शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

*एक हजार की रिश्वत राशि लेते परिचारिका रंगे हाथों गिरफ्तार*

*एक हजार की रिश्वत राशि लेते परिचारिका रंगे हाथों गिरफ्तार*

*भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू ने एक परिचारिका को प्रसव करने और जच्चा बच्चा कार्ड जारी करने की एवज में एक हजार की राशि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बी एन टी को बताया कि परिवादी रामनिवासनिवासी सोनापलसर सरदार शहर के पुत्री द्वारिका के सोनापलसर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने और जच्चा बच्चा कार्ड के लिए परिचारिक निर्मला देवी ने एक हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जूस पर परिवादी की शिकायत पर आज परिवादी परिचारिका को एक हजार रुपये की राशि दे रहा था टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।।उसके दोनों हाथ धुलाई तो गुलाबी हो गए।रिश्वत राशि भी बरामद कर ली।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें