शनिवार, 3 नवंबर 2018

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम, झिनझिनयाली और डांगरी में किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम, झिनझिनयाली और डांगरी में किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम में माँ भटियाणी सा के दर्शन कर वहाँ पर उपस्थित लोगों से राज परिवार के समर्थन की अपील की। वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो में नखत सिंह, छोटू सिंह, हनुमान सिंह, बाबु लाल जैन, भोम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दीपा राम आदि मौजूद थे। उसके पश्चात झिनझिनयाली में मूलचंद जी की पोल पहुँचे, वहाँ पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। श्री कृष्ण मंदिर के दर्शन कर वहाँ उपस्थित  ग्रामीणों से रूबरू हुए। समस्त ग्रामीणों ने तहे दिल से राजपरिवार को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। वहाँ मौजिज लोगो में फतेह सिंह, नखत सिंह, चतुर सिंह, शैतान सिंह, खेत सिंह, छत्रपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सम्पतलाल, देवीचंद सैन, बलवंत सिंह और स्वरूप सिंह उपस्थित थे। शाम 6 बजे डांगरी गांव पहुँचे, डांगरी वासिंयो ने युवराज चैतन्यराज सिंह जी का ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया। युवराज जी ने वहाँ पहुच कर हड़वंत सिंह भाटी डांगरी के वहाँ पहुच कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। वहाँ के समस्त ग्रामीणों ने एक मत हो कर राजपरिवार को समर्थन देने के निर्णय लिया। वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो में हड़वंत सिंह, भेरू सिंह, स्वरूप सिंह, लाला राम, उम्मेद सिंह, दीपा राम, खुदा बक्स, रेवंत सिंह अमृतलाल, रामचन्द्र जी, भवरु राम जी, कुशलाराम, आनंद माराज, हीराराम साइन और डके खा मेरासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें