बाड़मेर रविवार को मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे समस्त मतदान केन्द्रांे पर रविवार को विशेष अभियान आयोजित होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष अभियान आयोजित होगा। इसके तहत बीएलओ मतदान केन्द्रांे पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर आम नागरिकों के लिए अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से रह गया हो अथवा संशोधन या विलोपन करना हो तो संबंधित व्यक्ति से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन कर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सुपरवाइजरांे एवं एईआरओ को मतदान केन्द्रांे विशेष अभियान का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जांच कर टिप्पणी सहित भिजवाने के लिए कहा गया है।
परीक्षा आयोजन के लिए आयोग के निर्देशानुसार समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें
- उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। ताकि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से परीक्षा का आयोजन हो सके। समन्वयक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए नियुक्त फ्लाइंग स्कवायर्ड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक के दौरान यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय पर 29 केन्द्रांे पर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए नियुक्त किए गए कार्मिक पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस कर्मियों का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण करती रहेगी। इस दौरान लक्ष्मीनारायण जोशी ने प्रोजेक्टर के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिक अभिजागर, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी अपने मोबाइल फोन प्रश्न पत्र पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच ऑफ कर जमा करवा दें। इसी तरह परीक्षार्थियांे को प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो परिचय पत्र को छोडकर अन्य किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ मंे लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोड़कर मोबाइल फोन की पूर्णतया मनाही है। वहीं परीक्षार्थियों को हाथ घड़ी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक के दौरान स्कवायर्ड दल के अधिकारी, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे।
अवांछित सामग्री पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्यवाहीः उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के दौरान केन्द्रो पर मोबाइल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास इस तरह की अवांछित सामग्री पाई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कार्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं समस्त प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक परीक्षा के रूप में ली जा रही है, इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलकुलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर उपलब्ध नहीं करवाएं जाएंगे और न ही उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।
उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए हैल्पलाईन कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं।
उप जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के निर्देशानुसार रविवार को उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 जिला मुख्यालय पर स्थित 29 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष 02982-220007 स्थापित किया गया हैं जो 6 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।
नए पदस्थापित कार्मिकांे की आईडी के लिए आनलाइन आवेदन करने के निर्देश
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। विद्यालयांे एवं सरकारी कार्यालयांे मंे नए पदस्थापित कार्मिकांे की आईडी जारी करने के लिए डीडीओ आईडी से आनलाइन आवेदन सबमिट कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को सूचित करें। ताकि कार्मिकांे की आईडी एप्रूव की जा सके।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि एम्पलाई आईडी बनने के साथ नए कर्मचारियांे के प्राण नंबर जारी करने के लिए Annexure S5 and CSRFआवेदन पत्र एनपीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित करवाकर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बाड़मेर मंे जमा करवाएं। ताकि कर्मचारी के प्राण नंबर जारी करवाए जा सके। उन्हांेने बताया कि किसी भी कर्मचारी को ई-प्राण जारी नहीं करवाना है। क्योंकि ई प्राण जारी करवाने से कर्मचारी की कटौती राशि उनके खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। उनके मुताबिक जिन कर्मचारियांे ने 1 अक्टूबर 2018 से पहले ई प्राण जारी करवाया है इसके उपरांत आईएसएस-1 फार्म भरकर जमा नहीं करवाया है, ऐसे कर्मचारी आईएसएस-1 फार्म जमा करवाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खाते मंे कटौती राशि अपलोड नहीं हो पाई है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारी एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।