बाड़मेर। रडवा दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा, तीन को सात साल की सज़ा
बाड़मेर। अप्रैल 2013 में बाड़मेर चोहटन मार्ग पर स्थित रडवा गांव की एक मासूम बालिका का बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव पहाड़ियों के बीच डाल दिया गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की टीम ने इस दुष्कर्म का पर्दाफास कर मुख्य आरोपी घेवर सिंह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।।पांच साल बाद इस मामले में न्यायायलय ने मुख्य आरोपी को फांसी की सजा सुनाई तो तीन अन्य को सात सात साल की सजा सुनाई। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका है जब किसी दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा सुनाई गई।न्यायाधीश वमिता सिंह की अदालत ने यह ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। पीड़ित परिवार की और से अधिवक्ता करनाराम चौधरी ने पैरवी की ।
बाड़मेर। अप्रैल 2013 में बाड़मेर चोहटन मार्ग पर स्थित रडवा गांव की एक मासूम बालिका का बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव पहाड़ियों के बीच डाल दिया गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की टीम ने इस दुष्कर्म का पर्दाफास कर मुख्य आरोपी घेवर सिंह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।।पांच साल बाद इस मामले में न्यायायलय ने मुख्य आरोपी को फांसी की सजा सुनाई तो तीन अन्य को सात सात साल की सजा सुनाई। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका है जब किसी दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा सुनाई गई।न्यायाधीश वमिता सिंह की अदालत ने यह ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। पीड़ित परिवार की और से अधिवक्ता करनाराम चौधरी ने पैरवी की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें