मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*
         

  बाड़मेर 30 अक्टूबर । बाड़मेर जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन जब्त किये है ।
          पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है ।
      श्री अग्रवाल ने बताया कि थाना सदर स्पेशल टीम प्रभारी श्री चुन्नीलाल की कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ  की खरीद फरोख्त होने की सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली श्री लुणाराम मय पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित रहवासीय मकान मे दबिश दी जाकर चौहटन बाड़मेर निवासी दमाराम पुत्र श्री देराजराम जाट (35)   व सदर बाड़मेर निवासी गोगाराम पुत्र श्री रामाराम जाट (20) के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन र्स्कोपियो व स्कुटी को जब्त करने मे महत्वूपर्ण सफलता  हासिल की गई है।
       अपराधियों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण जारी हैं।
                                   ----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें