रविवार, 23 सितंबर 2018

बाड़मेर अवैध शराब जब्त और अवैध बजरी परिवहन करते ट्रेक्टर बरामद कर ने में सफलता


बाड़मेर अवैध शराब जब्त और अवैध बजरी परिवहन करते ट्रेक्टर बरामद कर ने में सफलता


मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षकबाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभाचुनाव के मध्यनजर रखतेहुऐ अवैध शराब तस्करी की रोकथाम  के लिए चलाये जारहे विशेष अभियान के तहतदिनांक 23.09.2018 को निम्न पुलिसथानो में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई:-
पुलिसथानागिड़ा:-श्रीप्रेमारामचैधरीनि.पु. थानाधिकारीपुलिसथानागिड़ा मय पुलिसजाब्ता द्वारामुखबीर की ईत्तलापरमुलजिमसोनारामपुत्र आसुरामनिवासी खारड़ाभारतसिंह के कब्जा से बिनालाईसेन्स की देषी शराब के 1056पव्वेजब्तकरमुलजिम के विरूद्व पुलिसथानागिड़ापरम्गबपेम ।बज के तहतप्रकरणदर्जकियागया।

पुलिसथानाबाखासर:-श्रीदेवाराम हैडकानि. पुलिसथानाबाखासर मय पुलिसजाब्ता द्वारामुखबीर की ईत्तलापरसरहदमोगावामेंमुलजिमनारायणरामपुत्र प्रभुराम जाति सुथार निवासी मोगावा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की देषी शराब के 65 पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर परम्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध बजरी परिवहन करते पांच टैक्ट्रर जब्त
पुलिस अधीक्षकबाड़मेर द्वाराअवैध बजरी खनन रोकथाम  उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना   सरहदकिटनोद लुणी नदी से अवैध बजरी से भरेहुए तीन टैक्ट्रर व दो खाली टैक्ट्रर मय ट्रोली को जब्त किया जाकर खनन विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया गयाहै।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें