जैसलमेर। हिँगलाज महोत्सव लोद्र्वा में संपन्न
जैसलमेर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज जैसलमेर श्री हिँगलाज मोहत्सव लोद्रवा मेला 22 सितम्बर 2018 शनिवार को ऐतिहासिक जैसलमेर की राजधानी लोद्र्वा स्तिथ हिंगलाज मंदिर प्रांगण में समाज बंधुओ व जैसलमेर सहित रामगढ़, मोहनगढ़, साधना, नाचना, सांगड, पोकरण, रामदेवरा, बाड़मेर, जोधपुर, शिव, फलौदी, बालोतरा, बीकानेर, सांचोर, डिसा, सूरत, गांधीनगर, महाराष्ट, आदि क्षेत्रों से पधारे समाज बंधुओ द्वारा हिंगलाज महोत्सव के आयोजन की हुई सुरुवात, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खत्री समाज अध्यक्ष धनराज खत्री, न्यायधीश हरिवल्लभ खत्री, नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, जैसलमेर खत्री समाज अध्यक्ष मुरलीधर खत्री, मंच पर उपस्थित हुए, लोद्र्वा में शाम 5 बजे मोहत्सव का प्रांरभ गणेश वंदना हिंगलाज स्तुति के साथ किया गया, मंच संचालन की कमान ओमप्रकाश खत्री, संजय खत्री, दिनेश खत्री, उमेश खत्री, हितेश्वरी खत्री द्वारा की गई, उसके बाद प्रतियोगिताओ, भव्य महाआरती, सामूहिक गोठ, सास्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, का आयोजन हुआ, इस अवसर पर समाज के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओ, प्रशानिक क्षेत्र, सांस्कतिक एवं खेल खुद प्रतियोगिता व् मंचासीन अतिथियों और भामाशाहो को समाज के मौजिज समाज बंधु व पधारे अतिथिगण द्वारा समानित किया गया, विशिस्ट अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने की सीख दी, व खत्री समाज की एक जुटता पर खुशी जताई व बताया कि इस बार अच्छी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं, बच्चो, युवाओं, ने बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लिया लिया बहुत खुशी की बात है, मेले के सफल आयोजन को लेकर समापन में रतासर कमेटी अध्यक्ष विनोद खत्री ने हिँगलाज मंडल, नवयुवक मंडल, एकता मंडल, व् कार्यकर्ताओ,और समाज बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया, सुबह की मंगला आरती के साथ भव्य लोद्र्वा मेले का समापन हुआ।।
जैसलमेर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज जैसलमेर श्री हिँगलाज मोहत्सव लोद्रवा मेला 22 सितम्बर 2018 शनिवार को ऐतिहासिक जैसलमेर की राजधानी लोद्र्वा स्तिथ हिंगलाज मंदिर प्रांगण में समाज बंधुओ व जैसलमेर सहित रामगढ़, मोहनगढ़, साधना, नाचना, सांगड, पोकरण, रामदेवरा, बाड़मेर, जोधपुर, शिव, फलौदी, बालोतरा, बीकानेर, सांचोर, डिसा, सूरत, गांधीनगर, महाराष्ट, आदि क्षेत्रों से पधारे समाज बंधुओ द्वारा हिंगलाज महोत्सव के आयोजन की हुई सुरुवात, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खत्री समाज अध्यक्ष धनराज खत्री, न्यायधीश हरिवल्लभ खत्री, नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, जैसलमेर खत्री समाज अध्यक्ष मुरलीधर खत्री, मंच पर उपस्थित हुए, लोद्र्वा में शाम 5 बजे मोहत्सव का प्रांरभ गणेश वंदना हिंगलाज स्तुति के साथ किया गया, मंच संचालन की कमान ओमप्रकाश खत्री, संजय खत्री, दिनेश खत्री, उमेश खत्री, हितेश्वरी खत्री द्वारा की गई, उसके बाद प्रतियोगिताओ, भव्य महाआरती, सामूहिक गोठ, सास्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, का आयोजन हुआ, इस अवसर पर समाज के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओ, प्रशानिक क्षेत्र, सांस्कतिक एवं खेल खुद प्रतियोगिता व् मंचासीन अतिथियों और भामाशाहो को समाज के मौजिज समाज बंधु व पधारे अतिथिगण द्वारा समानित किया गया, विशिस्ट अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने की सीख दी, व खत्री समाज की एक जुटता पर खुशी जताई व बताया कि इस बार अच्छी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं, बच्चो, युवाओं, ने बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यो में हिस्सा लिया लिया बहुत खुशी की बात है, मेले के सफल आयोजन को लेकर समापन में रतासर कमेटी अध्यक्ष विनोद खत्री ने हिँगलाज मंडल, नवयुवक मंडल, एकता मंडल, व् कार्यकर्ताओ,और समाज बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया, सुबह की मंगला आरती के साथ भव्य लोद्र्वा मेले का समापन हुआ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें