गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

बाड़मेर बोलेरो में परिवहन करते अवैध देषी शराब के 58 कार्टून बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार

बाड़मेर बोलेरो में परिवहन करते अवैध देषी शराब के 58 कार्टून बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार
             


 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की ईत्तला पर दिनांक 03, 04.10.2018 की रात्रि में श्री वीरसिंह हैड कानि0 प्रभारी, पुलिस चैकी पादरू पुलिस थाना सिवाना मय कानि0 शेरसिंह 492, कानि0 राजराकेष 1257 के द्वारा मिठौड़ा चैराहे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो गाडी नम्बर        त्श्र 22 न्। 0261 को दस्तयाब कर गाड़ी मे भरे अवैध व बिना लाईसेन्स के 58 कार्टून में भरे 2784 पव्वे घूमर देषी शराब के बरामद कर मुलजिम केहरसिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपुत निवासी साजियाली पुलिस थाना पचपदरा व गिरधारी पुत्र पताराम जाति मीणा निवासी वायद पुलिस थाना रोहिट जिला पाली को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।
20 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता
            श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय हैड कानि0 पुरखाराम 190, कानि0 चन्द्रपालसिह, कानि0 सदींप कुमार सरकारी वाहन चालक मलखान के रात्री गस्त के दौरान कस्बा सिवाना मे एक व्यक्ति सांकलचन्द पुत्र मांगीलाल जाति माली निवासी सिवाना के कब्जा से 20 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
अवैध शराब जब्त करने में सफलता
श्री मोटाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मौजा आदर्ष ढूंढा में मुलजिम तनसिंह पुत्र गेमरसिंह जाति राजपूत निवासी आदर्ष ढूढा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें