बुधवार, 8 अगस्त 2018

प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दूसरे दौर के तबादलों का इंतजार

प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दूसरे दौर के तबादलों का इंतजार
जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों के दूसरे दौर का इंतजार है। लंबे समय से इनके तबादले अटके हुए हैं। करीब दो महीने पहले इन शिक्षकों के तबादलों का पहला दौर हुआ था। इसके बाद कई शिक्षकों ने परिवेदना जमा कराई. लेकिन अब तक न तो परिवेदनाओं का निस्तारण हुआ और ना ही शिक्षकों के तबादलों का दूसरा दौर चला।



इसके उलट प्रिंसिपल, हैडमास्टर, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक और माध्यमिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कई बार हो चुके हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को 72 हैडमास्टर और 23 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा में करीब 1800 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले होने हैं। इनकी सूचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूचियां कभी भी जारी हो सकती हैं।

प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दूसरे दौर के तबादलों का इंतजार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें