियोल ने प्रतियोगिता में ग्रांड मास्टर्स कैटेगरी के 73 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। सियोल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किया। सियोल ने ब्रॉन्ज़ मैडल मुकाबला फूल पॉइंट इप्पोन से महज खेल शुरू होने के 15 सेकण्ड में आसानी से जीत लिया।

भारत को पहली बार कॉमनवेल्थ जूडो गेम्स की मेजबानी मिली हैं। जिसका आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 4 से 11 नवम्बर तक सम्पन्न हुई। सियोल इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व कई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं। 12 बार लगातार भारतीय रेलवे जूडो टीम की तरफ से खेल चुके है। साथ ही स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स, भारतीय जूडो फेडरेशन द्वारा आयोजित जूनियर, सीनियर ओपन गेम्स, एआईयू द्वारा आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिनिधित्व के साथ साथ मैडल भी जीत चुके हैं।

सियोल राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव है तथा बाड़मेर जूडो संघ के सचिव हैं। सियोल वर्तमान में भारतीय रेलवे में टीसीएम के पद पर जोधपुर में कार्यरत हैं। बाड़मेर जूडो को उच्च स्तर तक पहुँचाने में इनका अहम योगदान रहा हैं।

इस कॉमनवेल्थ अंतराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में 16 देशो के खिलाड़ीयो ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में भारत की और से ओलंपियन अवतार सिंह, कॉमनवेल्थ 2012 व् 2016 की विजेता गरिमा चौधरी, और यूथ ओलम्पिक की विजेता तबाबी देवी ने भाग लेते हुए आसानी से गोल्ड मैडल जीता।

वही ग्रांड मास्टर्स कैटेगरी में संजय सागर टांक ने गोल्ड, रेखाराम सियोल, डॉ शेर सिंह, बनवारी, हर्ष यादव ने ब्रॉन्ज़ वही महिपाल ग्रेवाल, राधेश्याम नाबरिया, हिमांशु राजौरा, सुशील सेन, वर्षा, ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
सियोल के कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने पर सांसद बाड़मेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चौधरी, डॉ प्रियंका चौधरी,आइएएस देव भादू,आरएएस प्रमोद बिंजारिया, एसडीएम डेगाना रविन्द्र,टीकूसिंह गोदारा, आईआरईएस सुरेश कुमार नेहरा, विजय चौधरी, प्रवीण चौधरी,डीएसटीई एसके चावला,बीडीओ प्रहलादराम डूडी,  वकील विरमाराम बेनीवाल,जूडो जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, कोच खेमाराम चौधरी,भगराज मायला, रामलाल गोदारा, जुगताराम भादू, रमेश कुमार, माधव सियोल, तेजाराम हुडडा, भीयाराम भादू डॉ विकास सारण, सुरेंद्र सियोल,एशियन चैम्पियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट घमण्डाराम डूडी सहित राजस्थान व बाड़मेर जूडो फेडरेशन से जुड़े कोचेज और खिलाड़ीयो ने शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें