शनिवार, 11 अगस्त 2018

बाड़मेर सरहद से आई खुशियों भरी खबर* कई दशकों बाद सरहद पर अमृत धारा बही,लोगो को उम्मीदे जगी ,पेयजल समस्या से स्थायी छुटकारा मिलेगा*





 बाड़मेर सरहद से आई खुशियों भरी खबर*

कई दशकों बाद सरहद पर अमृत धारा बही,लोगो को उम्मीदे जगी ,पेयजल समस्या से स्थायी छुटकारा मिलेगा*


चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर भारत पाक सीमा पर चोहटन क्षेत्र के गफनो के चौदह गांवो में पेयजल समस्या का दशकों के अभिशाप खत्म हो गया।सरहद से खुशियों भरी खबर आई।।जब छोटा भोजरिया और भोजरिया में परंपरागत पेयजल स्रोत को जलदाय विभाग द्वारा गहरा कराने के साथ ही इन कुओं से बरसे अमृत ने सरहदी ग्रामीणों को नए जीवन की सौगात दी दी।।हम बात कर रहे सरहद इलाके के पेयजल समस्या से अभिशप्त गफन क्षेत्र के भोजरिया ग्राम पंचायत की।इस क्षेत्र के 14 गांवों में सदा पानी का अभाव रहा। पानी को तालों में कैद करके रखा जाता रहा।मीडिया के लिए इसी क्षेत्र से हर साल कैद में पानी की खबरे निकलती रही। मगर इस बार जलदाय विभाग ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्राचीन और परंपरागत पेयजल स्रोतों को गहरा करने की योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई।।भोजरिया और छोटा भोजरिया में ग्राम पंचायत योजना में ओपन वेलो का निर्माण कई साल पहले किया गया था।।मगर बोरिंग के बाद भी इन कुओं में पानी नही आया तो इन्हें स्थायो रूप से बन्द कर दिया।।इस बार जिला प्रशासन द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के परंपरागत पेयजल स्रोतों को गहरा करने की योजना को शामिल कर बजट आवंटित किया।।बजट आवंटन के साथ अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम बेनीवाल की देख रेख में भोजरिया और छोटा भोजरिया गांवो के लंबे अरसे से बन्द पड़े ओपन वेल को गहरा करने का कार्य आरंभ किया।।करीब दो सौ फीट तक गहरा करने पर इन कुओं से अमृत की धारा बह उठी।।इन कुओं से निकले पानी ने सरहदी इलाको के ग्रामीणों की आंखों में नई चमक पैदा की वही नई जिन्दगि दी।।ये लीग आज भी दस से पन्द्रह किलोमीटर पैदल चल कर पीने के पानी की व्यवस्था करते थे।।शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञ सोनाराम बेनीवाल की मेहनत रंग लाई।।धरती से मीठे पानी के झरने भ उठे।।कुओं में पानी आया देख ग्रामीण खुशी से सरोबार झूम उठे।।शायद इन ग्रामीणों को कभी उम्मीद रही हो कि इन नकारा पड़े ओपन वेलो में भी पानी आएगा।अधीक्षण अभियंता सोनाराम बेनीवाल ने बताया कि सरहदी इलाके के इन गांवों में पानी की सदैव समस्या रही।विभागीय योजनाए भी यहां सफल नही रही। समस्या के समाधान के लिए परंपरागत पेयजल स्रोत ही एक उम्मीद की किरण थी।।प्रारंभिक तौर पे भोजरिया और छोटा भोजरिया में बंद पड़े ओपन वेल को गहरा करवाया ।करीब दो सौ फीट पर पानी आ गया।।लोगो के लिए यह नव जीवन जैसा है। इस क्षेत्र में पानी का लेवल अच्छा है इसलिए उम्मीदे बलवती है।।नियमो में आने वाले परंपरागत पेयजल स्रोतों को गहरा करवाने का कार्य जारी रखा जाएगा।।कई दशकों से पेयजल समस्या से पीड़ित इन गांवों में अब समस्या नही रहेगी विश्वास है।।*



शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

शिक्षा विभाग में दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले

शिक्षा विभाग में दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले

जयपुर। शिक्षा विभाग में शुक्रवार को दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए गए। यह शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा के हैं। इन शिक्षकों को लंबे समय से तबादलों का इंतजार था और शिक्षक तबादलों के लिए मंत्री कार्यालय और शिक्षा विभाग के कार्यालयों मे चक्कर काट रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले दो महीने पहले हुए थे।

शिक्षा विभाग में दो हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले

इसके बाद बड़ी संख्या में परिवेदनाएं जमा हुई थी और शिक्षक तबादलों के इंतजार में थे। शुक्रवार एक साथ लगभग सभी जिलों की तबादला सूचियां विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। तबादले की सूचियां 
http://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/elementary-education/hi/transferorderlist.html पर देखी जा सकती है। जयपुर जिले में सबसे अधिक 348 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। सूची में शामिल ऐसे शिक्षक जो बीएलओ हैं और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे हैं। उनको 27 सितंबर के बाद ही कार्यमुक्त करने और कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका को 20 हजार रुपए की गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी की जयपुर देहात टीम ने एडिशनल एसपी नरोत्तमलाल वर्मा के निर्देशन में की गई। एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी वीर कृष्ण मीणा सांगानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अजयराजपुरा में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी है। इसी तरह आरोपी संतोष चौधरी रोजगार सहायिका है। इन दोनों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, 30 में सौदा तय हुआ और 20 हजार लेते गिरफ्तार
- एएसपी नरोत्तम वर्मा के मुताबिक बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके आवासीय प्लॉट का पट्‌टा देने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी के सत्यापन में 30 हजार रुपए की रिश्वत देना तय हुआ। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई रची गई।


- जिसमें परिवादी रिश्वत की पहली किश्त के रुप में 20 हजार रुपए लेकर पंचायत कार्यालय पहुंचा। जहां रिश्वत की रकम लेते के बाद ईशारा मिलते ही एसीबी टीम ने ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका को गिरफ्तार कर लिया। उनसे रिश्वत की रकम बरामद कर ली है। अब पूछताछ की जा रही है।

पाकिस्तान की लाहौर जेल से 13 अगस्त को रिहा होंगे जयपुर के गजानंद

पाकिस्तान की लाहौर जेल से 13 अगस्त को रिहा होंगे जयपुर के गजानंद


जयपुर। नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय से एक अच्छी खबर है। पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद गजानंद शर्मा की जल्द ही रिहाई होगी। 13 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले ही पाकिस्तान सरकार गजानंद को रिहाई होगी। गुरुवार को गजानंद शर्मा की पत्नी मखनी देवी, बेटा मुकेश ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात की। उनके साथ जयपुर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक सुरेंद्र पारीक, भाजपा नेता राजेंद्र पारीक व स्नेहलता शर्मा भी मौजूद रही।

पाकिस्तान की लाहौर जेल से 13 अगस्त को रिहा होंगे जयपुर के गजानंद, भास्कर ने सबसे पहले किया था खुलासा

जयपुर में फतेहराम का टीबा, नाहरगढ़ के रहने वाले 69 वर्षीय गजानंद करीब 36 साल पहले लापता हो गए थे। अप्रैल माह में उनकी भारतीय नागरिकता संबंधी दस्तावेज सत्यापन के लिए राजस्थान के गृह विभाग में आए। पाक जेल में बंद गजानंद ने बयानों में अपने पैतृक गांव सामोद थानान्तर्गत महार कलां बताया था। इस पर सामोद पुलिस गजानंद के पैतृक घर पहुंची। वहां उनके बेटे मुकेश से पुलिस ने फोन पर संपर्क किया। इसके बाद गजानंद के परिजनों को उनके पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने का पता चला। इसका खुलासा दैनिक भास्कर डिजिटल और समाचार पत्र ने सबसे पहले किया था।

सांसद बोहरा व गजानंद के बेटे मुकेश ने की खबर की पुष्टि
- सांसद रामचरण बोहरा व गजानंद के बेटे मुकेश ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री वीके सिंह ने मखनी देवी से कहा है कि गजानंद के 13 अगस्त को पाक जेल से रिहाई की संभावना है। इसके बाद तीन-चार दिन दूतावास की कार्रवाई पूरी करने में लगेंगे। गजानंद के भारत लौटते ही उनके परिजनों को सूचना दे दी जाएगी।

- विधायक सुरेंद्र पारीक ने बताया कि सांसद रामचरण बोहरा के सहयोग और पहल पर गजानंद शर्मा के परिवार की गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से मुलाकात तय हुई थी। गुरुवार सुबह वे फ्लाइट से नई दिल्ली पहुंचे। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 10 बजे केंद्रीय विदेश मंत्रालय पहुंचे। वहां वीके सिंह ने मखनी देवी व उनके बेटे मुकेश से मुलाकात कर जल्द ही गजानंद के भारत वापसी की बात कही।

गौरव यात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग पर सरकार, भाजपा को नोटिस

गौरव यात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग पर सरकार, भाजपा को नोटिस

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा में सरकारी पैसों के दुरुपयोग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं। हाईकोर्ट ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग की खंडपीठ में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई। अब इस मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी।



विभूति भूषण शर्मा की जनहित याचिका पर हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने बीजीपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी तथा राज्य सरकार को नोटिस जारी किए। याचिका में कहा गया है कि भाजपा की इस गौरव यात्रा में सरकारी धन पानी की तरह बहाया जा रहा है।

यह है मामलाअधिवक्ता डॉ. विभूतिभूषण शर्मा ने मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चुनौती दी है। याचिका में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी के पीएस सहित पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को पक्षकार बनाया है। याचिकाकर्ता ने यात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। याचिका में राज्य सरकार के एक जून 2018 के पीडब्ल्यूडी विभाग के दो आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि यात्रा के लिए सरकारी विभाग द्वारा सभी तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। यह यात्रा बीजेपी पार्टी की है और चुनावी यात्रा है। बीजेपी अध्यक्ष ने भी चार अगस्त को कहा था कि गौरव रथ के साथ ही बीजेपी की चुनावी यात्रा का भी आगाज हुआ है।


याचिका में कहा गया है कि गौरव यात्रा बीजेपी पार्टी का चुनावी प्रोपेगंडा है। ऐसे में यात्रा में सरकारी धन व मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है जिसे रोका जाए। वहीं मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी को अपने चुनावी उद्देश्य के लिए सरकारी धन के इस तरह से दुरुपयोग करते हुए गौरव यात्रा निकालने का अधिकार नहीं है। इसलिए गौरव यात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग को रोका जाए। साथ ही गौरव यात्रा पर जो भी सरकारी राशि खर्च हुई है उसे लौटाया जाए व यात्रा के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था करने के लिए जारी किए सरकारी आदेशों की क्रियान्विति पर रोक लगाई जाए।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

बाड़मेर - जैसलमेर से छह विधायको के टिकट कटने के संकेत

बाड़मेर - जैसलमेर से छह विधायको के टिकट कटने के संकेत

बाड़मेर / जैसलमेर । आगामी नवम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सत्ता वापसी के लिए कमर कस ली। एंटी इंकमबेसी को खत्म करने के उद्देश्य से भाजपा संगठन ने पांच साल में कमजोर प्रदर्शन और कम अंतर से जीत को आधार रख व्यापक सर्वे करवाया। जिसके आधार पर कई विधायको के टिकट कटने की सम्भावना बलवती हो गई।


राजस्थान में 108 विधायको के टिकट कटने है । बाड़मेर जैसलमेर के छह विधायको पर गाज गिरेगी। भाजपा नए चेहरों पे मशक्त कर रही है। तो कुछ विधायको के विधानसभा क्षेत्र बदलने की कवायद चल रही है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नए चेहरो पे संभावनाए तलास कर रही है। बाड़मेर जैसलमेर में कई चोंकाने वाले नाम आएंगे।


जैसलमेर की सियासत में बड़ा विस्फोट होने के संकेत है। तो बाड़मेर में जातिगत समीकरणों से ऊपर उठ कर भाजपा कुछ क्षेत्रों में नए उम्मीदवार देने पर मंथन कर रही। जैसलमेर के लिए सबसे बड़ी खबर है कि राज घराने से एक बड़ा नाम सबसे आगे है दावेदारी में। वसुंधरा राजे इस बार राजपरिवारों को भाजपा के साथ जोड़ने के पूर्ण प्रयास कर रही है। जिसके तहत बाड़मेर जैसलमेर सीट पर इसका प्रभाव दिखेगा। पुराने चेहरों को कहीं और खपाने के लिए राजी किया जाएगा।



बाड़मेर । मियां का बाड़ा गांव बदला महेश नगर में

बाड़मेर । मियां का बाड़ा गांव बदला महेश नगर में


बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर के एक गांव का नाम भी सरकार ने बदल दिया है। कभी मियां का बाड़ा कहलाने वाला गांव अब महेश नगर कहलाएगा।


राजस्थान में विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले वसुंधरा राजे सरकार बाड़मेर के गांव मियों का बाड़ा के नाम को महेश नगर में बदल रही है। इसके लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है। जानकारी के मुताबित गृह मंत्रालय को राज्य की बीजेपी सरकार ने इस साल की शुरुआत में प्रस्ताव भेजा था, जिसे गृह मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।


यह 250 घरों की आबादी का गांव है जिसमें दो हजार की जनसंख्या है. इस गांव में मात्र चार परिवार अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। वहीं गांव के सरपंच का कहना है कि मियों का बाड़ा का नाम बदलने की मांग 10 साल पुरानी है।

उनका कहना है कि इस गांव के लोग भगवान शिव के उपासक होने की वजह से इसका नाम महेश नगर रखा गया है. इसके पहले इसका यही नाम था। लेकिन वक्त के साथ लोगों की बोली में बदलाव और पलायन के चलते इसे मियों का बाड़ा बुलाया जाने लगा. नाम परिवर्तन में विवाद होने को वजह यह भी हो सकती है कि एक समुदाय विशेष को स्थानीय भाषा मे मियां कहा जाता है।






बुधवार, 8 अगस्त 2018

जैसलमेर। संघ कार्यकर्ताओ को किया जा रहा प्रताड़ित , विधायक से नाराजगी बढ़ी

जैसलमेर। संघ कार्यकर्ताओ को किया जा रहा प्रताड़ित ,विधायक से नाराजगी बढ़ी


जैसलमेर। ज्यूँ ज्यूँ चुनाव नजदीक आ रहे जैसलमेर के विधायक छोटू सिंह भाटी की सरकारी महकमो में कमज़ोर पकड़ की पोल भी खुल रही है।अपने आपको मजबूत साबित करने के चक्कर मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को इधर उधर पटक रहे। जानकारी के अनुसार संघ के कर्मठ कार्यकर्ता जो सेवा भावी है।अपनी कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते है को हटाकर अपने किसी चहेते का उनके स्थान पर स्थानांतरण करवा दिया। संघ की लाख मिन्नतों के बाद एक बयान दिया मेने किसी को हटाने की डिजयर नही दी।


इससे पहले भी समाज विशेष के प्रतिष्ठित व्यक्ति की धर्मपत्नी का जानबूझ कर स्थानांतरण लम्बी दूरी पर करवाया। चुनावी दौर में जहां वसुंधरा राजे भाजपा के सत्ता वापसी के लिये एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है वही क्षेत्रीय विधायक भाजपा की छवि धूमिल करने में लगे है बिना सोचे समझे फेसले ले रहे।

खास बात की मुख्य धुरी संघ के कर्मठ कार्यकर्ता को भी नही बक्शा जा रहा हे । विधायक की कार्यशैली से वैसे भी आम आदमी को कोई फायदा नही हुआ। अपनो के मोह में उलझ पांच साल तो निकाल लिए ।मगर आगे वाली राह ज़रा कठिन होगी।जनता के खिलाफ जाकर जनता का आशीर्वाद कैसे पा सकते है।




ब्यावर। रिश्वत लेते पकड़ी गई नगर परिषद सभापति बबीता चौहान

ब्यावर। रिश्वत लेते पकड़ी गई नगर परिषद सभापति बबीता चौहान
ब्यावर। बुधवार सुबह एसीबी ने कार्रवाई करते हुए ब्यावर नगर परिषद सभापति बबीता चौहान को 2.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इसके साथ उसके पति नरेंद्र चौहान और एक अन्य व्यक्ति शिवप्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है। एसीबी से मिली जानकारी अनुसार महिला अधिकारी ने किसी प्लॉट भू रूपांतरण के लिए 2.5 लाख की रिश्वत मांगी थी। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ये कार्रवाई एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देशन में की गई।



ब्यावर: 2.25 लाख की रिश्वत लेते पकड़ी गई नगर परिषद सभापति बबीता चौहान, पति भी हुआ गिरफ्तार


घर और बैंक अकाउंट की हो रही जांच

- कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने बबीता चौहान के ऑफिस के साथ-साथ घर की भी तलाशी ली। अलमारी से लेकर लॉकर तक सभी जगह खंगाली गईं। वहीं बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। एसीबी की टीम को बबीता चौहान से एक दूसरे मामले में भी पूछताछ की जा रही है।

भरतपुर। रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव नाले में मिला

भरतपुर।  रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव नाले में मिला


भरतपुर। शहर में बुधवार को एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों और परिजनों ने शव को नाले से निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना मथुरा गेट इलाके के नगरोटा मोहल्ले में सुबह सैर के लिए निकले लोगों ने नाले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी देवी सिंह को अचेतावस्था में पाया। लोगों ने पुलिस व देवी सिंह के परिजनों को सूचना दी। परिजन वहां पहुंचे तथा लोगों की मदद से देवी सिंह को नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों व आस-पास के लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि देवी सिंह रात को घर से निकले थे। उसके बाद लौटे नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव नाले में मिला, रात को घर से निकले थे

प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दूसरे दौर के तबादलों का इंतजार

प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दूसरे दौर के तबादलों का इंतजार
जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों के दूसरे दौर का इंतजार है। लंबे समय से इनके तबादले अटके हुए हैं। करीब दो महीने पहले इन शिक्षकों के तबादलों का पहला दौर हुआ था। इसके बाद कई शिक्षकों ने परिवेदना जमा कराई. लेकिन अब तक न तो परिवेदनाओं का निस्तारण हुआ और ना ही शिक्षकों के तबादलों का दूसरा दौर चला।



इसके उलट प्रिंसिपल, हैडमास्टर, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक और माध्यमिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कई बार हो चुके हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को 72 हैडमास्टर और 23 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा में करीब 1800 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होने हैं। इनकी सूचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूचियां कभी भी जारी हो सकती हैं।

प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दूसरे दौर के तबादलों का इंतजार

राजस्थान के 8 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, बारां व भरतपुर में रातभर से रुक-रुक कर हो रही बरसात

राजस्थान के 8 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, बारां व भरतपुर में रातभर से रुक-रुक कर हो रही बरसात
जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय है। भरतपुर में बीती रात से सुबह आठ बजे तक 1.8 मिमी तो बारां शहर में 1.68 इंच बरसात हुई है। भरतपुर शहर में यह तीसरी बार है जब अच्छी बरसात हुई है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी राजस्थान में सोमवार शाम से बरसात का दौर शुरू हुआ था। जयपुर में बुधवार सुबह रिमझिम बरसात हुई तो बारां व भरतपुर में बीती रात से ही अच्छी बरसात का दौर जारी है। बरसात पूर्वी राजस्थान में ही है जबकि पश्चिमी राजस्थान में पिछले 13 दिनों से इसका इंतजार जारी है। करौली के सपोटरा, दौसा तथा जिले के बांदीकुई और आस-पास के क्षेत्रों में रिमझिम बरसात हुई। यहां घने बादल छाए रहे, लेकिन बूंदाबांदी ही हुई।

यहां हो सकती है भारी बरसात
- मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद व उदयपुर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। भारी बरसात का दौर यहां अगले 48 घंटों तक जारी रह सकता है।
- राजस्थान में अब तक 290.47 मिमी बारिश हो चुकी है जो औसत 297.12 मिमी से 7.5 प्रतिशत कम है। तीन जिलों बाड़मेर, जालौर, सिरोही में सूखे की स्थिति है।

राजस्थान : 8 शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, बारां व भरतपुर में रातभर से रुक-रुक कर हो रही बरसात

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

बाड़मेर । नाबालिग से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में दो दुष्कर्मियों को सजा-ए-मौत

बाड़मेर । नाबालिग से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में दो दुष्कर्मियों को सजा-ए-मौत



बाड़मेर के रड़वा में पांच साल पहले एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में अदालत ने दो मुख्य अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं मामले के तीन सह अभियुक्तों को सात-सात साल की सजा व 51-51 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है. मुख्य अभियुक्तों पर तीन-तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


दुष्कर्म के मामले में फांसी का प्रदेश में यह दूसरा मामला है. इससे पहले गत माह 21 जुलाई को ही में अलवर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने एक दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाई गई थी. फैसला आने के बाद पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है.


घर से उठाकर ले गए थे नाबालिग को
वर्ष 2013 में घेवर सिंह राजपुरोहित व श्रवण सिंह राजपुरोहित एक नाबालिग को उसके घर से उठाकर ले गए थे. दोनों ने नाबालिग को सुनसान इलाके में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और बाद में पहाड़ी से फेंक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था. जांच अधिकारी तत्कालीन वृताधिकारी नाजिम अली ने जांच पड़ताल के बाद मुख्य दोनों आरोपियों समेत इस कृत्य में उनका सहयोग करने वाले तीन अन्य आरोपियों प्रहलाद सिंह, नृसिंह सिंह और शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.







बाड़मेर-जैसलमेर तार जुड़े है सट्टेबाजी के , सिणधरी चौराहे से होता है गंदा धंधा

बाड़मेर - जैसलमेर तार जुड़े है सट्टेबाजी के,सिणधरी चौराहे से होता है गन्दा धंधा

बाड़मेर सट्टेबाजी का खेल कई घरों को बर्बाद कर रहा है मगर पुलिस महकमा इसे नजर अंदाज किये है। बाड़मेर के सटोरियों के तार जैसलमेर तक जुड़े है। यह तार अन्य अवैध धंधों में भी शामिल है। बाड़मेर मुख्यालय पर सिणधरी चौराहे पे एक किराये की दुकान जो जैसलमेर निवासी युवक संचालित करता है से सट्टेबाजी की बुकिंग होती है। सूत्रों की माने तो बाड़मेर से जैसलमेर अफीम और अफीम का दूध भी यही से सप्लाई होता है। मजे की बात इस गिरोह के तार बाड़मेर पुलिस से जुड़े है। जैसलमेर में गीता आश्रम कच्ची बस्ती और कलेक्टर एस पी के बंगलो के आसपास सट्टेबाजी को अंजाम दिया जाता है।

बाड़मेर के सट्टेबाजी के किंग ने जैसलमेर में गीता आश्रम कच्ची बस्ती में मकान ले रखा है । जानकारी की अनुसार लम्बे समय से यह आंख मिचौली चल रही है जिसमे बड़े बड़े नाम शामिल है। पुलिस का खुफिया तंत्र सब कुछ जान के भी अनजान है। पुलिस विभाग को इस मामले की तह तक जाना चाहिए ताकि लोगो के घर बर्बाद होने से बचे। इन लोगो द्वारा जैसलमेर में नगर परिषद की जमीनों पे अवैध कब्जे कर निर्माण करवा दिए। सरकारी जमीनों पे अतिक्रमण कर उन्हें अपना कब्जा बताकर बेचने का भी काम किया जा रहा है। 

गहरी पड़ताल की जरूरत है। कलेक्टर एस पी जैसलमेर बंगलो के आसपास अवैध बीयर बार और नॉनवेज धड़ले से बेचे जा रहे बिना किसी सक्षम लायसेंस के।।तत्कालीन जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने इन अवैध ढाबो को हटाने की कार्यवाही आरम्भ की ही थी कि उनका स्थानांतरण हो गया।

बाड़मेर। रड़वा दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा , तीन को सात- सात साल की सजा

बाड़मेर। रडवा दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा, तीन को सात साल की सज़ा

बाड़मेर। अप्रैल 2013 में बाड़मेर चोहटन मार्ग पर स्थित रडवा गांव की एक मासूम बालिका का बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव पहाड़ियों के बीच डाल दिया गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की टीम ने इस दुष्कर्म का पर्दाफास कर मुख्य आरोपी घेवर सिंह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।।पांच साल बाद इस मामले में न्यायायलय ने मुख्य आरोपी को फांसी की सजा सुनाई तो तीन अन्य को सात सात साल की सजा सुनाई। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका है जब किसी दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा सुनाई गई।न्यायाधीश वमिता सिंह की अदालत ने यह ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। पीड़ित परिवार की और से अधिवक्ता करनाराम चौधरी ने पैरवी की ।