रविवार, 4 नवंबर 2018

बिग ब्रेकिंग ! *चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी* *लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*


बिग ब्रेकिंग ! 
*चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी*
*लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*

*सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस पंकज चौधरी लड़ सकते है आनेवाले लोकसभा चुनाव*

*वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है पंकज चौधरी ।*

*आईपीएस पंकज चौधरी ने कोटा ,बाँसवाड़ा , किशनगढ (अजमेर ),जैसलमेर,बूदीं, जयपुर कमिश्नरेट ,दिल्ली ,जयपुर में दी है सेवाएँ ।आईपीएस के तौर पर रही है इनकी पाँचवीं सर्विस ,पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा व नई दिल्ली में प्राइवेट नौकरियाँ भी की है ।वर्ष 2009 के संघ लोकसेवा आयोग द्वारा पंकज चौधरी को Interview में दिया गया था सर्वोच्च अंक,चौधरी को 300 के साक्षात्कारः में मिले थे 230 अंक।*

तेज न्यूज़24@श्याम अवस्थी।झालावाड-बारां लोकसभा सीट से वर्तमान सासंद दुष्यंत सिंह के खिलाफ लड़ सकते है चुनाव।विदित है पंकज की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के खिलाफ झालरापाटन विधान सभा से बजा रखा है बिगुल।मुकुल पंकज चौधरी के प्रभाव व आमजनता के मिल रहे स्नेह ने वसुधरां की मुसीबतें बढ़ाई है।पहली बार राजे को दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए किया है बाध्य। पिछले एक सप्ताह से वसुधरां राजे व दुष्यंत सपरिवार डटे है झालावाड,हार की संभावना कर रही है इस राजशाही परिवार को बैचेन।

- झालावाड -बारां लोकसभा सीट से लड़ने की बताई जा रही है संभावना , इस लोकसभा सीट के साथ किये गये दोगले व्यवहार व भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस के चुनाव लड़ने की संभावना ने राज्य की राजनीति में मचाई खलबली।वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के पुत्र है ।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

*बाडमेर भाजपा पदाधिकारियो ने बूथ पर महासम्पर्क अभियान किया*



*बाडमेर भाजपा पदाधिकारियो ने बूथ पर महासम्पर्क अभियान किया*

भारतीय जनता पार्टी ने बूथ पर महासम्पर्क अभियान किया। मिडिया प्रमुख भैराराम देवासी ने बताया की प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देसनुसार बाड़मेर भाजपा ने सभी बुथो पर महासम्पर्क अभियान चलाया। भारतीय जनता पार्टी के जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल व यूआईटी चेयर पर्शन डॉ प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर गंगा मइया मन्दिर में पूजा अर्चना कर के बूथ महासम्पर्क अभियान का आगाज किया गया।भाजपा के कार्यकर्ताओ ने वार्ड 11,12 व 33 में घर घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों से मिलकर सम्पर्क किया।आमजन से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और महासम्पर्क
 अभियान के बारे में अवगत कराया।
इस मोके पर भाजपा के जिला महामन्त्री बालाराम मूंढ,कैलाश कोटडिया,वरिष्ट नेता रूपसिंह राठौड़,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी राजपुरोहित,नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया,पार्षद बलवन्तसिंह भाटी,जिला प्रमुख प्रतिपुष्टि रमेशसिंह इन्दा, पियूष डोसी,अम्बालाल अलबेला,नगर उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान तेली,पृथ्वी चंडक,नगर महामन्त्री किशन बोहरा,नरपतसिंह,नगर प्रवक्ता आनन्द पुरोहित,नगर मंत्री कैलाश आचार्य,आईटी नगर सयोंजक अरविन्द सारदा,ग्रामीण सयोंजक राहुल लूणिया,ओबीसी प्रदेश कार्यकरणी सदस्य महेश सोनी,पार्षद बादल सिंह दईया,शान्ति कुर्डिया,मिडिया ललित बोथरा,गोपाल वडेरा,मागुसिंह राजपुरोहित,प्रताप खन्ना,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष खिमराजसिंह लखा,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवपरतापसिंह राठौड़,महावीर आचार्य,लीलाराम सिंगड़िया,नरेंद्र चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*कर्नल सोनाराम ने बाडमेर सीट मांगी,इसके अभाव में कोई बड़ा निर्णय लेने की संभावना,भाजपा को लग सकता है झटका*

*कर्नल सोनाराम ने बाडमेर सीट मांगी,इसके अभाव में कोई बड़ा निर्णय लेने की संभावना,भाजपा को लग सकता है झटका*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर पूर्व में बताया था कि सांनसड कर्नल सोनाराम चौधरी बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को उतावले हो रहे है। कर्नल का एक ही सपना है कि विधायके मेवाराम जैन को हराना। इसके लिए उन्होंने वसुंधरा राजे से बाड़मेर सीट मांगी। कर्नल ने वसुंधरा राजे को जाट दलित और रावणा राजपूत वोटों का समर्थन और जीत का आधार बताव राजी कर लिया।।वसुंधरा राजे ने बाड़मेर सीट पर सिंगल पैनल नाम कर्नल सोनाराम का ही डाला
इधर कर्नल सोनाराम चौधरी हनुमान बेनीवाल के साथ भी अपनी दोस्ती बराबर निभा रहे थे। हनुमान बेनिवल को बाड़मेर जिले की राजनीति चौसर बिठाने में कर्नल ने न केवल मदद की बल्कि खुद के पुत्र डॉ रमन ,दलित नेता उदाराम मेघवाल को हनुमान बेनिवल के साथ भेज दिया।।कर्नल अपने समाधियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष तक दस जनपथ पहुंचने के प्रयास जारी रखे है।।इधर कर्नल ने बाडमेर की सीट को अपनी जिद में सुमार कर दिया। अमित शाह के द्वारा करवाए सर्वे में बाड़मेर की सीट पर कर्नल को कमज़ोर उम्मीदवार माना गया है रिपोर्ट में बताया गया कि जिला मुख्यालय की सीट पर कर्नल सोनाराम जैसे कट्टर जातिवाद नेता को उतारने से अन्य जातियां भाजपा से निकल जायेगी कांग्रेस उम्मीदवार को मदद मिलेगी।।इस सीट पर गैर जाट को उम्मीदवार बनाने की बात कही गई थी।जिस पर अमित शाह ने कर्नल के नाम पर सवाल उठाया तो वसुंधरा राजे ने कर्नल को ओसियां सीट ऑफर की तो कर्नल ने दो टूक कहा कि बाडमेर से ही टिकट चाहिए । वसुंधरा राजे के पास बाडमेर जिले में दमदार नेता के रूप में सिर्फ कर्नल ही बचे है।।उन्हें वो खोना नही चाहती पर केंद्रीय नेतृत्व  वसुंधरा राजे के तर्क से सरोकार नही रखती। कर्नल के पास हनुमान बेनिवल की पार्टी और कांग्रेस दोनो ऑप्शन है।।भाजपा को किसी भी वक़्त झटका दे सकते है। कर्नल डॉ रमन को राजनीति उत्तराधिकारी के रूप में इस साल स्थापित करना चाहते है।।कर्नल जानते है कि भाजपा सत्ता में लौटने वाली नही है। मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने के साथ कर्नल की काँग्रेज़ में एंट्री पर सवालिया निशान खड़ा हो गया। अभी राजनीति के कई रंग बदलने की संभावना है। टिकट वितरण के बाद आयाराम गयाराम का खेल शुरू होगा।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम, झिनझिनयाली और डांगरी में किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम, झिनझिनयाली और डांगरी में किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम में माँ भटियाणी सा के दर्शन कर वहाँ पर उपस्थित लोगों से राज परिवार के समर्थन की अपील की। वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो में नखत सिंह, छोटू सिंह, हनुमान सिंह, बाबु लाल जैन, भोम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दीपा राम आदि मौजूद थे। उसके पश्चात झिनझिनयाली में मूलचंद जी की पोल पहुँचे, वहाँ पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। श्री कृष्ण मंदिर के दर्शन कर वहाँ उपस्थित  ग्रामीणों से रूबरू हुए। समस्त ग्रामीणों ने तहे दिल से राजपरिवार को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। वहाँ मौजिज लोगो में फतेह सिंह, नखत सिंह, चतुर सिंह, शैतान सिंह, खेत सिंह, छत्रपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सम्पतलाल, देवीचंद सैन, बलवंत सिंह और स्वरूप सिंह उपस्थित थे। शाम 6 बजे डांगरी गांव पहुँचे, डांगरी वासिंयो ने युवराज चैतन्यराज सिंह जी का ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया। युवराज जी ने वहाँ पहुच कर हड़वंत सिंह भाटी डांगरी के वहाँ पहुच कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। वहाँ के समस्त ग्रामीणों ने एक मत हो कर राजपरिवार को समर्थन देने के निर्णय लिया। वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो में हड़वंत सिंह, भेरू सिंह, स्वरूप सिंह, लाला राम, उम्मेद सिंह, दीपा राम, खुदा बक्स, रेवंत सिंह अमृतलाल, रामचन्द्र जी, भवरु राम जी, कुशलाराम, आनंद माराज, हीराराम साइन और डके खा मेरासी उपस्थित रहे।

वसुंधरा राजे घिर गई अपने चहेतों में,चौकड़ी ले डूबी राजे को*

*वसुंधरा राजे घिर गई अपने चहेतों में,चौकड़ी ले डूबी राजे को*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक गुजरात चुनाव के बाद से लगातार आपको बता रहा कि वसुंधरा राजे अपने जिन भरोसे के नेताओ पर भाजपा के समानांतर संगठन चला रही है वो ही उनके साथ धोखा करेंगे। यह भी बताया था कि वसुंधरा राजे के ही विश्वशनीय मंत्री उन्हें हराने में लगे है। अब यह बात स्पस्ट हो गई। वसुंधरा राजे ने अपने इस कार्यकाल में मंत्रियों और उच्च अधिकारियों से सीधे संपर्क में रहने की बजाय फ़ाइल अपने विश्वशनीय तन्मय कुमार ,या राजेन्द्र राठौड़,यूनुस खान के माध्यम से ही मंगवा के उसका निस्तारण करती रही।ऐसे ही भाजपा विधायकों के कामकाज,सरकार के कामकाज,राजपूतो और राणा राजपूतो की नाराजगी का मामला,आनंदपाल का मामला, सामराउ प्रकरण,मानवेन्द्र सिंह मसला,सहित जितने भी मामले थे सबमे उन्होंने अपनी तरफ से कुछ करने की बजाय उनके विश्वशनीय नेताओ ने जो भी फीड बेक दिया उसी को सच मांन कर आगे की कार्यवाही भी उन्ही पे छोड दी।।विश्वशनीय नेताओ ने वसुंधरा राजे के विश्वास के साथ जो धोखा किया उसका अहसास उन्हें अब हुआ।वही केंद्रीय नेतृत्व भी वसुंधरा राजे पर जो भरोसा किया उन्हें जमीनी हकीकत अब पता चली तो उनकी जमीन खिसक गई।।भाजपा के बुरी स्थति के लिए खुद वसुंधरा राजे जिम्मेदार है।।उनके विश्वशनीय नेताओ ने जिन जिन को जिताऊ और लोकप्रिय उम्मीदवार बताया उनके सिंगल पैनल नाम केंद्रीय संगठन को भेज दिए।जब यह सूची अमित शाह के पास पहुंची और उन्होंने अपने स्तर पर करवाये गए लगभग चार सर्वे रिपोर्ट से उन नामो को टेली किया तो वसुंधरा राजे की 90 की सूची में दस बारह नामो को छोड़ शेष बुरी तरह हारने वाले नाम थे। अमित शाह को यह सूची नागवार गुजरी।।उन्होंने उस सूची को तत्काल रोक नए नाम मांगे। अब हो सकता  अमित शाह के द्वारा करवाये सर्वे में जो नाम जिताऊ उम्मीदवार के रूप में आये है उन्ही पर मोहर लगे।।हमने पहले भी बताया कि वसुंधरा राजे के विश्वशनीय चौकड़ी ने उन्हें लगातार गलत फीडबैक दिया ।जिस पर वसुंधरा राजे ने विश्वास कर लिया। अब हालात बिगड़ गए भाजपा के। कई विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरों की तलाश शुरू हो गई।।दीपावली तक अमित शाह गजेंद्र सिंह शेखावत और चंद्रशेखर के साथ नामो पर मोहर लगा सकते है। अमित शाह ने वीटो पावर अपने हाथ मे ले लिए।जोधपुर संभाग में भाजपा को चार सीट और बीकानेर में भी तीन चार सीट पर ही जीत की संभावना बताई सर्वे में। अमित शाह ने हालात काबू करने के लिए गजेंद सिंह शेखवत को बीकानेर भेजने का निर्णय लिया।।बीकानेर में भाजपा की स्थिति और बुरी है।सबसे सुरक्षित सिध्दि कुमारी भी चुनाव हारने वालो के सर्वे सूची में है।।देवी सिंह भाटी ने स्थतिया भांप खुद चुनाव लड़ने की बजाय अपनी पुत्र वधु को मैदान में उतारने की तैयारी में लगे है।।जोधपुर संभाग में भाजपा को एक एक् सीट पाली,जोधपुर,जालोर में मिलने की संभावना बताई।।खैर वसुंधरा राजे के वजीरों में उनके साथ ही गेम खेल दिया।।।

बाड़मेर। पेपर लीक प्रकरण को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा को पुलिस ने सार्वजनिक स्थान से धक्का-मुक्की कर लिया हिरासत में, पत्रकारों में भारी रोष ,सीएमओ ने लिया प्रसंज्ञान

बाड़मेर। पेपर लीक प्रकरण को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा को पुलिस ने सार्वजनिक स्थान से धक्का-मुक्की कर लिया हिरासत में, पत्रकारों में भारी रोष ,सीएमओ ने लिया प्रसंज्ञान




बाड़मेर। बाड़मेर पुलिस ने पेपर लीक प्रकरण के मामले में मनमानी व द्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए प्रकरण को उजागर करने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा शुक्रवार को सार्वजनिक स्थान से धक्का-मुक्की कर लिया हिरासत में ले लिया। जिसके बाद से ही बाड़मेर पुलिस के प्रति पत्रकारों में रोष व्यापत है। मीडिया ने सदर थानाधिकारी से पत्रकार को हिरासत में लेने की वजह पूछी गई तो उन्हें 'पेपर लीक होने का मामला' बताते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया। वहीं पत्रकार को एविडेन्स के रूप में हिरासत में लेने की बात कही।






अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए पत्रकार को लिया हिरासत मे

दरअसल, गुरुवार को बाड़मेर जिले भर मे 17 परीक्षा केन्द्रों पर द्वितीय श्रेणी अध्यापको के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसका पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसी मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर चलाई थी वहीं पेपर लीक होने की सूचना बाड़मेर जिला प्रशासन को भी दी थी। जिसके आरपीएससी ने बाड़मेर जिला प्रशासन को शाम तक पेपर लीक के संबंध मे रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये थे। पेपर लीक के मामले मे अपराधियों को ढूंंढने मे बाड़मेर पुलिस नाकामयाब रही और पत्रकार प्रेमदान को हिरासत मे ले लिया और सोर्स बताने की बात कही गई। प्रेमदान देथा ने बताया कि इससे पूर्व बाड़मेर जिला कलक्टर व एडीएम राकेश कुमार ने उनपर मुकदमा होने की भी धमकी दी। इस तरह की कार्यबाही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। पुलिस शायद यह भूल गई है कि किसी पत्रकार को किसी समाचार का सूत्र (सोर्स) बताने के लिए बाध्य नही किया जा सकता।



सीएमओ ने लिया प्रसंज्ञान
मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रसंज्ञान लिया है। बाड़मेर पुलिस की इस तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ पुलिस मुख्यालय भी सख्त हो गया।एडीजी क्राइम पीके सिंह ने जोधपुर रेंज के आईजी संजीव नार्जरी को बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई की जांच के आदेश दिए हैं। पेपर लीक प्रकरण में अपनी नाकामी छिपाने के लिए पुलिस की ओर से की गई। इस मनमानी कार्रवाई की चौतरफा कड़ी निंदा होने के बाद पुलिस ने प्रेमदान को कुछ समय बाद रिहा कर दिया।

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

*मानवेन्द्र सिंह का तोड़ ढूंढने में जुटे भाजपाई,मानवेन्द्र के बढ़ते कद ने परेशानी बढ़ाई भाजपा की*

*मानवेन्द्र सिंह का तोड़ ढूंढने में जुटे भाजपाई,मानवेन्द्र के बढ़ते कद ने परेशानी  बढ़ाई भाजपा की*

*थार की राजीनीति में चुनाव की चौपालें जमने के साथ भावी उम्मीदवारों के चर्चे आम हो रहे है।।मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने के साथ ही भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही।।भाजपा के पास मानवेन्द्र सिंह के रूप में एक कद्दावर नेता था उनके पार्टी छोड़ने के साथ अब पार्टी में नेतृत्व का संकट आन पड़ा है।

गत चुनाव में भाजपा की दोनो जिलो की सीट पर प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह की पसन्द और उनके रिकमेंड से उतारे थे। मानवेन्द सिंह के कारण ही चौहटन में तरुण कागा, बायतु से कैलाश चौधरी,बाड़मेर से डॉ प्रियंका,सिवाणा से हमीर सिंह ,जेसलमेर से छोटू सिंह मानवेन्द्र की पसन्द थे ।प्रियंका को छोड़ शेष को जिताने में मानवेन्द्र की भूमिका को नकारा नही जा सकता।।आज बदले हालात में दोनो जिलो में भाजपा संगठन बेहद कमजोर है।।पूरे जिले में भाजपा में कोई सर्वमान्य नेता नह है। तन सिंह चौहान तेज़ी से ध्रु तारे की तरह बाड़मेर की राजनीति में छाए थे।वसुंधरा राजे की नजदीकियों के चलते भी चर्चा में थे।। मगर बदले हालात में खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर तन सिंह चौहान ने चुनाव रणनीति और चुनावी चौसर से अपने आपको अलग कर दिया।।वसुंधरा राजे जसवंत सिंह के प्रभाव को खत्म कर तन सिंह को उनके स्थान पर प्रभावि बनाने के हर सम्भव  प्रयास किये मगर सफलता नही मिले।उस पर मानवेन्द्र सिंह को को कांग्रेस में आने के बाद जो कद मिला है दोनो जिलो में कांग्रेस्सियो ने जिस तरह मानवेन्द्र को गले लगाया उसने उससे भाजपा की परेशानियां बढ़ गई।।मानवेन्द्र के स्वागत में कांग्रेसियों के साथ स्वाभिमानी सेना और भाजपा के कई नेता खुले में दिखे।।भाजपा अभी टिकटों की उधेड़बुन से बाहर निकल नही पा रही।इधर मानवेन्द्र ने कांग्रेस में अल्प समय मे झंडे गाड़ दिए।।भाजपा मानवेन्द्र सिंह का तोड़ ढूंढने में लगी है।।पूरे संभाग में मानवेन्द्र सिंह के कद का कोई नेता भाजपा को नही मिला तो आखिरकार कोलायत के विधायक देवी सिंह भाटी को तोड़ खोजने की कमान सौंपी है।।।मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान सेना जिले की सभी सात सीट प्रभावित कर रहे है। यहां तक कि इस बार बायतु चोहटन में जिस उम्मीदवार को मानवेन्द्र समर्थक वोट मिलेंगे वही जीतेगा यह तय है।।जाट राजपूत एकता के जो प्रयास कल हेमाराम चौधरी और मानवेन्द्र सिंह की मुलाकात में दिखे उससे कई नेताओं के पेट मे मरोड़ उठी है। भाजपा में इस वक़्त एक मात्र चेहरा कर्नल सोनाराम है। लेकिन सोनाराम को भाजपा पे और भाजपा को सोनाराम पे भरोसा नही।।सोनाराम को ओसियां टिकट ऑफर करना अविश्वास का बड़ा कारण है।।जेसलमेर में भाजपा के पास चार चेहरे है मगर वर्तमान विधायक छोटू सिंह ,विक्रम सिंह,सांग सिंह,डॉ जालम सिंह भाटी भाजपा के चेहरे है जिनमे से जिताऊ उम्मीदवार विक्रम सिंह को माना जा सकता है। मानवेन्द्र सिंह का कल 36 कौम से जिस कदर समर्थन मिला भाजपा सकते में आ गई।।मानवेन्द्र का तोड़ सिर्फ मानवेन्द्र खुद है जो इस वक़्त भाजपा में नही है।।

*जेसलमेर में मानवेन्द्र सिंह के निवास पर समर्थकों की भारी भीड़,पीकरण में जोरदार स्वागत

*जेसलमेर में मानवेन्द्र सिंह के निवास पर समर्थकों की भारी भीड़,पीकरण में जोरदार स्वागत*

*जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह के जजेसलमेर स्थूत रावलकोट निवास में आज मिलने वालों का तांता लगा रहा। काँग्रेसस के दिग्गज नेताओं सहित स्वाभिमान कार्यकर्ता,विभिन समाजो के प्रतिनिधियों,भाजपा के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।।उम्मेद सिंह तंवर,जनक सिंह भाटी,सुनीता भाटी,छोटू खान,खट्टन खान,सवाई सिंह देवड़ा,दलपत सिंह सत्तो,मुकेश गज्जा,पर्वत सिंह भाटी पार्षद, मनोहर सिंह कुंडा,स्वरूप सिंह मोढा,जुगत सिंह ,सहित कई लोग उनसे मिलने पहुंचे।।ब्याड में पोकरण के लिए रवाना हुए जेसलमेर से पोकरण पूरे रास्ते उनका जोरदार स्वागत हुअपोकरण में कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व बिधायक साले मोहम्मद,सांकड़ा प्रधान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।।मानवेन्द्र सिंह के साथ चित्रा सिंह थे।।*

*राजस्थान अमित शाह की वसुंधरा राजे की सूची को ना ना* *जयपुर: सीएम राजे की 90 सीटों की सिंगल पैनल सूची देख भड़के अमित शाह*


*राजस्थान अमित शाह की वसुंधरा राजे की सूची को ना ना*

*जयपुर: सीएम राजे की 90 सीटों की सिंगल पैनल सूची देख भड़के अमित शाह*

जयपुर।

राजस्थान की सत्ता में बरक़रार रहने की उम्मीद और सरकार बदलने की परम्परा को ख़त्म करने के मिशन में इन दिनों भाजपा चुनौतीपूर्ण दौर से गुज़र रही है। 200 विधानसभा सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार तय करने के लिए सीएम वसुंधरा राजे सहित तमाम आला नेताओं की दिल्ली भागदौड़ भी कुछ ज़्यादा ही होने लगी है। इसी क्रम में बुधवार को सीएम राजे और कुछ नेता प्रदेश में रायशुमारी और कई दौर की बैठकों में तय हुए नामों के पैनल को लेकर आलाकमान पहुंचे। पार्टी सुप्रीमों अमित शाह के साथ इन नेताओं की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने पर कोई नतीजा नहीं निकल सका

सूत्र बताते हैं कि शाह की नाराज़गी खासतौर से प्रदेश नेतृत्व की ओर से करीब 92 सीटों पर तय किये गए सिंगल पैनल को लेकर थी। बताते हैं कि शाह ने इन सीटों पर सिंगल पैनल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। गौरतलब है कि जिन सीटों पर सिंगल नाम तय किये गए वे सीएम राजे के करीबी, भरोसेमंद और समर्थक नेताओं में शुमार हैं।

शाह ने सिंगल पैनल लेने से किया इंकार
राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में बुधवार को अंतिम फैसला नहीं हो सका। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ राज्य के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई। इसमें प्रदेश संगठन ने शाह को 92 विधानसभा सीटों पर सिंगल पैनल थमा दिया। यानी इन सीटों पर राज्य इकाई ने अपनी तरफ से प्रत्याशी तय करके शाह को बताए। लेकिन, शाह ने सिंगल पैनल पर इनकार कर दिया।

संगठन ने करीब 39 सीटों पर दो नाम दिए। शेष सीटों पर 3 से 4 नामों का प्रस्ताव रखा गया है। सूत्रों की माने तो तमाम सर्वेक्षण और रायशुमारी के बाद भी बुधवार को 50 से 60 नामों पर आंशिक सहमति बन पाई।

सीएम राजे ने रखा था ये पक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जो लोग पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े हैं, उनकी अनदेखी उचित नहीं होगी। वसुंधरा समर्थक उम्मीदवारों की सूची 100 से ज्यादा होने के कारण केंद्रीय नेतृत्व ने उस पर विचार करने में असमर्थता जता दी।

रात को जावड़ेकर के घर जुटे
शाह के यहां बैठक खत्म होने के बाद राजस्थान के सभी नेता देर रात तक प्रकाश जावड़ेकर के घर फिर जुटे। यहां नए सिरे से उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू हुआ। यह मीटिंग देर रात तक चलती रही।

रवानगी से पहले सीएम की माथुर से चर्चा
इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर के घर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद ओम माथुर ने कहा कि अभी तक सभी सीटों को लेकर पार्टी में सहमति नहीं बनी है।

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

ये दिग्गज होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

ये दिग्गज होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सियासी पारे में जोरदार उबाल आया हुआ है। चुनाव में जीत और सत्ता के लिए होने वाले संघर्ष के लिए राजनीतिक दल अपने अपने यौद्धा तैयार करने में जुटे हैं। वहीं चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रति माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रचारकों-स्टार प्रचारकों को लेकर भी कवायदें की जा रही है। इसी बीच सबसे पहले फर

बाड़मेर न्यूज ट्रैक आपको बता रहा है भाजपा के उन स्टार प्रचारकों के नाम, जो विधानसभा चुनाव में अपने अपने इलाकों में जाकर पार्टी एवं पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।

भाजपा के इन स्टार प्रचारकों की सूची में से अधिकांश पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ​के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ नेताओं पर भी राजस्थान के रण में पार्टी की फतेह का ध्वज फहराने के लिए लोगों में पार्टी के प्रति माहौल बनाने और पार्टी प्रत्याशी की जीत की राह आसान बनाने का जिम्मा रहेगा।

ये हैं भाजपा के स्टार प्रचारकों के नाम :
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष
वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री, राजस्थान
ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रकाश जावड़ेकर, चुनाव प्रभारी, प्रदेश भाजपा
राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
स्मृति ईरानी, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री
गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री
अर्जुन मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री
पीपी चौधरी, केन्द्रीय मंत्री
सीआर चौधरी, केन्द्रीय मंत्री
विजय गोयल, केन्द्रीय मंत्री
किरोड़ीलाल मीणा, सांसद
नारायण पंचारिया, सांसद
रामनारायण डूडी, सांसद
रामकुमार वर्मा, सांसद
परेश रावल, सांसद
हेमा मालिनी, सांसद
किरण खेर, सांसद
गुलाबचंद कटारिया, गृह मंत्री
मदनलाल सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
अशोक परनामी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
अविनाश राय खन्ना, प्रदेश प्रभारी
वी सतीश, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री
चंद्रशेखर, संगठन महामंत्री, प्रदेश भाजपा
मनोज तिवाड़ी, प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा
प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब
जनार्दन सिंह गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता
राजेन्द्र गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता
जसवंत सिंह विश्नाई, वरिष्ठ भाजपा नेता

जेसलमेर। एलबीएस स्कूल में बच्चो ने उत्साह के साथ मनाई दीवाली

जैसलमेर । एलबीएस स्कूल में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाई दिवाली


रिपोर्ट :- नवीन वाधवानी / जैसलमेर

— रोशनी के पटाखे छोड़े और विभिन्न साज सज्जा के मुकाबलों में हिस्सा लिया

जैसलमेर । स्थानीय एलबीएस स्कूल परिसार में, दिवाली छुट्टियों से पहले बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन ने जमकर दीपावली मनाई जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया ।  इस अवसर पर दीपक सजाने का बच्चों में मुकाबला हुआ और स्कूल टीचर्स की देखरेख ने रोशनी के पटाखों को जला कर दिवाली त्यौंहार की उपयोगिता और महत्व समझा गया । इसमें विभिन्न प्रकार के मुकाबले जैसे रंगोली बनाना, दिये की सजावट, मोमबत्ती की सजावट, कार्ड बनाना आदि भी करवाए गए।


जैसलमेर । आज लाणेला के रण में दौड़ेंगे सैकड़ों घोड़े

जैसलमेर। आज लाणेला के रण में दौडेंगे सैकड़ो घोड़े

रिपोर्ट: -  नवीन वाधवानी / जैसलमेर

जैसलमेर । श्री लक्ष्मीनाथ जी पशुमेला आयोजन समिति द्वारा जैसलमेर में लाणेला के रण में 1 नवम्बर की रोज भव्य घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा ।समिति द्वारा अपने स्तर पर आयोजित इस अनूठी घुड़दौड़ में भाग लेनें सैकडों घोड़े पहुंचेंगे। यहां लोगो के लिये 2 करोड़ की कीमत का टाकी घोड़ा भी आकर्षक का केन्द्र रहेगा । इस आयोजन में चार प्रकार की अलग अलग घुड़दौड़ों (बड़ी रेवाल, छोटी रेवाल, चोबाल या माधरी ओर गैलप) का आयोजन किया जाएगा ।



इसमें प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान पर आने वाले घुड़सवारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । घुड़दौड़ के लिए जैसलमेर में दूर तक फैला यह लाणेला का रण लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।


इस पशुमेले में जैसलमेर के अलावा लगभग 18 शहरों बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, फलोदी, जालोर , सूरत, भीनमाल, सिणधरी, तिलवाड़ा, फैजाबाद, कच्छ भुज, नोसेरी, नारोली, सायण, अहमदाबाद ओर गांगन से भी घुड़सवार अपने घोड़ों के साथ भागलेने जैसलमेर आना शुरू हो गए है ।इस भव्य घुड़दौड़ में लगभग500 से 600 घोड़े अपना भाग्य आजमाएंगे। इस प्रकार के पशुमेलो के आयोजन से जैसलमेर के पशुप्रेमियो के साथ यहाँ के पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।


रविवार से ही इस घुड़दौड़ में भाग लेने के लिए घुड़सवार अपने घोड़ों के साथ पहुंचना स्टार्ट हो गए है । आयोजन समिति द्वारा घोड़ों के चारे पानी की मुफ्त व्यवस्था व घुड़सवारों के मनोरंजन के लिये रात्रि में मंगनिहारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी रखी गयी है ।

*जेसलमेर पहुंचने पर मानवेन्द्र सिंह जसोल का ऐतिहासिक स्वागत।।


*जेसलमेर पहुंचने पर मानवेन्द्र सिंह जसोल का ऐतिहासिक स्वागत।।




भारी भीड़ उमड़ी स्वागत में।।फूलों की बरसात से स्वागत ।।खुली जीप में रोड शो लोगो का अभिवादन।।वरिष्ठ नेता रूपाराम धनदे,सुनीता भाटी,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जेसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर,युथ अध्यक्ष विकास बादशाह,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,छोटू खान कन्धारी सहित हज़ारो समर्थकों के साथ रोड शौ।।अभी कांग्रेस कार्यालय मे होगा भव्य स्वागत।।वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यालय में उपस्थित ।।*

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*
         

  बाड़मेर 30 अक्टूबर । बाड़मेर जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन जब्त किये है ।
          पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है ।
      श्री अग्रवाल ने बताया कि थाना सदर स्पेशल टीम प्रभारी श्री चुन्नीलाल की कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ  की खरीद फरोख्त होने की सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली श्री लुणाराम मय पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित रहवासीय मकान मे दबिश दी जाकर चौहटन बाड़मेर निवासी दमाराम पुत्र श्री देराजराम जाट (35)   व सदर बाड़मेर निवासी गोगाराम पुत्र श्री रामाराम जाट (20) के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन र्स्कोपियो व स्कुटी को जब्त करने मे महत्वूपर्ण सफलता  हासिल की गई है।
       अपराधियों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण जारी हैं।
                                   ----------

*थार की राजनीति और राजनीतिज्ञ फिर चोंकायेंगे* *कई दिग्गजों के इधर उधर होने की चर्चाएं।।*




*थार की राजनीति और राजनीतिज्ञ फिर चोंकायेंगे*

*कई दिग्गजों के इधर उधर होने की चर्चाएं।।*

*थार की राजनीति में टिकट को लेकर घमासान मचा है। ऐसा ग़दर टिकट को लेकर कोई पहली बार नही है।।भाजपा और कांग्रेस इस बार कोई रिस्क लेने की स्थति में नही है। प्रतिदिन टिकट फाइनल होने की अफवाहों का बाजार गर्म होता है। दोनो दलों ने पता नही कितनी स्तरीय कमिटियां टिकट वितरण के लिए बना रखी है।प्रतिदिन टिकटों को लेकर दोनो दलों के वरिष्ठजन मगजमारी कर रहे।।समस्या दोनो दलों में है कि सर्वे या रायसुमारी में जनता की अनदेखी की गई। रायसुमारी और सर्वे कार्यकर्ताओ से ली गई तो नाम वो के वो ही आ रहे। नए चेहरे कुछ सीट पर प्रभावी बन कर उभरे है तो कई जगह नए चेहरे ही नही मिल रहे।।बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में मतदाताओं और राजनीति में रुचि रखने वालों की धड़कने बढ़ी हुई है। उत्सुकता चरम पर है। हर नेता का समर्थक अपने नेता की टिकट फाइनल बता रहे है तो कई नेता समर्थकों के माध्यम से खबरे भी वायरल करा पार्टियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।तो कुछ नेताओं पार्टियों दवाई टिकट वितरण के लिए जारी गाइड लाइन और वरिष्ट नेताओ के वक्तव्य का सहारा लेकर खबरों में बने रह रहे है।।
*आने वाले दिनों में थार की राजनीति में बड़ी उठा पटक का दौर चलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।दोनो दलों के कई चेहरे पार्टियां बदलेंगे।।टिकट वितरण के साथ फिर धमाकों के दौर शुरू होगा।।सुप्रीम कोर्ट ने भले ही दीपावली को पटाखे चलाने का समय निर्धारित कर दिया पर राजनीतिक बम फूटने का समय निर्धारित नही है इसीलिए धमाके तो होने ही है।खासकर शिव,चौहटन,बाड़मेर, जेसलमेर की सीटों पर टिकट वितरण के बाद बम फूटेंगे। बाडमेर एक बड़े नेता दस जनपथ पुराने साथियों के माध्यम से सम्पर्क साधने के प्रयास कर रहे है ऐसी भी खबर है ।।भाजपा ने जो टिकट बाडमेर जेसलमेर केलिए तय किये थे उन नामो से अमित शाह द्वारा 4 दिन पहले ही कराए गए सर्वे में उन उम्मीदवारों को जीत के लायक नही समझा तो फिर स्क्रीनिंग हुई।।कल शिव से गिरधर सिंह कोटड़ा को खास तौर से मुख्यमंत्री ने जयपुर बुलाया।।कांग्रेस एक दो सीटों को छोड़ सबपे उम्मीदवार तय कर चुकी है।।एक नवम्बर को जेसलमेर को सीट का भविष्य निर्धारण होगा।।यह तय है दोनो दलों की सेफ सूची एक एक दिवाली से पहले आएगी बाकी दिवाली के बाद।।।भाजपा में टिकट संघ,वसुंधरा राजे और अमित शाह के बीच डोल रही है।।वसुंधरा राजे के प्रत्यासी संघ को पसन्द नही आ रहे।।अमित शाह डंडा लेकर तैयार है संघ की पैरवी और तवज्जो देने के लिए।।बार बार सर्वे और रायसुमारी के बाद भी उम्मीदवार तय नही हो रहे।।