बाड़मेर में कई जगह पटरियों पर आई रेत
बाड़मेर। भारत-पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले में रेत का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तेज अंधड़ के कारण भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण यहां से गुजरने वाली रेल के पहिए थमते हुए नजर आ रहे हैं. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती लीलमा और गागरिया गांव में तेज अंधड़ के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यहां तेज गति से धूल भरी आंधियां चलने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
भारत- पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार की मध्यरात्रि को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर मुनाबाव तक जाती है. वापसी में ट्रेन शनिवार रात को यहां से होकर गुजरेगी. लेकिन रेल की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण रेलवे विभाग गंभीर चिंतित नजर आ रहा है. पटरियों पर रेत जमा होने की सूचना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है. तेज अंधड़ के कारण चार- पांच स्थानों पर पटरियों पर रेत जमा हुई है. वहीं कुछ स्थानों पर पटरियों के नीचे से भी रेत उड़ जाने से वहां खाली जगह रह गई है.पटरियों पर जमा हुई रेत से थार एक्सप्रेस के इस फेरे को रद्द करने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. फिलहाल थार एक्सप्रेस के इस दौरे को रद्द करने की बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बाड़मेर। भारत-पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले में रेत का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तेज अंधड़ के कारण भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण यहां से गुजरने वाली रेल के पहिए थमते हुए नजर आ रहे हैं. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती लीलमा और गागरिया गांव में तेज अंधड़ के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यहां तेज गति से धूल भरी आंधियां चलने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
भारत- पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार की मध्यरात्रि को जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर मुनाबाव तक जाती है. वापसी में ट्रेन शनिवार रात को यहां से होकर गुजरेगी. लेकिन रेल की पटरियों पर रेत जमा होने के कारण रेलवे विभाग गंभीर चिंतित नजर आ रहा है. पटरियों पर रेत जमा होने की सूचना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है. तेज अंधड़ के कारण चार- पांच स्थानों पर पटरियों पर रेत जमा हुई है. वहीं कुछ स्थानों पर पटरियों के नीचे से भी रेत उड़ जाने से वहां खाली जगह रह गई है.पटरियों पर जमा हुई रेत से थार एक्सप्रेस के इस फेरे को रद्द करने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. फिलहाल थार एक्सप्रेस के इस दौरे को रद्द करने की बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें