शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका को 20 हजार रुपए की गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी की जयपुर देहात टीम ने एडिशनल एसपी नरोत्तमलाल वर्मा के निर्देशन में की गई। एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी वीर कृष्ण मीणा सांगानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अजयराजपुरा में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी है। इसी तरह आरोपी संतोष चौधरी रोजगार सहायिका है। इन दोनों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, 30 में सौदा तय हुआ और 20 हजार लेते गिरफ्तार
- एएसपी नरोत्तम वर्मा के मुताबिक बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके आवासीय प्लॉट का पट्‌टा देने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी के सत्यापन में 30 हजार रुपए की रिश्वत देना तय हुआ। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई रची गई।


- जिसमें परिवादी रिश्वत की पहली किश्त के रुप में 20 हजार रुपए लेकर पंचायत कार्यालय पहुंचा। जहां रिश्वत की रकम लेते के बाद ईशारा मिलते ही एसीबी टीम ने ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायिका को गिरफ्तार कर लिया। उनसे रिश्वत की रकम बरामद कर ली है। अब पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें