बुधवार, 22 अगस्त 2018

बाड़मेर। जीते जी बाप को किया चुप, मरने के बाद करते है धूप : साध्वी सुरंजना

बाड़मेर। जीते जी बाप को किया चुप, मरने के बाद करते है धूप : साध्वी सुरंजना


रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 


बाड़मेर। पहले के लोग संयुक्त कर्म नही बांधते थे लेकिन संयुक्त रहते थे लेकिन अब लोग संयुक्त कर्म बांधते है और रहते एकाकी है। सुख जाते देरी नही लगती है तो दुःख जाते भी समय नही लगेगा। जों बेटे जीते जी बाप को चुप कराते है वो मरने के बाद उसी बाप को धूप करते है। यह उद्बोधन साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने चातुर्मासिक प्रवचनमाला के दौरान स्थानीय जैन न्याति नोहरा में उपस्थित जनसमुदाय को दिया। 



साध्वीश्री कहा कि वंदितु सूत्र की आधारशीला से ये हमारे जीवन की दूरबीन है। वंदितुसूत्र के द्वारा हम अपने जीवन को पापों का तापमान मानने के लिए एक थर्मामीटर है। वंदितु सूत्र के द्वारा आत्मशुद्धि के लिए विशेष शुद्धि का वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग मशीन भी कह सकते है। ये वंदितु सूत्र कही आगमों का खजाना है। यह वंदितु सूत्र कही महापुरूषों की घटित घटनाओं से संबंधित है। इस वंदितु सूत्र की एक-एक गाथे का एक-एक उदाहरण दस-बीस पेज से यह व्याप्त है। इस वंदितु सूत्र का एक भी उदाहरण हमारे जीवन को स्पर्श करे तो हमारा जीवन सार्थक हो जाता है। कहीं महापुरूषों ने इस वंदितु सूत्र के जरिए अपना जीवन बदला लेकिन हम अपने जीवन में परिवर्तन क्यों नही कर पाये। पापों से भयभीत क्यों नही हो पाये। हम दीर्घ दृष्टि बनकर सोचे की लुटेरा लूटकर भी क्या लूटेगा, हमारा धन, सम्पति, शरीर लेकिन अठारह पापस्थानक रूपी लूटेरे हमारे भवोभव की पुण्याई की सम्पति लूट लेगें। पाप करते समय अफसोस नही होता है, अफसोस तब होता है जब वो पाप प्लवित होकर होकर हमारे समक्ष आकर खड़ा होगा तब हमारे रोंगटे खड़े जायेगें। राग का त्याग करे त्याग का राग न करे। दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो कर्मों का मारा न हो।



खरतरगच्छ चातुर्मास समिति, बाड़मेर के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रातः 11.30 बजे सौभाग्य तप की महिलाओं द्वारा तप की पूर्णाहूति निमित प.पू. गुरूमैया श्री सुरंजनाश्री महाराज की निश्रा में स्थानीय जैन न्याति नोहरा में पाश्र्व-पदमावती महापूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य कविन्द्रसागरसूरि महाराज के शिष्य कल्पतरूसागर महाराज ने उपस्थिति प्रदान की। महापूजन पार्श्वनाथ भगवान व पदमावती माता की प्रतिमा के समक्ष का विभिन्न मंत्रोच्चार के माध्यम से आह्वान किया गया तथा जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल आदि के माध्यम से पूजन किया गया। पूजन में विधिकारक उदय गुरूजी व संगीतकार गौरव मालू एण्ड द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।




बाड़मेर। जातरूओं को सुकुन मिले इससे बडी कोई सेवा नही-मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। जातरूओं को सुकुन मिले इससे बडी कोई सेवा नही-मानवेन्द्रसिंह


रामदेवरा पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का श्रीगणेश 


बाड़मेर । रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियो के लिए खाने,स्वास्थ्य,विश्राम आदि सेवार्थ राम रसोडा का षुभारम्भ बुधवार को प्रातः11 बजे महन्त नारायणपुरी महाराज,राज्यमंत्री असरफ अली,शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह जसोल ने फीता काटकर व बाबा रामदेव के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने चौहटन रोड स्थित होटल न्यूज क्लब के पास बुधवार को बाबा रामदेव राम रसोडा के शुभारम्भ के दौरान कहा कि पैदल जाने वाले यात्रियों को हम कुछ पल को सुकुन दे सकें,इससे बेहतर कोई मानव सेवा नही हो सकती।उन्होंने 
ने कहा कि बाबा रामदेव जन-जन की आस्था का केन्द्र है प्रतिवर्श लाखो श्रद्धालु पैदल बाबा के दरबार में हाजरी लगाते है। उन्होने कहा कि थके हारे पैदल यात्री की सेवा में जो सुकुन मिलता है वो कही ओर नही मिल सकता। 








राज्यमंत्री असरफ अली ने कहा कि थके व्यक्ति को सुकुन के कुछ पल देने से बेहतर कोई सेवा नही है। उन्होने ने कहा कि खुदा ओर राम का मकसद एक ही है मानव मात्र की सेवा। समाजसेवी बाबूसिंह उण्डखा ने बताया कि राम रसोडा मुख्य मार्ग पर होने से जातरूओं को ठहरने में सुविधा हो,इसलिए राम रसोडा खोला गया है। उन्होने कहा कि रसोड़े में खाने के साथ रात को ठहरने,स्वास्थ्य सम्बन्धित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। 

झाला ने बताया कि मेले तक रसोडे का संचालन किया जायेगा। उन्होने कहा कि बाबा रामदेवरा जाने के लिए गुजरात से हजारो पैदल यात्री इस मार्ग से गुजरते है,उन्हे यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में राम रसोड़े के संयोजक लूणसिंह झाला ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि राम रसोडे को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई। पैदल जातरूओं को किसी तरह की परेषानी नही हो इसके लिए सारी बातो का ख्याल रखा गया है। 

इस अवसर पर विरात्रा माता धमार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष सगतसिंह परो,वरिश्ठ भाजपा नेता अम्बालाल अलबेला, समाजसेवी,गोपसिंह मारूडी,मोहनसिंह राजपुरोहित,लूणसिंह झाला,द्वारकादास डोसी,तनसिंह महाबार, अयूबखान,देरावरसिंह, स्वरूपसिंह मारूडी,रामसिंह भंवरिया,अषोक बोहरा,भगसिंह सोलंकी, भैरूलाल श्रीश्रीमाल तेजमालता,माधोसिंह राजपुरोहित,सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर। पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय मिलने तक काली पट्टी बांधकर बाड़मेर के पत्रकार करेंगे विरोध-प्रदर्शन

बाड़मेर। पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय मिलने तक काली पट्टी बांधकर बाड़मेर के पत्रकार करेंगे विरोध-प्रदर्शन



राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर- बिहार के कोर्ट द्वारा जारी वारंट पर बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी के बाद बाड़मेर सहित प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं मामले को लेकर आज बुधवार को बाड़मेर की प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकारों ने डाक बंगले स्थित बैठक बुलाकर पत्रकार के साथ हुए अन्याय की निंदा की व मामले को लेकर आगे के विरोध प्रदर्शन के बारे में चर्चा की। जिसके बाद पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया। वहीं पत्रकारों ने कहा कि जब तक दुर्गसिंह को न्याय नहीं मिल जाता तब तक पत्रकारों का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं मामले को लेकर बाड़मेर जिले के पत्रकारों ने डाक बंगले से शांतिपूर्वक तरीके से रैली निकालकर बाड़मेर एडीएम राकेश कुमार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सूबे की मुखिया वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपकर पटना में दुर्गसिंह व उसके परिजनों को सुरक्षा दिलवाने, मामले की सीबीआई जांच करवाने, मामले को षडयंत्र पूर्वक बनाने वालों कब पर्दाफ़ाश करने व दुर्गसिंह को ससम्मान रिहा करने की मांग की।




पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया कि परिवादी राकेश पासवान ने पटना के कोर्ट में अपने परिवाद में जिन तारीखों का उल्लेख किया है। उन दिनों दुर्गसिंह राजपुरोहित बाड़मेर में ही मौजूद थे, जिसके कई प्रमाण भी मौजूद है। वहीं पत्रकार पर झूठे मुकदमे का पटना की मीडिया ने पर्दाफाश भी किया है। उन्होंने जल्द से जल्द दुर्गसिंह की रिहाई के साथ मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।




इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, पवन जोशी, शिवप्रकाश सोनी, कन्हैयालाल डलोरा, राजू चारण, लाखाराम जाखड़, मुकेश मथरानी, प्रेमदान देथा, भूपेश आचार्य, प्रेम परिहार, दिनेश बोहरा, सुरेश जाटोल, प्रह्लाद प्रजापत, सुशीला दईया, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह चौहान, अक्षयदान भादरेश, आनंद आचार्य, हरीश चंडक, तरुण मुखी, पप्पू बृजवाल, लव जांगिड, चंदनसिंह चंदन, इंद्र बारूपाल, भैराराम जाट, नरपत रामावत, जसराज दईया, बाबू शेख, शाहिद हुसैन, राजेन्द्र लहुआ, मनमोहन सेजू, रितेश लखारा, छगनसिंह, अश्वनी रामावत, प्रकाश खत्री, अशोक दईया, कपिल मालू, विपिन भंसाली, संजय जैन सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

बाड़मेर। प्रजातंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य - कर्नल मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर। प्रजातंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य - कर्नल मानवेन्द्र सिंह 


बाड़मेर। पूर्व सांसद ,शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी के मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पत्रकार दुर्गसिंह की गिरफ्तारी बड़ी साजिश का हिस्सा है और यह सविंधान के चौथे स्तम्भ पर हमला है। राजनैतिक दबाव और संवैधानिक पद का दुरुपयोग करके दुर्गसिंह को फँसाया जा रहा हे। प्रजातंत्र के लिए ये शर्मनाक घटना है। कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के आला अधिकारियों से बात हुई है। इस मामले पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय जरूर मिलेगा।




उन्होंने कहा कि पत्रकार दुर्गसिंह की लेखनी की वजह से मुझे भी दुःख हुआ है लेकिन इसका मतलब नही होता कि इस तरह किसी की गिरफ्तारी की जाए। पत्रकार दुर्गसिंह ने अपनी लेखनी से मेरे बारे अनेकों में भी टिप्पणियां लिखी हैं और आगे भी लिखेगा क्योंकि उसका अधिकार है। में उसकी स्वतंत्रता के पक्ष में उसके साथ खड़ा हूँ। प्रजातंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य है। जब तक पत्रकारों को लिखने की आजादी प्राप्त नहीं होगी तब तक हम सशक्त प्रजातंत्र का निर्माण नहीं कर सकते है। 



गौरतलब है कि बिहार के पटना के राकेश ने 31 मई को कोर्ट में दुर्गेश के खिलाफ परिवाद 261/18 दायर किया था। इसमें आरोप लगाया कि दुर्गेश उसे 6 माह पहले मजदूरी कराने बाड़मेर ले गया। पत्थर खनन करवाया पर पैसे नहीं दिए। अप्रैल के पहले हफ्ते में पिता की तबीयत खराब हुई तो घर लौट आया। 15 अप्रैल को दुर्गेश पटना आया और बाड़मेर जाने को कहा। मनाही पर धमकाने लगा। 7 मई को फिर चार लोगाें के साथ दीघा पहुंचा। सड़क पर जूता से पीटने लगा और गाली बकने लगा। इसी बीच संजय और के अलावा 8-10 लोग आ गए। दुर्गेश और अन्य बोलेरो से भाग गए। 2 जून को कोर्ट में राकेश का बयान हुआ। इसी बात पर कोर्ट ने 9 जुलाई को दुर्गेश की गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और पटना पुलिस को सौंप दिया।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

केरल में ‘मौत’ की बाढ़: पीएम मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, किया 500 करोड़ मदद का ऐलान


केरल में ‘मौत’ की बाढ़: पीएम मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, किया 500 करोड़ मदद का ऐलान




तिरुवनंतपुरम/नई दिल्‍ली: केरल में आई बाढ़ ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। भयंकर बारिश और बाढ़ ने अबतक 324 लोगों की जान ले ली है। अकेले गुरुवार को 106 लोगों की मौत हो गई। राज्य के कई हिस्से जलमग्न हैं जबकि लाखों लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। इन सबके बीच शुक्रवार देर रात केरल पहुंचे, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने तत्काल मदद के रूप में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने बाढ़ और बारिश के कारण केरल में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा. बाढ़ के कारण शुक्रवार को एक ही दिन में 106 लोगों की मौत के बीच राज्य में ऑक्सीजन की कमी और ईंधन स्टेशनों में ईंधन नहीं होने की वजह से हालात और मुश्किल हो गए हैं।

बीते आठ अगस्त से अभी तक केरल में आए इस जल प्रलय में 173 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। यहीं नहीं इस कारण राज्य की आय का प्रमुख स्त्रोत माने जाने वाले पर्यटन उद्योग को भी झटका लगा है। हजारों एकड़ खेत में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं जबकि करोड़ों रुपये की संपत्तियां पानी में डूबी हुईं हैं।केरल की बदहाल स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि राज्य सदी की सबसे भीषण बारिश और बाढ़ का सामना कर रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए 100 करोड़ की मदद का ऐलान कर चुकी है।

2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगा SBI
केरल के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए SBI ने 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की भी खबरें हैं. कट्टाप्पना में लैंड स्लाइड की वजह से स्टेट हाईवे ब्लॉक हो गया है. अब जेसीबी की मदद से इसे साफ कराया जा रहा है.ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन से प्रवासी टीवी चैनलों के माध्यम से अपने प्रियजनों की मदद की गुहार लगा रहे हैं। एक महिला ने अपने छह साल के बच्चे के साथ वाट्सएप संदेश से मदद की गुहार लगाई है।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ ही सैनिकों ने फंसे लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार सुबह से बचाव अभियान तेज कर दिया। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़क जाम हो रहे हैं। कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सेना के हेलिकॉप्टरों से निकाला जा रहा है। अलुवा, कालाडी, पेरुंबवूर, मुवाट्टुपुझा एवं चालाकुडी में फंसे लोगों को निकालने में स्थानीय मछुआरे भी अपनी-अपनी नौकाओं के साथ शामिल हुए !

संयम के बिना जीवन में मुक्ति नही: साध्वी सुरंजनाश्री

संयम के बिना जीवन में मुक्ति नही: साध्वी सुरंजनाश्री

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर

बाड़मेर। व्यक्ति अगर विलासिता में डूब जाये तो व्यक्ति वैभव कहां से आया है, कैसे आया है वो सब भूल जाता है। जैन कुल में जन्म लेने वाली प्रत्येक आत्मा का अंतिम समय संयममय होना चाहिए अन्यथा यह जीवन ही अधुरा है। 

साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने स्थानीय जैन न्याति नोहरा में चातुर्मासिक प्रवचनमाला के अन्तर्गत शनिवार को उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मदालसा विश्वावसु गन्धर्वराज की पुत्री तथा ऋतुध्वज की पटरानी थी। इनका ब्रह्मज्ञान जगद्विख्यात है। पुत्रों को पालने में झुलाते-झुलाते इन्होंने ब्रह्मज्ञान का उपदेश दिया था।वे अनासक्त होकर अपने कर्तव्य का पालन करती जिसके फल स्वरुप उनके पुत्र बचपन से ही ब्रह्मज्ञानी हुए। आज भी वे एक आदर्श माँ हैं क्योंकि शास्त्रों में वर्णन आता हैं की पुत्र जनना उसीका सफल हुआ जिसने अपने पुत्र की मुक्ति के लिय उसे भक्ति और ज्ञान दिया।

Image may contain: 7 people, crowd

‘क्या करोगे तब, जब प्राण तन से निकले’ भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति रविवार को
खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि कुन्दनमल संखलेचा ने बताया कि गुरूमैया सुरंजनाश्रीजी म.सा. की निश्रा में 19 अगस्त को चैन्नई से पधार रहे बंधु-बेलड़ी मोहन-मनोज गोलछा द्वारा स्थानीय जैन न्याति नोहरा में प्रातः 8.30 बजे ‘क्या करोगे तब, जब प्राण तन से निकले’ भव्य संवेदना के कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। भगवान पाश्र्वनाथ के मोक्ष कल्याणक निमित आज से अट्ठम तप प्रारम्भ हुआ जिसके आराधको ने भाग लिया। जिसमें अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया गया। संघपूजन का लाभ मुकेशकुमार बाबूलाल धारीवाल चैहटन वालों ने लिया। गुरूवर्या श्रीजी द्वारा आज खाना खिलाकर खाना खाने का नियम दिया गया जिस पर सभा में उपस्थिति सभी ने गुरूवर्या श्रीजी से नियम ग्रहण किया।

Image may contain: 15 people, crowd

संस्‍मरण : बाड़मेर। दो दिन गडरारोड रूके थे अटलजी- वरिष्‍ठ पत्रकार गोली

संस्‍मरण : बाड़मेर। दो दिन गडरारोड रूके थे अटलजी-  वरिष्‍ठ पत्रकार गोली


लम्‍बी बीमारी के बाद गुरूवार देर शाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुन्‍य में विलीन हो गए। अपने इस महान नेता के शोक में पूरा देश गमगीन है। देश की राजधानी दिल्‍ली से सरहद के इस कोने तक हर शख्‍स अपने इस महान नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गडरा रोड के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर निवासी और वरिष्‍ठ पत्रकार शंकरलाल गोली बताते है कि साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद शिमला समझौते के विरोध में अटलजी गडरारोड आए थे। उस दौरान वाजपेयी पूरे दो दिन गडरारोड रूके थे और इस दौरान वें भी पूरे समय उनके साथ रहे थे। वाजपेयी ने गडरारोड में रात भी बिताई थी।

Image may contain: 1 person, glasses, sunglasses, selfie and close-up
(फोटू - वरिष्‍ठ पत्रकार शंकरलाल गोली )

गोली बताते है कि भारतीय जनसंघ साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद हुए शिमला समझौते का विरोध कर रहा था। विरोध स्‍वरूप हर प्रांत के जनसंघ के बड़े नेता अपने जत्‍थे के साथ सरहद पर जाकर शिमला समझौते के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे। इसी क्रम में जनसंघ के बड़े नेता पाकिस्‍तान से लगती सीमा पर विरोध दर्ज करवाने गडरारोड आये थे।


गोली के मुताबिक पूर्व उपराष्‍ट्रपति भैरोसिंह शेखावत भी उस समय जनसंघ के बड़े नेता थे और बाड़मेर में उस आंदोलन का नेतृत्‍व कर रहे थे। जनसंघ के युवा नेता के रूप में गोली को गडरारोड का प्रभार सौंपा गया था। वाजपेयी जी उस समय जनसंघ के वरिष्‍ठ बड़े नेता थे और शिमला समझौते का विरोध करने सीमावर्ती गांव गडरारोड आए थे। गोली ने बताया कि तब अटलजी अपने पूरे जत्‍थे के साथ गडरारोड पहुंचे थे। वहां से अपने जत्‍थे के साथ दो-ढाई किलोमीटर पैदल चलकर अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा रेखा पर भारत के अंतिम स्‍तंभ तक जाकर उन्‍होनें अपना विरोध दर्ज करवाया था।



गोली ने बताया कि अटलजी ने वहां की मिट़टी को अपने मस्‍तक पर लगाया और भारत माता की जय हो के नारों का उद़घोष किया। इतना ही नहीं अंर्तराष्‍ट्रीय सीमा रेखा पर अटलजी अपने जत्‍थे के कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए और कविता पाठ किया।

इस आंदोलन में भारतीय जनसंघ के बाड़मेर के नेता वैघ श्री वल्‍लभ शास्‍त्री, चर्तुभुज गुप्‍ता, झामनदास राठी, उदवदास सिंधी, टीकमदास सिंधी, रामस्‍वरूप अग्रवाल एवं गडरारोड के कोजराज राठी, कल्‍याणसिंह तामलोर, हिंगलाजदान देथा, इन्‍द्रदान बारहट, बालचंद माहेश्‍वरी, भोमजीमल जोशी ने सक्रिय भुमिका निभाई।



प्रधानमंत्री रहते कोजराज राठी से मिले थे वाजपेयी
गोली बताते है कि वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गडरारोड के कोजराज राठी उनसे मिलने दिल्‍ली गए थे। जब कोजराज प्रधानमंत्री निवास पर पहुंचे, उस समय अटलजी किसी व्‍यस्‍त कार्यक्रम होने के बावजूद जैसे ही उन्‍हें कोजराज राठी के आने का संदेश मिला, वे तुरंत उनसे मिलने पहुंचे। अटलजी बड़ी ही आत्‍मीयता से उनसे मिले और उनकी आवभगत भी की।

बाड़मेर। भाजपा कार्यकर्ता ने मुंडन कराकर दी अटलजी को श्रद्धांजलि

बाड़मेर। भाजपा कार्यकर्ता ने मुंडन कराकर दी अटलजी को श्रद्धांजलि




Image may contain: 2 peopleबाड़मेर। दिल्ली में जब पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम यात्रा की तैयारी चल रही थी ठीक उसी समय राजस्थान के बाड़मेर जिले के भाजपा कार्यकर्ता ने अपना मुंडन करवा कर श्रद्धांजलि दी। बाड़मेर भाजपा कार्यकर्ता व पार्षद जगदीश खत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन हो जाने पर उनकी याद में व उनको श्रद्धांजलि स्वरूप अपने बालो का मुंडन करवा उनको दिल से श्रधांजलि अर्पित की। अटल जी निधन पर पुरे देश भर में  शौक की लहर है। 



जैसलमेर। दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत,पांच ने पेड़ पर चढ़ जान बचाई

जैसलमेर। दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत,पांच ने पेड़ पर चढ़ जान बचाई


          विधायक छोटूसिंह भाटी ने बचाव के सराहनीय प्रयास किये 




जैसलमेर देवा गांव में किसी की मौत पर बैठने गए एक ही परिवार की आठ महिलाएं वाहन चालक सहित अचानक ब्रहमसर नदी में आये पानी की चपेट में आ गए।जिसमे तीन महिलाओं की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर शहर है माली जाति की आठ महिलाए अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर बैठने गए थे। इन्होंने वाहन किराये पे ले रखा था। शाम को वापसी के समय ब्रहमसर के पास नदी की रपट में वाहन फंस गया। चालक ने महिलाओं को नीचे उतारा,बारिश चल रही थी। पीछे से नदी का बहाव आया जिसमे सभी महिलाए चालक बाह गए। चूंकि वाहन के गेट खुले थे पानी वाहन के अंदर घुस गया जिससे वाहन पलटी खा गया। तीन महिलाए वाहन के नीचे दब गई। बाकी महिलाए बह गई।भाग्यवस महिलाओ को खेजड़ी का पेड़ नजर आ गया जिस पर जैसे तैसे चढ़ गए। इसी बीच चालक गायब हो गया। उसी रुट पर दौरे से लौट रहे विधायक छोटू सिंह भाटी ने घटना को देख प्रशासन और ग्रामीणों को सूचित किया। ब्रहमसर सरपंच हजारी सिंह ने ग्रामीणों की मदद से महिलाओ को तलाशना शुरू किया इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी मौके पे पहुंचे।सीमा सुरक्षा बल की रेस्क्यू टीम को बुलाया।।कांग्रेस युवा अध्यक्ष विकास व्यास बादशाह और उनकी फेक्ट्री की लेबर भी रेस्क्यू में साथ लग गए। रेस्क्यू टीम के मेम्बर्स ने पेड़ पर चढ़ी महिलाओ तो नीचे उतारा। साथ ही वाहन के नीचे दबी महिलाओ को भी निकाला जिसमे दो महिलाओं की मौके पे मौत हो चुकी थी शेष महिलाओ को बिधायक की गाड़ी से जवाहर अस्पताल भेजा।एक महिला ने उपचार ले दौरान दम तोड़ दिया। बाकी पांच महिलाओ कॉ उपचार चल रहा है। अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह , सदर थानाधिकारी कांता सिंह सहित कई अधिकारी अस्पताल में घायलों के उपचार की व्यवस्था देख रहे थे। सभी मृतक महिलाए एक ही परिवार से है।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

बिशाला गाँव में हुआ राठौड़ अभिनन्दन व सम्मान समारोह

बिशाला गाँव में हुआ राठौड़ अभिनन्दन व सम्मान समारोह




Image may contain: 1 person, standing and indoorबिशाला। कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के आर. सी. ए. कोषाध्यक्ष बनने पर बिशाला के सर्व समाज के युवाओं व गणमान्य निवासियों द्वारा बिशाला में सम्मान और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया । इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही महीने बचे हैं चुनावों में , इस जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला है और साथ ही मैं आज परिवार के सदस्यों के बीच में यह बात कहना चाहता हूँ कि आगे भी मेरा भविष्य यही परिवार तय करेगा तथा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद व युवा साथियों का साथ मिलता रहे ।



इस अवसर पर हिन्दू सिंह (पूर्व सरपंच बिशाला ), बांकाराम प्रजापत (पूर्व सरपंच बिशाला), रिडमल सिंह, बाबूलाल जैन, रिखबदास खत्री, इशाक खान, रामाराम मेघवाल, छगनाराम भील, देरावर सिंह, जवाहरनाथ जोगी , भीखाराम देशांतरी , मोहन परबत , रावतमल सोनी, गोपाल जोशी व देवाराम प्रजापत सहित कई गणमान्य नागरिक व युवा उपस्थित रहे।



Image may contain: 9 people, crowd

दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन




दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हो गया. शुक्रवार को शाम पांच बजे स्व वाजपेयी के पार्थिव शरीर को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेटी नमिता ने मुखाग्नि दी. इससे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शुक्रवार को जनसैलाब उमड पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के मंत्री, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत बड़ी संख्या में लोग वाजपेयी की अंतिम यात्रा में साथ-साथ चले.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

स्मृति स्थल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहे. राष़्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने श्रदधांजलि दी. इससे पूर्व सेना की एक विशेष वाहन पर वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली गयी.

तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को लेकर निकली. भाजपा मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के बाद दोपहर में उनकी अंतिम यात्रा स्मृति स्थल के लिए निकली. अटल के पार्थिव शरीर के ठीक पीछे पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम बड़े नेता चल रहे थे.

दिल्ली में सड़क के दोनों तरफ लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. हजारों की भीड़ पार्थिव शरीर के साथ चल रही थी. केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री, एमपी के सीएम शिवराज सिंह, महाराष्ट्र सीएम फडनवीस, झारखंड के सीएम रघुवर दास, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, समेत तमाम बड़े नेता वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. सुरक्षा एजेंसियों ने वीवीआईपी की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किया.

भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल की दूरी करीब चार किलोमीटर है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार शाम से उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया था, जहां दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय लाया गया, जहां पर आम लोगों समेत वीवीआईपी लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये.

बाड़मेर। संस्कृति विकृति में बदल गई और विकृति ने पुरी प्रकृति को ही बदल दिया: साध्वी सुरंजना

बाड़मेर। संस्कृति विकृति में बदल गई और विकृति ने पुरी प्रकृति को ही बदल दिया: साध्वी सुरंजना

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 


बाड़मेर। ‘‘आहार शुद्ध होने से अंतकरण की शुद्धि होती है । अंतकरण शुद्ध हो जाने से भावना दृढ़ हो जाती है और भावना की स्थिरता से हृदय की समस्त गांठे खुल जाती है । जैसा ‘‘खाएं अन्न, वैसा बने मन’’ वाली उक्ति अक्षरशः सत्य है।

Image may contain: 1 person, sitting

गुरूमां साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने शुक्रवार को स्थानीय जैन न्याति नोहरा में धर्मसभा में उपस्थिति धर्मावलम्बियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि आत्मा को अनंतगुणा दोष से पावन करनेे का पाउडर है तो वो वंदितु सूत्र है। वंदितु सूत्र को एकबार भी अर्थ सहित भी इस्तेमाल कर देता है तो निश्चित भवोभव के दलों, का पापों का जो पिंड छिपा हुआ है वो हमें निर्मल कर देता है। व्यक्ति हिंसा कर रहा है लेकिन भीतर डर है, भय है, परमात्मा की आज्ञा है तो सबकुछ पाप करने के बाद भी कीचड़ में जैसे कमल रहता है पर कमल को कीचड़ से कोई लगाव नही वो कीचड़ से निर्लिप्ति रहता है उसी प्रकार संसारी प्राणी भी निर्लिप्ति रहता है। भी निर्लेप रहता है दीप स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। अंधकार दूर करता है, लेकिन काला धुंआ अवश्य छोड़ता है। यह उसके भीतर के तेल का असर है। उसी प्रकार व्यक्ति भी जिस प्रकार अन्न खाता है, उसका स्वभाव और व्यवहार भी वैसा ही हो जाता है। कहा कि पाप की कमाई करने वाले के विचार भी कुत्सित हो जाते हैं। अतरू व्यक्ति को सात्विक भोजन व ईमानदारी से जीविकोपार्जन करना चाहिए। धर्म मार्ग पर चलने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि धर्म हमारी आत्मा को शुद्ध करता है। मानव जैसा करेगा आहार, वैसे बनेगा उसका विचार। मानव को चाहिए कि वो अंडा, मास का सेवन न करे। इस तरह का सेवन अगर मानव करता है तो वह राक्षस बन जाता है। शाकाहारी भोजन ग्रहण करना चाहिए। मासाहारी भोजन ग्रहण करने से राक्षस प्रवृत्ति के विचार मन में पैदा होने लगते है।

Image may contain: one or more people and crowd

उन्होंने कहा कि आज मनुष्य धन-दौलत जोड़ने के लिए दिन-रात पागलों की तरह मारा-फिरता है। इसके लिए यह नहीं देखता कि जो वह कार्य कर रहा है वह अच्छा है या बूरा है। मनुष्य को यह बात सोचनी चाहिए कि धन, दौलत कमाने के लिए मारा-मारा फिरता है, लेकिन अंत समय उसके क्या धन, दौलत जाएगी। इस बात का हर किसी को पता है कि अंत समय धन, दौलत नहीं जाएगी तो क्यों इतना धन, दौलत के पीछे मनुष्य पागल हो रहा है। माता-पिता की सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए रमेश मुनि ने कहा कि अगर हम अपने माता-पिता की सेवा करेगे तो हमारे बच्चे भी हमारी सेवा करेगे। जैसे बच्चे परिवार में हमारा आचरण देखते है वैसा ही वो हमारे साथ व्यवहार करते है।

Image may contain: 19 people, crowd

साध्वी श्री ने कहा कि तामसिक और राजसिक भोजन करने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य की जड़ खोखली होती है, वरन् उन का प्रभाव मानसिक स्तर पर भी पड़ता है। आहार के अनुरूप ही मानसिक स्थिति में तमोगुण छाया रहता है। कुविचारं उठते हैं। उत्तेजनाएं छाई रहती है। चिंता, उद्विग्नता और आवेष का दौर चढ़ा रहता है। ऐसी स्थिति में न तो एकाग्रता सधती है और न ध्यान-धारण बन पड़ती है। मन की चंचलता ही इंद्रियों को चंचल बनाए रखती है। हमारा शरीर भी उसी के इषारे पर चलता है। उस विध्न को जड़ से काटने के लिए अध्यात्मपथ के पथिक सबसे पहले आहार की सात्विकता पर ध्यान देते हैं। साध्वीश्री ने कहा कि पेट हमारा है खाना विदेशियों का है, शरीर हमारा है पहनावा फिरंगियों का है। संस्कृति विकृति में बदल गई और विकृति ने पुरी प्रकृति को ही बदल दिया। पहले घर पर बाहर से कोई अतिथि आता था तो उसे घर में ही आदरपूर्वक भोजन करवाते थे अब उन्हेें भी होटल ले जाते हैं पहले घर में खाते थे और बाहर(शौच) जाते थे अब बाहर खाते है और घर में जाते है।

Image may contain: one or more people and crowd


मुनि वैराग्यसागर महाराज के देवलोकगमन पर सकल संघ ने दी श्रद्धांजलि

जैन समुदाय के संत मुनि श्री वैराग्यसागरजी महाराज के 16 अगस्त को कैवल्यधाम छतीसगढ़ में देवलोकगमन पर खरतरगच्छ संघ बाड़मेर द्वारा गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। गुणानुवाद सभा में संबोधित करते हुए गुरूवर्या श्री ने कहा कि मुनिश्री ने गृहस्थ धर्म का निर्वाह कर ये जान लिया कि जीवन को यदि सत्यपथ पर ले जाना है तो संयम के बिना मुक्ति नहीं और संयम के बिना सच्चा सुख नहीं। और उन्होनें अध्यात्मयोगी महेन्द्रसागरजी महाराज के चरणों में अपना जीवन समर्पित किया। पूज्य आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के करकमलों से संयम जीवन अंगीकार कर वैराग्यरत्नसागर नाम प्राप्त किया। वो गाने में बड़ें अजोड़ थे, उनकी राग मधुर थी और दिल के भावों से गाते जिससे सुनने वाला ह्दय से भावविभोर हुए बिना नही रहतें थे। उनके भीतर में खरतरगच्छ के लिए बहुत बड़े-बड़े सपने थे कि हर व्यक्ति के भीतर में स्वाध्याय की ललक जगनी चाहिए, हर व्यक्ति स्वाध्यायी बने, हर व्यक्ति को प्रतिक्रमण आये। वो व्यक्ति संसार में आया, संसार को देखा और संसार को देखने के बाद में संयम को भी स्वीकार कर लिया। एक सुयोग्य गुरू के हाथों उनका जीवन पला और पलने के बाद कर्मसŸाा ने आकर किसी व्याधि ने उनको घेर लिया और 16 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे कैवल्यधाम तीर्थ में इस नश्वर देह का त्याग कर पंचतत्व में विलीन हो गए। आने वाला चला गया, हमें ओर आपको भी जाना है पर जाने से पहले हमें ऐसा जीवन बनाना है कि प्रभु तुने हमें मनुष्य बनाकर भेजा है और इस संसार से जब भी विदा लूं तब मेरे जीवन में तेरे शासन के प्रति मेरा समर्पण, अनुराग और तेरे शासन की यशोगाथा गाता रहूं।

‘जब प्राण तन से निकले’ भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति रविवार को

खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि सोहनलाल संखलेचा ‘अरटी’ ने बताया कि 19 अगस्त को चैन्नई से पधार रहे बंधु-बेलड़ी मोहन-मनोज गोलछा द्वारा स्थानीय जैन न्याति नोहरा में प्रातः 8.30 बजे ‘जब प्राण तन से निकले’ भव्य संवेदना के कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी। भगवान पाश्र्वनाथ के मोक्ष कल्याणक निमित 18 से 20 अगस्त तक अट्ठम की आराधना का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया गया। संघपूजन का लाभ ओमप्रकाश बोथरा परिवार गुड़ावालों ने लिया। सभी श्रावक-श्रविकाओं के मस्तक पर कुंकुम का तिलक करके संघ प्रभावना दी गई। किशनलाल छाजेड़ भादरेश का संघ की ओर से बहुमान किया गया।

गिड़ा। किसानो पर इंद्रदेव हुए मेहरबान , बारिश से किसानों के चेहरे खिले

गिड़ा। किसानो पर इंद्रदेव हुए मेहरबान , बारिश से किसानों के चेहरे खिले

रिपोर्ट :- राकेश शर्मा / हीरा की ढाणी

गिड़ा / हीरा की ढाणी । पिछले कई दिनों से मानसून को लेकर जो इंतजार किसानों को था, मानो अब वह पूरा होने को है। शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे । आज दोपहर अचानक से झमाझम बारिश होने लगी. पानी बरसने से खेतों में बोये गये फसलों के लिए एक तरह से अमृत के समान है. अभी किसानों के लिए बारिश बहुत ही जरूरी थी. गिड़ा क्षेत्र हीरा की ढाणी, जाखड़ा,सऊ की ढाणी, सवाऊ आदि क्षेत्र के आस पास इलाको में बारिश हुई। जिससे किसानों के चहरे के साथ ही बारिश के पानी से फसलों में एक तरह से नयी जान आ गयी है। नया जीवन दान मिलने से फसल खिलने लगी। अचानक मौसम में हुए 
परिवर्तन से किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। 

बाड़मेर। भगवान नेमीनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब

बाड़मेर। भगवान नेमीनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब



रिपोर्ट :- चन्द्र प्रकाश बी छाजेड़ / बाड़मेर


बाड़मेर। स्थानीय जैन न्याति नोहरा में बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथजी के जन्म व दीक्षा कल्याणक पर आधारित नाट्य मंचन को जिसने भी देखा, मानो धन्य हो उठा। इस नाटक की सबसे बड़ी खासियत इसकी दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति रही। शुरू से अंत तक इसने श्रोता-दर्शकों को बाँधे रखा।


शौर्यपुरी बने सुखसागर प्रवचन सभा का पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था। नाट्य प्रस्तुति की शुरूआत में ही चैदह स्वप्नों वाले दृश्य व पंकज डूंगरवाल द्वारा मंत्र की महिमा जयजयकार भजन पर किए नृत्य ने तो जैसे समाँ ही बाँध दिया। इसके बाद जब भगवान के जन्म वाले क्षण आए तो श्रोता-दर्शक मानो खो गए। जन्म वाले दृश्य के दौरान तो पूरा हॉल जय-जयकार व तालियों से गूँज उठा। इसी तरह विभिन्न दृश्य में भी काफी देर तक जय-जयकार होती रही। मंचीय साज-सज्जा तो अद्भुत थी ही, इसके अलावा पात्रों की भावभंगिमाएँ, संवाद अदायगी, रूपसज्जा, विद्युत सज्जा, ड्रेस डिजाइनिंग आदि ने भी एक अलग ही छाप छोड़ी। कुल मिलाकर नाट्य प्रस्तुति हृदयस्पर्शी रही।




इन दृष्यों का किया गया मंचन

कार्यक्रम में शौर्यपुरी नगरी में महारानी शिवादेवी द्वारा मध्यरात्रि में 14 स्वप्न दर्शन, स्वप्न पाठक राज ज्योतिष का आगमन, राज ज्योतिष द्वारा स्वप्न फल, मामा-मामी और भूआ का आगमन, भूआ द्वारा नामकरण आदि दृश्यों का मंचन किया गया।


इन पात्रों ने निभाई अपनी भूमिका

’राजा-सम्पतराज, रानी-रामीदेवी सिंघवी, मंत्रीश्वर-बाबूलाल संखलेचा, सेनापति-कैलाश मेहता, छड़ीदार अशोक संखलेचा, मनोज छाजेड़, कोषाध्यक्ष-मनसुखदास पारख, इंद्र-गौतमचंद छाजेड़, इन्द्राणी-लीलादेवी छाजेड़, मामा-अनिलकुमार, मामी-मंजूदेवी संखलेचा, भूआ-नीलम, प्रियदर्शना दासी- भाविका छाजेड़, हरिणेगमैशी देव- हिमांशु बोथरा, बाल कृष्ण- वैशाली मेहता, राज ज्योतिष- कपिल बोथरा, दो चेले-भावेश, मनन, चार चोर- ललित, हिमांशु, तुषार, प्रवीण ने अपनी अनूठी भूमिका निभाई। इसी तरह चैदह स्वप्न दर्शन में श्वेता बोथरा, सोनल सिंघवी, शिवानी बोथरा, भावना सिंघवी, चन्द्रकांता मेहता, रक्षिता छाजेड़, रक्षा धारीवाल, मनीषा संखलेख, शिवानी एच. संखलेचा, पंकज डूंगरवाल, शिवानी एम. संखलेचा, रक्षा मालू, शिल्पा धारीवाल, पिंकी श्रीश्रीमाल, आरती संखलेचा, रक्षा धारीवाल, सरोज गांधी, मनीता संखलेचा, मनीषा संखलेचा ने प्रियंका मालू, सोनू वडेरा व गौरव मालू के मार्गदर्शन में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में नीतिन देसाई एण्ड पार्टी डीसा द्वारा जन्म कल्याणक की उजमणी में शानदार रमझट जमाई गई।




स्थानीय जैन न्याति नोहरा गुरूमां साध्वी सुरंजनाश्री ने भगवान नेमीनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव में उपस्थित धर्मावलम्बियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थंकर एक सत्य, एक प्रकाश है जो मानव की भावभूमि प्रकाशित करता रहा है। तीर्थंकर की वाणी को एक क्षण मात्र के लिए भूल कर देखिए- जीवन शून्य हो जाएगा- सभ्यता के सारे ताने-बाने नष्ट हो जाएँगे। पंच कल्याण महोत्सव में कई रूपक बताए जाते हैं, जैसे च्यवन के नाटकीय दृश्य, 14 स्वप्न, तीर्थंकर का जन्मोत्सव, सुमेरु पर्वत पर अभिषेक, तीर्थंकर बालक को पालना झुलाना, तीर्थंकर बालक की बालक्रीड़ा, वैराग्य, दीक्षा संस्कार, तीर्थंकर महामुनि की आहारचर्या, केवल ज्ञान, समवशरण, दिव्यध्वनि का गुंजन, मोक्षगमन, नाटकीय वेशभूषा में भगवान के माता-पिता बनाना, सौधर्म इंद्र बनाना आदि। ऐसा लगता है जैसे कोई नाटक के पात्र हों। किन्तु सचेत रहें ये नाटक के पात्र नहीं हैं। तीर्थंकर के पूर्वभव व उनके जीवनकाल में जो महत्वपूर्ण घटनाएँ हुईं, उन्हें स्मरण करने का यह तरीका है। उन घटनाओं को रोचक ढंग से जनसमूह में फैलाने का तरीका है। हमारी मुख्य दृष्टि तो उस महामानव की आत्मा के विकास क्रम पर रहना चाहिए जो तीर्थंकरत्व में बदल जाती है। भावना रहती है कि आध्यत्मिक क्षेत्र की झांकियां आज के युग की जनता के समाने चित्र-सचित्र करके दिखायें। अभव्य जीव भी परमात्मा का बाह्य आडम्बर, भगवान का समवसरण देखकर परमात्मा बनने की झंखना करते है।


साध्वी श्री ने कहा कि भारत की भूमि तीर्थंकरों की भूमि है। महापुरूषों, ऋषि-मुनियों, दानवीरों, भामाशाहों की भूमि है। ये भारत भूमि ऐसी भारत भूमि है जहां कृषि-ऋषि मुनियों का साम्राज्य सदैव चला है। कल्याणं करोति इति कल्याणकः अर्थात् जो सभी जीवों का कल्याण करता है, विघ्नों - कष्टों को दूर करता है, उसे कल्याणक कहते हैं ।तीर्थंकर परमात्मा के जीवन के 5 क्षणों को कल्याणक कहते हैं।



१. च्यवन ( गर्भ ) कल्याणक रू जब देवलोक से तीर्थंकर का जीव अपनी माता के गर्भ में आता है। २.२. जन्म कल्याणक रू जब तीर्थंकर के जीव का इस पृथ्वी पर जन्म होता है ३. दीक्षा कल्याणक रू जब तीर्थंकर संसार के सभी भोग विलासों को छोड़कर चारित्र दीक्षा अंगीकार करते हैं। ४. केवलज्ञान कल्याणक रू जब साधना के प्रभाव से तीर्थंकर के 4 घाती कर्म क्षय हो जाते हैं और उन्हें केवलज्ञान की प्राप्ति होती है ५. मोक्ष ( निर्वाण ) कल्याणक रू जब तीर्थंकर सभी कर्मों को क्षय करके आत्मा की शुद्ध अवस्था - सिद्ध पद को प्राप्त कर लेते हैं और पुनर्जन्म से रहित हो जाते हैं। परमात्मा के कल्याणक के समय सातों प्रकार के जीवों को भी आनन्द का, प्रकाश का, ठंडक की अनुभूति होती है। परमात्मा के कल्याणक सृष्टि मात्र के जीवों के कल्याण के लिए होता है। साध्वी भगवंत द्वारा दीक्षा व केवलज्ञान कल्याणक दिवस पर भगवान नेमीनाथ के श्लोके का वांचन किया गया।

खरतरगच्छ चातुर्मास समिति बाड़मेर मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ व समिति के मांगीलाल मालू (जनता) ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाशचंद संखलेचा, ओमप्रकाश बोथरा, चन्दनमल सेठिया, शिवाजी ग्रुप, कल्पेश मालू, रवि सेठिया, अंकित श्रीश्रीमाल, महावीर भंसाली, जीतू छाजेड़, मुकेश छाजेड़ का अनुकरणीय योगदान रहा। व गोठी इवेन्टस द्वारा मंच साज-सज्जा में निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जीवदया में हजारों श्रद्धालुओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में मिडिया प्रभारी चन्द्र्रप्रकाश छाजेड़ ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी कार्यक्रताओं का आभार व्यक्त किया गया। संघ द्वारा लड्डू की प्रभावना की वितरण किया गया। संघपूजन तगीदेवी नेमीचंद संखलेचा परिवार रणधा वालों की ओर से किया गया।




चातुर्मास समिति के सहसंयोजक मनसुखदास पारख ने बताया कि 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे जैन न्याति नोहरा में प्रातः चैन्नई से पधार रहे बंधु बेलड़ी मोहन-मनोज गोलछा द्वारा संवेदना का भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। भगवान पाश्र्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में 18 से 20 अगस्त तक अट्ठम तप का आयोजन किया गया जिसमें सभी को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया गया है।




गुरुवार, 16 अगस्त 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन


नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 93 साल के थे। एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली। पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। काफी प्रयासों के बावजूद हम आज उन्हें बचा नहीं सके।' वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था।


अटल बिहारी वाजपेयी के लिए इमेज परिणाम
अटल के स्वास्थ्य में बुधवार से तेजी से गिरावट आई थी। एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत काफी खराब हो गई है। इसके बाद गुरुवार सुबह दूसरे मेडिकल बुलेटिन में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद से अटल को देखने के लिए एम्स में नेताओं का तांता लग गया था।