शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

बाड़मेर गाडी किराये पर लेकर समदडी हल्का में पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चालक से कार को लुटकर ले जाने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार

बाड़मेर गाडी किराये पर लेकर समदडी हल्का में पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चालक से कार को लुटकर ले जाने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार
           

परिवादी श्री चन्द्रभानसिंह बांकावत पुत्र श्री मोहनसिंह बांकावत जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी मोहम्मदपुरा पीएस रामगढ पंचवारा जिला दौसा ने दिनांक 26.09.2018 को पुलिस थाना समदड़ी मे प्रकरण दर्ज करवाया कि वह जयपुर शहर में अपनी गाडी नम्बर त्श्र 29 ज्। 2315 को ओला एवं उबेर कम्पनी में चलाता है। दिनांक 26.9.2018 को दो शक्सो द्वारा गाडी को जयपुर से जोधपुर के लिये किराये पर बुक किया था तथा पाली से आगे जोधपुर हाईवे से समदडी की तरफ जाने वाले सिंगल रोड पर पेशाब करने का बहाना करके उक्त दो शक्सो द्वारा निचे उतर कर परिवादी को गोली से जान से मारने की धमकी देकर गाडी के पिछे की सीट पर बिठाया तथा वहां से गाडी को लेकर गांव पारलू से आगे आकर फिर उक्त दोनो शक्सो द्वारा जान से मारने की धमकी देकर गाडी से निचे धक्का देकर गाडी को लूटकर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 145 दिनांक 26.09.2018 धारा 392/34, 120बी भादंस थाना समदडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जिले में नाकाबंदी करवाई जाकर अज्ञात मुलजिमानो की तलाष शुरू की गई।
             ताबाद उक्त दोनो शक्सो द्वारा दिनांक 27.09.2018 पुलिस नाकाबन्दी के डर से उक्त गाडी को बालोतरा से सांचैर जाने वाले मेगा हाईवे पर कालूडी गांव से आगे मरुधर गार्डन रेस्टोरेन्ट पर लूटी गई कार को छोडकर भागने पर गाडी नम्बर आरजे 29 टीए 2315 को प्रकरण में जब्त किया गया। उक्त दोनो शक्सान खेताराम पुत्र लालाराम जाति प्रजापत (कुम्हार ) उम्र 26 साल निवासी नोखडा पुलिस थाना रागेश्वरी जिला बाडमेर एवं मनोहरलाल पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल पैशा पढाई निवासी साकड पुलिस थाना सांचैर जिला जालोर को पचपदरा पुलिस द्वारा प्रकरण संख्या 164/2018 धारा 379 भादंस पुलिस थाना पचपदरा में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। दौराने तफतीश प्रकरण संख्या 145 दिनांक 26.09.2018 धारा 392/34, 120बी भादंस थाना समदडी की घटना कबूल करने पर मुलजिम खेताराम एवं मनोहरलाल को उप कारागृह बालोतरा से पुलिस थाना समदड़ी द्वारा प्रोडेक्सन वारन्ट से प्राप्त कर बापर्दा गिरफतार किये गये। गहनता से पूछताछ की जाकर वाहन की चाबी, मुस्तगिस का मोबाईल फोन एवं वाहन के कागजात की फाईल बरामद की गई है। मुलजिमान द्वारा पुलिस थाना सदर जिला बाडमेर हल्का में भी इसी प्रकार की घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिनसे गहन पुछताछ की जा रही है।
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें