शनिवार, 16 जून 2018

बाड़मेर में कई जगह पटरियों पर आई रेत

बाड़मेर में कई जगह पटरियों पर आई रेत
बाड़मेर। भारत-पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले में रेत का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तेज अंधड़ के कारण भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण यहां से गुजरने वाली रेल के पहिए थमते हुए नजर आ रहे हैं. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती लीलमा और गागरिया गांव में तेज अंधड़ के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यहां तेज गति से धूल भरी आंधियां चलने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.

बाड़मेर में रेत का बवंडर रोक सकता है रेल के पहिए, कई जगह पटरियों पर आई रेत

भारत- पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार की मध्यरात्रि को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर मुनाबाव तक जाती है. वापसी में ट्रेन शनिवार रात को यहां से होकर गुजरेगी. लेकिन रेल की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण रेलवे विभाग गंभीर चिंतित नजर आ रहा है. पटरियों पर रेत जमा होने की सूचना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है. तेज अंधड़ के कारण चार- पांच स्थानों पर पटरियों पर रेत जमा हुई है. वहीं कुछ स्थानों पर पटरियों के नीचे से भी रेत उड़ जाने से वहां खाली जगह रह गई है.पटरियों पर जमा हुई रेत से थार एक्सप्रेस के इस फेरे को रद्द करने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. फिलहाल थार एक्सप्रेस के इस दौरे को रद्द करने की बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

शुक्रवार, 15 जून 2018

बाड़मेर पत्नी से नाराज पति ने लगाई फांसी, मौत



बाड़मेर पत्नी से नाराज पति ने लगाई फांसी, मौत
बाटाडू | गिड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़िया गांव में बुधवार को एक युवक ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाटाडू चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि हरीश उर्फ हनुमानराम पुत्र मंगलाराम जाट निवासी पनावड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिंगोड़िया निवासी उसके बहनोई मंगनाराम एवं उसकी बहिन जेती देवी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। इस वजह से उसकी बहन जेती देवी अपना घर छोड़कर बच्चों सहित शिव क्षेत्र के बंधेवा गांव में ट्यूबवैल पर खेती कर रही थी। पति-पत्नी के 5-6 वर्ष से अलग-अलग रहने से परेशान होकर अवसाद में आकर बुधवार रात्रि को मंगनाराम (40) ने अपने खेत में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगा ली।

बाड़मेर छात्र ने पिता को वीडियो कॉल करके कहा- मैं जान दे रहा हूं और फंदे पर लटककर दे दी जान

बाड़मेर छात्र ने पिता को वीडियो कॉल करके कहा- मैं जान दे रहा हूं और फंदे पर लटककर दे दी जान

कोटा में कोचिंग ले रहे सिणधरी चारणान गांव के एक छात्र ने गुरुवार को अपने पिता को वीडियो कॉल करके जान देने की बात कही और फिर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। यह बात सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत कोटा स्थित मकान मालिक को जानकारी दी, जब तक मकान-मालिक कमरे पर पहुंचा, छात्र दम तोड़ चुका था। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

कुन्हाड़ी थाने की एसआई मीरा बेनीवाल ने बताया कि बाड़मेर के गांव सिणधरी चारणान के विश्वकर्मा नगर निवासी पूनमाराम के बेटे करण (18) ने कुन्हाड़ी स्थित विकास नगर में किराए से कमरा ले रखा था। वह यहां मेडिकल की तैयारी कर रहा था। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे करण ने पिता पूनमाराम को वीडियो कॉल करते हुए कहा कि- मैं जान दे रहा हूं..। यह सुनते ही पूनमाराम ने तुरंत कोटा में ही रहने वाले मकान मालिक देवकीनंदन को फोन करके यह बात बताई। मकान मालिक उस वक्त गुमानपुरा थे। उन्होंने फौरन अपने बेटे को फोन करके करण के कमरे में जाकर उसे संभालने को कहा, लेकिन तब तक करण ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली थी। परिजनों ने गेट तोड़ा, लेकिन तब तक करण दम तोड़ चुका था। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और कमरा सील करके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। 2वीं में था। मकान मालिक ने बताया कि करण गंभीर था और सिर्फ अपनी पढ़ाई से मतलब रखता था। किसी से कोई फालतू बात नहीं करता था, उसके ज्यादा दोस्त नहीं थे।

हार्ट पेशेंट हैं पिता, शाम तक उनसे छिपाए रखी बात

करण के पिता पूनमाराम हार्ट पेशेंट हैं, लिहाजा परिजनों ने शाम को कोटा आने तक उन्हें करण की मौत के बारे में नहीं बताया। उन्हें शाम तक सिर्फ यह बताया गया कि करण की तबीयत सीरियस है और उसे इमरजेंसी में भर्ती किया हुआ है। करण के 6 बहनें हैं और वो सबसे छोटा था। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसके जीजा संभालते हैं। वह भी मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई से रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के समय कोई परिजन नहीं था, सिर्फ पड़ोसी मौजूद रहे।

बाड़मेर भाई नहीं था, तो पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए दो बेटियों ने दिया बैकुंठी को कंधा, मुखाग्नि भी दी



बाड़मेर भाई नहीं था, तो पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए दो बेटियों ने दिया बैकुंठी को कंधा, मुखाग्नि भी दी
भाई नहीं था, तो पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए दो बेटियों ने दिया बैकुंठी को कंधा, मुखाग्नि भी दी

| बाड़मेर







जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित रानीगांव में दो बेटियों ने न केवल अपने पिता के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में उन्हें कंधा दिया, बल्कि उनके अंतिम संस्कार के समय उन्हें मुखाग्नि भी दी।

रानीगांव के कविराज शिवनाथसिंह व उनकी पत्नी रेखा कंवर के बेटे नहीं होने के कारण उनकी सेवा के लिए उनकी ही दो बेटियां आगे आई और दोनों बेटियों ने अपने पिता की सेवा कर उन्हें बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होंने अपनी बेटियों के कंधे पर अंतिम संस्कार व मुखाग्नि की इच्छा बेटियों के समक्ष जताई थी। गुरुवार को दोनों बेटियों ने पिता की बैकुंठी को कंधा दिया तो हर शख्स की आंखें नम हो गईं। पिता को मुखाग्नि देते हुए बेटी फफक कर बस इतना बोली कि पापा..हमें अकेला छोड़ गए। उन्होंने समाज में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए एक नई मिसाल दी है, ताकि समाज में बेटी को भी बेटे से कम नहीं माना जा सके।

गांव में निकाली बैकुंठी, चंदन की लकड़ी से अंतिम संस्कार
85 वर्षीय कविराज शिवराजसिंह राव के पुत्र नहीं था। केवल दो बेटियां थी अने कंवर व श्याम कंवर। दोनों की शादीशुदा है, जिन्होंने शादी होने के बाद भी कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि वो माता-पिता से दूर है। दूर शहरों में ब्याह के बाद भी समय-समय पर गांव आती और माता-पिता की सेवा में जुटी रही। पिता की भी आखिरी ख्वाहिश थी कि उनकी अर्थी को कंधा उनकी दोनों बेटियां ही देगी। पिता की इसी इच्छा पर बेटियों ने पूरा किया, जिसमें खासकर उनके जवाई मनोहरसिंह का सहयोग रहा।

 
लड़कियों का सामाजिक परंपराओं की बेड़ियों में बंधे रहने की बात अब पुरानी हो गई है। आज की बेटियों ने सामाजिक परम्पराओं की बंदिशों को तोड़ते हुए बेटों को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। शहर क्षेत्र में तो जागरुकता बढ़ी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र इन मामलों में काफी पिछड़ा रहा है, मगर अब गांवों में जागरुकता आने लगी है। इसके लिए ये महज यह उदाहरण ही काफी है।

गुरुवार, 14 जून 2018

राजस्थान में राज्यपाल कल्याण सिंह नहीं लेगें गार्ड ऑफ ऑनर



राजस्थान में राज्यपाल कल्याण सिंह नहीं लेगें गार्ड ऑफ ऑनर
राजस्थान में राज्यपाल कल्याण सिंह नहीं लेगें गार्ड ऑफ ऑनर



जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर टू गर्वनर परंपरा को समाप्त कर दिया है। अब वे किसी भी राजकीय समारोह और सरकारी यात्रा के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर नहीं लेंगे। राज्यपाल ने गत 9 जून को ही जोधपुर यात्रा के दौरान इस ऐतिहासिक कदम की शुरुआत कर दी थी।- इससे पहले राज्यपाल कल्याण सिंह ने गत 1 जनवरी 2018 को सरकार को एक पत्र लिखते हुए गार्ड ऑफ ऑनर नहीं लेने की इच्छा व्यक्त की थी। जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा था कि क्या राजभवन में आगमन, प्रस्थान के वक्त और राज्य में जिलों में दौरे के दौरान आगमन व विदाई के वक्त सम्मान के लिए दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की परम्परा, प्रोटोकॉल को समाप्त किया जा सकता है। राज्यपाल ने इस संबंध में इस संबंध में गृहविभाग से आवश्यक नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में पूरी विवेचना के साथ टिप्पणी मांगी थी।- इस पत्र का जवाब देते हुए गृह विभाग, राजस्थान की ओर से 11 मई 2018 को जवाब भेजा गया। जिसमें कहा गया कि राज्यपाल महोदय की इच्छा के अनुरूप उन्हें दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान गार्ड को समाप्त किया जा सकता है।- इस टिप्पणी के बाद राज्यपाल कल्याण सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा को समाप्त करने के लिए 13 जून को अपनी सहमति दे दी। इसके बाद गुरुवार ,14 जून को इस संबंध में राजभवन से सहमति का पत्र राज्य सरकार को भेज दिया है।- अब राज्यपाल कल्याण सिंह अपने दौरे व यात्राओं के दौरान आगमन और प्रस्थान करते वक्त गार्ड ऑफ आॅनर नहीं लेंगे। उनका यह निर्णय ऐतिहासिक बताया जा रहा है। इससे पहले भी कल्याण सिंह ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में वर्षों से लंबित लाखों डिग्रियों का वितरण करवाया। उन्होंने राज्य की विभिन्न यूनिवर्सिटियों में नियमित रुप से दीक्षांत समारोह को शुरु करवाया।







जालोर आहोर पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव में रणछोडाराम निर्वाचित


जालोर आहोर पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव में रणछोडाराम निर्वाचित
जालोर 14 जून। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत आहोर पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 20 के लिए आज प्रातः मतगणना सम्पन्न हुई जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी रणछोडाराम 813 मतों के अन्तर से विजयी घोषित हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बी.एल. कोठारी ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत आहोर पंचायत समिति के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 20 (अनुसूचित जाति) के लिए 12 जून को मतदान हुआ जिनकी गणना आज गुरूवार को आहोर में निर्धारित स्थान पर सम्पन्न हुई।

उन्होंने बताया कि मतगणना में 2 हजार 135 कुल मतों में से कांग्रेस के अभ्यर्थी रणछोडाराम को 1 हजार 445 मत प्राप्त हुए वही भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी राजाराम को 632 मत प्राप्त हुए तथा 58 मत नोटा को मिले। इस प्रकार कांग्रेस अभ्यर्थी रणछोडाराम 813 मतों के अन्तर से निर्वाचित हुए।

-----000----

ईदुल फितर पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर, 14 जून। जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जालोर जिले मेें ईदुल फितर के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 16 जून को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट बी.एल.कोठारी ने जिले में 16 जून को ईदुल फितर के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट 16 जून को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहंीं छोडेंगे साथ ही अवकाश पर नहीं जायंेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 10 परिवाद प्रस्तुत
जालोर 14 जून - आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुआ जहा पर जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने 10 परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी के समक्ष राजस्व, श्रम कल्याण, नगर परिषद जालोर, भीनमाल नगर पालिका, जीपीएफ, डिस्कांम एवं विकास अधिकारी सांचैर आदि से सम्बन्धित 10 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ रखी जिसे उन्होनें सुनते हुए सम्बन्धित उपस्थित अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर तत्काल समाधान किये जाने के आवश्यक निर्देश दिए वही पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होनें बैठक में सम्पर्क समाधान पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि सम्पर्क समाधान प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी नियमित रूप से आफिस आते ही इनकों आॅनलाईन खोलकर इनका समाधान करे तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वे शहरी क्षेत्रों में शीघ्र ही नालों की साफ-सफाई करवा लेवे ताकि वर्षा के दौरान नाले अवरूद्व नही हों।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल.विश्नोई, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता पी.सी. टांक, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ताराचन्द कुलदीप, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार, नगर परिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

----000---

सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 14 जून। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 1 प्रकरण की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में सतर्कता समिति की आयोजित बैठक में समिति दर्ज एक प्रकरण की समीक्षा की गई जिसमें जाॅच रिपोर्ट लम्बित रहने के कारण निस्तारित नही किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जल संसाधन विभाग में बाढ नियन्त्राण कक्ष स्थापित
जालोर 14 जून। जिले में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्राण के लिए 15 जून से जल संसाधन विभाग जालोर में बाढ़ नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया जाएगा।

जल संसाधन खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि जिले में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्राण के लिए मानसून अवधि (15 जून से 30 सितम्बर, 2018) तक के लिए अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड जालोर में 15 जून से बाढ़ नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया जाएगा जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। वर्षा, बांधों के गेज, नदियों के जल प्रवाह तथा अतिवृष्टि से उत्पन्न किसी भी संभावित खतरे आदि की सूचना बाढ़ नियन्त्राण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 02973-222249 पर अथवा विशेष पत्रा वाहक या वितन्तु सन्देश द्वारा दी जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि बाढ़ नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी जल संसाधन खण्ड जालोर के सहायक अभियन्ता अब्दुल बाकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414710286 हैं व बाढ़ नियंत्राण कक्ष के नम्बर 02973-222249 हैं । प्रभारी अधिकरी वर्षा एवं बांधें के जल स्तर के दैनिक आंकड़े संधारित करवायेंगे एवं सूचना जिला बाढ़ नियंत्राण कक्ष एवं अन्य संबंधित कार्यालयों को वायरलेस या दूरभाष पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

---000---

जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्ष्ण समिति की बैठक शुक्रवार को
जालोर, 14 जून। जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की वर्ष 2018-19 की प्रथम त्रौमासिक बैठक 15 जून शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयेजित की जाएगी।

---000---

विधुत व्यवधान के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित
जालोर, 14 जून। जालोर शहर की समस्त पेयजल आपूर्ति तथा कई ग्रामों की पेयजल सप्लाई विद्युत व्यवधान होने के कारण आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि जालोर उपखण्ड के अधीन पेयजल उत्पादन के मुख्य पेयजल स्त्रोत नर्मदा फीडर उम्मेदाबाद, सांफाड़ा, मामा खेजडा, कुआबेर आदि मुख्य हैड वक्र्स पर 13 जून से लगातार विद्युत व्यवधान होने के कारण जालोर शहर की समस्त पेयजल सप्लाईयां तथा जल योजना तीखी, भंवरानी-रायथल, लेटा-रतपुरा, भागली-रेवत से जुड़े सभी ग्रामों में होने वाली समस्त पेयजल आपूर्ति विद्युत उपलब्धता में सुधार तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर सामूहिक श्रमदान से निखर उठे बाड़मेर के तालाब



बाड़मेर सामूहिक श्रमदान से निखर उठे बाड़मेर के तालाब
-जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बोहरासर तालाब मंे किया श्रमदान।
बाड़मेर, 14 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के तहत गुरूवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं आमजन ने सामूहिक श्रमदान किया। इसकी बदौलत तालाबांे की फिजा बदल गई। कई स्थानांे पर ग्रामीणांे ने नियमित रूप से तालाबांे मंे श्रमदान का भरोसा दिलाया। बोहरासर गंवई नाडी मंे आयोजित जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत कई प्रशासनिक अधिकारियांे ने शिरकत की।

राजड़ाल ग्राम पंचायत की बोहरासर गांव के तालाब मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, सुखविन्दरसिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक किशोरीलाल, सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय, सरपंच हुकमीचंद सैन, वनपाल दुर्गाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे, प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, पुलिस के जवानांे के साथ आमजन ने श्रमदान किया। तालाब की खुदाई कर मिटटी पाल पर डाली गई। श्रमदान मंे ग्रामीणांे ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। तेज आंधी के बावजूद जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी श्रमदान मंे जुटे रहे। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्वयं मिटटी की खुदाई करने के साथ तगारियां भरकर डाली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणांे से बारिश के बारिश का अधिकाधिक संग्रहण करने एवं जल संरक्षण के स्त्रोतांे की नियमित रूप से सार संभाल करने का अनुरोध किया। सामूहिक श्रमदान से तालाब की तस्वीर बदल गई। जिला कलक्टर नकाते एवं अन्य अधिकारियांे ने राजड़ाल ग्राम पंचायत मंे बारिश के पानी के संग्रहण के लिए बनाए गए टांकांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने परंपरागत जल स्त्रोतांे बेरियांे का भी अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल एवं अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

पाटोदी पंचायत समिति मंे पाटोदी तालाब पर आयोजित श्रमदान दिवस के दौरान विकास हरफूलसिंह के साथ विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने श्रमदान किया। इसी तरह सिवाना मंे उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा के निर्देशन मंे श्रमदान किया गया। बालोतरा पंचायत समिति की बिठूजा ग्राम पंचायत मंे बाबा रामदेव तालाब मंे प्रधान ओमप्रकाश, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं आम लोगांे ने श्रमदान किया। धनाउ पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत बुरहान का तला मंे विकास अधिकारी जीतेन्द्रसिंह के निर्देशन मंे ग्रामीणांे ने श्रमदान किया। सिणधरी पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, अधिशाषी अभियंता के.सी.सिगारिया, गोरधनसिंह के साथ प्रशासनिक कार्मिकांे, पुलिस के जवानांे एवं आमजन श्रमदान किया। रामसर पंचायत समिति की बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मंे श्रमदान दिवस पर विकास अधिकारी हनुवीरसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने श्रमदान किया। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए श्रमदान को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।

शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायतांे मंे

होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन

बाड़मेर, 14 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत जुनेजा की बस्ती के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ा, बायतू उपखंड मंे चोखला, रामसर उपखंड मंे बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत, गुड़ामालानी मंे खारवा एवं भाखरपुरा, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत उपरला एवं कारटिया के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा के लिए नगर परिषद बालोतरा मंे आयोजित राजस्व शिविर आयोजित होगा।

आम रास्ता खुलवाने के निर्देश,कार्मिकांे की रूकेगी वेतन वृद्वियां
-जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं।
बाड़मेर, 14 जून। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुछ प्रकरणों मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे की वेतन वृद्वियां रोकने के निर्देश दिए गए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन को विद्युत की सप्लाई करने वाली केबल तोड़ने वाली एक दूरसंचार कंपनी के खिलाफ डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने तत्काल विद्युतापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इसी तरह मारूड़ी मंे सरकारी विभाग को आवंटित भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले मंे प्रभावी कार्रवाई करने, बूठिया में अवैध खनन रूकवाने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जुडि़या निवासी देवीसिंह ने गोचर भूमि मंे अतिक्रमण कर बंद किए गए आम रास्ते को खुलवाने की परिवेदना प्रस्तुत की। इस दौरान उपखंड अधिकारी को तत्काल आम रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए गए। केशरपुरा निवासी ग्रामीणांे ने पाइप लाइन स्वीकृति, भीमथल में हैडपंप खुदवाने, विशाला ग्राम पंचायत मंे कार्यरत पटवारी को हटाने, पत्थर गढ़ी करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित करवाने, कादा नाडी के तुलसाराम ने जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने,सेतराउ में गोचर भूमि पर अतिक्रमण एवं रोके गए आम रास्ते को खुलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें के प्रभावी पर्यवेक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चौहटन में दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर शनिवार को
बाडमेर, 14 जून। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 16 जून को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास चौहटन में होगा। इस दौरान दिव्यांगांे को ट्र्ाइसाइकिल,व्हील चैयर,बैशाखी,श्रवण यन्त्र,ब्लाइन्ड छड़ी प्रदान किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति अपने साथ विकलांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,भामाशाह एवं विकलांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर शिविर में उपस्थित हो। ताकि उनको आवश्यक उपकरण वितरित किए जा सके।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन प्रारंभ
बाड़मेर, 14 जून। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे गुरूवार को 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक नौनिहाल से फीता कटवाकर इसकी विधिवत शुरूआत की।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बच्चांे के साथ 7 डी सिनेमा पर प्रदर्शित फिल्में देखी। उन्हांेने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी को इसकी जानकारी अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने के लिए कहा। ताकि अधिकाधिक दर्शक इसको देख सके। इस दौरान सूचना सहायक ओमप्रकाश गोदारा, पन्नाराम उपस्थित रहे। उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी ने बताया कि दर्शकों को अपने साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ लाना होगा। गांधी चौक विद्यालय मंे 20 जून तक 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन होगा। यहां प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक निःशुल्क मनोरंजन फिल्म देखी जा सकती है।

मदरसांे मंे अन्नपूर्णा दूध योजना लागू करने के निर्देश
बाड़मेर, 14 जून। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड ने मिड-डे-मील योजनान्तर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना लागू करने के निर्देश जारी किए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वितीय वर्ष 2018-19 की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर्स में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियांे को सप्ताह में तीन दिन दूध पोषाहार उपलब्ध करवाया जाना है। इसके तहत रोजाना प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा 1 से 5 तक 150 मिली एवं कक्षा 6 से 8 तक 200 मिली गर्म ताजा दूध शहरी क्षेत्र में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार, बुधवार , शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को 2 जुलाई से उपलब्ध कराया जाना है। उनके मुताबिक इस योजना का संचालन शाला प्रबंधन समितियां करेगी। साथ ही दूध महिला दुग्ध समितियांे से क्रय किया जा सकता है। इसके अलावा विशेष अवसरांे पर दूध वितरण मंे भामाशाहांे, दानदाताआंे की सेवाएं भी ली जा सकती है।

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध
बाडमेर, 14 जून। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।

प्रतिबन्धित वाले गांव: बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।

प्रतिबंधित समय: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।

इनको रहेगी छूट: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावी होगा।

जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 9 का परिणाम घोषित पार्षद पद के लिए भाजपा के प्रवीण विजयी हुए



जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 9 का परिणाम घोषित पार्षद पद के लिए भाजपा के प्रवीण विजयी हुए
जैसलमेर ,14 जून। जैसलमेर नगरपरिषद के वार्ड संख्या 9 के लिए हाल ही सुसम्पन्न हुए उप चुनाव ,2018 की मतगणना गुरुवार को स्थानीय अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर आयोजित की गई।

रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम.) जैसलमेर हंसमुख कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवीण को 524 मत और इण्डियन नेषनल कांग्रेस के विकास कुमार को 192 मत मिले। वहीं 8 मतदाताओं द्वारा नोटा का प्रयोग किया गया। इस तरह से उपचुनाव के लिए कुल 724 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इस प्रकार से प्रवीण 332 मतों से वार्ड पार्षद के पद पर विजीय घोषित हुए।

--000---

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार शुक्रवार को
आज ग्रामपंचायत बडौड़ागांव, बांकलसर ,अड़बाला ,मदासर और पन्नासर में लगेंगे षिविर



जैसलमेर, 14 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज 15 जून शुक्रवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय बडौड़ागांव बांकलसर , अड़बाला ,मदासर और पन्नासर में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इसी प्रकार आगामी 18 जून सोमवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय पिथला , जवाहरनगर और औढाणिया में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।

----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के
सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर ’’ प्रेसवार्ता ’’ आज

जैसलमेर, 14 जून। जिले में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के सफलतापूर्वक आयोजन उपलक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में आज 15 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजेः कलेंक्ट्रेट सभागार में स्थानीय मिडीयाकर्मियों की एक ’’ प्रेसवार्ता ’’ का आयोजन रखा गया है।

उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं से विषेष आग्रह किया गया है कि वे आवष्यक रुप से प्रेस काॅन्फेंस के दौरान यथासमय उपस्थित होकर इसमें अपनी सहभागिता निभाएॅं।

--000--

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के संबंध में समीक्षा बैठक आज
जैसलमेर, 14 जून। ’’ अन्तर्राष्ट्ररय योग दिवस, 2018 के आयोजन के लिए 15 जून ,आज प्रातः 10 बजेःकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने इससे संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारीगण को इस बाबत अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट एवं की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की सूचना सहित आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।

--000---




जैसलमेर ग्रामीणजन राजस्व लोक अदालत -न्याय आपके द्वार षिविरों का अधिकाधिक उठाए लाभ

जैसलमेर ग्रामीणजन राजस्व लोक अदालत -न्याय आपके द्वार षिविरों का अधिकाधिक उठाए लाभ
सभी विभागीय अधिकारी षिविरों में पूर्ण पारदर्षिता के साथ लम्बित
बकाया प्रकरणों का करें त्वरित गति से निस्तारण
:- जिला कलक्टर जोरवाल
जैसलमेर, 14 जून। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 आयोजन की कड़ी में गुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय सम में आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर में पहुंच कर षिविर संचालन गतिविधियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने षिविर के दौरान मौजूद ग्रामीणजनों का आह्वान किया कि वे कैम्पों में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर इसका पूरा-पूरा फायदा लें एवं अपने बकाया राजस्व एवं अन्य प्रकरणों का षिविर मौके पर ही त्वरित गति से समाधान करावें एवं जिला कलक्टर ने षिविर के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए निर्देष दिये वे षिविरों में समय पर हाजिर रह कर पूर्ण संवदेनषीलता और पारदषर््िता के साथ ग्रामीणजनों के बकाया राजस्व/अन्य तरह के मामलों के षिविर स्थल परं ही तत्काल निस्तारण की कार्यवाही सुनिष्चित करावें तथा कार्यो में आषातीत प्रगति लाने के निर्देष दिये। ताकि जरुरतमंद लोगों को राज्य सरकार की मंषा के अनुरुप बहुत बड़ी राहत मिल सकें।

सम षिविर के मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह ,नायब तहसीलदार सम, गोवर्धनसिंह के साथ ही विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण और सम गांव एवं आस-पास के क्षेत्र से अच्छी संख्या में आए ग्रामवासी मौजूद थे। इस प्रकार से सम में आयोजित यह षिविर ग्रामीणों के लिए बहुत राहतदायी रहा।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने षिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि निःसन्देह ये राजस्व षिविर जैसलमेर जिले के लिए बेहद लाभदायी साबित हो रहे है। इन राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस षिविर का मुख्य उद्धेष्य एक ही जगह सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों के बकाया राजस्व एवं अन्य प्रकार के मामलों का समाधान कर उनका निस्तारण करना है। जिला प्रमुख ने लोगों को राज्य सरकार की विविध जनकल्यााकारी एवं विकास योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 14 जून ,गुरुवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय सम ,माधोपुरा और कीता में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर ,फतेहगढ़ और पोकरण की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत तीन तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 11 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 24 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 92 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 220 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 717 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 1164 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर जोरवाल ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 11 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खाता विभाजन के तहत 01 व पत्थगढ़ी का 01 मामला और आरटीएक्ट के 02 बकाया प्रकरणों के साथ ही 4 पुराने वादों को निष्पादित किया गया। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 15 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस तरह से ये राजस्व कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए तो वास्तव में अत्यंत लाभदायी रहे।

---000--














बाड़मेर वार्षिक अधिवेशन में दो वर्षो की छात्र-छात्राए होगी सम्मानित



बाड़मेर वार्षिक अधिवेशन में दो वर्षो की छात्र-छात्राए होगी सम्मानित
बाड़मेर, 14 जून।

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर का 24 जून को रिको क्षेत्र में आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन में इस बार दो वर्ष की छात्र-छात्राए सम्मानित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए संस्थान अध्यक्ष धर्माराम पंवार ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक अधिवेशन में वर्ष 2017 व वर्ष 2018 दोनो वर्षो के मेघवाल समाज के प्रतिभाए जिन्होंने 10 वीं में प्रथम व द्वितीय स्थान एवं 12 वीं मे संकायवार (विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान बाड़मेर जिले मंे प्राप्त किया है उन्हे नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी, नीट, जेई एडवांस, एम्स में उत्तीर्ण होने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

प्ंवार ने संबंधित छात्र-छात्राए या अभिभावकों को बच्चों की अंक तालिकाए मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष या वार्डन को 20 जून तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कराने का आव्हान किया हैं। इसके पश्चात जमा होने वाली अंकतालिकाओं पर विचार नहीं किया जाएगा।

पंवार ने बताया कि संस्थान के वार्षिक अधिवेशन हेतु तैयारिया वृहद स्तर पर चल रही हैं। जिले भर मंे समाज के लोगो को आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा हैं।

उन्होने बाड़मेर जिले के मेघवाल समाज के सभी आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संध्या मंे पहुंचने का आव्हान किया हैं।

बाड़मेर। आरसीए कोषाध्यक्ष आजाद सिंह पहुंचे बाड़मेर , स्वागत में उमड़ जनसैलाब

बाड़मेर। आरसीए कोषाध्यक्ष आजाद सिंह पहुंचे बाड़मेर , स्वागत में उमड़ जनसैलाब

रिपोर्ट : - छगन सिंह चौहान/ बाड़मेर



बाड़मेर। यूथ आईडियल, ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष बनाने के बाद पहली बार थार नगर नगरी बाड़मेर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। 




गुरुवार सुबह मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुँचे आज़ाद सिंह की अगुवाई के लिए बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में थारवासियों ने की । जिसके बाद लोगो ने राठौड़ को राजस्थनी साफा ओर फूलमालाए पहनाकर कर भव्य स्वागत ओर अभिनन्दन किया गया । वही युवाओ ने युवा नेता आज़ादसिंह राठौड़ जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी की ।


बाड़मेर रेल्वे स्टेशन रवाना होते ही राठौड़ जनसमूह के साथ शहर के ह्दय स्थल अहिंसा सर्किल पहुंचे ओर वहाँ में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई ।जिसके बाद अहिंसा सर्किल से राठौड़ के कार्यलय तक कदम-कदम पर पुष्प वर्षा, फूल-मालाओ के साथ उनका आत्मीय अभिनंदन हुआ। 

आजाद ने दोनों हाथ जोड़कर हर दिशा में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। शहर में पहली बार किसी शख्स का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत हुआ है। इससे पहले किसी जनप्रतिनिधि या अन्य के स्वागत में इतनी भीड़ देखने को शायद ही मिली हो। ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरा शहर ही उनके स्वागत में उमड़ पड़ा हो। शहर के मुख्य मार्गो पर जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर भी लगाये गए ।














बुधवार, 13 जून 2018

बाड़मेर खेमा बाबा देवलोक धाम शिखर, ध्वजा की बोलियां आज से



बाड़मेर खेमा बाबा देवलोक धाम शिखर, ध्वजा की बोलियां आज से



सिद्ध श्री खेमा बाबा देवलोक धाम, महिगोनी मूढ़ की ढाणी, बायतु पणजी में चल रही प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कार्यक्रम में बाल संत श्री बांके बिहारी जी ने प्रवचन में भगवान श्री बामन का अवतार हुआ, जो राजा बलि के पास तीन पैर जमीन मांगने गए। भगवान श्री तीन त्रिलोकी के नाथ, जो जगत को देते है, वो खुद राजा बली के यहां मांगने गए, इसके पश्चात श्री राम जन्म व अती सुन्दर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का आनंद लिया।




इसी बीच मंदिर कमिटी के बालाराम मूढ़ ने बताया की विभिन्न दानदाताओ का सम्मान किया गया। जिसमें प्रसादी के लाभार्थी विशनाराम जी किरतानी मूढ़, हवन शाला निर्माण के लाभार्थी दूदाराम जानी, सफा व माला व्यवस्था के लाभार्थी नरसिंह राम कड़वासरा, स्मृति चिन्ह के लाभार्थी विरमाराम मूढ़, विडियो ग्राफी के लाभार्थी जेठाराम मूढ़ व जल व्यवस्था के लिए हेमाराम भादू को भामाशाह के रूप में संत श्री बांके बिहारी जी ने सम्मानित किया। इसी बीच बाहर से पधारे मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, जिसमें पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अध्यापक लुंभाराम जी चौधरी, आईदान राम सऊ, पत्रकार प्रताप चौधरी, गणपत चौधरी,व खेमा बाबा अर्नेश्वर धाम कमिटी के सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। भागवत कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




गुरुवार को संत श्री कृपाराम जी महाराज के प्रवचन व महायज्ञ प्रारम्भ होगा । रात्रि भजन संध्या में गजेन्द्र राव जोधपुर एंड पार्टी भजन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही शिखर, ध्वजा सहित अन्य बोलियों की शुरआत होगी।

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का आज 44 वे दिन भी धरना जारी

 बाड़मेर  महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का आज 44 वे दिन भी धरना जारी  


पंचायतीराज विभाग द्वारा वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिक के 19515 पदो एवं एसएसआर (राजस्थान अधिनस्थ सेवा) के 4915 विभीन्न पदों हेतु निकाली गई भर्ती को पूरा कराने हेतु मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना 44वे दिन भी लगातार जारी रहा। मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा हडतान एवं धरना प्रदर्षन वापस लिये जाने के बावजूद मनरेगा संविदाकर्मि धरना स्थल पर डटे हुए है। प्रदेष स्तरीय हुई समझोतावार्ता लगातार 5वी बार विफल रहीं है। जहां सरकार भर्तियों के संबंध में कोई लिखित आष्वासन देने को तैयार नहीं है वहीं आंदोलनरत अभ्यर्थि मौखिक आष्वासन पर धरना खतम करने के मूड मे नहीं है। जिला अध्यक्ष श्री हठेसिह सोढा ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा एलडीसी भर्ती 2013 एवं एसएसआर भर्ती 2013 को शरू करने के संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेषन जारी नहीं किया जाता है तब तक हडताल अनवरत जारी रहेगी एव ंहम समस्त नरेगा, वाटरषेड एवं स्वच्छ भारत मिषन के संविदा कार्मिक हडताल पर रहेगे। 
मगसिह राजपुरोहित प्रदेष अध्यक्ष वाटरषेड संविदा कर्मिक संघ द्वारा बताया गया कि प्रदेष कमेटी के समस्त पंचायतीराज संविदा कार्मिक 44वे दिन लगातार हडताल पर है किन्तु सरकार संविदा कार्मिकों की न्यायोचित एवं वांजिब मांगो पर कोई विचार विमर्ष नहीं कर रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा एवं गरीब एवं असहाय संविदाकर्मि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय मात्र को लागु करने को लेकर हडताल पर है किन्तु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। राज्य सरकार की सद्बुद्वी हेतु कल दिनांक 14 जून 2018 को मां भगवती की तस्वीर के आगे पूजा अर्चना एवं भजन किर्तन किया जावेगा। एवं 15 जून 2018 को मानव श्रंखला बनाकर रेली निकाली जावेगी, साथ ही तख्तयों द्वारा विरोध प्रदष्रन किया जावेगा। 
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष हठेसिह सोढा, मगसिह राजपुरोहित, विजय राजपुरोहित, अमृत शर्मा, ईष्वरसिह भाटी, हाथीराम, अष्कर, पदाधिकारियों समेत कई संविदाकर्मि उपस्थित हुए।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन गुरूवार से



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन गुरूवार से
बाड़मेर, 13 जून। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे 14 से 20 जून तक 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन होगा। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन 7-डी मोटर वाहन के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी बाड़मेर, नगर परिषद आयुक्त, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एवं उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की निर्धारित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

डिस्कॉम के उपभोक्ताओं की शिकायत का 24 घंटे निस्तारण होगा
-उपभोक्ता प्रत्येक सोमवार प्रबंध निदेशक से मिलकर अपनी शिकायत एवं सुझाव दे सकेंगे

बाड़मेर, 13 जून। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण एवं सुझाव तथा उनसे सतत् संवाद के लिए अनेक व्यवस्थाएं की गई है। यह व्यवस्थाएं 24 घंटे निरन्तर संचालित रहेगी।

प्रबंध निदेशक सुमेर सिंह यादव ने बताया कि बिजली बंद होने, ट्रंासफार्मर जलने, असुरक्षित लाइनें, बिजली चोरी की सूचना, अधिकारी-कर्मचारी की ओर से दुर्व्यवहार आदि के त्वरित समाधान के लिए ट्रोल फ्री नम्बर 1800180-6045 तथा 1912, टिवटर हैंडल /बबब.रकअअदसए फैस बुक रवकीचनतकपेबवउरकअअदसए ई मैल बबबरकअअदस/हउंपसण्बवउ एवं एसएमएस तथा व्हाट्अप नंबर 9413359064 पर दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि टिवटर हैंडल फेस बुक, ई मेल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव देते समय फोन नम्बर अवश्य देवें। प्रबंध निदेषक यादव ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी संगठन प्रबंध निदेशक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायत के बारे में बात कर सकते है तथा सुझाव दे सकते है। पूर्व सूचना पर भी समय निर्धारित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता, आम नागरिक न्यू पॅावर हाउस स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय में स्थित स्वागत कक्ष में स्थापित सुझाव पेटी में भी अपने सुझाव, फोन नम्बर सहित डाल सकते है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 13 जून। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जून को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान आज

बाड़मेर, 13 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सप्ताह के तहत गुरूवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक प्रत्येक पंचायत समिति मंे एवं जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम बोहरासर मंे आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव पंचायत समिति की राजड़ाल ग्राम पंचायत के बोहरासर गांव की नाडी मंे जिला स्तरीय श्रमदान आयोजन होगा। उनके मुताबिक श्रमदान मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को भाग लेने के निर्देश दिए गए है।

गुरूवार को 11 ग्राम पंचायतांे मंे
होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाड़मेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावतसर एवं रामसर का कुंआ, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत राजड़ाल, बायतू उपखंड मंे नगोणी धतरवालांे की ढाणी, धोरीमन्ना उपखंड मंे लोहारवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द एवं भीलांे की ढाणी कला ग्राम पंचायत के राप्रावि कुंडावा फांटा मंे राजस्व शिविर आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सिवाना उपखंड मंे गोलिया एवं सेवाली, चौहटन उपखंड मंे चौहटन ग्राम पंचायत के लिए राउमावि केरनाडा एवं लकड़ासर ग्राम पंचायत के लिए रामावि लकड़ासर, बालोतरा मंे खेड़ मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं तिलवाड़ा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविर आयोजित होगा।

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर युवाआंे के चयन के लिए परीक्षा कल से

बाड़मेर,13 जून। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली,एसएससीआई एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून से पंचायत समिति स्तर पर होगा।

एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति सिवाना मंे 15 जून, धोरीमन्ना मंे 16, बालोतरा मंे 17, चौहटन मंे 18, शिव मंे 19, बायतू मंे 20 एवं सिणधरी मंे 21 एवं पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली की ओर से 325 युवाआंे का चयन किया जाएगा। आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। सफल अभ्यर्थियांे का भर्ती स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा। एक माह के प्रशिक्षण के बाद काल लेटर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। उनके मुताबिक चयनित अभ्यर्थियांे को ऐतिहासिक स्थलांे, औद्योगिक तथा मल्टीनेशनल क्षेत्रांे मंे नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।




जैसलमेर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को आज ग्रामपंचायत सम ,कीता और माधोपुरा में लगेंगे षिविर

 जैसलमेर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को  आज ग्रामपंचायत सम ,कीता और माधोपुरा में लगेंगे षिविर

 

जैसलमेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज 14 जून गुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय सम , कीता और माधोपुरा में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इसी प्रकार 15 जून शुक्रवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय बांकलसर , अड़बाला ,मदासर और पन्नासर में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।
----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018  के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर

’’ प्रेसवार्ता ’’ शुक्रवार 15 जून को

 

जैसलमेर, 13 जून। जिले में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के सफलतापूर्वक आयोजन उपलक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में 15 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजेः कलेंक्ट्रेट सभागार में स्थानीय मिडीयाकर्मियों की एक ’’ प्रेसवार्ता ’’ का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं से विषेष आग्रह किया गया है कि वे आवष्यक रुप से प्रेस काॅन्फेंस के दौरान यथासमय उपस्थित होकर इसमें अपनी सहभागिता निभाएॅं।

                                         --000--

                  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018  के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार 15 जून को

 

       जैसलमेर, 13 जून। ’’ अन्तर्राष्ट्ररय योग दिवस, 2018 के आयोजन के लिए 15 जून ,षुक्रवार को प्रातः 10 बजेःकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने इससे संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारीगण को इस बाबत अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट एवं की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की सूचना सहित आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।

                                         --000---

भूतपूर्व सैनिकों, विद्यवाओं व आश्रितों के

कल्याण के लिए षिविर पूनमनगर में 21 जून गुरुवार को

 

       जैसलमेर, 13 जून। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में जिले के पूर्व सैनिकों ,विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ एवं सुविधा के लिए राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर संचालन की कड़ी में आगामी 21 जून ,गुरुवार को पूनमनगर गांव में प्रातः षिविर का आयोजन किया जाएगा।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजसिंह राठौड़़ ने पूनमनगर एवं आस-पास के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ,विधवाओं और उनके आश्रितों से विषेष आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में नियत दिवस को षिविर में अपने आवष्यक कागजातों/दस्तावेजों  के साथ पहुंच कर अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करावें।

                                         ---000--