जैसलमेर प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या के ब्लाइंड मर्डर मामले का पर्दाफास किया जेसलमेर पुलिस ने
*जिला पुलिस द्वारा ब्लाईड मर्डर पर्दाफाश*
*विशेष टीम एवं पुलिस थाना खुहडी द्वारा ब्लाईड मर्डर का खुलासा कर पत्नी एवं प्रेमी को किया गिरफतार*
*मर्डर को दूर्घटना का रूप देने का किया प्रयास*
*सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देश मेें*
*घटनाक्रम*
ज्ञात रहे कि दिनांक 20.08.2018 को गोरधनसिंह राजपुत निवासी बरना द्वारा टेलिफोन से सुचना दी कि खुहडी से जैसलमेर जाने वाली रोड पर सरहद बरना में एक मोटरसाईकिल रोड पर पडी है तथा उससे कुछ दूर एक व्यक्ति की लाश पडी है। उक्त सुचना पर पुलिस थाना खुहडी से जाब्ता तुरंत मौके पर पहॅॅॅूचा। मृतक की लाष की पहचान के प्रयास करने पर तुलछाराम पुत्र नेमाराम मेघवाल निवासी रूपसी की लाष होना व रात को अपने सुसराल खुहडी आने की जानकारी मिली। जिस पर मृतक के भाई किषनाराम पुत्र नेमाराम जाति मेघवाल निवासी रूपसी ने पुलिस थाना खुहडी में रिपोर्ट पर जाॅच शुरू की गई। दौराने जाॅच व मौका हालात मामल संदिग्ध पाया जाने से उच्चाधिकारियों को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी गई तथा मृतक के भाई की रिपोर्ट आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
*विशेष टीम का गठन*
उच्चाधिकारियों को सुचना मिलने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेषानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी वगतसिंह के नेतृत्त में हैड कानि. नखताराम, कानि. जगदीश, कुम्पाराम, नखताराम,धारासिंह व वृत कार्यालय जैसलमेर से हैड कानि. गोरखाराम तथा साईबर सैल से हैड कानि. मुकेश बीरा को शामिल कर मामले का गहन अनुसंधान कर विभिन्न तकनिकी पहलुओं एवं साधानों के सहयोग से तुरंत ब्लाईड हत्या कांड का खुलासा करने के निर्देष दिये गये।
*विशेष टीम गहन अनुसंधान, ब्लाईड हत्या का खुलाशा*
उच्चाधिकारियों निर्देषानुसार गठिन टीम द्वारा मामले में गहन अनुसंधान किया जिसमें हर तकनीकी पहलुओं का गहनता से विष्लेशन किया तथा हल्के में मुखबिरों को लगाकर मामले से संबंधित विभिन्न तथ्यों को जुटाये। दौरान गहन अनुसंधान टीम को मृतक तुलछाराम की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने संदेह होने पर उससे गहन पुछताछ की तो जिस पर मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी जोराराम पुत्र हरजीराम जाति मेघवाल निवासी डेढा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर कर उसकी हत्या कर दी।
*गहन पुछताछ में उगले कई राज*
पुछताछ के दौरान मृतक तुलछाराम की पत्नी के गत 2011 से अपने प्रेमी जोराराम के साथ अवैध संबंध थे व उसके साथ शादी करना चाहती थी मगर सामाजिक दबाव के कारण व पूर्व से तुलछाराम के साथ सगाई की बाधा सामने आने पर दोनो ने मिलकर तुलछाराम को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजनबंद्ध तरीके से जोराराम द्वारा नीद की गोलियाॅ मृतक की पत्नी को उपलब्ध करवाई व मृतक को फोन कर अकेेले में खुहडी अपने घर बुलाया तथा प्रैमी द्वारा उपलब्ध करवाई गई नींद की गोलिया मृतक की पत्नी द्वारा अपने परिजनों को व अपने पति तुलछाराम को पिलाई। जिससे मृतक अचैत हो जाने पर अपने प्रैमी जोराराम को योजना अनुसार बुलाकर दोनो ने मिलकर अचैत पडे अपने पति को अपने घर पर ही हत्या कर उसकी लाष को ठिकाने लगाने हेतु मृतक की ही मोटर साईकिल पर डालकर खुहडी से करिब 03 किलोमीटर दूर सरहद बरना में लाष को सडक किनारे डालकर मोटर साईकिल को सडक किनारे डालकर दूर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। पुलिस के गहन अनुंसंधान की बदौलत दोनो ने घटना को करित करना स्वीकार करने पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी एवं उसके प्रैमी जोराराम पुत्र हरजीराम मेघवाल निवासी डेढा को गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।
*पुलिस के गहन अनुसंधान के कारण हत्या का हुआ खुलासा*
मृतक तुलछाराम की पत्नी एवं प्रैमी जोराराम के द्वारा हत्या करने के बाद हत्या को दूर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में गठिन टीम द्वारा प्रकरण विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान करते हुए ब्लाईंड मर्डर का खुलाषा कर हत्यारों को सलाखों के पिछे पहॅूचाया।
*जिला पुलिस द्वारा ब्लाईड मर्डर पर्दाफाश*
*विशेष टीम एवं पुलिस थाना खुहडी द्वारा ब्लाईड मर्डर का खुलासा कर पत्नी एवं प्रेमी को किया गिरफतार*
*मर्डर को दूर्घटना का रूप देने का किया प्रयास*
*सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देश मेें*
*घटनाक्रम*
ज्ञात रहे कि दिनांक 20.08.2018 को गोरधनसिंह राजपुत निवासी बरना द्वारा टेलिफोन से सुचना दी कि खुहडी से जैसलमेर जाने वाली रोड पर सरहद बरना में एक मोटरसाईकिल रोड पर पडी है तथा उससे कुछ दूर एक व्यक्ति की लाश पडी है। उक्त सुचना पर पुलिस थाना खुहडी से जाब्ता तुरंत मौके पर पहॅॅॅूचा। मृतक की लाष की पहचान के प्रयास करने पर तुलछाराम पुत्र नेमाराम मेघवाल निवासी रूपसी की लाष होना व रात को अपने सुसराल खुहडी आने की जानकारी मिली। जिस पर मृतक के भाई किषनाराम पुत्र नेमाराम जाति मेघवाल निवासी रूपसी ने पुलिस थाना खुहडी में रिपोर्ट पर जाॅच शुरू की गई। दौराने जाॅच व मौका हालात मामल संदिग्ध पाया जाने से उच्चाधिकारियों को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी गई तथा मृतक के भाई की रिपोर्ट आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
*विशेष टीम का गठन*
उच्चाधिकारियों को सुचना मिलने पर मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेषानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी वगतसिंह के नेतृत्त में हैड कानि. नखताराम, कानि. जगदीश, कुम्पाराम, नखताराम,धारासिंह व वृत कार्यालय जैसलमेर से हैड कानि. गोरखाराम तथा साईबर सैल से हैड कानि. मुकेश बीरा को शामिल कर मामले का गहन अनुसंधान कर विभिन्न तकनिकी पहलुओं एवं साधानों के सहयोग से तुरंत ब्लाईड हत्या कांड का खुलासा करने के निर्देष दिये गये।
*विशेष टीम गहन अनुसंधान, ब्लाईड हत्या का खुलाशा*
उच्चाधिकारियों निर्देषानुसार गठिन टीम द्वारा मामले में गहन अनुसंधान किया जिसमें हर तकनीकी पहलुओं का गहनता से विष्लेशन किया तथा हल्के में मुखबिरों को लगाकर मामले से संबंधित विभिन्न तथ्यों को जुटाये। दौरान गहन अनुसंधान टीम को मृतक तुलछाराम की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने संदेह होने पर उससे गहन पुछताछ की तो जिस पर मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी जोराराम पुत्र हरजीराम जाति मेघवाल निवासी डेढा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर कर उसकी हत्या कर दी।
*गहन पुछताछ में उगले कई राज*
पुछताछ के दौरान मृतक तुलछाराम की पत्नी के गत 2011 से अपने प्रेमी जोराराम के साथ अवैध संबंध थे व उसके साथ शादी करना चाहती थी मगर सामाजिक दबाव के कारण व पूर्व से तुलछाराम के साथ सगाई की बाधा सामने आने पर दोनो ने मिलकर तुलछाराम को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजनबंद्ध तरीके से जोराराम द्वारा नीद की गोलियाॅ मृतक की पत्नी को उपलब्ध करवाई व मृतक को फोन कर अकेेले में खुहडी अपने घर बुलाया तथा प्रैमी द्वारा उपलब्ध करवाई गई नींद की गोलिया मृतक की पत्नी द्वारा अपने परिजनों को व अपने पति तुलछाराम को पिलाई। जिससे मृतक अचैत हो जाने पर अपने प्रैमी जोराराम को योजना अनुसार बुलाकर दोनो ने मिलकर अचैत पडे अपने पति को अपने घर पर ही हत्या कर उसकी लाष को ठिकाने लगाने हेतु मृतक की ही मोटर साईकिल पर डालकर खुहडी से करिब 03 किलोमीटर दूर सरहद बरना में लाष को सडक किनारे डालकर मोटर साईकिल को सडक किनारे डालकर दूर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। पुलिस के गहन अनुंसंधान की बदौलत दोनो ने घटना को करित करना स्वीकार करने पर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी एवं उसके प्रैमी जोराराम पुत्र हरजीराम मेघवाल निवासी डेढा को गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।
*पुलिस के गहन अनुसंधान के कारण हत्या का हुआ खुलासा*
मृतक तुलछाराम की पत्नी एवं प्रैमी जोराराम के द्वारा हत्या करने के बाद हत्या को दूर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में गठिन टीम द्वारा प्रकरण विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान करते हुए ब्लाईंड मर्डर का खुलाषा कर हत्यारों को सलाखों के पिछे पहॅूचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें