शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

जैसलमेर,जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन

 जैसलमेर,जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन
     

जैसलमेर, 05 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर स्वीप कार्यो के सुसम्पादन ,पर्यवेक्षण एवं निर्देषन के लिए जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। आदेष के अनुसार स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर होगें एवं जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होगें। इस कमेटी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर ,पोकरण ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास ,जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) सहायक निदेषक जन सम्पर्क ,आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर ,अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ,समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र जैसलमेर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
       यह कमेटी जिला स्तरीय स्वीप कोर मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित गतिविधियों के लिये अपने सुझावों के साथ-साथ निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार गतिविधियाॅं सम्पादित करेगी।
----000----
बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रेक्टिसेज अवार्ड -2018 के नामांकन-पत्र भिजवाएंॅं
     जैसलमेर, 05 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रेक्टिसेज अवार्ड -2018 के लिए निर्देषित किया गया है। इसके अन्तर्गत चार श्रेणियाॅं होगी जिसमें नम्बर 1 श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिए होगी जिसमें भी तीन श्रेणियाॅं होगी उसमें सामान्य श्रेणी पुरस्कार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक के लिए ,विषेष पुरस्कार इन अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य के लिए ,श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार राज्य जिसने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन किया है को दिया जाएगा। श्रेणी नम्बर 2 राष्ट्रीय सीएसओ पुरस्कार किसी सीएसओ संगठन अथवा व्यक्ति द्वारा स्वीप के अन्तर्गत उत्कृष्ठ नवाचारों के लिये ,श्रेणी नम्बर 3 सरकारी विभाग ,एजेंसी /सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जिसमें सुगम निर्वाचन सहित स्वीप के अन्तर्गत निर्वाचन सहभागिता बढाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेणी नम्बर 4 में श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिए वार्षिक राज्य पुरस्कार दिया जाएगा।
       अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम ने बताया कि पुरस्कार की समस्त श्रेणियों के अन्तर्गत जनवरी 2018 से दिसम्बर 2018 तक की निर्वाचन संबंधी उपलब्धियों/नवाचारों को ही सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने पुरस्कार के चयन के आधार की जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य श्रेणी में पुरस्कार निर्वाचन प्रबंधन ,सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग ,मतदाता सूची प्रबंधन ,सुगम निर्वाचन ,मतदाता षिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता ,सुरक्षा प्रबंधन व नवाचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन पर रहेगा। इसी प्रकार विषेष पुरस्कार के लिए चयन का आधार भी यही रहेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयन का आधार स्वीप के अन्तर्गत निर्वाचन सहभागिता को बढ़ाए जाने के लिए विभिन्न नवाचारों पर होगा।
       उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिये नामित होने पर सम्बन्धित अधिकारीगणों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आयोग के समक्ष प्रजेन्टेषन देना होगा जिसकी आयोग द्वारा समीक्षा की जाएगी। इन पुरस्कारों के नामांकन के लिए उत्कृष्ठ कार्यो को भी शामिल किया जावें जिसमें विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम ,2018 ,नेषनल इलेक्षन क्वीज ,द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 ,मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण ,परस्पर संवादात्मक स्कूल वचनबद्धता माह जनवरी से जुलाई ,2018 एवं अन्य कोई निर्वाचन संबंधी गतिविधी हो।
       उन्होंने बताया कि श्रेणी 1,2,3 के लिए 15 अक्टूबर ,2018 तक के लिए नामांकन भिजवाया जाना सुनिष्चित करें जबकि श्रेणी 4 के लिए नामांकन पृथक से 15 नवम्बर ,2018 तक भिजवाया जाना सुनिष्चित करें। समस्त नामांकन भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रपत्र में ही प्रेषित किया जाना सुनिष्चित करें।
                                         --000--


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें