जैसलमेर। जिला पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही*
*पुलिस थाना पोकरण द्वारा दो भाईयो के अपहरण मारपीट कर नगदी व सेाने की चैन छीनने के 02 अपराधी का किया गिरफतार*
*पुलिस थाना सांकडा के हल्का में एक व्यकित पर हमलाकर मारपीट करने वालों में 01 गिरफतार एवं 01 किशोर निरूध्द किया गया*
*पुलिस ने अपने ध्येय ''आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर'' को किया साकार*
ज्ञात रहे कि जिला जैसलमेर के पुलिस थाना पोकरण एवं पुलिस थाना सांकडा हल्कों में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के साथ मारपीट की तथा गम्भीर चोटे पहुचाई उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा दोनों थानों के थानाधिकारियों को दोनों ही घटनाओं की निशपक्ष जॉच कर हमलावरों को तुरंत गिरफतार करने के निर्देश दिये गये निर्देशों की पालना में दोनों ही थानों की पुलिस द्वारा दोनो मामलों में त्वरित कार्यवाही की तथा पुलिस थाना पोकरण द्वारा दोनों हमलावरों एवं पुलिस थाना सांकडा द्वारा मामले में वांछित हमलावरों में से 02 हमलावरों को गिरफतार किया गयाा
*पुलिस थाना पोकरण द्वारा दो भाईयो के अपहरण मारपीट कर नगदी व सेाने की चैन छीनने के 02 अपराधी का किया गिरफतार*
ज्ञात रहे कि दिनाक 20-09-18 को प्रार्थी संजय पुत्र ओमप्रकाश जाति नाई निवासी पोकरण तहसील पोकरण ने हाजर थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 19.09.2018 को रात के लगभग 09.00 बजे मै सालमसागर तालाब से होते हुए अपने घर जा रहा था तभी वहां पर मोटरसाईकल पर सवार होकर जितेन्द्रसिह पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा चम्पावत, जसवंतसिह पुत्र किशनसिह चम्पावत आए व मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट की जिससे मुझे चोटे आई जितेन्द्रसिह अपने हाथ मे पहनी क्लिप से मेरे सिर व कान पर चोट मारी जिससे मेरे खुन आने लगा व अन्य दोनो ने मेरे साथ थापो मुक्को से मारपीट की मेरे चिल्लाने पर उक्त सभी वहां से मोटरसाईकल लेकर भाग गये। रात करीब 11.00 बजे उक्त तीनो अपनी मोटरसाइकिलो से गये व गोमट तालाब के पास रामदेवरा से आ रहे मेरे छोटे भाई रवि पुत्र ओमप्रकाश को जबरदस्ती पकडकर मुंह बांधकर व कपडे से चेहरा ढककर मोटरसाईकिल पर डालकर ले गये व जब मेरे भाई के मुंह पर से कपडा हटाया तो उसने अपने आपको पाउपाडिया तालाब के पास पाया, उक्त तीनो ने वहा पर मेरे भाई के साथ मारपीट की व काफी चोटे आई, उन्होने मेरे भाई की जेब मे रखे करीबन 4000 रुपये लुट लिये व गले मे पहनी एक तोला सोने की चैन भी छीन ली । उन लोगो ने मेरे भाई से कहा अब तु अपने चाहने वालों को फोन लगा हम भी देखते है कौन तुझे बचाने आता है , इस पर मेरे भाई ने गोविन्दसिह पुत्र तेजसिह निवासी पोकरण को फोन लगाया, की उक्त लोग मुझे जान से मार देंगे , आप मुझे बचाओ , तब गोविन्दसिह, सवाईसिह पाउपाडिया पहुंचे तब तक उक्त तीनो मेरे भाई को वहा से जबरदस्ती ले जाकर मारपीट कर सालमसागर तालाब के पीछे डालकर चले गये जिस पर पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर मुल्ज्मिानो की तलाश शुरू की गयी
*पुलिस टीम का गठन*
प्रकरण की गंभीर को देखते हुए जगदीश चन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व रामचन्द्र चोधरी व़ृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुखराम विश्नोई नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व मे मगाराम सउनि मय हैड कानि खेतसिह, अनोपाराम व कानि सुभाष विश्नोई की टीम गठित की जाकर मुलिज्मानो की तलाश प्रारम्भ की गयी
*पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हमलावर गिरफतार*
निर्देशों की पालना में पुलिस टीम द्वारा लगातार हमलावरों की तलाश जारी रखी तथा पुलिस थाना पोकरण के हल्का में मुखबीर तैनात कर आवश्यक निर्देश दिये गये पुलिस की लगातार कडी मेहनत रंग लाई तथा जरिये मुखबीर सुचना आज दिनाक 24-09-18 को प्रकरण मे मुल्ज्मि जितेन्द्रसिह पुत्र उमेम्दसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी सुन्दर नगर पोकरण व जसवन्तसिह पुत्र किशनसिह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी एको की प्रोल पोकरण को गिरफतार किया गया अपराधी बदमाश व झगडालु प्रवृति के है जिसके खिलाफ पूर्व मे भी प्रकरण दर्ज है मुल्जिमानो से गहन पुछताछ जारी है
*पुलिस थाना सांकडा के हल्का में एक व्यकित पर हमलाकर मारपीट करने वालों में 01 गिरफतार एवं 01 किशोर निरूध्द किया गया*
ज्ञात रहे कि दिनाक 13;09;2018 को पिडित खुमाराम पुतर सगतारात जाति सुथार निवासी मोतीसर लूणाकला पुलिस थाना सांकडा ने रिपोर्ट पेश कि वह दिन में अपने घर के पास बकरियॉ चरा रहा था उस दौरान परस्पर जमीनी विवाद के चलते लूणसिंह, मनोहरसिंह, शैतानसिंह व सुमेरसिंह सर्वे जाति राजपुत निवासी लूणाकला पुलिस थाना सांकडा ने हमलाकर मेरे साथ लाठियों से मारपीट की जिस पर पुलिस थाना सांकडा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गयाा
*पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हमलावर गिरफतार*
उक्त मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दि गई तो जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चंन्द्र शर्मा द्वारा उक्त मामले में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी के सुपर विजन में एवं थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा राजेश विश्नोई के नेत़त्व में एक टीम हैड कानि आसुराम, रतनसिंह व कानि सुनिल कुमार की गठित कर हमलावरों की तलाश जारी कि गई दौराने तलाशी जरिये मुखबिर इ्रतला से लूणसिंह पुतर नारायणसिंह निवासी लूणाकला को गिरफतार किया गया तथा एक अन्य वांछित किशोर का निरूध किया गयाा इसके अलावा अन्य हमलावरों की तलाश जारी उनको जल्द ही दस्तयाब कर गिरफतार किया जावेगा
पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में त्वरित कार्यवाही कर अपने ध्येय ''आमजन में विश्वास, अपराधियों मे भय'' को साकार किया